दिल्ली

चार संदिग्ध दिल्ली पुलिस की हिरासत में, भीमा-कोरेगांव हिंसा से जुड़े होने का शक

जनवरी, 2018 को महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली इलाके से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चारों लोगों के भीमा-कोरेगांव हिंसा से जुड़े होने का शक है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही मामले को मीडिया के सामने रख सकती है। इससे पहले भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान पुलिस द्वारा बरामद किए गए एक पत्र में नक्सलियों द्वारा पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था। इसी मामले की जांच करते हुए पांच राज्य महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, तेलंगाना और दिल्ली में छापेमारी कार्रवाई की थी। वामपंथी सुधा भारद्वाज को उनके फरीदाबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। वहीं वरवर राव को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। वामपंथी विचारक अरुण फरेरा और वर्णन गोनजाल्विस भी हिरासत में लिए गए थे। वामपंथी विचारक गौतम नवलखा को भी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव और कागजात बरामद किए गए था। बता दें कि गत जून महीने में कबीर कला मंच के सुधीर ढवले और नागपुर से एक वकील सुरेंद्र गडलिंग को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में कोर्ट के आदेश पर सभी अपने-अपने घरों में नजरबंद हैं। मूसलाधार बारिश से दिल्ली की सड़कों पर भरा पानी, गिरी डीडीए ग्राउंड की दीवार यह भी पढ़ें यह था पूरा मामला भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ के दौरान नए साल के दिन पुणे में दलित समूहों और दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के बीच संघर्ष हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 31 दिसंबर 2017 को पुणे में एलगार परिषद का आयोजन किया गया था। इस परिषद के दूसरे दिन भीमा कोरेगांव में हिंसा हुई थी। हिंसा के लिए यलगार परिषद के आयोजन पर भी आरोप लगाया गया था। जेएनयू में स्टार्टअप कंपनी तैयार करने की कवायद तेज, दस हजार गज में स्थापित होगा केंद्र यह भी पढ़ें इसी वर्ष एक जनवरी को पुणे के समीप भीमा कोरेगांव दंगे की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को शनिवारवाड़ा के बाहर अजा-जजा कार्यकर्ताओं द्वारा यलगार परिषद का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मुंबई और कल्याण से कई माओवादी कार्यकर्ता पकड़े गए थे। जिनसे पूछताछ में भीमा कोरेगांव दंगे में माओवादी साजिश का पता चला था। नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव की लड़ाई का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन ये कार्यक्रम हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और इलाके में तनाव फैल गया। ये जश्न अंग्रेजों की जीत को लेकर मनाया गया था। दलित संगठन, पेशवा बाजीराव द्वितीय की सेना पर अंग्रेजों के शौर्य दिवस को हर साल धूमधाम से मनाते हैं। सोमवार को रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने कोरेगांव भीमा युद्ध के 200 साल पूरे होने पर यह विशेष कार्यक्रम आयोजित कराया था।

जनवरी, 2018 को महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली इलाके से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चारों लोगों के भीमा-कोरेगांव हिंसा से जुड़े …

Read More »

देश में पहली बार दौड़ेगी वेदर प्रूफ रैपिड रेल, जानें क्या होगी खासियत

रैपिड रेल के संचालन में मौसम बाधक नहीं बनेगा। ये रेल हर मौसम में तेज रफ्तार में ट्रैक पर दौड़ेगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-अलवर कॉरिडोर के लिए वेदर प्रूफ रैपिड रेल खरीदेगा। आंधी, बारिश और कोहरे में भी रेल अपनी निर्धारित रफ्तार में दौड़ती नजर आएगी। भारतीय रेल की दुश्वारियों को देखते हुए वेदरप्रूफ रैपिड रेल खरीदने का निर्णय लिया गया है। खूबियों से लैस स्मार्ट कोच लगेंगे रैपिड रेल में स्मार्ट कोच लगाए जाएंगे। ये कोच कई खूबियों से लैस होंगे। आगे से आकार एयरोडायनेमिक्स होगा। इसमें कई तरह के सेंसर भी लगे होंगे। उससे ब्रेक घिसने की जानकारी, एक्सेल का तापमान, पहियों की स्थित कोच के जरिए नियमित रूप से रैपिड रेल कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी। कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। इससे सारी गतिविधि रिकॉर्ड होती रहेगी। कोच में हवाई जहाज की तरह आरामदायक सीटें लगी होंगी। –– ADVERTISEMENT –– 45 मिनट में एयरपोर्ट EXCLUSIVE: 15 अगस्त नहीं, करोड़ों भारतीयों के लिए आज है स्वतंत्रता दिवस यह भी पढ़ें दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-अलवर कॉरिडोर बनने पर आइजीआइ एयरपोर्ट जाने वालों को आसानी होगी। एनसीआरटीसी का दावा है कि गाजियाबाद से लोगों को आइजीआइ एयरपोर्ट तक पहुंचने में 40 से 45 मिनट का वक्त लगेगा। सड़क मार्ग से अभी ये सफर तय करने में ढाई से तीन घंटे तक का समय लगता है। 19 हजार करोड़ का लेंगे लोन जानिये- 3 साल में कितना बदल गए केजरीवाल, 'आप' में भी नहीं रही वो बात यह भी पढ़ें दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल कॉरिडोर बनाने में 31632 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एनसीआरटीसी इसकी व्यवस्था करने के लिए 18979.2 करोड़ रुपये का लोन लेगी। केंद्र सरकार 5693.76 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश सरकार 5915.18 करोड़ रुपये और दिल्ली सरकार 1043.86 करोड़ रुपये की व्यवस्था करेगी।

