प्रदेश

निदा खान व हलाला प्रकरण का अल्पसंख्यक आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, रिपोर्ट तलब

जबरन हलाला कराने के लिए बाध्य किए जाने तथा निदा खान को इस्लाम से खारिज किए जाने के मामले को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उसमानी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बरेली के जिलाधिकारी व एसएसपी से तुरंत रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा रूमाना सिद्दीकी व कुंवर इकबाल हैदर की दो सदस्यीय टीम को जाच के लिए बरेली भेजा है। तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह के बाद इस्लाम से खारिज करने वाले फतवे को लेकर निदा खान ने उलमा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामला दुनियाभर में सुर्खियों में आ जाने के बाद शासन भी गंभीर हो गया है। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उसमानी ने पूरे मामले का स्वत: संज्ञान ले लिया है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम को बरेली भेजा है। इस टीम में आयोग के सदस्य रूमाना सिद्दीकी व कुंवर इकबाल हैदर शामिल है। यह टीम बरेली पहुंचकर निदा खान और हलाला पीड़िता से मुलाकात करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट बनाकर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को सौंपेगी। हलाला कराने में शौहर व ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा यह भी पढ़ें जिसे शासन को प्रेषित किया जाएगा। वहीं, बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह व एसएसपी मुनिराज से पूरे प्रकरण में तुरंत रिपोर्ट तलब की है। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के मामले में संज्ञान लेने और रिपोर्ट तलब करने पर पुलिस व प्रशासन महकमे में खलबली मची हुई है। क्या है पूरा मामला निदा खान दरगाह आला हजरत प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां सुब्हानी मियां के छोटे भाई अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा खां की पूर्व पत्नी हैं। उनके शौहर ने उन्हें तलाक दे दिया है। यह प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद निदा ने आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी बनाई है, जिसके बैनर तले वे तलाक पीड़िताओं के हक की आवाज बुलंद कर रही हैं। पिछले दिनो निदा खान ने हलाला पीड़िता के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाई थी।

जबरन हलाला कराने के लिए बाध्य किए जाने तथा निदा खान को इस्लाम से खारिज किए जाने के मामले को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उसमानी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बरेली के जिलाधिकारी व एसएसपी से …

Read More »

जमुई डीएम पर पत्नी ने लगाया एेसा आरोप, महिला आयोग ने कहा-दिल्ली आइए

पत्नी को मानसिक प्रताडऩा देने के मामले में जमुई के डीएम (जिलाधिकारी) धर्मेंद्र कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली तलब किया है। उन्हें 20 जुलाई को दिल्ली बुलाया गया है। आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने बताया कि डीएम की पत्नी ने इस साल जून में राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी। अपने आवेदन में उन्होंने कहा था कि पति उनकी फोन कॉल को रिकॉर्ड करते थे। पत्नी ने बताया कि पति उनसे शादी के बाद हनीमून पर चलने को कह रहे थे। इसे उन्होंने अपने फैशन डिजाइनिंग के कोर्स की परीक्षा के कारण आगे करने की बात कही। इस पर वे बिफर गए। पति से विवाद के बाद डीएम की पत्नी अभी अपने मायके पाटलिपुत्र कॉलोनी में रह रही हैं। सुषमा साहू ने कहा कि वे एक कार्यक्रम में भाग लेने को सोमवार को पटना आईं। इसी दौरान उन्होंने दोनों पक्ष को एडीजी (सीआइडी) कार्यालय में बुलाया था, मगर डीएम नहीं आए। जबकि उनकी पत्नी पहुंची थी। विदित हो कि सोमवार को इसी मामले को लेकर एडीजी (सीआइडी) कार्यालय में सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी. और महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी। पति ने लगाया अनोखा आरोप, कहा-पत्नी ये काम ठीक से नहीं करती, इसीलिए यह भी पढ़ें उधर पाटलिपुत्र थानेदार टीएन तिवारी ने बताया कि पीडि़ता ने 21 मार्च को थाने में पति के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया था। कांड संख्या 110/18 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पत्नी को मानसिक प्रताडऩा देने के मामले में जमुई के डीएम (जिलाधिकारी) धर्मेंद्र कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली तलब किया है। उन्हें 20 जुलाई को दिल्ली बुलाया गया है।  आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने बताया कि डीएम …

