मनोरंजन

अब एक ही घर में रहेंगे बोनी कपूर के चारों बच्चे! ऐसी है प्लानिंग

श्रीदेवी के निधन के बाद से बोनी कपूर के चारों बच्चे करीब आ गए हैं. बोनी अपनी बेटियों (जाह्नवी-खुशी) के साथ रहते हैं. वहीं अर्जुन कपूर और अंशुला दूसरे घर में. अक्सर उन्हें एक-दूसरे के घर पर स्पॉट किया जाता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बोनी अपने चारों बच्चों के साथ एक ही घर में रहने का प्लान कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ''बोनी चारों बच्चों के बीच की बॉन्डिंग देखने के बाद सभी के साथ एक ही घर में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. मुश्किल की घड़ी में बोनी ने देखा कि कैसे उनके बच्चे साथ आए और एक-दूसरे को सपोर्ट किया. ऐसे में बोनी साथ में रहने के बारे में सोच रहे हैं.'' धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच सूत्र बताते हैं ''ये परिवार किस घर में साथ रहेगा इस बात पर समस्या है. दरअसल, जाह्नवी-खुशी जहां रहते हैं वहां श्रीदेवी से जुड़ी यादें हैं, वहीं अर्जुन-अंशुला जहां रहते हैं वहां उनकी मां मोना कपूर रहा करती थीं. दोनों ही घरों से बच्चों के इमोशन जुड़े हुए हैं.'' धड़क की कमाई में 50% उछाल, कुल आंकड़ा 60 करोड़ के करीब अब बोनी किस तरह से चारों बच्चों को एक छत के नीचे लेकर आते हैं, ये देखना मजेदार होगा. श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन जाह्नवी-खुशी के साथ हर वक्त खड़े नजर आते हैं. वे अंशुला की ही तरह जाह्नवी-खुशी को भी सपोर्ट करते हैं. भाई-बहनों की बॉन्डिंग कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिली है.

श्रीदेवी के निधन के बाद से बोनी कपूर के चारों बच्चे करीब आ गए हैं. बोनी अपनी बेटियों (जाह्नवी-खुशी) के साथ रहते हैं. वहीं अर्जुन कपूर और अंशुला दूसरे घर में. अक्सर उन्हें एक-दूसरे के घर पर स्पॉट किया जाता …

Read More »

दूल्हा-दुल्हन बने कार्तिक और कृति सैनन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आने वाली फिल्म 'लुपा छुपी' में नज़र आने वाले हैं जिसमें उनके साथ कृति सैनन भी हैं. इस फिल्म से जुड़ी कई बातें सामने आ चुकी हैं. कार्तिक आखिरी बार 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नज़र आये थे जिसमें उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया. इसके बाद सोनू यानि कार्तिक कन्नड़ फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने वाले हैं. इसी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे हम दिखाने जा रहे हैं. कार्तिक आर्यन के ऑपोसिट ये एक्ट्रेस हुई फाइनल ये फिल्म कार्तिक के होमटाउन ग्वालियर, आगरा और मथुरा में शूट की जाएगी जिसके लिए कार्तिक काफी उत्साहित हैं. 'सोनू की..' के बाद से ही कार्तिक की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है और हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है. जल्दी ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी और निर्माता का ये भी कहना है कि हर शूट के बाद कार्तिक अपने परिजनों से मिलने जा सकते हैं क्योंकि शूटिंग वहीं होने वाली है. कन्नड़ फिल्म के रीमेक में होंगे 'सोनू' कार्तिक इस फिल्म में मथुरा के एक लोकल चैनल के रिपोर्टर का किरदार निभा रहे हैं जो कृति के प्यार में पड़ जाते हैं. जी हाँ, कृति सैनन फिल्म में कार्तिक का लव इंटरेस्ट है. इस फिल्म के लिए दोनों तैयारियों में लगे हुए हैं और इसी की एक फोटो सामने आयी है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं कृति और कार्तिक आर्यन दोनों ही दूल्हा दुल्हन के रूप में नज़र आ रहे हैं और बेहद ही खुश दिख रहे हैं. बता दें, फिल्म कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' का हिंदी रीमेक है जिसे लक्षमण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आने वाली फिल्म ‘लुपा छुपी’ में नज़र आने वाले हैं जिसमें उनके साथ कृति सैनन भी हैं. इस फिल्म से जुड़ी कई बातें सामने आ चुकी हैं. कार्तिक आखिरी बार ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में …

