दुनिया

पाकिस्तान में आज हैं आम चुनाव, वोटिंग जारी, रात से ही आएंगे नतीजे, सर्वे में सबसे आगे हैं इमरान खान

आतंकवादी हमलों, सैकड़ों गिरफ्तारियों और सेना के हस्तक्षेप के आरोपों के बीच पाकिस्तानी जनता नई सरकार और प्रांतीय विधानसभाओं को चुनने के लिए आज मतदान करेगी. मतदान आज पाकिस्तान के समय के मुताबिक सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा. शाम छह बजे के बाद पोलिंग बूथ में मौजूद कर्मचारियों को वहीं पर वोटों की गिनती में लगा दिया जाएगा. चुनाव नतीजे रात नौ बजे से ही आना शुरू हो सकते हैं, हालांकि आधी रात के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी. पीएमएल-एन और तहरीक-ए-इंसाफ' के बीच मुकाबला आम चुनाव में 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दलों के 3,459 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस समय भ्रष्टाचार के आरोपो में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद हैं. मुख्य मुकाबला शरीफ की हतोत्साहित पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज' (पीएमएल-एन) और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' के बीच है. इमरान के विरोधियों के अनुसार उनकी पार्टी को सेना और 'इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस' (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है. आतंकी हाफिज सईद का बेटा और दामाद भी मैदान में इनके अलावा आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो की 'पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी' (पीपीपी) और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा हाफिज तल्हा और दामाद खालिद वलीद भी मैदान में हैं. यें दोनों उन 260 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने 2011 में पंजीकृत हुई 'अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक' के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किए हैं. पाकिस्तान आम चुनाव के बारे में जानें- लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो गया, लेकिन तबतक पाकिस्तान में उथल-पुथल थी, जिसमें चुनाव में आगे माने जाने वाले इमरान खान ने नवाज शरीफ पर लगातार हमले शुरू कर दिए. नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया. अन्य छह सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यों के लिए आरक्षित हैं. चुनाव के दिन लगभग 16 लाख कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. लगभग पांच लाख पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जिनमें 2,02,100 पंजाब और इस्लामाबाद में और 1,00,500 पुलिसकर्मी सिंध में तैनात होंगे. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, सिंध में 5,878, पंजाब और इस्लामाबाद में 5,487, खैबर पख्तूनख्वा में 3,874 और संघशासित जनजातीय संघ (एफएटीए) और बलूचिस्तान में 1,768 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का आधिकारिक अर्थ है कि वहां हिंसा होने की आशंका सर्वाधिक है. चुनाव में ये होंगे अहम चेहरे- 1. इमरान खान 65 साल के इमरान खान पूर्व क्रिकेटर हैं. इमरान ने पिछले चुनाव के बाद भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन छेड़ा था जिसकी वजह से नवाज को पीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी. इमरान को सेना का समर्थन हासिल है. और उन्हें सेना के उम्मीदवार के तौर पर देखा जाता है. कट्टरपंथियों से करीबी और चरमपंथियों से बातचीत की मांग करने के रूप में इमरान जाने जाते हैं. 2. शाहबाज शरीफ शाहबाज शरीफ, नवाज शरीफ के भाई हैं. नवाज के अयोग्य करार दिए जाने के बाद पीएमएल-एन की कमान संभालने वाले शाहबाज 10 साल से ज्यादा समय तक पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना इनके सामने पूरी तरह से खिलाफ है. 3. बिलावल भुट्टो बिलावल पीपीपी के अध्यक्ष के तौर पर राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी के प्रभाव को बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. मां बेनजीर भुट्टो पीएम रहे तो पिता आसिफ अली जरदारी देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं. चुनाव में किसी पार्टी को अगर बहुमत नहीं मिलता है तो पीपीपी का अहम रोल हो सकता है. 4. हाफिज सईद 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अब अल्लाह-ओ-अकबर-तहरीक पार्टी के बैनर तले अपने उम्मीदवार खड़े कर रहा है. AAT अपने चुनाव प्रचार से जुड़े पोस्टर्स में हाफिज की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है. पार्टी भारत विरोधी विचारधारा और आतंकवाद समर्थक के लिए जानी जाती है

