Tag Archives: ‘भारत’ में ऐसा होगा सलमान खान का लुक

‘भारत’ में ऐसा होगा सलमान खान का लुक, डिजाइनर ने शेयर की फोटो

सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. भारत 2014 की कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक है. फिल्म में सलमान खान का लुक कैसा होगा इसका खुलासा हो गया है. एक्टर के डिजाइनर एशले रिबेलो ने इंस्टा पर उनका लुक शेयर किया है. तस्वीर में सलमान खान का लुक वैसा ही है जैसा कि अक्सर रहता है. उनके इस लुक में कुछ खास नयापन नहीं है. पिछली फिल्म रेस-3 में भी उनका लुक ऐसा ही था. वे बॉम्बर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. एशले के फोटो कैप्शन को देखकर लगता है कि सलमान का ये लुक सॉन्ग शूट के दौरान का है. भारत: प्रियंका के भी पांच लुक्स, अलग-अलग किरदार में दिखेंगे सलमान वैसे फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म भारत में सलमान के कई लुक देखने को मिलेंगे. इसमें सलमान की उम्र 25 से 65 साल तक की दिखाई जाएगी. इसलिए हर एज के साथ उनका अलग-अलग लुक देखने को मिलेगा. सलमान के युवा उम्र वाले लुक के लिए एज रिडक्शन टेकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें सलमान की ये फिल्म एक बड़ा प्रोजेक्ट है. भारत की कहानी 1947 से 2010 के दौर की कहानी है. फिल्म की रिलीज डेट 5 जून, 2019 रखी गई है. सलमान की फिल्म भारत के लिए प्रियंका चोपड़ा ने मांगे इतने करोड़! अली अब्बास और सलमान की जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में दे चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा भारत के जरिए एक लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. प्रियंका के अलावा मूवी में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी.

सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. भारत 2014 की कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक है. फिल्म में सलमान खान का लुक कैसा होगा इसका …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com