Read More »

अनिल कपूर ने बताया क्यों की थी ‘रेस 3’

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी अगली फिल्म में व्यस्त चल रहे हैं. वो 'फन्ने खां' प्रमोशन में लगे हुए हैं और उम्मीद करते हैं फिल्म काफी हिट जाएगी. दरअसल, इसके अलावा वो 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में भी नज़र आने वाले हैं जिसमें उनकी बेटी सोनम कपूर भी हैं. 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है जिसका इंतज़ार सभी को हो रहा है. इसके पहले अनिल कपूर सलमान खान के साथ 'रेस 3' में नज़र आ चुके हैं लेकिन फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. रेस 3 करने के पीछे अनिल कपूर ने एक बड़ा बयान दिया है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. महेश बाबू के साथ जल्दी ही दिखेंगे ये बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने इसके पहले भी रेस 3 से जुड़ी एक बात बताई थी जिसे सुनकर सभी हैरान थे. इसके बाद उन्होंने एक और हैरानीभरा जवाब दिया है. रेस 3 करने के लिए उन्हें कई लोगों ने मना किया था लेकिन उन्होंने किसी की नहीं और ये फिल्म क्यों की इसके बारे में बताया है. जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा वो पैसों के लिए फिल्म साइन करते हैं. हालाँकि इस पर अनिल कपूर हँसते हुए बोल दिए की 'पैसों के लिए, जब भी मैं कोई फिल्म साइन करता हूं तो पैसों के बारे में सोचता हूं. अभिनय मेरा प्रोफेशन है. इसी से मेरे रोज की रोटी-पानी का बंदोबस्त होता है.' अब ये किस अंदाज़ में कहा ये तो वही जानें. श्रद्धा ने पहली बार किया दिल का दर्द बयां इसी के आगे वो और भी कहते हैं, 'अगर मैं ज्यादा पैसे कमाने के तरफ ध्यान नहीं दूंगा तो मेरा गुजारा कैसे चलेगा. मेरी बीवी मेरा घर में आना-जाना बंद कर देगी.' इस बात से सभी को हंसी तो आई ही है साथ ही इस बात पर यकीन भी कर रहे हैं. इसके पहले उन्होंने रेस 3 के बारे में कहा था कि मुझे जो फिल्म अच्छी लगती है उसी पर काम करता हूँ और किसी की नहीं सुनता.

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी अगली फिल्म में व्यस्त चल रहे हैं. वो ‘फन्ने खां’ प्रमोशन में लगे हुए हैं और उम्मीद करते हैं फिल्म काफी हिट जाएगी. दरअसल, इसके अलावा वो ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में …

Read More »

तापसी पन्नू को ट्रोल ने कहा सबसे भद्दी एक्ट्रेस, अभिनेत्री ने दिया मुंह तोड़ जवाब