रैपिड रेल के संचालन में मौसम बाधक नहीं बनेगा। ये रेल हर मौसम में तेज रफ्तार में ट्रैक पर दौड़ेगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-अलवर कॉरिडोर के लिए वेदर प्रूफ रैपिड रेल खरीदेगा। आंधी, बारिश और …

Read More »

केजरीवालः एक नायक जो बदलने आया था राजनीति को, खुद इतना बदल गया

दशकों से भारतीय राजनीति में जाति का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। राज्यों की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो राजनीतिक पार्टियों ने जाति को एक मुद्दा बनाकर अपने-अपने हित साधे हैं। ऐसे में अलग तरह की राजनीति करने का दावा कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल अब उसी दलदल में धंसते-फंसते नजर आ रहे हैं, जैसा वह दूसरे दलों के बारे में कहते थे। दरअसल, 2015 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसे अजीब और जनमानस की सोच के विपरीत फैसले लिए, जिनसे उनमें वैकल्पिक राजनीति की उम्मीद देख रहे लोगों का विश्वास डगमगाने लगा था। तकरीबन तीन साल बाद केजरीवाल की नायक वाली छवि काफी धूमिल हो चुकी है। जाति-क्षेत्रवाद को ध्यान में रख केजरीवाल ने दिल्ली में बांटे थे टिकट खासकर धर्म और जाति की राजनीति से खुद को दूर रखने का दावा करने वाली AAP में हालात शायद इससे जुदा दिख रहे हैं। आतिशी मर्लेना से पहले आशुतोष के साथ भी ऐसी ही घटना हो चुकी है। AAP को कुछ दिनों पहले अलविदा करने वाले आशुतोष ने खुद यह बात स्वीकार की है। आशुतोष ने ट्वीट किया है कि उनके 23 वर्ष के पत्रकारिता के करियर में उन्हें कभी जाति के प्रयोग की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन पार्टी की तरफ से जब चुनाव लड़ना पड़ा तो मुझे इसके लिए कहा गया। मेरे विरोध के बावजूद मेरा सरनेम जोड़ा गया। जाहिर है कि ऐसा पार्टी आलाकमान की सहमति से ही हुआ होगा। –– ADVERTISEMENT –– दो 'आप' विधायकों के बीच बैठे थे अंशु प्रकाश, अचानक बरसने लगे थप्पड़ व घूंसे यह भी पढ़ें आशतोष के ट्वीट ने खोली AAP की पोल दरअसल, AAP नेता आशुतोष के ट्वीट ने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में अब एक सवाल यह भी उठ रहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में क्या अरविंद केजरीवाल ने जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर टिकट बांटे थे। दरअसल, यह सवाल इसलिए भी उठा है कि आशुतोष ने खुद ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान उनसे सरनेम लगाने के लिए कहा गया था। यानी चांदनी चौक सीट पर एक खास जाति को ध्यान में रखकर ही आशुतोष को अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया होगा। सीएम के एक गलत फैसले से दिल्ली को 800 करोड़ से अधिक का घाटा, HC भी उठा चुका सवाल यह भी पढ़ें कुछ ऐसा ही हाल नई दिल्ली सीट का भी लगता है। नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के अशीष खेतान को तकरीबन 1 लाख 33 हजार वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यहां पर पंजाबी मतदाओं की संख्या ज्यादा है, इसीलिए शायद आशीष खेतान को टिकट दिया गया था। आशीष खेतान पंजाबी समुदाय से आते हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में AAP से इस्तीफा दिया है।

