Tag Archives: बोले सेना अब भी बॉस

इमरान सरकार का भंडाफोड़, बोले सेना अब भी बॉस, पाकिस्तान के पूर्व PM ने ही किया खुलाशा… 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने ही वहां की इमरान सरकार का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि सेना अब भी बॉस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सेना पाकिस्तान की राजनीति और निर्णय लेने की प्रक्रिया में दखल दे रही है. शाहिद खाकान अब्बासी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-नवाज) के नेता हैं और जून 2008 में हुए चुनावों में उनके शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी, जिस पर विवाद भी हुआ था. तब ही पीएमएल के नेताओं ने आरोप लगाया था कि सेना देश के आंतरिक मामलों में दखल दे रही है. अब नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन सफदर की रिहाई के कुछ दिनों बाद ही अब्बासी ने फिर आरोप लगाया है कि देश की राजनीति में सेना मुख्य खिलाड़ी है. एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में अब्बासी ने कहा, 'मीडिया पर अंकुश लगाया जा रहा है और अदालतें भी शिकायत कर रही हैं.' पाकिस्तानी सेना ने हमेशा इस बात से इंकार किया है कि देश की राजनीति में उसकी कोई भूमिका है और वह कई मंचों पर बार-बार यह कह चुकी है. 25 जुलाई, 2018 को हुए चुनावों से एक हफ्ते पहले पत्रकारों से बात करते हुए डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने कहा था, 'चुनावों में हमारी प्रत्यक्ष कोई भूमिका नहीं है.' विपक्षी दलों ने तो यहां तक आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी सेना ने चुनाव में इमरान की मदद की है जिसकी वजह से उनकी पार्टी पीटीआई को जीत में मदद मिली. खाकानी ने यह संकेत दिया कि सत्ता देश में कानून से ऊपर है. उन्होंने कहा, 'हम पहले यह देख चुके हैं कि जब कोई अपने संवैधानिक भूमिका से आगे बढ़ने की कोशिश करता है तो टकराव की स्थ‍िति आती है.' उन्होंने इस बात से इंकार किया कि नवाज और उनके परिवार की जेल से रिहाई में किसी तरह की डील हुई है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी नीतियों से समझौता नहीं करेंगे.'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने ही वहां की इमरान सरकार का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि सेना अब भी बॉस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सेना पाकिस्तान की राजनीति और निर्णय लेने की प्रक्रिया में दखल दे रही है. शाहिद खाकान अब्बासी …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com