आतंकवादी हमलों, सैकड़ों गिरफ्तारियों और सेना के हस्तक्षेप के आरोपों के बीच पाकिस्तानी जनता नई सरकार और प्रांतीय विधानसभाओं को चुनने के लिए आज मतदान करेगी. मतदान आज पाकिस्तान के समय के मुताबिक सुबह आठ बजे से शाम छह  बजे …

Read More »

यूनान अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 74 के पार, कई बच्चे भी शामिल

यूनान में लगी आग अब मौत का करण बनती जा रही है. बच्चे, महिलाएं समेत कई आदमियों की जान जाने की खबर है. एथेंस के पास लगी भीषण आग में अभी तक छोटे बच्चों सहित 74 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यूनान सरकार के प्रवक्ता दिमित्रिस जानाकोपोलस ने बताया कि राजधानी से करीब 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में माती के सी-रिजॉर्ट के पास यह घटना हुई. हादसे में मारे गए ज्यादातर लोगों के शव मकानों या कारों से मिले हैं. माती से 26 और शव बरामद होने से पहले अधिकारियों ने कहा था कि हादसे में 24 लोग मारे गए हैं. आग का कहर लगातार जारी है. आग पर काबू पाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है लेकिन भीषण आग पर काबू पाना इतना आसान भी नहीं है.

यूनान में लगी आग अब मौत का करण बनती जा रही है. बच्चे, महिलाएं समेत कई आदमियों की जान जाने की खबर है. एथेंस के पास लगी भीषण आग में अभी तक छोटे बच्चों सहित 74 लोगों के मारे जाने …

Read More »

पीएम मोदी आज युगांडा की संसद को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को युगांडा पहुंचे, जहां आज वह वहां की संसद को संबोधित करेंगे. साल 1997 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. पीएम मोदी जब वहां पहुंचे तो हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने मेजबान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने इस पूर्वी अफ्रीकी देश को ऊर्जा बुनियादी ढांचा, कृषि तथा डेयरी क्षेत्रों में करीब 20 करोड़ डालर के दो ऋणों की सुविधा देने की घोषणा की. प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग, आधिकारिक तथा राजनयिक पासपोर्टधारकों के लिये वीजा से छूट, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम तथा सामग्री प्रशिक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्रों में सहमति पत्रों पर दस्तखत किए. रक्षा सहयोग बढ़ाने का आह्वान संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा बुनियादी ढांचा, कृषि तथा डेयरी क्षेत्रों के लिए करीब 20 करोड़ डालर की दो कर्ज सुविधाओं की घोषणा की. मोदी ने दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि ये समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. मोदी ने कहा कि भारत युगांडा के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को तैयार है. मोदी ने कहा कि भारत और युगांडा को सैन्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहिए. उन्होंने युगांडा के सैन्य बल एवं नागरिकों के उपयोग के लिये वाहन एवं एम्बुलेंस देने की घोषणा की. युगांडा के राष्ट्रपति को भारत का पुराना मित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2007 में युगांडा की पहली यात्रा उनके जेहन में अब भी बनी हुई है. राष्ट्रपति मुसावेनी ने मोदी की सराहना करते हुए कहा कि सार्वजनिक मामलों में उनके व्यापार प्रबंधन रुख से भारत में काफी बदलाव आया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को युगांडा पहुंचे, जहां आज वह वहां की संसद को संबोधित करेंगे. साल 1997 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह इस देश की …

Read More »