दशकों से भारतीय राजनीति में जाति का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। राज्यों की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो राजनीतिक पार्टियों ने जाति को एक मुद्दा बनाकर अपने-अपने हित साधे हैं। ऐसे में अलग तरह की राजनीति करने …

Read More »

जानियेः अपने ही ब्वॉयफ्रेंड की बार-बार शादी क्यों करवाती थी उसकी गर्लफ्रेंड

देश के मोस्ट वॉन्टेड दूल्हे की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे, जिसके पीछे लड़कियां नहीं, बल्कि कई राज्यों की पुलिस भाग रही थी। जब ये 'दूल्हा' पुलिस गिरफ्त में आया तो इसकी सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, यह कुख्यात दूल्हा जिसका नाम तरुण शर्मा है, बिना दहेज की शादी का झांसा देकर आर्थिक रूप से मजबूत परिवार की लड़कियों से शादी करता था और शादी के दो चार महीने बाद लाखों रुपये लेकर फरार हो जाता था। हैरानी की बात है कि शादी के दौरान लुटेरे दूल्हे की गर्लफ्रेंड उसकी कथित बहन बन जाती थी। पिछले दिनों ही नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस ने कई राज्यों की पुलिस के लिए सरदर्द बने लुटेरे दूल्हे तरण शर्मा और उसकी कथित बहन दुर्गाशु उर्फ अंशु शर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित अगल-अलग शहर में मेट्रिमोनियल साइट से नंबर लेकर लड़कियों को शादी के झांसे में फंसाकर करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दूल्हा लड़कियों पर रौब झाड़ने के लिए खुद को न्यूज चैनल का डायरेक्टर बताने के साथ सैलरी 20 लाख रुपये प्रतिमाह बताता था। युवती ने कहा- दुष्कर्म आरोपी से शादी कराओ, कहीं यह 'लव अफेयर' का मामला तो नहीं यह भी पढ़ें गर्लफ्रेंड बन जाती थी 'बहन' रिश्ते में बहन लगने वाली युवती बोली, 'मुझसे शादी करो वरना किसी और का न होने दूंगी' यह भी पढ़ें तरुण 'दूल्हा' बनकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए हर तरह के प्रपंच का सहारा लेता था। इसी कड़ी में तरुण की बहन अंशु शर्मा खुद को कैंसर का मरीज बताती थी और फिर अपने तथाकथित भाई के लिए लड़कियों को शादी के लिए मना लेती थी। आरोप है कि वे अप्रैल 2017 में दिल्ली की एक नर्स से नोएडा में 40 लाख रुपये ठगी कर फरार हो गए थे। वास्तव में बेवफा निकली 'सोनम', ब्वॉयफ्रेंड को ही लगा दिया ठिकाने; यूं खुला कत्ल का राज यह भी पढ़ें कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश पुलिस के लिए चुनौती बने लुटेरा दूल्हा तरुण शर्मा व उसके प्रेमिका दुर्गाशु उर्फ अंशू शर्मा शहर-शहर घूमकर शिकार तैयार करते और फिर चूना लगाकर फरार हो जाते। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, केरल और महाराष्ट्र में इऩका जाल फैला था। लोगों को ठगने के बाद वे केरल और महाराष्ट्र चले जाते थे। तीन बच्चों की मां की हैरान करने वाली प्रेम कहानी, उम्र में छोटा निकला प्रेमी यह भी पढ़ें 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था आरोपितों के पास से अलग-अलग नाम से आधार कार्ड, कार की कई फर्जी नंबर प्लेट, एक न्यूज चैनल की स्टीकर लगी हुई चोरी की कार समेत फर्जीवाड़े में प्रयोग किए गए कागजात बरामद हुए हैं। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम नोएडा पुलिस की तरफ से घोषित किया गया था। आरोपी तरुण यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना पर लुटेरे दूल्हे की शिकार हुई एक युवती मेरठ से ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। वह फफक फफक कर एसएसपी के सामने रोने लगी। एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया कि आरोपित तरुण मूलरूप से गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के गांव भोपुरा का रहने वाला है। सैलरी बताता था 20 लाख रुपये जानकारी के मुताबिक, तरुण शर्मा की कथित बहन अंशु शर्मा वैवाहिक साइट से नौकरीपेशा वाली लड़कियों को चुनती थी और फिर दूल्हा बनकर तरुण उन्हें फोन करता था। शादी करने के लिए चुनी जाने वाली लड़की को बताया जाता था कि आरोपित एक न्यूज चैनल का निदेशक है और उसका वेतन बीस लाख रुपये है। 10 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखता था- नहीं लूंगा दहेज पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तरुण शर्मा ने लड़की व उसके परिवार का मन जीतने के लिए 10 रुपये के स्टांप पेपर पर बिना दहेज के शादी करने के लिए बनवा रखा था। यह देखकर लड़की पक्ष भरोसा कर लेता था। स्टांप पर लिखा था कि एक जोड़ी कपड़े में उसे शादी करनी है। आरोपित की कथित बहन लड़की के घर रिश्ता लेकर जाती थी और खुद को ब्रेन ट्यूमर का मरीज बताती थी और कहती थी कि उसकी आखिरी इच्छा है कि तरुण की शादी हो जाए। यह सुनकर लड़की पक्ष झांसे में आ जाते थे और एक से दो महीने में ही शादी के लिए तैयार हो जाते थे।

