खेल

भारत की मुट्ठी में सीरीज, हर धुरंधर के सामने है धाकड़ रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 10 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच जीतकर आज सीरीज अपनी मुट्ठी में करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस मैच में वापसी कर सीरीज बराबर करना चाहेगी. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद हैं. आइए डालते है आज बनने वाले कुछ रिकार्ड्स पर एक नजर.. रैना के 300 छक्के... रैना टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते है, और वे आज इसका नमूना एक बार फिर पेश करेंगे. उनके नाम अभी टी-20 में कुल 298 छक्के दर्ज है. वे आज दो छक्के लगाते ही 300 छक्के लगाने वाले रोहित के बाद दूसरे भारतीय बन जाएंगे. धोनी जड़ेंगे छक्कों का अर्धशतक... विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी आज अगर 3 छक्के लगाते है, तो वे टी-20 में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे. साथ ही 45 रन बनाते ही वे टी-20 में 1500 रन भी पूरे कर लेंगे. वहीं धोनी आज अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे. विराट पड़ेंगे शहजाद पर भारी.... भारतीय कप्तान कोहली आज अगर 7 चौके और लगा देते है, तो वे टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. साथ ही वे यहां अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को पीछे छोड़ देंगे. हिटमैन आज बनेंगे 2 हजारी... टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए अब तक केवल विराट कोहली ही 2000 रन बना सके हैं. वहीं इस सूची में आज दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा पहुंच सकते हैं. उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए केवल 19 रनों की जरूरत हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 10 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच जीतकर आज सीरीज अपनी मुट्ठी में करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस मैच …

Read More »

रियल मेड्रिड से नाता तोड़ेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो!

फीफा वर्ल्ड कप 2018 अपना आधा सफर तय कर चूका है और इसी बीच खबर है कि स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना क्लब को छोड़कर इटली के जुवेंटस से जुड़ने कि सोच रहे है. खबर कि माने तो रियल मैड्रिड रोनाल्डो को लेकर जुवेंटस से मिले 10 करोड़ यूरो (88 मिलियन पाउंड, लगभग 801 करोड़ रुपये) ऑफर पर विचार कर रहा है. क्लब के लिए अब तक सर्वाधिक 451 गोल करने वाले 33 साल के रोनाल्डो के दम पर मई में रियल मैड्रिड ने अपना पांचवां चैंपियंस लीग का खिताब हासिल किया था. गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ''जुवेंटस के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुसियानो मोगी को लगता है कि रोनाल्डो ने 'सेरी-ए' विजेता के साथ करार कर लिया है और म्यूनिख में पुर्तगाली खिलाड़ी ने क्लब के मेडिकल टेस्ट को भी पार कर लिया है.'' मोगी ने माना कि जब वह जुवेंटस के सीईओ हुआ करते थे, तब उन्होंने रोनाल्डो को क्लब के साथ जोड़ने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा, 'अहम लोगों से बात करके मुझे ऐसा लगता है.' कहा जा रहा है कि रोनाल्डो अपने क्लब के साथ जरा नाखुश है और कई बार क्लब छोड़ने की बात कर चुके है. चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा था कि रियल मैड्रिड के लिए खेलना उनके लिए शानदार रहा है.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 अपना आधा सफर तय कर चूका है और इसी बीच खबर है कि स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना क्लब को छोड़कर इटली के जुवेंटस से जुड़ने कि सोच रहे है. …

Read More »

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, 54 गेंदों में पूरा किया शतक

केएल राहुल

भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया. ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 …

Read More »

फेलिसियानो लोपेज ने फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा

स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड बनाया। लोपेज का यह लगातार 66वां मेजर टूर्नामेंट है। लोपेज ने अपने रिकॉर्ड का जश्न जीत के साथ मनाया। उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में खेले गए मैच में अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। स्पेन के बायें हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरा में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंड स्लैम में खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। फ्रेंच ओपन 2001 में पदार्पण के बाद से लोपेज किसी ग्रैंड स्लैम से बाहर नहीं रहे। लोपेज ने मजाकिया लहजे में कहा, 'जब मैं रिकॉर्ड तोडऩे वाला था तो मुझे लगा कि किसी चीज में तो फेडरर को हरा रहा हूं। लोपेज हालांकि फेडरर के खिलाफ 13 बार कोर्ट में उतरे हैं, लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर सके। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने और रैंकिंग में शीर्ष-10 में नहीं आने के बावजूद उन्हें फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविक जैसे खिलाडिय़ों के दौर में खेलने से प्रेरणा मिली। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन में ही किया था, जब वह 2005, 2008 और 2011 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। वह 2015 में यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे।

स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड बनाया। लोपेज का यह लगातार 66वां मेजर टूर्नामेंट है। लोपेज ने अपने रिकॉर्ड का जश्न जीत के साथ …

Read More »