PAK का सियासी समीकरण, पंजाब जीतने वाला केंद्र में बनाएगा सरकार

पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव में वहां के पंजाब प्रांत में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. जानकारों का मानना है कि 10 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले इस प्रांत को जीतने वाले के पास ही केंद्र में सरकार बनाने की चाभी होगी. नेशनल असेंबली की कुल 272 सीटों में से 141 सीटें देश के सबसे सघन आबादी वाले राज्य पंजाब से आती हैं. राजनीतिक विश्लेषक डॉ. सैयद फारूक हसनत ने बताया, 'जिस किसी को पंजाब में ज्यादा सीटें मिलेंगी वह केंद्र में सरकार बनाएगा.' 2013 में हुए चुनावों में पीएमएल-एन को पंजाब में भारी जीत मिली थी लेकिन इस बार पीएमएल-एन और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच कड़ी टक्कर है. हसनत ने कहा, 'मेरा मानना है कि पंजाब में पीटीआई अभी पीएमएल-एन से आगे है, कितना आगे है यह 25 जुलाई को पता चलेगा.' पाकिस्तान में पुख्ता गठबंधन सरकार बनाने के लिये पीटीआई को कम से कम 110 नेशनल असेंबली सीटों की जरूरत है. सरकार बनाने के लिये किसी पार्टी को करीब 140 सीटों की जरूरत है. हसनत ने कहा, 'यह बताना आसान है कि पंजाब के दक्षिणी हिस्से में पीटीआई आगे है जिसमें 46 एनए सीटे हैं लेकिन मध्य और उत्तरी पंजाब प्रांत में पीएमएल - एन और पीटीआई के बीच कड़ा मुकाबला है.' पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को 2013 के चुनावों में महज दो सीटों पर ही यहां जीत हासिल की थी और इस बार भी वह दृश्य में नजर नहीं आ रही. पीएमएल-एन के केंद्रीय सूचना सचिव सीनेटर मुसाहिदुल्लाह खान ने बताया कि जो लोग सोचते हैं कि पंजाब में पीएमएल-एन को मिटाया जा सकता है वे भ्रम में जी रहे हैं. पीटीआई के वरिष्ठ नेता शफाकत महमूद मुसाहिदुल्लाह के दावों से इत्तेफाक नहीं रखते, अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर किये गए किसी भी सर्वेक्षण में पीएमएल-एन को बुधवार को होने वाले चुनावों के लिये वोटरों की पसंदीदा पार्टी नहीं बताया है.

पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव में वहां के पंजाब प्रांत में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. जानकारों …

Read More »

पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आजम के लिए मतदान शुरू, आतंकी हमले का है खतरा

पड़ोसी देश पकिस्तान में आज वहां के वज़ीर-ए-आजम का फैसला लिया जाना है जिसके लिए आम चुनाव हो रहे है. मतदान के दौरान आतंकी हमले का खतरा बढ़ सकता है इसलिए देशभर में करीब 3.71 लाख सेना के जवान और 16 लाख पुलिसकर्मी तैनात किये गए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आज पकिस्तान में कुल 85 हजार पोलिंग बूथों पर 0.59 करोड़ पंजीकृत मतदाता वजीर-ए-आजम का चुनाव करने के लिए वोट देंगे. इसके अलावा नेशनल असेंबली के लिए 3,459 प्रत्याशी और प्रांतीय विधानसभाओं में 8,396 उम्मीदवार उतर रहे हैं. पाकिस्तानियों को मोदी से उम्मीद!!! पकिस्तान में सुबह 8 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि शाम के 6 बजे चलेगी. वहां पर बैलेट पेपर के जरिए ही आम चुनाव हो रहे है. शाम 6 बजे बाद ही वोटिंग खत्म होने के बाद पोलिंग बूथ में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वहीं पर वोटों की गिनती करने के लिए लगा दिया जाता है. सूत्रों की माने तो वोटों की गिनती के बाद रात 9 बजे तक चुनाव के नतीजे आने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि अगर गिनती देर रात तक समाप्त हुई तो नतीजे आधी रात तक भी आ सकते हैं. इमरान ख़ान ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र चुनाव के नतीजे आने के बाद हिंसा होने की आशंका बढ़ जाती है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब हैं कि पिछले दिनों तक चुनावी रैलियों पर आतंकी हमले हुए थे उसमें भी करीब 175 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. पकिस्तान में बुधवार को कुल 342 सीटों पर मतदान होंगे जिनमे से 272 सीटों पर तो सीधे चुनाव होंगे और बाकि की 70 सीटें आरक्षित हैं

पड़ोसी देश पकिस्तान में आज वहां के वज़ीर-ए-आजम का फैसला लिया जाना है जिसके लिए आम चुनाव हो रहे है. मतदान के दौरान आतंकी हमले का खतरा बढ़ सकता है इसलिए देशभर में करीब 3.71 लाख सेना के जवान और …

Read More »