Read More »

बुरहानपुर में कोल्ड स्टोरेज में धमाका, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

जिले में लुकमान फ्रूट कंपनी के कोल्ड स्टोरेज में बुधवार दोपहर अचानक धमाका हो गया। घटना में तीन मजदूरों की मौत की खबर है और कई मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद बुरहानपुर और महाराष्ट्र से पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि कोल्ड स्टोरेज में अचानक धमाका कैसे हो गया। सूचना मिलने के बाद मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद मजदूरों के शरीर के अलग-अलग हिस्से दूर जा गिरे। इस भयानक मंजर को देख वहां मौजूद हर कोई सहम गया।

जिले में लुकमान फ्रूट कंपनी के कोल्ड स्टोरेज में बुधवार दोपहर अचानक धमाका हो गया। घटना में तीन मजदूरों की मौत की खबर है और कई मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद बुरहानपुर और महाराष्ट्र से पुलिस मौके …

Read More »

पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते का बड़ा बयान, हत्यारा राजोआणा करे ऐसा तो दे देंगे माफी

पंजाब के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने कहा कि वह व उनका परिवार अपने दादा के हत्यारे को माफ कर सकता है, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि हत्यारे को खालिस्तान का समर्थन छोड़कर भारतीय संविधान में आस्था व्यक्त करनी होगी। कांग्रेस सांसद बिट्टू का यह बयान उस समय सामने आया है जब बेअंत सिंह का हत्यारा बलवंत सिंह राजोआणा तीन दिन से पटियाला जेल में भूख हड़ताल पर बैठा है। सांसद बिट्टू बोले- खालिस्तान का समर्थन छोड़ भारतीय संविधान में जताए आस्‍था तो प‍रिवार करेगा विचार गत दिवस एसजीपीसी सदस्यों ने राजोआणा से हड़ताल खत्म करने को कहा, लेकिन राजोआणा ने साफ मना कर दिया। राजोआणा की मांग है कि उसे फांसी की सजा दी जाए, जिसे सरकार लागू नहीं कर रही। बता दें, बेअंत सिंह हत्याकांड में उसे फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। इस फैसले को लागू करने की मांग को लेकर वह हड़ताल पर है। बिट्टू ने कहा कि 31 अगस्त, 1995 को हुए बम धमाके में उनके दादा के साथ-साथ 16 अन्य परिवार के सदस्य मारे गए थे। वह व पीड़ित परिवारों के लोग राष्ट्रपति व केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलकर सजा माफी की मांग करेंगे, लेकिन यह सब तब संभव हो पाएगा जब राजोआणा भारतीय कानून पर विश्वास करे और अपनी गलती को स्वीकार करे। हालांकि बिट्टू ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राजोआणा एेसा करेगा।

पंजाब के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने कहा कि वह व उनका परिवार अपने दादा के हत्यारे को माफ कर सकता है, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि हत्यारे को खालिस्तान का समर्थन छोड़कर …

Read More »