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर की टीम में वापसी

बांग्लादेश को हालिया इस महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. होने वाली इस तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को टीम में शामिल किया है जो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है. आपको बता दें कि मुस्ताफिजूर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चोटिल हुए थे जिसके बाद से वह क्रिकेट से बाहर हो चुके है. वह अपनी इस चोट के कारण जून में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला भी नहीं खेल पाए थे. बांग्लादेश टीम : मशरेफ मुर्तजा (कप्तान) , शाकिब अल हसन, तामिम इकबाल, अनामुल हक, महमुदूल्लाह रियाद, मुसद्दक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, लिटन दास, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, अबू हैदर , अबू जायद. ज्ञात हो कि बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से टूर्नामेंट में अपना पहला सीजन खेला था. इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. 17 मैच खेलकर 17 विकेट झटकने वाले इस खिलाड़ी ने टीम की खिताबी जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया था. हालिया वह मुंबई की तरफ से खेल रहे है और इसी दौरान खेलते हुए वह चोटिल हुए थे.

बांग्लादेश को हालिया इस महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. होने वाली इस तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए बांग्लादेश ने  तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को टीम में शामिल किया है जो अभी भी पूरी तरह …

Read More »

इंडिया ने जीता पहला टी-20 मैच

मैनचैस्टर के ओल्ड ट्रैफफोर्ड मैदान में भारत और इंगलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 में भारत ने आठ विकेटों से जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के दूसरे टी-20 शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत मैनचेस्टर टी-20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से पटखनी देकर यह जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जॉस बटलर के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया. बाद में बैटिंग के लिए आई टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने आतिशी पारियां खेलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दे दी. धवन के पहली ओवर में चार रन पर आऊट होने के बाद क्रीज पर आए राहुल ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 123 रनों की साझेदारी बना डाली. रोहित 32 के निजी स्कोर पर आऊट हुए. उनका कैच मोर्गन ने आदिल राशिद की गेंद पर पकड़ा. इसके बाद कप्तान विराट कोहली (20) राहुल के साथ टीम इंडिया को जीत की ओर ले गए. यहाँ पर केएल राहुल ने 101 रन की शानदार पारी खेली.

मैनचैस्टर के ओल्ड ट्रैफफोर्ड मैदान में भारत और इंगलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 में भारत ने आठ विकेटों से जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के दूसरे टी-20 शतक और कुलदीप यादव के …

Read More »

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 आज, रात 10 बजे शुरू होगा मैच

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 आज, रात 10 बजे शुरू होगा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम आज से अपने इंग्लैंड दौरे का आगाज टी20 मैच से कर रही है. आयरलैंड को दो टी20 मैचों में हराने के बाद विराट कोहली की टीम बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरेगी. घायल सीमर जसप्रीत बुमराह …

Read More »

जापान को 3-2 से हराकर बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 के नॉकआउट राउंड में जापान का मुकाबला बेल्जियम के साथ हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। विश्व कप में ये तीसरा मौका है जब बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 1970 के बाद विश्‍वकप में यह पहला मौका है जब नॉकआउट दौर में किसी टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर मैच जीता। अब बेल्जियम का क्‍वार्टर फाइनल में मुकाबला पांच बार की चैंपियन ब्राजील से होगा। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन गोल करने में सफल नहीं रही। 45 मिनट के खेल में जापान के डिफेंडरों ने गजब का खेल दिखाते हुए बेल्जियम के आक्रमण को सफल नहीं होने दिया। पहले हाफ के 24वें मिनट में बेल्जियम के रोमेलू को गोल के ठीक सामने गेंद मिली और उनके पास शानदार मौका था लेकिन वो जापान के गोलकीपर को छका नहीं पाए और इस बेहतरीन मौके को गवां दिया। 30वें मिनट में जापान के खिलाड़ियों ने मिलकर एक शानदार मौका गोल करने का बनाया लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कटरेआ ने उनके हमले को नाकाम कर दिया। पहले हाफ में बेल्जियम ने गोल के ज्यादा मौके बनाए लेकिन जापान की तरफ से भी गोल करने की काफी कोशिश की गई। खेल के 40वें मिनट में जापान के गाकू को यलो कार्ड दिखाया गया। पहले हाफ में बेल्जियम ने पांच कार्नर हासिल किए जबकि जापान को एक भी कार्नर नहीं मिला। दूसरा हाफ जापान के लिए कमाल का साबित हुआ। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही जापान के हारागुची ने 48वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके तुरंत बाद ही 52वें मिनट में ही ताकाशी इनई ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर मजबूत बेल्जियम को चौंका दिया। इस गोल के साथ जापान ने बेल्जियम पर 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। बेल्जियम ने इसके बाद लगातार अपना हमला जारी रखा और आखिरकार उसे खेल के 69वें मिनट में सफलता मिली। जन वर्टोगन ने हेडर से गोल दागकर स्कोर को 1-2 पर पहुंचा दिया। इस गोल के पांच मिनट बाद ही बेल्जियम के सब्सिट्यूट खिलाड़ी फेलेनी ने अपनी टीम के लिए 74वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। 90 मिनट का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। इसके बाद 4 मिनट के इंजुरी टाइम का खेल शुरू हुआ और इसके आखिरी वक्त में बेल्जियम के नासेर शेडली ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। चेडली न ये गोल 90 प्लस चार मिनट में किया।