PM मोदी बोले- समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं भारत और रवांडा के संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर रवांडा पहुंच चुके है. इस पूर्व अफ्रिकी देश की यात्रा पर आने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. शायद यही वजह रही कि प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे स्वयं किगली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे. रवांडा में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई, और प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति कगामे ने साझा बयान दिया. रवांडा मे खुलेगा दूतावास भारत बहुत जल्द रवांडा में अपना दूतावास शुरू करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम रवांडा मे उच्चायुक्त खोलने जा रहे हैं. जो (उच्चायुक्त) दोनो देशों की सरकारों के बीच संपर्क स्थापित करने के अलावा काउंसलर, पासपोर्ट, वीजा और अन्य सेवाएं भी देगा. View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI We are going to open a High Commission in Rwanda. This will not only establish communication between our respective govts but also enable facilities for consular, passport, visa & others: PM Narendra Modi #Rwanda 11:20 PM - Jul 23, 2018 151 59 people are talking about this Twitter Ads info and privacy प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत और रवांडा के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि रवांडा के आर्थिक विकास और राष्ट्रीय विकास यात्रा में भारत आपका विश्वस्त साझेदार रहा है, रवांडा की विकास यात्रा में हमारा योगदान आगे भी बना रहेगा.' View image on Twitter View image on Twitter PMO India ✔ @PMOIndia Furthering India-Rwanda co-operation. 11:09 PM - Jul 23, 2018 1,043 311 people are talking about this Twitter Ads info and privacy प्रधानमंत्री रवांडा का किगली नरसंहार स्मारक देखने जाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी सामाजिक संरक्षण से जुड़े एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. अपनी तीन अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवांडा और युगांडा के बाद दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मोदी गिफ्ट करेंगे गाय इस पूर्व अफ्रीकी देश में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. यह यात्रा बेहद खास है. ऐसा पहली बार होगा जब पीएम मोदी किसी मुल्क में जाकर विशेष तोहफे के रूप में गाय भेंट करेंगे. पीएम मोदी यहां रवेरू मॉडल गांव का दौरा कर 200 गाय गिफ्ट करेंगे. ये गाय रवांडा सरकार की एक कल्याणकारी योजना 'गिरिंका कार्यक्रम' के तहत दी जाएंगी. रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे ने गरीब परिवारों की मदद के मकसद से इस राष्ट्रीय सामाजिक संरक्षण प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसके तहत हर गरीब परिवार को एक गाय दी जाती है. रवांडा के बाद युगांडा रवांडा के बाद पीएम मोदी का अगला पड़ाव युगांडा होगा. 20 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री युगांडा की यात्रा कर रहा है. मोदी युगांडा की संसद को संबोधित करेंगे, एेसा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. बतौर प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा अफ्रीकी दौरा है जहां पीएम 27 जुलाई तक रहेंगे. इससे पहले वह 2016 में मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या के दौरे पर गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर रवांडा पहुंच चुके है. इस पूर्व अफ्रिकी देश की यात्रा पर आने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. शायद यही वजह रही कि प्रधानमंत्री मोदी …

Read More »

