खेल

डेनमार्क को हराकर 20 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया

- 03 बार विश्व कप के अंतिम-16 में डेनमार्क की टीम खेली है। वह 1986, 2002 और 2018 के सत्र में यहां तक पहुंची थी। - 1998 के विश्व कप में डेनमार्क क्वार्टर फाइनल खेलने में सफल रही। यह उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। - 02 बार ही क्रोएशियाई टीम विश्व कप के अंतिम-16 से आगे बढ़ पाई है। क्रोएशिया 1998 के सत्र में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। सोच्चि। क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबर रही। अब उसका क्वार्टर फाइनल में सामना मेजबान रूस से होगा। इससे पहले क्रोएशिया की टीम 1998 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। डेनमार्क के मथायस जोर्गेनसन ने पहले ही मिनट में गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। यह डेनमार्क के लिए विश्व कप में किया गया सबसे तेज गोल है। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही। तीन मिनट बाद ही मारियो मेंडजुकिच ने गोल कर क्रोएशिया को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद निर्धारित 90 मिनटों में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। अतिरिक्त आधे घंटे में 115वें मिनट में मथायस जोर्गेनसन ने क्रोएशियाई खिलाड़ी को बॉक्स में गलत तरीके से टैकर कर गिराया, जिससे रेफरी ने क्रोएशिया को पेनल्टी दी। कप्तान लूका मोर्डिक इसका फायदा उठाने में सफल नहीं रहे और पेनल्टी चूक गए। जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में पहुंच गया। अतिरिक्त समय का खेल - निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। मैच का नतीजा हाथ नहीं लग आया। इसके बाद अतिरिक्त समय में डेनमार्क के पास कॉर्नर मिले, लेकिन गोल यहां भी नहीं हुए। लेकिन, 114पें मिनट में मोड्रिक ने रेबक को गेंद पास दी लेकिन गोलकीपर बाहर आ गए और योर्गेसन रेबिक को टैकल कर बैठे जिसके कारण क्रोएशिया को पेनाल्टी मिल गई। मैच जीतने का सुनहरा अवसर क्रोएशिया को मिला और मोड्रिक ने पेनाल्टी किक मारी लेकिन गोलकीपर डेनियल सुबासिक ने बायें ओर छलांग लगाकर अपनी टीम को हारने से बचा लिया। मोड्रिक से पहले अहम मौकों पर लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज भी पेनाल्टी को गंवा बैठे थे। पेनाल्टी शूटआउट का सहारा - अतिरिक्त समय में नतीजा नहीं आने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन ने पेनाल्टी पर आए, लेकिन गोलकीपर ने उनके शॉट को सुबासिक ने खराब कर दिया। इसके बाद क्रोएशिया के मिलान बेडलिज आए, लेकिन वह भी गोल नहीं कर पाए। इसके बाद डेनमार्क के सिमोन ने गोल किया तो क्रोएशिया के आंद्रेज करामिक ने स्कोर बराबर कर दिया। फिर मिशेल क्रोहन ने डेनमार्क को आगे कर दिया, लेकिन कप्तान मोड्रिक ने फिर स्कोर को बराबर कर दिया। इसके बाद एक-एक शॉट डेनमार्क और क्रोएशिया ने खराब कर दिया। लेकिन, डेनमार्क के निकोली की पेनाल्टी को खराब करके क्रोएशिया को मैच जीतने का आखिरी मौका दे दिया। इसके बाद इवान रेकेटिक ने गोलकीपर की गलती का फायदा उठाकर गेंद को गोल पोस्ट के दायीं ओर डालकर टीम को जीत दिलाई। पहले मिनट में पहला गोल - मैच की शुरुआत डेनमार्क के लिए बेहतरीन रही और पहले मिनट में टीम गोल करने में सफल हुई। डेलनी ने गेंद को डी के अंदर फेंकी और वहां योर्गेसन ने बायें पैर से गेंद को हिट किया और गेंद गोलकीपर से टकराकर जाली में जा घुसी। इसके साथ ही डेनमार्क ने पहली बार विश्व कप में सबसे तेज गोल किया। इससे पहले डेनमार्क की टीम ने 1998 में ब्राजील के खिलाफ दूसरे मिनट में गोल दागा था। हालांकि, क्रोएशियाई टीम ने डेनमार्क को ज्यादा देर तक जश्न मनाने का मौका नहीं दिया और चौथे मिनट में पलटवार करके मैच में वापसी की। मारियो ने डी के अंदर बॉक्स के दायीं ओर गेंद को चालाकी से पोस्ट में पहुंचाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों ने सबसे जल्दी एक-एक गोल किए। इसके बाद दोनों टीमों गोल करने की कोशिश करती रही, लेकिन बढ़त कोई नहीं ले पाया। डेनमार्क की टीम दूसरे हाफ में थोड़ी आक्रामक होकर खेली और लेकिन उसकी टीम के खिलाड़ियों के शॉट निशाने पर नहीं लगे। 90वें मिनट में डेनमार्क के पास फिर से बढ़त लेने का मौका आया लेकिन खराब रणनीति उन पर भारी पड़ गई। इस हाफ में दोनों टीमें मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़ियों को भेजती रही। दोनों टीमों ने दो-दो खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजकर उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ियों को अंदर भेजा। लेकिन 90वें मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबर ही रहा।

