Tag Archives: 2019 में होगी जनता की सरकार

2019 में होगी जनता की सरकार, ममता बनर्जी को मैं दिल्ली में देखना चाहता

कोलकाता, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी को दिल्ली ले जाने की बात कह कर भाजपा विरोधी प्रस्तावित फेडरल फ्रंट को और अधिक बल दे दिया है। शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अब्दुल्ला ने कहा, 'हम ममता को राष्ट्रीय राजधानी में ले जाएंगे ताकि वे पूरे देश के लिए बंगाल में किए गए काम को दोहरा सकें। यह पूछे जाने पर कि फेडरल फ्रंट की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा? अबदुल्ला ने कहा कि हमें अभी इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। गौरतलब है कि भाजपा विरोधी दलों की ओर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना नेता स्वीकार करने के बाद प्रस्तावित फेडरल फ्रंट के प्रति क्षेत्रीय दलों का झुकाव बढऩे लगा है। इससे पहले टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव भी नवान्न में ममता से मुलाकात करने पहुंचे थे जबकि दिल्ली दौरे में ममता कई क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों से फेडरल फ्रंट को लेकर मुलाकात करती रही हैं। ऐसे में अब्दुल्ला के बयान ने ममता बनर्जी के फेडरल फ्रंट की कवायद को और अधिक बल देने का काम किया है। ममता बनर्जी से मिले उमर अब्दुल्ला, कहा-कश्मीर को लेकर हमेशा चिंतित रहती हैं दीदी यह भी पढ़ें मिलती-जुलती है हमारी विचारधारा यह पूछे जाने पर कि क्या वे गठबंधन को तैयार हैं? अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और तृणमूल की विचारधारा काफी मिलती-जुलती है। दोनों ही दल देश की जनता की भलाई, अल्पसंख्यों और दलितों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमने अभी गठबंधन के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। अभी हम समान विचारधारा वाले दलों से मुलाकात कर रहे हैं। हम सब एक होकर लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को मात देंगे। हम हर उस पार्टी को अपने साथ शामिल करेंगे जो भाजपा के खिलाफ हैं। 17 को होगी नीति आयोग की बैठक, ममता हो सकती हैं शामिल यह भी पढ़ें दीदी हैं वरिष्ठ नेता ममता बनर्जी के संदर्भ में अब्दुल्ला ने कहा कि सभी नेताओं में दीदी वरिष्ठ नेता हैं। राजनीति में उनका अनुभव भी अच्छा है और उनके खाते में जनता के हित में किए गए तमाम ऐसे काम हैं जो उनकी उपलब्धि माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि केवल लोकसभा चुनाव ही मसला नहीं है। ममता हमेशा कश्मीर को लेकर चिंता करती हैं। हमने मुलाकात में जम्मू-काश्मीर से लेकर देश की वर्तमान परिस्थितियों और अल्पसंख्यकों में बढ़ रहे डर पर चर्चा की। उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने जारी किया 125 रुपये का स्मारक सिक्का यह भी पढ़ें हम उनके साथ जो भाजपा के खिलाफ : ममता मुलाकात को लेकर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि मैं उनकी सफलता की कामना करती हूं। उमर अब्दुल्ला युवा नेता हैं, मुझे खुशी है कि उमर के व्यवहार में बहुत बदलाव आया है। मैं उन्हें इस देश के नेता के रूप में देखना चाहती हूं। हम उन सभी के साथ हैं जो भाजपा के खिलाफ हैं। किडनी का सफल प्रत्यर्पण के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली घर लौटेेे, ममता ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की यह भी पढ़ें 2019 में होगी जनता की सरकार सुश्री बनर्जी ने कहा कि एक-दो पार्टियों की अपनी कुछ मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन केंद्र सरकार और सरकार में शामिल पार्टियों का व्यवहार शर्मनाक है। वे मिलकर हमें धमका रहे हैं। केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। 2019 में किसकी सरकार? के जवाब में ममता ने कहा कि 2019 में प्रजातांत्रिक सरकार होगी जो जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता की सरकार होगी।

कोलकाता, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी को दिल्ली ले जाने की बात कह कर भाजपा विरोधी प्रस्तावित फेडरल फ्रंट को और अधिक बल दे दिया है। शुक्रवार को राज्य सचिवालय …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com