रवांडा के ऐतिहासिक दौरे पर PM मोदी, 20 करोड़ डॉलर कर्ज की पेशकश

रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ विस्तृत बातचीत की और व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रवांडा के लिए 20 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश भी की. राष्ट्रपति कागमे के साथ बातचीत के बाद मोदी ने घोषणा की कि भारत जल्द रवांडा में अपना दूतावास खोलेगा. रवांडा में मीडिया को दिये गए संयुक्त बयान में मोदी ने कहा, 'हमलोग रवांडा में एक उच्चायोग खोलने जा रहे हैं. इससे दोनों देशों की संबंधित सरकारों के बीच ना सिर्फ संवाद स्थापित होगा बल्कि वाणिज्य संबंधी, पासपोर्ट, वीजा के लिए सुविधाएं भी सुनिश्चित होंगी.' उन्होंने कहा कि भारत और रवांडा के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. मोदी ने कहा, 'यह हमारे लिए गौरव की बात की है कि भारत रवांडा की आर्थिक विकास की यात्रा में उसके साथ खड़ा है.' उन्होंने कहा कि भारत रवांडा के विकास में सहयोग जारी रखेगा. दोनों देशों ने चमड़ा एवं इससे संबद्ध क्षेत्रों और कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किए. भारत ने कई औद्योगिक पार्क के विकास एवं रवांडा में किगाली विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिए 10 करोड़ डॉलर और कृषि के लिए 10 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की पेशकश की. आपसी बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने कारोबार एवं निवेश, क्षमता निर्माण, विकासात्मक सहयोग और दोनों देशों के बीच संबंध में भागीदारी मजबूत करने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत में भी हिस्सा लिया. View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter Narendra Modi ✔ @narendramodi Wonderful interaction with the Indian diaspora in Rwanda. In every part of the part of the world, the Indian diaspora is distinguishing itself and making us proud of their accomplishments. Rwanda’s Indian community is a very positive influence on the India-Rwanda friendship. 1:44 AM - Jul 24, 2018 11.3K 2,631 people are talking about this Twitter Ads info and privacy राष्ट्रपति कागमे ने अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा रवांडा एवं भारत के बीच लंबे समय से कायम मित्रता एवं सहयोग में मील का पत्थर दर्शाती है. संसाधान सम्पन्न इस महाद्वीप में भारत की पहुंच कायम करने के इरादे से मोदी अफ्रीका के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में सोमवार रात रवांडा पहुंचे. मोदी इस पूर्वी अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. मोदी की रवांडा यात्रा अपने आप में महत्वपूर्ण है. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. रवांडा अफ्रीका की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'एक करीबी मित्र एवं रणनीतिक साझेदार द्वारा विशेष स्वागत! तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रवांडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर स्वागत किया. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली रवांडा यात्रा है.' प्रधानमंत्री वहां 'जिनोसाइड मेमोरियल' का दौरा करेंगे और कागमे द्वारा शुरू की गई रवांडा की एक राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना 'गिरींका' (प्रति परिवार एक गाय) पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ विस्तृत बातचीत की और व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रवांडा के …

Read More »

मैरीलैंड में अनोखी प्रतियोगिता, पीने को मिलेगी तीखी फीकी और मीठी बीयर

अगर कोई आपको मुफ्त में तरह-तरह की बीयर पीने को मिले और साथ में पैसा दिया जाए तो कैसा रहेगा। ऐसा ही कुछ हो रहा है एलिकॉट सिटी के "मैरीलैंड क्रॉफ्ट बीयर कॉम्पीटिशन 2018" में। यहां मीर्च, फल सहित कई स्वाद और ब्रांड की बीयर परोसी जाएगी है। जो सबसे जल्दी व जितनी ज्यादा बीयर पीयेगा, वो ही इनाम का हकदार होगा। एक महीने से ज्यादा चलने वाली इस प्रतियोगिता में कई कड़े नियम भी बनाए गए हैं। जैसे, मैरीलैंड की कालवर्ट ब्रेविंग कंपनी का सदस्य हो, 10 ज्यादा आवेदन नहीं करने, स्वास्थ्य सर्टिफिकेट आदि शामिल है। प्रति आवेदन की राशि 50 डॉलर निर्धारित की गई है। 24 को विजेता का फैसला इस स्पर्धा के लिए 14 जुलाई 2018 रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 1 अगस्त से स्पर्धा शुरू होगी, जो 13 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद 18 अगस्त को फाइनल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वालों को छोड़ अन्य प्रतियोगियों की घोषणा की जाएगी। 24 अगस्त को एलिकॉट सिटी के सेंट एंथनी के श्राइन में मौजूद निर्णायक विजेता की घोषणा करेंगे। इसमें स्वर्ण पदक और रजत पदक के साथ बड़ी राशि दी जाएगी। 2018 स्पर्धा की श्रेणियां प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कई प्रकार के ब्रांड और स्वाद रखे गए हैं। इनमें क्रमानुसार स्वाद बदले जाएंगे, जो विजेता की दिशा की तय करेंगे। इसके लिए कई नियम और श्रेणिंया बनाई गई हैं। कई तरह की बीयर्स - पीली शराब - अमेरिकी आईपीए (एक तरह का ब्रांड)। - विशेष आईपीए। - रसदार व पीले फलों की बीयर। - खट्टी बीयर। - स्मोक्ड या वुड एज। - प्रायोगिक बीयर। - मसालेदार बीयर। - पाले लेजर और पिल्सनर। - एंबर लेजर और ब्राउन एलिस। - पोर्टर्स और स्टउट्स। - गेहूं बीयर। - बेल्जियम शैली बीयर।

अगर कोई आपको मुफ्त में तरह-तरह की बीयर पीने को मिले और साथ में पैसा दिया जाए तो कैसा रहेगा। ऐसा ही कुछ हो रहा है एलिकॉट सिटी के “मैरीलैंड क्रॉफ्ट बीयर कॉम्पीटिशन 2018” में। यहां मीर्च, फल सहित कई …