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के लिए ट्रोलिंग आम बात है. आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी ट्रोलिंग का सामना करता हैं कई बार वो ट्रोल करने वालो को इसका मुंहतोड़ जवाब दे देते हैं तो कई बार इसे इग्नोर करना ही बेहतर ऑप्शन मानते हैं. इस बार ट्रोलिंग का लेटेस्ट शिकार हो गई हैं अभिनेत्री तापसी पन्नू. तापसी पिछले दिनों रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' में नजर आईं थीं साथ ही जल्द रिलीज होने वाली ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' का हिस्सा हैं. ऐसे में तापसी को ट्रोल करते हुए एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे भद्दी दिखने वाली अभिनेत्री हैं. मैं आशा करता हूं कि उन्हें फिर न देखूं. 2-3 फिल्मों के बाद वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर हो जाएंगीं." यूजर के इस कमेंट को देखने के बाद तापसी ने अपनी प्रतिक्रिया देने में जरा भी वक्त नहीं लगाया. taran adarsh ✔ @taran_adarsh · 27 Jul #Soorma fared well in Weekend 2 [witnessed growth on second Sat and Sun]… Was steady on weekdays... [Week 2] Fri 85 lakhs, Sat 1.65 cr, Sun 2.10 cr, Mon 67 lakhs, Tue 63 lakhs, Wed 60 lakhs, Thu 55 lakhs. Total: ₹ 28.26 cr. India biz. Suraj @singh002suraj @taapsee worst looking actress in Bollywood. Hope i don't have to see her again. 2..3 movies more n she will be out of Bollywood 😂 12:11 PM - Jul 27, 2018 62 148 people are talking about this Twitter Ads info and privacy तापसी ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, "लेकिन दो-तीन को पहले ही हो गईं... मुल्क, मनमर्जियां और फिर बदला. और माफ कीजिए मेरी वजह से आपको निराशा होगी लेकिन मैं दो फिल्में और भी साइन कर चुकी हूं... थोड़ा तो और झेलना पड़ेगा." taapsee pannu ✔ @taapsee But 3 toh already ho gayi.... #Mulk #Manmarziyaan and then #Badla and sorry to disappoint u but main already do aur sign kar chuki hu..... thoda toh aur jhelna padega 🤷🏻‍♀️ Suraj @singh002suraj Replying to @taran_adarsh @taapsee worst looking actress in Bollywood. Hope i don't have to see her again. 2..3 movies more n she will be out of Bollywood 😂 12:27 PM - Jul 27, 2018 3,318 921 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इसके साथ ही एक और यूजर ने तापसी को ट्रोल करने की कोशिश की जिसे उन्होंने मुंह बंद कर देने वाला जवाब दे डाला. दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, "अरे क्या बात कर रही हैं आप!! इसमें झेलना कैसा?? मैं तो आपकी फिल्में ही नहीं देखता.. तो पता ही नहीं चलता कब आईं और कब गईं.. जानकारी: तो फॉलो क्यो कर रहा हूं? मुल्क के प्रमोशन के लिए आगे और क्या नौटंकी होगी वो देखने की इच्छा रखता हूं." taapsee pannu ✔ @taapsee · 27 Jul But 3 toh already ho gayi.... #Mulk #Manmarziyaan and then #Badla and sorry to disappoint u but main already do aur sign kar chuki hu..... thoda toh aur jhelna padega 🤷🏻‍♀️ https://twitter.com/singh002suraj/status/1022733818480996352 … Rohit🚬 @Tweet_of_Rohit Are kya baat kar rahi hai aap!! 😃😃 Isme jhelna kaisa?? Mai to aapki movie hi nahi dekhta.. to pata hi nahi chalta kab aayi aur gayi..😊😊😊 P.S:- To follow kyu lar raha hu? Mulk ke promotion ke liye aage aur kya nautanki hogi wo dekhne ki iccha rakhta hoon 😊 12:41 PM - Jul 27, 2018 79 36 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इस ट्वीट का अपने ही तरीके से जवाब देते हुए तापसी ने रिप्लाई किया, "मतलब आपका मनोरंजन तो कर रही हूं मैं. मतलब एक अभिनेत्री का काम तो हो गया. जानकारी: कृप्या अपना टेस्ट सुधारिए तो फिल्म भी देख पाएंगे. जय श्री राम." taapsee pannu ✔ @taapsee Matlab Entertainment toh provide kar rahi hu main aapko. Matlab actress ka kaam toh ho gaya 😁 P.S- please apna taste behtar keejiye toh picturein bhi dekh payenge. Jai ShreeRam 🙏🏼 Rohit🚬 @Tweet_of_Rohit Replying to @taapsee Are kya baat kar rahi hai aap!! 😃😃 Isme jhelna kaisa?? Mai to aapki movie hi nahi dekhta.. to pata hi nahi chalta kab aayi aur gayi..😊😊😊 P.S:- To follow kyu lar raha hu? Mulk ke promotion ke liye aage aur kya nautanki hogi wo dekhne ki iccha rakhta hoon 😊 12:53 PM - Jul 27, 2018 962 212 people are talking about this Twitter Ads info and privacy आपको बता दें कि 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही तापसी पन्नू बहुत जल्द अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'मनमर्जियां' में भी दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है. फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू को अमिताभ बच्चन के साथ साल 2016 में आई फिल्म 'पिंक' से लोकप्रियता मिली थी.

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के लिए ट्रोलिंग आम बात है. आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी ट्रोलिंग का सामना करता हैं कई बार वो ट्रोल करने वालो को इसका मुंहतोड़ जवाब दे देते हैं तो कई बार इसे इग्नोर करना …

Read More »

प्रियंका के न्यूयॉर्क वाले लग्जरी हाउस में शि‍फ्ट होने वाले हैं निक?