देश के मोस्ट वॉन्टेड दूल्हे की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे, जिसके पीछे लड़कियां नहीं, बल्कि कई राज्यों की पुलिस भाग रही थी। जब ये ‘दूल्हा’ पुलिस गिरफ्त में आया तो इसकी सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, यह …

Read More »

JNU छात्र उमर खालिद पर हुए जानलेवा हमले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी जांच

जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की जांच मंगलवार दोपहर को संसद मार्ग थाना पुलिस से लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दी गई है। हालांकि हमले के दूसरे दिन भी हमलावर का कोई सुराग हाथ नहीं …

Read More »

आम आदमी पार्टी से पूर्व पत्रकार आशुतोष ने दिया इस्तीफा

स्वतंत्रता दिवस के बाद वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष भी राजनीति से आजादी पा लेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा जल्द ही किए जाने की संभावना है। हालांकि आशुतोष ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल …

Read More »

उमर खालिद पर हमले में नया ट्विस्ट, सामने आई ‘फायरिंग’ करने वाले की तस्वीर

कांस्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम से पहले सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद की साथ खड़े युवक से धक्का-मुक्की हो गई। जाते-जाते युवक ने हवा में गोली चलाई। उमर खालिद के साथियों का कहना है कि यह उनकी हत्या की साजिश थी। वहीं, अब फायरिंग करने वाले शख्स की तस्वीर सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस शख्स ने पहले तो उमर खालिद को धक्का दिया और फिर फायरिंग की। समाचार एजेंसी एएनआइ द्वारा जारी तस्वीर में हमलावर के हल्की दाढ़ी नजर आ रही है। वह फुल बाजू की शर्ट भी पहने हुए है। वहीं, हालांकि उमर खालिद का कहना है कि युवक ने उन पर गोली चलाई, लेकिन वह बच निकले। अब कुछ लोगों का कहना है कि उमर खालिद पर हमला करने वाला शख्स सनकी रहा होगा, क्योंकि फायरिंग और धक्का देना, दोनों ही बातें हजम नहीं हो रहीं। वहीं, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 2.30 बजे एक सीसीटीवी में एक शख्स बिट्ठल भाई पटेल मार्ग की तरफ भागता नजर आ रहा है। मौके से बरामद हुई देशी पिस्टल में करीब 6 जिंदा कारतूस मिले हैं। संसद मार्ग थाना पुलिस ने पिस्टल जब्त करने के साथ ही हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई थी। दिल्ली में जेएनयू छात्र उमर खालिद पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे यह भी पढ़ें जानकारी के मुताबिक, संसद भवन के पास स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में यूनाइटेड अगेंस्ट हेट संस्था का एक कार्यक्रम होना था। उमर खालिद को भी इसमें भाषण देना था। कार्यक्रम से पहले करीब सवा दो बजे उमर एक महिला व एक अन्य युवक से क्लब के बाहर बातचीत कर रहे थे। किसी बात पर युवक से उमर की धक्का-मुक्की हो गई। उमर के साथी जुटने लगे तो युवक वहां से भागा और आइएनएस बिल्डिंग के निकास गेट के पास जाकर हवा में गोली चलाई। दूसरी गोली पिस्टल में ही फंसकर रह गई। वह पिस्टल छोड़कर भाग निकला। हालांकि आयोजक संस्था के खालिद सैफी का कहना है कि उमर को गोली मारने की कोशिश की गई। स्थानीय दुकानदार विपिन ने एक गोली चलने की बात कही। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों में बातचीत को देखकर लग रहा था कि वे एक-दूसरे को जानते हैं। नई दिल्ली रेंज के संयुक्त आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि युवक की तलाश में 12 टीमें गठित की गई हैं