Read More »

ब्रिटेन में तापमान 38 डिग्री तक पहुंचा, गर्मी इतनी की सूख गई गार्डन की घास

इन दिनों ब्रिटेन के लोग सूर्य के तेवर से बेहाल हैं। पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लू के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से दोपहर में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है और अगले तीन-चार दिनों में तापमान और बढ़ते की आशंका भी जताई है। जानकारी अनुसार, ब्रिटेन में इस बार बढ़ते तापमान ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह पहली बार है कि जुलाई में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में पिछले सोमवार को तापमान 32 डिग्री के आसपास था, जो बढ़कर 38 के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग इसकी वजह स्पेन से आ रही गर्म हवा को बताया है। अफ्रीका और भूमध्यसागर से एक गर्म वायुमंडल देश की ओर बढ़ा है, जिससे गर्मी ने रौद्र रूप ले लिया। इस वर्ष तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री ज्यादा है, जो चिंता का कारण है। मौसम विशेषज्ञों की चेतावनी विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी कर कहा, स्पेन से गर्म हवाएं आ रही हैं, जिससे इस सप्ताह और गर्मी बढ़ सकती है। तापमान बढ़ने की पूरी संभावना है। 2003 में पड़ी थी भीषण गर्मी मौसम विभाग के अनुसार देश में 2003 में 101 एफ (38.5 डिग्री सेल्सियस) तक तापमान पहुंच गया था। अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो ये रिकॉर्ड इस सप्ताह में टूट सकता है। दक्षिणी लंदन में 35 डिग्री दक्षिणी लंदन में सोमवार का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इससे लोग परेशान नजर आए। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जुलाई में 30 डिग्री से ज्यादा नहीं बढ़ा तापमान जानकारी अनुसार, पूरे ब्रिटेन में जुलाई महीने में ऐसी गर्मी नहीं पड़ती है। इस माह में तापमान 30 डिग्री से नीचे ही रहता है। हीथ्रो रहा था सबसे गर्म पिछले साल साल 1 जुलाई को हीथ्रो शहर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का तापमान 98 एफ (36.7 डिग्री) तक पहुंच गया था। समुद्र में निकल रहे नीले बुलबुले देश में भीषण गर्मी का असर अब समुद्री इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। रविवार की रात वेल्स के तट पर रंगबिरंगे बुलबुले देखे गए। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई और इसे कैमरे में कैद करने लगे। ये बुलबुले आकर्षक नीले रंग के एक घेरे में लगातार आ रहे थे। मौसम विभाग ने इसे बढ़ते तापमान की वजह बताई है।

इन दिनों ब्रिटेन के लोग सूर्य के तेवर से बेहाल हैं। पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लू के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से दोपहर में …

Read More »

पाक में चुनाव प्रचार ख़त्म, इमरान और नवाज़ में काटे की टक्कर

पाकिस्तान में बुधवार 25 जुलाई को आम चुनाव है. जिसके चलते सोमवार मध्यरात्रि से यहाँ पर चल रहे आम चुनाव प्रचार ख़त्म हो चुके है. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और नेता जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुटे रहे. पाक चुनाव में आतंकी भूमिका पर अमेरिका चिंतित बता दें कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के बीच 25 जुलाई के चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर मतदाताओं में बहुत अधिक उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच इमरान कि पार्टी को यहाँ पूर्व क्रिकेटरों का साथ भी मिल रहा है. पाक चुनाव में शरीफ ने किये लच्छेदार वादे पाकिस्तान के कई कट्टर मौलवियों सहित 12,570 से अधिक उम्मीदवार संसद और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनावी मैदान में हैं. नेशनल असेंबली के लिए 3,675 और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8,895 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला कल मतलब कि 25 जुलाई बुधवार को होना है. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता और अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित कई कद्दावर नेताओं के खिलाफ अदालती मामलों के कारण पाकिस्तान में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.

पाकिस्तान में बुधवार  25 जुलाई को आम चुनाव है. जिसके चलते सोमवार मध्यरात्रि से यहाँ पर चल रहे आम चुनाव प्रचार ख़त्म हो चुके है. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और नेता जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और घर-घर जाकर …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com