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के रिलेशनशि‍प को लेकर आए दिन एक नई चर्चा पढ़ने और सुनने को मिल रही है. पहले इस कपल की सगाई और अब अक्टूबर महीने में शादी की खबरें छाई हुई हैं. इसी के साथ इस कपल के बारे में एक और अपडेट एक हॉलीवुड न्यूज साइट पर छाया हुआ है. प्र‍ियंका के फिल्म छोड़ने पर बोले सलीम खान, 'कोई भी आ जाएगा उसकी जगह' एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि निक अब जल्द प्रियंका के न्यूयॉर्क वाले लग्जरी फ्लैट में शि‍फ्ट हो सकते हैं. हॉलीवुड वेबसाइट E!News के मुताबिक, 'निक और प्रियंका जल्द ही एक्ट्रेस के न्यूयॉर्क वाले लग्जरी अपार्टमेंट में शि‍फ्ट होने का प्लान बना रहे हैं. दोनों लिव इन रिलेशनशि‍प के बारे में सोच रहे हैं. यही नहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो निक प्र‍ियंका के घर में परमानेंट शि‍फ्ट होना चाहते हैं.' 'भारत' को गुडबाय बोल अब प्रियंका ने साइन की नई फिल्म खैर निक और पिसी का जो भी अगला कदम होगा उस पर मीडिया की पैनी नजर है. इस कपल का गहरा और हेल्दी रिलेशनशि‍प बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाया हुआ है. फिल्मों की बात करें तो प्रियंका बॉलीवुड में सलमान की फिल्म भारत को छोड़ने को लेकर भी छाई हुई हैं. इस फिल्म को छोड़ने के बाद अब इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ये फैसला प्रियंका ने निक संग शादी के चलते लिया है. गॉसिप गलियारों में इस जोड़ी की वेडिंग डेट की रिपोर्ट्स आ रही हैं जिनके मुताबिक ये कपल अक्टूबर माह में शादी रचा सकता है. अब इन सब चर्चाओं में कितनी सच्चाई है ये तो सही वक्त पर ही पता चलेगा...

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के रिलेशनशि‍प को लेकर आए दिन एक नई चर्चा पढ़ने और सुनने को मिल रही है. पहले इस कपल की सगाई और अब अक्टूबर महीने में शादी की खबरें छाई हुई हैं. इसी …

Read More »

टॉम क्रूज़ के स्टंट के अनिल कपूर भी हुए फैन

बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर टॉम क्रूज़ के साथ 'मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' में नज़र आ चुके हैं. हालाँकि इस फिल्म में उनका छोटा सा ही रोल था लेकिन फिल्म में एक्टिंग जरूर की थी और अनिल कपूर टॉम के फैन भी हैं. इसके बाद हाल ही में रिलीज़ हुई 'मिशन इंपोसिबल-फालआउट' की सफलता के बाद अनिल कपूर ने टॉम क्रूज़ को बधाई है और तारीफ में कुछ शब्द भी कहे हैं. अनिल कपूर ने अपने ट्विटर पर टॉम की फिल्म के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें बधाईनामा लिखा है. मूवी रिव्यु : दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरे 'ईथन हंट' Anil Kapoor ✔ @AnilKapoor Inspiring us with his power & stunts in every film and always bringing his A game! There’s never been an impossible mission for this guy! Congratulations, @TomCruise on the tremendous success of #MissionImpossibleFallout!! 12:57 PM - Jul 27, 2018 1,300 128 people are talking about this Twitter Ads info and privacy अनिल कपूर ने अपने ट्वीट पर लिखा है 'हर फिल्म में अपने स्टंट और ताकत से हमें प्रेरित करने और बेहतरीन खेल दिखाने वाले इंसान के लिए कोई भी मिशन असंभव नहीं है. 'मिशन इंपोसिबल-फालआउट' के लिए बधाई क्रूज.' वाकई फिल्म को बेहद ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों को टॉम के स्टंट हमेशा की तरह बेहद ही भा रहे हैं. फिल्म को क्रिस्टोफर मेक्वेरी ने डायरेक्ट किया है जिसमें टॉम एक बार फिर से ईथन हंट के रूप में वापस आये. भारत में इस फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज भी किया गया है. जिसे दर्शक बेहद ही पसंद कर रहे हैं. 'मिशन इंपॉसिबल' के वक्त बाइक चलाना भी नहीं जानते थे टॉम क्रूज वहीं बात करें अनिल कपूर की तो वो अपनी आने वाली फिल्म 'फन्‍ने खां' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 3 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और इसी पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म में अनिल के साथ राजकुमार राव और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं. वहीं फिल्म की रिलीज़ के लिए अनिल की बेटी सोनम कपूर से इंतज़ार नहीं हो रहा है, इसे देखने के लिए वो बेताब हो रही हैं.

बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर टॉम क्रूज़ के साथ ‘मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल’ में नज़र आ चुके हैं. हालाँकि इस फिल्म में उनका छोटा सा ही रोल था लेकिन फिल्म में एक्टिंग जरूर की थी और अनिल कपूर …

Read More »

प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन !

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विद्या बालन आखिरी बार 'तुम्हारी सुलु' में नज़र आई थी जिसमें उनका थोड़ा कॉमेडी रोल भी था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस पर विद्या बोली भी थी कि फिल्म से इतनी उम्मीद नहीं थी जितना इससे प्यार मिल रहा है. हालाँकि फिल्म में विद्या की एक्टिंग और कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आयी क्योंकि फिल्म एक आम ज़िन्दगी को ही दर्शा रही थी. इसके बाद विद्या किसी फिल्म में नज़र आई या ये कहें कि शादी के बाद उन्होंने सिर्फ एक ही फिल्म की है और अब लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहती हैं. लेकिन हाल ही में वो अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ नज़र आई हैं. टॉम क्रूज़ के स्टंट के अनिल कपूर भी हुए फैन बता दें, आजकल ये अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ एक पार्टी के बाद स्‍पॉट हुईं. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वूम्पला नाम एक चैनल ने शेयर किया है. आप देख सकते हैं विद्या इसमें कुछ ज्यादा ही मोटी लग रही हैं. इसे देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद विद्या प्रेग्नेंट हैं. विद्या के फैंस इस अपर सवाल भी उठा रहे हैं जिसका जवाब उन्हें आसानी से नहीं मिलने वाला. कपिल शर्मा की बायोपिक छोड़ इस फिल्म की तैयारी में जुटे विनोद तिवारी आपको बता दें, ये वीडियो प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की पार्टी का वीडियो है जिसमें वो अपने बेबी बम्प को दुपट्टे से छुपाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस पार्टी में कई सारे सितारे शामिल हुए थे जिनकी तस्वीरें सामने आई हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं विद्या अपने पति का हाथ पकड़ कर धीरे-धीरे चल रही हैं. फैंस ने कहा अगर वो प्रेग्नेंट हैं तो हम बहुत खुश हैं.

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विद्या बालन आखिरी बार ‘तुम्हारी सुलु’ में नज़र आई थी जिसमें उनका थोड़ा कॉमेडी रोल भी था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस पर विद्या बोली भी थी कि फिल्म से इतनी उम्मीद नहीं थी जितना …

Read More »

क्या शादी करने वाली हैं तमन्ना भाटिया? जानिए उनका जवाब

तमन्ना भाटिया के बारे में कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह अमेरिका के एक डॉक्टर संग जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ? एक्ट्रेस ने खुद एक बयान जारी करके सब दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया. तमन्ना ने लिखा, "मैं अभी खुशी से सिंगल हूं और मेरे माता-पिता कोई लड़का नहीं देख रहे हैं." जूही-सचिन के बाद एक और टीवी कपल हुआ अलग, तोड़ी 3 साल पुरानी शादी बाहुबली-2, हिम्मतवाला और रेबेल जैसी तमाम बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं तमन्ना ने बताया, "पहले दिन ये कोई एक्टर होता है, अगले दिन कोई क्रिकेटर और फिर कोई डॉक्टर. इन अफवाहों से तो ऐसा लगता है कि मैं पति खरीदने शॉपिंग पर निकली हूं." तमन्ना ने कहा, "हालांकि मुझे प्यार में होना पसंद है, लेकिन जाहिर है कि मैं निराधार खबरों को बढ़ावा नहीं दूंगी, खासकर तब जब यह मेरी निजी जिंदगी के बारे में हों. मैं अभी खुशी-खुशी सिंगल हूं और मेरे माता पिता अभी कोई लड़का नहीं देख रहे हैं." इमरान हाशमी को मिला बड़ा रोल, SRK के प्रोडक्शन में करेंगे नेटफ्लिक्स की सीरिज तमन्ना ने बताया उस चीज के बारे में भी बताया जिसके साथ वह इन दिनों प्यार में हैं. और यह चीज है उनका फिल्मी करियर. उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि इस तरह की बातें आती कहां से हैं जबकि वह पूरे वक्त सिर्फ काम में बिजी हैं. बाहुबली स्टार ने कहा, "मैं यहां साफ कर देना चाहती हूं कि शादी अभी मेरी लिस्ट में नहीं है और किसी की मनगढ़ंत सोच की उपज इन अफवाहों को फिलहाल विराम दे देना चाहिए."