कांस्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम से पहले सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद की साथ खड़े युवक से धक्का-मुक्की हो गई। जाते-जाते युवक ने हवा में गोली चलाई। उमर खालिद के साथियों का कहना …

Read More »

हथनीकुंड बैराज से फिर छोड़ा गया पानी, दिल्ली में बढ़ेगा यमुना का जलस्तर

हथनीकुंड बैराज से फिर छोड़ा गया पानी, दिल्ली में बढ़ेगा यमुना का जलस्तर

हरियाणा के यमुनानगर के हथनीकुंड बैराज में जल स्तर बढ़ने से यमुना फिर उफान है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार रात आठ बजे करीब एक लाख 75 हज़ार क्युसिक यमुना का पानी दिल्ली की तरफ डाइवर्ट किया गया है. जिसके अगले  72 …

Read More »

दिल्ली में जेएनयू छात्र उमर खालिद पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे

दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बाहर जेएनयू छात्र उमर खालिद पर फायरिंग की गई है। फायरिंग करने वाले व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है। मौके से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई है। आशंका है कि …

Read More »

आखिर क्यों दुखी हैं दिल्ली के भाजपा नेता, केजरीवाल ने ट्वीट कर खोला राज

दिल्ली में 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली भाजपा नेताओं पर करारा हमला बोला है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटकर दिल्ली के भाजपा नेताओं पर गंभीर लगाए हैं। दिल्ली विधानसभा में लटक गए भाजपा नेताओं के चेहरे पहले ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है- 'CCTV कैमरों के लगने से भाजपा बेहद दुखी है। आख़िर क्यों? कल (शुक्रवार) को विधानसभा में जब ये एलान किया गया कि दिल्ली कैबिनेट ने CCTV कैमरों की मंज़ूरी दे दी है तो तीनों भाजपा विधायकों के मुंह लटक गए। भाजपा दिल्ली में CCTV कैमरे क्यों नहीं लगने देना चाहती?' सीसीटीवी कैमरों का विरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए लिखा है- 'एक भाजपा नेता ने मुझे बताया कि CCTV कैमरे भाजपा क़तई नहीं लगने देगी। भाजपा दो विकल्प पर काम कर रही है।1. CBI में फ़र्ज़ी मामला दर्ज कर सारी फ़ाइल उठा लो और प्रोजेक्ट रोक दो। 2. LG इस मामले को राष्ट्रपति को भेज दे।' इसी के साथ ट्वीट में अंत में केजरीवाल ने लिखा है -'अगर भाजपा CCTV कैमरे रोकेगी तो लोग क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।' अनशन पर बैठे केजरीवाल के मंत्री की चौथे दिन तबीयत खराब, BJP का धरना दूसरे दिन भी जारी यह भी पढ़ें जानिये- अब 'रावण' से क्यों मुलाकात करना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल यह भी पढ़ें गौरतलब है कि दिल्ली में 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिस परियोजना को लेकर विवाद चल रहा है उसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई। व्यय एवं वित्त समिति (ईएफसी) के सुझाव पर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस संबंध में पेश किए गए प्रस्ताव के तहत 571.40 करोड़ रुपये की लागत से 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें कैमरे लगाने के लिए 320.96 करोड़ रुपये और पांच साल की अवधि तक मरम्मत के लिए 250.44 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। परियोजना के अनुसार, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इस परियोजना को लेकर उस वक्त विवाद हो गया था जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने उपराज्यपाल से मिलकर शिकायत की थी कि परियोजना के टेंडर आमंत्रित किए जाने को लेकर आधिकारिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। इस मामले में विवाद बढ़ने पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव मनोज परीदा के नेतृत्व में एक कमेटी गठित कर दी थी। केजरीवाल के बेंगलुरु से आने के स्वागत में लगे पोस्टर, बताया 'नौटंकी का उस्ताद' यह भी पढ़ें कमेटी ने 30 जून को उपराज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें परियोजना को लेकर कई सुझाव दिए गए थे। इसमें एक सुझाव सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस से लाइसेंस लेने के संबंध में भी था, मगर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस कमेटी के सुझाव को मानने से इन्कार कर दिया था और गत 29 जुलाई को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में इस कमेटी की रिपोर्ट की प्रतिलिपि को फाड़ दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगेंगे यह पुलिस और राजनिवास नहीं बल्कि जनता तय करेगी। उस समय जनता से इसको लेकर सुझाव मांगे गए थे। इसी बीच सरकार ने इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी दे दी। ऑटो माफिया की मनमानी पर लगेगी रोक BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने खोला अहम राज, आखिर क्यों घबराए हुए हैं अरविंद केजरीवाल यह भी पढ़ें दिल्ली में सक्रिय ऑटो माफिया की मनमानी पर रोक लग सकेगी। अब किसी के नाम से पंजीकृत ऑटो के परमिट को कोई अन्य व्यक्ति शिकायत कर लॉक नहीं करा सकेगा। शुक्रवार को परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त ने विभिन्न ऑटो यूनियनों के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया। विशेष आयुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में उपेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, राजेंद्र सोनी आदि शामिल रहे। इन्होंने अपनी समस्या विशेष आयुक्त के समक्ष रखी। बताया कि दिल्ली में फाइनेंस माफिया परिवहन विभाग में फोन कर ऑटो के परमिट लॉक करा देता है। चालकों ने ऑटो को बेचने-खरीदने के दौरान हो रही परेशानी भी सामने रखी। जिस पर परिवहन विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि ऑटो बेचने के दौरान परमिट ट्रांसफर कराने के लिए प्रथम मालिक के पास अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अभी तक व्यवस्था है कि ऑटो चाहें कितनी भी बार बिक गया हो, मगर जब तक पहला मालिक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देगा तब तक का परमिट ट्रांसफर नहीं होगा। अब विभाग स्वयं पहले मालिक के पास एक पत्र भेजेगा। यदि वह 15 दिन में जवाब नहीं भेजता है तो उसकी अनापत्ति मान ली जाएगी। कैबिनेट ने मुख्य सचिव के सुझाव को किया दरकिनार दिल्ली भर में 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की परियोजना को मंजूरी देते समय कैबिनेट ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए सुझावों को दरकिनार किया। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आग्रह किया था कि कैबिनेट जल्दबाजी में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान नहीं करे। दो दिन बाद इसे कैबिनेट में लाया जाए। मुख्य सचिव ने कहा था कि इस प्रस्ताव को न तो वह और न ही इससे संबंधित विभागों के सचिव ही ठीक से पढ़ सके हैं। यह भी नहीं देख पाए हैं कि व्यय एवं वित्त समिति द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार ही प्रस्ताव आया है या नहीं। मुख्य सचिव के अनुसार, नियम यह कहता है कि कैबिनेट में प्रस्ताव लाने से पहले उसे पढ़ने के लिए मंत्री और उपराज्यपाल को दो दिन का समय दिया जाना चाहिए। इस नियम को मुख्यमंत्री खारिज कर सकते हैं, मगर ऐसा केवल आपात स्थिति में ही किया जा सकता है। इस परियोजना को लेकर तीन साल से कवायद चल रही है, ऐसे में दो दिन का समय और दिया जाना चाहिए। यह प्रस्ताव उन्हें शुक्रवार सुबह 10.30 बजे मिला है और 11.45 बजे कैबिनेट की बैठक है। इसलिए वह भी इसे ठीक से नहीं देख पाए हैं। उधर, सूत्रों की माने तो इस परियोजना में अभी कई पेंच फंसे हैं। एक तो प्रशासनिक स्वीकृति के बिना ही इसका टेंडर हो गया है, वहीं कई और ऐसी गंभीर तकनीकी गड़बड़ियां हैं जिनकी वजह से परियोजना पर सवाल उठ रहे हैं। जांच के लिए यह परियोजना सीबीआइ के पास भेजी जा सकती है। विजेंद्र गुप्ता (नेता विपक्ष दिल्ली विस) ने कहा कि दिल्ली सरकार को साढ़े तीन साल इस मसले को कैबिनेट तक लाने में लग गए। अब जल्दबाजी में नियमों को ताक पर रखकर ऐसी प्रक्रिया अपनाई गई है, जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। किसी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

दिल्ली में 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली भाजपा नेताओं पर करारा हमला बोला है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटकर दिल्ली के भाजपा नेताओं पर गंभीर लगाए हैं। दिल्ली …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com