– 03 बार विश्व कप के अंतिम-16 में डेनमार्क की टीम खेली है। वह 1986, 2002 और 2018 के सत्र में यहां तक पहुंची थी। – 1998 के विश्व कप में डेनमार्क क्वार्टर फाइनल खेलने में सफल रही। यह उसका …

Read More »

पाकिस्तान के फखर जमां ने जमाया अर्धशतक

पाकिस्तान ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 74 रन से हरा कर शानदार जीत दर्ज की. जिसमे सलामी बल्लेबाज फखर जमां (61) के अर्धशतक और आसिफ अली की ताबड़तोड़ नाबाद 41 रन की पारी के बूते यह जीत दर्ज की. पाकिस्तान के लिए जमां ने 40 गेंद की पारी में तीन चौके और तीन छक्के जमाए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए शोएब मलिक नाबाद 37 के साथ 42 रन की साझेदारी निभाई. बता दें की यहाँ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 182 बनाने के बाद गेंदबाजों के ठीक-ठाक प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 17.5 ओवर में 108 रन पर आउट कर दिया. जिम्बाब्वे के लिए तीरासाइ मुसाकांदा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पारी शुरू से ही लडख़डा गयी. मोहम्मद नवाज 11 रन पर दो विकेट ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज चामू चिबाबा को खाता खोले बिना ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज सोलोमोन मीर (27) ने चौथे विकेट के लिए मुसाकांदा के साथ 35 रन की साझेदारी की. इससे पहले मलिक और आसिफ ने आखिरी के पांच ओवर में 61 रन जोड़े जिस दौरान मैन ऑफ द मैच आसिफ काफी आक्रामक नज़र आए

पाकिस्तान ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 74 रन से हरा कर शानदार जीत दर्ज की.  जिसमे सलामी बल्लेबाज फखर जमां (61) के अर्धशतक और आसिफ अली की ताबड़तोड़ नाबाद 41 रन की पारी के …

Read More »

ऐसे कर रहे है भारतीय बल्लेबाज़ अभ्यास

यहाँ कल से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने थ्रो डाउन में शॉर्ट पिच गेंदों पर काबू पाने का अभ्यास किया. धवन ने अतिरिक्त उछाल का सामना करने के लिए प्लास्टिक की गेंदों से अभ्यास किया. वही भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र में अपनी स्लोअर गेंदों पर ध्यान दिया. बता दें की जसप्रीत बुमराह के चोट के कारण टीम से बाहर हो जाने के कारन भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवरों में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम कड़ी तैयारियों में जुटी है. यहाँ पर तेज गेंदबाज उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल ने यार्कर गेंदबाजी का अभ्यास करके खूब पसीना बहाया. जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने से टीम प्रबंधन चाहता है कि हार्दिक पांड्या ज्यादा किफायती हो और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने का प्रयास करें ताकि जेसन रॉय, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो पर लगाम कसी जा सके. हार्दिक ने रोहित शर्मा को काफी गेंदबाजी की, जिसमें स्लो ऑफकटर फेंकने के अलावा फुल लेंथ गेंदबाजी भी की. इस दौरान रोहित हार्दिक को कई बार सलाह देते हुए भी नज़र आए.