14 दिन के लिए जेल भेजा गया एयर होस्टेस का हत्यारोपित पति

एयर होस्टेस अनीसिया की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में उनके पति मयंक सिंघवी को मंगलवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मंगलवार दोपहर अनीसिया का अंतिम संस्कार किया गया। मृतका की मां ने मयंक के माता-पिता पर भी अनीसिया को परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सुबूत नहीं हैं। हालांकि, उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वह कहीं भाग न पाएं। इधर, मयंक के माता-पिता ने पुलिस जांच में शामिल न होने के लिए कोर्ट से 20 जुलाई तक का स्टे ले लिया है। वहीं, पुलिस मयंक व अनीसिया के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है। अनीसिया के परिचितों का कहना है कि मयंक सिघवी एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वरिष्ठ वकील का भतीजा तथा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश का भांजा है। इनका आरोप है कि शायद इसीलिए पुलिस ने मामले की जांच में शुरू में लापरवाही बरती और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी तक नहीं करवाई गई। साथ ही अनीसिया द्वारा मयंक के खिलाफ की गई शिकायतों पर भी ध्यान नहीं दिया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में अनीसिया बत्रा का शव मिला था। वह लुफ्तहांसा एयरलाइंस में कार्यरत थीं। अनीसिया के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज किया था।

एयर होस्टेस अनीसिया की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में उनके पति मयंक सिंघवी को मंगलवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मंगलवार …

Read More »

अमिताभ ठाकुर प्रकरण में अवैध तलाशी पर विजिलेंस इंस्पेक्टर अभियुक्त के रूप में तलब  

13 अक्टूबर 2015 को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के घर पर सतर्कता अधिष्ठान द्वारा मारे गए छापे में अनियमितता के सम्बन्ध सीजेएम लखनऊ आनंद प्रकाश सिंह ने तत्कालीन विवेचक दद्दन चौबे को समन जारी करते हुए तलब किया है। अमिताभ ने अपने वाद में कहा था …

Read More »

बरेली में लगातार दूसरे दिन लापरवाही, टूटी पटरी पर जाने से बची पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

बरेली जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही जारी है। अमरनाथ एक्सप्रेस के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की अभी जांच शुरू ही हुई है कि आज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी पर जाने से बच गई। बरेली के मीरगंज नगरिया सादात के पास आज बड़ा रेल हादसा बच गया। यहां पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजरने से बाल-बाल बच गई। यहां अगर केबिनमैन ट्रैक पर लाल झंडी लेकर नहीं दौड़ता तो शायद गाड़ी डिरेल हो जाती। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। क्लिप प्लेट बांधकर गाड़ी को गुजारा गया। आज बरेली में सुबह करीब साढ़े सात बजे चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आ रही थी। नगरिया सादात के पास केबिनमैन ने एक जगह पर ट्रैक को टूटे देखा। इतनी देर में गाड़ी टूटे ट्रैक से करीब 500 मीटर दूर पहुंच गई। इसके बाद केबिनमैन ने स्टेशन मास्टर को दौड़ते-दौड़ते सूचना दी। खुद लाल झंडी लेकर एक्सप्रेस की ओर डाउन लाइन पर दौड़ा। लाल झंडी देखते ही लोको पायलट ने गाड़ी की रफ्तार को नियंत्रित कर लिया। इसके बाद भी ट्रेन टूटे ट्रैक तक पहुंच गई। पीडब्ल्यूआई और रेलपथ निरीक्षक आदि मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रैक पर क्लिप प्लेट को लगवाया। करीब एक घंटे के बाद गाड़ी को गुजारा गया। दिल्ली की ओर से आने वाले तीन गाडिय़ों को मिलक, रामपुर में रोका गया। डीआरएम ने मामले की जांच को आदेश दिए हैं।

बरेली जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही जारी है। अमरनाथ एक्सप्रेस के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की अभी जांच शुरू ही हुई है कि आज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी पर जाने से बच गई।  बरेली के मीरगंज नगरिया सादात …

Read More »

