Modi government engaged in benefiting corporate under the guise of farmers: Anup Pandey – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Dec 2020 09:06:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 किसानों की आड़ में कारपोरेट को फायदा पहुंचाने में लगी मोदी सरकार : अनूप पांडेय https://www.shauryatimes.com/news/92392 Tue, 01 Dec 2020 09:05:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92392 बीकानेर। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल मामलों के प्रभारी अनूप पांडेय ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान बिल की आड़ में सिर्फ कारपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। किसानों के जागरूक नहीं होने का फायदा सरकार उठा रही है। जिस दिन किसान जागरूक हो जाएंगे तो सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी। आम आदमी पार्टी इस बिल का विरोध अंतिम सांस तक करती रहेगी। मंगलवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने यह भी कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करके एक अनुबंध पत्र लाना चाहिए ताकि मालिकाना हक किसानों का ही रहे, एमएसपी की बात शामिल हो, लेकिन सरकार ने इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया है।

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीनों बिल भारत की जनता और किसानों के हित में नहीं है। इससे कारपोरेट घरानों को लूटपाट करने का एक नया धंधा मिल जाएगा। कालाबाजारी कानून को समाप्त करना व एपीएमसी को समाप्त करने आदि से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चौपट होना इसका जीता-जागता उदाहरण है। सरकार सिर्फ कारपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। यह सर्वविदित भी है कि वे घराने भाजपा को करोड़ों रुपए का चंदा देते हैं। यह बातें जो किसान जान चुके हैं वह सड़क पर है और सरकार उन्हें गोली-डंडे से पिटवा रही है। कोरोना काल में सरकार द्वारा इस बिल को लाने का एक ही मकसद था कि किसानों के हंगामे को आसानी से दबा दिया जाएगा। लेकिन आम आदमी ऐसा नहीं होने देगी। किसान अपनी क्षेत्रीय मांग के अनुसार फसल बोता है जिससे इंसान और जानवर के अलावा पर्यावरण भी संतुलित रहता है, लेकिन कारपोरेट खेती को कारपोरेट घराना अपने हिसाब से करवाएगा। इससे पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो जाएगा। यह बिल किसान विरोधी है, इसलिए आम आदमी पार्टी संसद से सड़क तक इसका विरोध करती रहेगी।

]]>