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 के नॉकआउट राउंड में जापान का मुकाबला बेल्जियम के साथ हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ …

Read More »

इंडिया-ए की इंग्लैंड पर खिताबी जीत

त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स को पांच विकेट से हराकर इंडिया-ए ने सोमवार को सीरीज पर कब्ज़ा जमाया. इंग्लैंड लॉयन्स ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया जिसे इंडिया-ए ने 48.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल आसानी ने हासिल कर लिया. टॉस जीतकर भारत ने मैच में गेंदबाजी चुनी और लॉयन्स टीम 33 रन पर दो विकेट गवाने के बाद सैम हैन (108) के शानदार शतक और लियाम लिविंगस्टोन (83) रनो की पारी के दम पर 264 रन बना सकी. इंडिया-ए के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और खलील अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए साथ ही शार्दुल ठाकुर दो और क्रुणाल पंड्या एक विकेट लेने में कामयाब रहे. 264 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए के और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 15 रन बनाकर जल्द लौट गए. अब दारोमदार मयंक अग्रवाल (40) और शुभमान गिल (20) पर था मगर 74 रन पर पहुंचते ही गिल और इसके बाद कहानी जैसे तैसे 196/5 हो गई. मगर इस बीच मोर्चा संभाला भरोसेमंद ऋषभ पंत ने (नाबाद 64) ने और क्रुणाल पंड्या (नाबाद 34) को साथी बनाकर टीम को खिताबी जीत दिलवाई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 और हनुमा विहारी ने 37 रन का उल्लेखनीय योगदान दिया .

त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स को पांच विकेट से हराकर इंडिया-ए ने सोमवार को सीरीज पर कब्ज़ा जमाया. इंग्लैंड लॉयन्स ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया जिसे …

Read More »

सुबासिक के दम पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया, अब होगी रूस से भिडंत

पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार दरे रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. निझनी नोवोगोरोड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा और अतिरिक्त समय में गोल न होने के कारण मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां क्रोएशिया के तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे, डेनमार्क के लिए केवल दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए. डेनमार्क ने मैच में की दमदार शुरुआत क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिक ने तीन शानदार बचाव किए जबकि डेनमार्क के कैस्पर श्माइकल केवल दो बार ही गेंद को गोल में जाने से रोक पाए. डेनमार्क ने मैच में दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में ही बढ़त बना ली. डेकमार्क के डिफेंडर जोनास नुडसेन ने दाईं छोर से बॉक्स में थ्रो दिया जिस पर गोल दागकर मैथियास जोग्रेनसन ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी. डेनमार्क की यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. चौथे मिनट में क्रोएशिया ने आक्रमण किया और स्टार स्ट्राइकर मारियो मांजुकिक ने बॉक्स के अंदर मिले क्रॉस पर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी. दूसरे हाफ में देखने को मिली दोनों टीमों की बीच कड़ी टक्कर क्रोएशिया को बराबरी का गोल दागने के बाद 11वें मिनट में डेनमार्क के बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली लेकिन इवान पेरीसिक गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. पेरीसिक को 29वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाने का एक और मौका मिला लेकिन वह चूक गए. पहले हाफ के अंतिम क्षणों में एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले मिडफील्डर इवान रेकिटिक ने बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया. हालांकि, वह श्माइकल को भेद नहीं पाए. दूसरे हाफ में दोनों टीमों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले 20 मिनट में दोनों टीमों ने गेंद पर नियंत्रण बनाने का प्रयास किया जिससे मैच की रफ्तार धीमी हुई और कोई भी टीम बढ़त नहीं बना पाई. निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहा मैच के 77वें मिनट में क्रोएशिया ने आक्रमण किया और रियल मेड्रिड से खलने वाले करिश्माई मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने बॉक्स के पास से गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश की लेकिन वह गेंद पर सही नियंत्रण नहीं बना पाए. निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहा और मैच अतिरिक्त समय में गया जहां डेनमार्क का दबदबा देखने को मिला. हालांकि, 117वें मिनट में जोग्रेनसन ने बॉक्स में फारवर्ड एंटे रेबिक को गिरा दिया जिसके कारण क्रोशिया को पेनाल्टी मिली. कप्तान लुका मोड्रिक ने अपने दाईं ओर शॉट मारा जिस पर श्माइकल ने बेहतरीन बचाव किया और मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया. शनिवार को मेजबान रूस से भिड़ेगी क्रोएशिया शूटआउट में क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक, मोड्रिक और रेकिटिक ने गोल किए जबकि मिशेल क्रोन-डेली और सिमोन काएर डेनमार्क के लिए गोल दागने में कामयाब रहे. डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिकसन, लासे शोने और जोग्रेनसन गोल करने से चूक गए. मिलान बाडेल्ज और जोसिप पीवारिक डेनमार्क के गोलकीपर को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए. क्रोएशिया क्वार्टर फइनल में शनिवार को मेजबान रूस से भिड़ेगी.

पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार दरे रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. निझनी नोवोगोरोड ऐरेना में खेले गए …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com