यहाँ कल से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने थ्रो डाउन में शॉर्ट पिच गेंदों पर काबू पाने का अभ्यास किया.  धवन ने अतिरिक्त उछाल का …

Read More »

मेसी के बाद रोनाल्डो भी हुए बाहर, उरुग्वे ने पुतर्गाल को दी मात

अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बाद पुतर्गाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेटीना को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि रोनाल्डो के नेतृत्व में खेल रही पुर्तगाल को शनिवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे ने 2-1 से मात दी. उरुग्वे के लिए स्टार फारवर्ड एडिंसन कवानी ने दो गोल किए जबकि मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल के लिए एकमात्र गोल पेपे ने किया. फिश्ट स्टेडिम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मजबूत शुरुआती की लेकिन स्टार फारवर्ड कवानी और लुइस सुआरेज की जुगलबंदी के कारण उरुग्वे मैच को पहला गोल करने में कामयाब रहा. मैच के सातवें मिनट में सुआरेज ने दाईं छोर से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल दागकर कवानी ने उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया. पुर्तगाल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद भी अपना संयम नहीं खोया. 11वें मिनट में पुर्तगाल को मिले कॉर्नर पर डिफेंडर जोसे फोंते ने हेडर लगाया लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. उरुग्वे को 22वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका मिला. उरुग्वे को बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली जिस पर सुआरेज ने गोल दागने का प्रयास किया. हालांकि, वह गेंद को गोलपोस्ट के ऊपर से मार बैठे. पुर्तगाल के रोनाल्डो को 32वें मिनट में फ्री-किक पर गोल करने का मौका मिला लेकिन वह भी गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. पुर्तगाल की टीम दूसरे हाफ में दस मिनट के भीतर ही बराबरी का गोल करने में कामयाब रही. 55वें मिनट में पुर्तगाल को कॉर्नर मिला और डिफेंडर राफेल गरेरो के क्रॉस पर पेपे ने शानदार हेडर लगाते हुए अपनी टीम के लिए मैच का पहला गोल किया. FIFA 2018:फिर टूटा मेस्सी के विश्व कप जीतने का सपना, फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया उरुग्वे ने पुर्तगाल के गोल का जबाव 62वें मिनट में दिया. कवानी ने बॉक्स के बाईं छोर पर रोड्रिगो बेंटाकुर द्वारा मिले पास पर बेहतरीन गोल करते हुए उरुग्वे को 2-1 से आगे कर दिया. 67वें मिनट में पुर्तगाल को कॉर्नर से एक बार फिर बराबरी का गोल दागने का मौका लेकिन रोनाल्डो सही हेडर नहीं लगा पाए. इसके तीन मिनट बाद उरुग्वे के गोलकीपर फनाडरे मुस्लेरा बॉक्स में गेंद को पकड़ने में गलती कर बैठे. बर्नाडो सिल्वा को शॉट लगाने का मौका मिला और वह गेंद को गोलपोस्ट के ऊपर से मार बैठे. मैच के अंतिम क्षणों में पुर्तगाल ने बराबरी का गोल दागने के कई प्रयास लिए वे कामयाब नहीं हो पाए.

अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बाद पुतर्गाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेटीना को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि रोनाल्डो के नेतृत्व …

Read More »

अर्जेंटीना बाहर, मेसी का सपना भी खत्म

रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में क्वाटर फाइनल में जाने के लिए के लिए मुकाबले शुरू हो चुके हैं जिसमे सबसे पहला मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया. युवा खिलाड़ी किलियन एमबापे के शानदार प्रदर्शन से फ्रांस ने अर्जेंटीना और लियोनल मैसी को शनिवार राउंड 16 के मुकाबले में 4-3 से पराजित कर यहाँ से बाहर कर दिया. इसके साथ ही फ्रांस फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चूका है. पहला हाफ 1-1 से बराबर रहने के बाद दूसरा हाफ बेहद सासे थाम देने वाला हुआ जिसमें 1998 के चैंपियन फ्रांस ने बाजी मारकर अर्जेंटीना से विश्व कप में मिली दो हार का बदला ले लिया. आखिरी मिनट में अर्जेंटीना को फ्री किक भी मिली लेकिन दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने बराबरी हासिल करने का चांस भी हाथ से गवा दिया. फ़्रांस के 19 साल के एमबापे ने मैच में एक तरफ़ा मोड़ ला दिया. अर्जेंटीना ने इंजरी समय में तीसरा गोल तो किया लेकिन फ्रांस को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने से नहीं रोक पाया. एमबापे ने फ्रांस का तीसरा गोल 64 वें मिनट में और फिर चार मिनट बाद अपना दूसरा तथा टीम के लिए चौथा गोल कर फ्रांस की जीत निर्धारित कर दी. अब फ्रांस का क्वार्टरफाइनल में उरग्वे से मुकाबला होगा.

रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में क्वाटर फाइनल में जाने के लिए के लिए मुकाबले शुरू हो चुके हैं जिसमे सबसे पहला मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया. युवा खिलाड़ी किलियन एमबापे के शानदार प्रदर्शन से  …

Read More »

विराट के लिए आई बुरी खबर हुआ यह खिलाड़ी बाहर

आगामी दिनों में भारत का इंग्लैंड डोरा शुरू होने वाला है. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. टीम के अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं और वह वनडे और टी-20 सीरीज में अब नहीं खेल पाएंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी. मामले में जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, ''बुमराह की उंगली में चोट आई है जिस कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया. हम जल्द ही उनकी जगह पर किसी आैर गेंदबाज का नाम घोषित करेंगे.'' बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान बुमराह की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था. अब वह भारत वापस लौटेंगे. उनके बर्मिंघम में एक अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वापस टीम में शामिल होने की उम्मीद है. टीम में जसप्रीत की जगह जगह मुंबई के पेसर शार्दुल ठाकुर या राजस्थान के पेसर दीपक चहर को बुमराह की जगह शामिल किया जा सकता है. ज्ञात हो की दोनों खिलाड़ी इंडिया ए के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं. इसके साथ ही ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

आगामी दिनों में भारत का इंग्लैंड डोरा शुरू होने वाला है. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है.  टीम के अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं और वह वनडे और …

Read More »

मेसी, रोनाल्डो, नेमार जैसे स्टार खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन

रूस की धरती पर खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आज से प्री-क्वार्टर राउंड की शुरुआत होने जा रही हैं. वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदारों टीमों को खिताब पाने के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है. लेकिन उससे पहले उनके स्टार खिलाड़ियों पर निलंबन की तलवार लटकने लगी है. इन खिलाड़ियों में अर्जेटीना के लियोनल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार भी शामिल हैं. टूर्नामेंट का नियम यह कहता है कि क्वार्टर फाइनल से पहले यदि किसी खिलाड़ी को दो येलो कार्ड दिखाया जाता है तो उन्हें अगले एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. अगर खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में येलो कार्ड मिलता है तो उसके सेमीफाइनल खेलने पर बैन लग सकता है. इसका मतलब है कि कोई भी खिलाड़ी निलंबन की लटकती तलवार के साथ सेमीफाइनल में नहीं जाना चाहेगा, जो उन्हें फाइनल से बाहर करा दे. कुछ बड़े खिलाड़ियों पर क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में बैन लगने का खतरा बना हुआ है. स्टार खिलाड़ियों को ग्रुप स्टेज में मिला है येलो कार्ड अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मेसी को ग्रुप स्टेज में नाइजीरिया के खिलाफ आखिरी मिनटों में समय बर्बाद करने को लेकर येलो कार्ड दिखाया गया था. मेसी के अलावा अर्जेटीना के पांच और खिलाड़ियों को येलो कार्ड मिल चुका है. मेसी को अब अगर नॉकआउट में फ्रांस के खिलाफ भी येलो कार्ड मिलता है तो उन्हें क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि ऐसा तभी होगा जब दोनों टीमें अगले दौर में पहुंचती हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम पुर्तगाल के करिश्माई फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है. रोनाल्डो को ईरान के डिफेंडर को कोहनी मारने के लिए येलो कार्ड दिया गया था. हालांकि रोनाल्डो टीम के एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें शनिवार को उरुग्वे के खिलाफ चौंकन्ना रहना होगा, बल्कि उनके पांच टीम साथी भी ग्रुप चरण में रेफरी द्वारा बुक किए जा चुके हैं. मेसी और रोनाल्डो के बाद ब्राजील की तिकड़ी-नेमार, फिलिप कॉटिन्हो और कैसीमिरो पर भी निलंबन की तलवार लटक रही है. इन खिलाड़ियों को निलंबन से बचे रहने के लिए दो जुलाई को समारा में मेक्सिको के खिलाफ होने वाले नॉकआउट मैच में रेफरी की नजर से बच के रहना होगा. अन्य टीमों में इंग्लैंड के काइल वाल्कर और रूबेन लोफ्तस, बेल्जियम के जान वेर्टोंघन, थॉस मुनियर और केविन डी ब्रूयन को भी सतर्क रहने की जरूरत है. स्पेन के खिलाड़ी सर्जियो बुस्केटस को भी येलो कार्ड मिल चुका है.रूस की धरती पर खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आज से प्री-क्वार्टर राउंड की शुरुआत होने जा रही हैं. वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदारों टीमों को खिताब पाने के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है. लेकिन उससे पहले उनके स्टार खिलाड़ियों पर निलंबन की तलवार लटकने लगी है. इन खिलाड़ियों में अर्जेटीना के लियोनल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार भी शामिल हैं. टूर्नामेंट का नियम यह कहता है कि क्वार्टर फाइनल से पहले यदि किसी खिलाड़ी को दो येलो कार्ड दिखाया जाता है तो उन्हें अगले एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. अगर खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में येलो कार्ड मिलता है तो उसके सेमीफाइनल खेलने पर बैन लग सकता है. इसका मतलब है कि कोई भी खिलाड़ी निलंबन की लटकती तलवार के साथ सेमीफाइनल में नहीं जाना चाहेगा, जो उन्हें फाइनल से बाहर करा दे. कुछ बड़े खिलाड़ियों पर क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में बैन लगने का खतरा बना हुआ है. स्टार खिलाड़ियों को ग्रुप स्टेज में मिला है येलो कार्ड अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मेसी को ग्रुप स्टेज में नाइजीरिया के खिलाफ आखिरी मिनटों में समय बर्बाद करने को लेकर येलो कार्ड दिखाया गया था. मेसी के अलावा अर्जेटीना के पांच और खिलाड़ियों को येलो कार्ड मिल चुका है. मेसी को अब अगर नॉकआउट में फ्रांस के खिलाफ भी येलो कार्ड मिलता है तो उन्हें क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि ऐसा तभी होगा जब दोनों टीमें अगले दौर में पहुंचती हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम पुर्तगाल के करिश्माई फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है. रोनाल्डो को ईरान के डिफेंडर को कोहनी मारने के लिए येलो कार्ड दिया गया था. हालांकि रोनाल्डो टीम के एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें शनिवार को उरुग्वे के खिलाफ चौंकन्ना रहना होगा, बल्कि उनके पांच टीम साथी भी ग्रुप चरण में रेफरी द्वारा बुक किए जा चुके हैं. मेसी और रोनाल्डो के बाद ब्राजील की तिकड़ी-नेमार, फिलिप कॉटिन्हो और कैसीमिरो पर भी निलंबन की तलवार लटक रही है. इन खिलाड़ियों को निलंबन से बचे रहने के लिए दो जुलाई को समारा में मेक्सिको के खिलाफ होने वाले नॉकआउट मैच में रेफरी की नजर से बच के रहना होगा. अन्य टीमों में इंग्लैंड के काइल वाल्कर और रूबेन लोफ्तस, बेल्जियम के जान वेर्टोंघन, थॉस मुनियर और केविन डी ब्रूयन को भी सतर्क रहने की जरूरत है. स्पेन के खिलाड़ी सर्जियो बुस्केटस को भी येलो कार्ड मिल चुका है.