यमुनोत्री में बादल फटा, पांच दुकानें और धर्मशाला बही

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश आफत लेकर आ रही है। यमुनोत्री धाम में बादल फटने से यमुना नदी उफान पर आ गई। इस दौरान पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। मौसम विभाग ने अभी उत्तराखंड में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, भूस्खलन से चलते चारधाम यात्रा मार्ग विभिन्न स्थानों पर बंद हैं। घटना आधी रात के बाद करीब ढाई बजे की है। तेज बारिश के साथ ही बादल फटने से यमुनोत्री धाम के निकट पांच दुकानें यमुना के उफान में बह गईं। वहीं, काली कमली धर्मशाला का एक हिस्सा भी बह गया। हालांकि मंदिर परिसर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों के साथ ही यमुनोत्री में रुके लोगों ने सुरक्षित स्थान पर भागकर जान बचाई। इससे जनहानी की कोई सूचना नहीं है। वहीं, मंदिर को जाने वाली अस्थायी पुलिया भी बह गई। एसडीआरएफ की टीम जानकी चट्टी से यमुनोत्री पहुंच गई। वहीं, भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग के पास नौ घंटे तक बंद रहा। जबकि यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन होने से सात घंटे बंद रहा। चमोली में आधी रात को बादल फटा, घर छोड़कर भागे लोग यह भी पढ़ें यमुनोत्री धाम में सोमवार की रात को 11 यात्री सहित 40 तीर्थ पुरोहित, दुकानदार, साधु संत व कर्मचारी थे। 11 यात्रियों को एसडीआरएफ की टीम जानकी चट्टी पहुंचा रही है। वहीं, मनेरी के सिलकुरा में भूस्खलन का मलबा आने से नारायण होटल की कैंटीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दून में बादल फटा, नदियां उफनाई; सात की मौत यह भी पढ़ें पर्वतीय क्षेत्र में केदारघाटी में भी रात्रि करीब ढाई बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड मार्ग फाटा, बांसवाड़ा व डोलिया देवी मंदिर के पास भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया। कई स्थानों में सड़क पर पत्थर गिर रहे हैं। वहीं, पौड़ी जिले में 11 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट; यमुनोत्री हाईवे बंद यह भी पढ़ें चमोली जिले में मध्य रात्रि से चल रही बारिश सुबह सात बजे थमी। बदरीनाथ हाइवे लामबगड़, रडांग बैंड, हनुमानचट्टी में भूस्खलन से बंद है। वहीं, हेमकुंड यात्रा सुचारु है। कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच 66 केवी की विद्युत लाइन का एक तार टूटने से गोपेश्वर जोशीमठ और घाट क्षेत्र में रात से विद्युत आपूर्ति ठप है। वहीं, भूस्खलन से चमोली जिले के रोली गांव मे दो और गौचर में एक गोशाला को क्षति पहुंची है। थल-मुनस्यारी और जौलजीवी-मुनस्यारी मार्ग बंद उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, भूस्खलन से बंद यमुनोत्री हाईवे खुला; मकान ध्वस्त यह भी पढ़ें पिथौरागढ़ में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से थल-मुनस्यारी और जौलजीवी मुनस्यारी मार्ग बंद हो गए। गोरी नदी फिर ऊफान पर आ गई। छोरीबगड़ में तटबंद से बाहर नदी बह रही है। मदकोट और मुनस्यारी के मध्य दरकोट के पास भारी मलबा आने से सड़क बंद है। दरकोट बैंड के पास पत्थर गिरने से एक पिकअप वाहन छतिग्रस्त हो गया। इसमे बैठे एक व्यक्ति को भी चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम के मिजाज फिलहाल नरम पड़ने के आसार नहीं हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे में पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश आफत लेकर आ रही है। यमुनोत्री धाम में बादल फटने से यमुना नदी उफान पर आ गई। इस दौरान पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। …

Read More »