तमन्ना भाटिया के बारे में कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह अमेरिका के एक डॉक्टर संग जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ? एक्ट्रेस ने …

Read More »

गुरु पूर्णिमा पर वरुण धवन ने छुए करण जौहर के पैर, लिया आशीर्वाद

इस गुरु पूर्णिमा पर बॉलीवुड सितारों ने अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर फैन्स को विश किया. किसी ने मैसेज लिखा तो किसी ने अपने आइडल के साथ तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन एक्टर वरुण धवन तो इससे भी एक कदम आगे चले गए. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें वरुण करण जौहर के पैर छूते नजर आ रहे हैं. 15 दिन के लिए रुक गई वरुण-आलिया की कलंक की शूटिंग, ये है कारण वीडियो में जींस टी-शर्ट और स्पोर्ट शूज पहने वरुण धवन करण जौहर के पैर छू रहे हैं, और फॉर्मल लुक में कोट-पैट टाई पहने करण उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. यह वीडियो काफी दिलचस्प है और इसे अब तक तकरीबन 3 लाख लोगों ने लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा, "हैप्पी गुरु पूर्णिमा." वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण पिछली बार फिल्म 'अक्टूबर' में नजर आए थे. बनिता संधू के साथ बनाई उनकी यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसका निर्देशक शूजीत सरकार ने किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वरुण जल्द ही फिल्म सुई-धागा में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे.

इस गुरु पूर्णिमा पर बॉलीवुड सितारों ने अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर फैन्स को विश किया. किसी ने मैसेज लिखा तो किसी ने अपने आइडल के साथ तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन एक्टर वरुण धवन तो इससे भी एक कदम …

Read More »

1 लाख रूपए के बदले एक्ट्रेस ने करवाया था अपना रेप

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार आएशा झुलका आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. आएशा का जन्म 28 जुलाई 1972 को श्रीनगर में हुआ था. आएशा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म 'कैसे-कैसे लोग' से की थी. आएशा ने वैसे तो अपने करियर में कई फ़िल्में की है लेकिन उसमे से उनकी फिल्म 'दलाल' काफी ज्यादा विवादों में रही थी. दरअसल इस फिल्म में आएशा ने रेप सीन दिया था जिसके कारण ये फिल्म विवादों के घेरे में आ गई थी. आएशा ने इस फिल्म को साइन करने के पहले ही मेकर्स से कहा था वो कोई इंटिमेट सीन नहीं करेंगी लेकिन फिर भी आएशा की मर्जी के बिना ही इस सीन को शूट किया गया था. इस फिल्म में आएशा को बिना बाते ही बॉडी डबल का इस्तेमाल करके सीन शूट किया गया था जबकि अग्रीमेंट में भी बॉडी डबल की कही बात नहीं लिखी थी. आएशा ने इस बारे में फिल्म मेकर्स से शिकायत भी की थी लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ था. आएशा ने एक लीगल नोटिस भेजा था जिसमें उन्होंने फिल्म मेकर्स से इस सीन को डिलीट करने की मांग की थी लेकिन मेकर्स ने इस से ये कहते हुए इंकार कर दिया था कि उन्होंने फिल्म अब बेच दी है. फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने बाद में आएशा को माफीनामा भी भेजा था लेकिन आएशा ने तो इस माफीनामे को साइन करने से मना कर दिया था. जो व्यक्ति ये लेटर लेकर आया था उसने आएशा को कहा था कि, अगर उन्होंने इस पर साइन नहीं किया तो उन्हें बकाया राशि यानि एक लाख रूपए नहीं मिलेंगे. इसके बाद आएशा आग बबूला हो गईं और कहा कि, फिल्म के डायरेक्टर्स को मेरा श्राप लगेगा. वैसे ये फिल्म वल्गर कंटेंट पर तो जरूर आधारित थी लेकिन फिर भी फिल्म हिट हुई थी.

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार आएशा झुलका आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. आएशा का जन्म 28 जुलाई 1972 को श्रीनगर में हुआ था. आएशा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म ‘कैसे-कैसे लोग’ …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com