रूस की धरती पर खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आज से प्री-क्वार्टर राउंड की शुरुआत होने जा रही हैं. वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदारों टीमों को खिताब पाने के …

Read More »

डब्लिन में भारत का विराट कारनामा, T20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी जीत

भारत का विराट कारनामा, T20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने आयरलैंड को डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 143 रनों से शिकस्त देकर टी-20 फॉर्मेट में रनों के मामले में अपनी अब तक …

Read More »

टी-20 : टीम इंडिया ने बनाया रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

दो मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर 143 रनों से पटखनी देखर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना डाला. पहले भारत ने श्रीलंका को 2017 में 93 रनों से हराया था. भारत ने सीरीज 2-0 से जीती. आयरलैंड ने टॉस जीता और पूरे मैच में यही एक लम्हा था जो आयरलैंड का था. उसने बल्ला टीम इंडिया को थमा दिया और 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 213 रन के जवाब में आयरलैंड 12.3 ओवर में 70 रन पर बनाकर रिकॉर्ड में दर्ज हो गई. इस बार भी फिरकी के नए जादूगरों का जादू चला और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट बांटे. उमेश यादव ने दो विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल और हार्दिक पांड्या को एक-एक झटका. टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल ने 36 गेंदों में 70 रनों की पारी में 3 चौके और 6 छक्के उड़ाए, आज रैना भी रंग में दिखे दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 69 रन बनाये जिनमे 5 चौके और 3 छक्के शामिल है. अंत के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने धमाका किया और महज 9 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को 200 के पार किया, पंड्या ने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा. लोकेश राहुल को 'मैन ऑफ द मैच' और युजवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. टी-20 इंटरनेशनल: सबसे बड़ी जीत 172 रनों से: श्रीलंका विरुद्ध केन्या 2007 143 रनों सेः भारत विरुद्ध आयरलैंड 2018 143 रनों से: पाकिस्तान विरुद्ध वेस्टइंडीज 2018 130 रनों से: साउथ अफ्रीका विरुद्ध स्कॉटलैंड 2009 119 रनों से: न्यूजीलैंड विरुद्ध वेस्टइंडीज 2018 116 रनों से: इंग्लैंड विरुद्ध अफगानिस्तान 2012

दो मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर 143 रनों से पटखनी देखर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना डाला. पहले …

Read More »

भारत की जीत में फिर चमकी यह युवा जोड़ी

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे मैच में भी भारतीय टीम पूरी तरह आयरलैंड पर भारी पड़ती हुई नजर आई. पहले मैच में 4 विकेट झटक कर इतिहास रचने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी दमदार गेंदबाजी की. और इस दौरान उन्होंने कुल हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनके युवा साथी खिलाड़ी चहल ने भी मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. बता दे ची इसे पहले पिछले मैच में भी इस युवा जोड़ी ने कुल 7 विकेट निकाले थे. कुलदीप हुए चहल के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी काफी सराहना भी की गई. दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान सलामी बल्लेबाज राहुल ने 70 और सुरेश रैना ने 69 रनों की तूफानी पारियां खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड मात्र 70 रनों पर ही भारत के सामने घुटने टेक बैठी. भारत की युवा स्पिन जोड़ी ने आयरलैंड की टीम को चारों खाने चित कर दिया. आयरिश टीम को 70 रनों पर समेटने के साथ ही भारत ने अपने टी-20 इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ीजीत की. भारत को इस मुकाबले में 143 रनों से बड़ी जीत नसीब हुई.

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे मैच में भी भारतीय टीम पूरी तरह आयरलैंड पर भारी पड़ती हुई नजर आई. पहले मैच में 4 विकेट झटक कर इतिहास रचने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी दमदार गेंदबाजी की. …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com