दो बार बचाया, लेकिन बेटा बाज न आया आैर हार गई बेबस मां

यह बेबस मां आखिरकार हार गई। वैसे, मां कभी हारती नहीं, लेकिन नशे के सौदागर मां की ममता पर भी भारी पड़े। इस मां ने नशे के चंगुल में फंसे इकलाैते के बेटे को बचाने के लिए काफी जद्दोजिहद की, ले‍किन बचा नहीं सकी। जंडियाला गुरु के गहरी मंडी इलाके में रहने वाली मोनिका रानी ने प‍ति को पहले ख‍ो दिया था और बेटा हिमांशु भी नशा सौदागरों के चक्‍कर में पड़ गया। मां ने दो बार इलाज करा कर उसे ठीक कर लिया, लेकिन नशे के कारोबारियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा अौर अाखिर मां की उम्‍मीदों का चिराग बुझ गया। मोनिका को लगा कि उसके कलेजे का टुकड़ा अब नशे के दलदल से निेकल चुका है, लेकिन बेटे के बेजान पड़े शरीर को देख टूट गई। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि पति राजिंदर टांगरी की मौत के कुछ समय बाद ही उसे बेटे की चिता देखनी पड़ सकती है। मां ने बेटे को ठीक करने के लिए उसे दो बार नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवाया था। दोनों बार वह नशा छोड़कर निरोग होकर घर पहुंचा, लेकिन वह जहां काम करने के लिए पहुंचता,वहां नशे के चंगुल में फंस जाता। 23 वर्ष बाद मां से मिला बेटा, आंसुओं से भीगा दामन यह भी पढ़ें हिमांशु की फाइल फोटो। जीना इसी का नाम है: आंखों में नहीं नूर तो क्या, हैं कोहिनूर यह भी पढ़ें मोनिका रानी ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पति राजिंदर टांगरी की मौत हो गई थी। घर चलाने के लिए बेटे हिमांशु टांगरी ने खाद की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। वहां काला नाम के करियाने वाले ने उसे नशे की दवाओं की लत लगा दी। बेटा ज्यादातर नशे की हालत में रहने लगा। जब उन्हें इस बाबत पता चला तो वह पति के बाद किसी भी कीमत पर हिमांशु को नहीं गंवाना चाहती थी। उसने किसी तरह से अमृतसर के एक नशा छुड़ाओ केंद्र में बेटे का इलाज करवाया। बेटा वहां से ठीक होकर घर लौटा।

यह बेबस मां आखिरकार हार गई। वैसे, मां कभी हारती नहीं, लेकिन नशे के सौदागर मां की ममता पर भी भारी पड़े। इस मां ने नशे के चंगुल में फंसे इकलाैते के बेटे को बचाने के लिए काफी जद्दोजिहद की, …

Read More »

दिवाली से पहले दिल्ली-यूपी को बड़ा तोहफा, हिंडन एयरबेस से शुरू होगी घरेलू उड़ान

हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने का करार प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच हो गया है। लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एमओयू साइन हुआ। करार के अनुसार अथॉरिटी हर साल 44 लाख रुपये किसानों को जमीन का किराया देगी। दिवाली 7 नवंबर को है। वहीं, प्रशासन का दावा है कि इससे पहले उड़ान शुरू हो जाएगी। इससे पूर्वी दिल्ली के साथ गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के एक दर्जन जिले के लोगों के लिए उड़ान सेवा आसान हो जाएगी। अब कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव बताया जा रहा है कि हिंडन टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क के लिए करीब 9 हजार वर्ग गज भूमि की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए किसानों की भी कुछ जमीन ली जानी है, बची भूमि आवास विकास परिषद की होगी। इसके लिए इसी महीने यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। रीजनल कनेक्टीविटी के तहत केंद्र सरकार देश के कई जिलों में घरेलू उड़ान के लिए एयरपोर्ट बना रही है। इसी कड़ी में पिछले साल नवंबर में हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा की कवायद शुरू हुई थी। हिंडन एयरबेस कीन ओर से अपने रनवे का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के बाद सिविलियन टर्मिनल बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई। जमीन सिकंदरपुर गांव में मिल गई। गांव के करीब 29 किसानों से जमीन लीज पर लेने के लिए प्रशासन के अधिकारियों की वार्ता होने के बाद लीज प्रारूप तैयार कर शासन को भेज दिया गया। करीब 200 रुपये वर्गमीटर का रेट तय होने के बाद प्रारूप को शासन ने हरी झंडी दे दी। लीज तीन साल के लिए ली जा रही है। जमीन का किराया एयरपोर्ट अथॉरिटी सालाना देगी।

हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने का करार प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच हो गया है। लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एमओयू साइन हुआ। …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com