दुनिया

भारी बारिश से गुफा में फंसे बच्चों का बचाव अभियान प्रभावित

उत्तरी थाइलैंड में शनिवार देर शाम भारी बारिश होने से बचाव अभियान प्रभावित हो गया है। चियांग राय प्रांत की तंग गुफा में 23 जून से फंसे 12 स्कूली बच्चे और उनका कोच को निकालने में जुटे बचाव दल को पानी और समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। बचाव अभियान के अगुआ ने शनिवार को बताया कि अगले तीन से चार दिनों में बचाव का रास्ता खुल सकता है। गुफा के बाहर मौजूद शाही थाई सेना के जवानों ने कहा कि वरिष्ठों ने रविवार या एक दिन बाद अभियान शुरू होने की उम्मीद जताई है। बच्चों के लिए 13 मेडिकल टीमें तैयार बच्चों और उनके कोच के लिए 13 मेडिकल टीमें गठित की गई हैं। हर टीम के पास अपना हेलीकॉप्टर और एंबुलेंस है। गुफा में ऑक्सीजन का स्तर गिरने और तूफानी बारिश होने की आशंका के बाद बच्चों को तैराकी सिखाने के लिए समय नहीं रह गया है। 11 से 16 साल के बच्चे न तो अच्छे तैराक हैं और न ही तंग गुफा से गोता लगाकर निकलने में समर्थ हैं। ऑक्सीजन की कमी के कारण शुक्रवार को नौसेना के एक रिटायर कमांडो की मौत हो चुकी है। गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं बच्चे अभियान में शामिल एक चिकित्साकर्मी ने बताया कि उनका ध्यान सबसे पहले बच्चों के सांस लेने पर रहेगा। हाइपोथर्मिया और वायु जनित फेफड़े के संक्रमण के लक्षण को केव डिजीज के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी चमगादड़ और चिड़ियों के मल से पैदा होती है। यदि समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो शरीर के दूसरे हिस्से इसकी चपेट में आ जाएंगे। ऑक्सीजन लाइन बिछाई जा सकती है अधिकारियों ने ऑक्सीजन लाइन बिछाने की संभावना से इन्कार नहीं किया। यदि अगले कुछ दिनों में प्रयास सफल नहीं हो पाया तो उस स्थिति में यह कदम उठाया जाएगा और मानसून खत्म होने तक बच्चों को गुफा में रखा जाएगा। कैसी हैं मेडिकल टीमें म्यांमार से सटी थाइलैंड की उत्तरी सीमा के पास जिस थाम लुआंग गुफा में बच्चे फंसे हैं उसमें भेजी जा रही हर मेडिकल टीम में एक डॉक्टर, दो नर्स, एक पारामेडिकल और एक एंबुलेंस शामिल है। अभियान के प्रभारी और सेना की चिकित्सा विभाग की मेजर जनरल प्रमोटे इमवाट्टना ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक आकलन के बाद समूह एंबुलेंस के माध्यम से अस्थायी हेलीपैड तक पहुंचेगा। वहां से करीब 70 किलोमीटर दूर चियांग राय अस्पताल लाया जाएगा।

उत्तरी थाइलैंड में शनिवार देर शाम भारी बारिश होने से बचाव अभियान प्रभावित हो गया है। चियांग राय प्रांत की तंग गुफा में 23 जून से फंसे 12 स्कूली बच्चे और उनका कोच को निकालने में जुटे बचाव दल को …

Read More »

बेटी मरियम के साथ पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, हुई है 10 साल की सजा

पाकिस्तान में आम चुनावों से ठीक पहले पनामा पेपर्स कांड में गिरफ्तारी के खतरों के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि वह और उनके पिता 13 जुलाई को पाकिस्तान वापस आ जाएंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मरियम का बयान तब आया है जब पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान की एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की कैद की सजा सुनाई. जबकि इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की कैद की सजा सुनाई थी. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान मरियम ने कहा है कि कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए उचित प्रक्रिया के तहत न्यायिक सलाह ली जा रही है. उनके वकील कोर्ट के फैसले की विवेचना कर न्यायिक उपायों की संभावना तलाश रहे है. इसे पढ़ें: Exclusive: भुट्टो के बाद अब शरीफ को खत्म करना चाहती है पाक सेना: हक्कानी इसी बीच फ्री ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया, विकीपीडिया ने मरियम के प्रोफाइल पेज पर अपमानजनक एडिट के कारण मरियम के प्रोफाइल पेज को लॉक कर दिया है. इस संबंध में विकीपीडिया हेल्प डेस्क के सादिक कय्यूम का पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहना है कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब मरियम के पेज को लॉक किया गया है. लोगों ने उनकी प्रोफाइल में कई बार अपराध संबंधी एडिट किए और उनकी जन्म तिथि 1973 के बजाय 1960 कर दिया. मरियम के विकीपीडिया प्रोफाइल में जनवरी से 1000 यूनीक हिट्स मिले हैं जिनकी संख्या कोर्ट के फैसले के बाद बढ़कर 15000 हो गई. गौरतलब है कि मरियम को 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों में लड़ने से अयोग्य घोषित की जा चुकी हैं. वहीं इसी मामले में उनके पति कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद सफदर को एक साल की सज़ा सुनाई गई है. पाकिस्तान की एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत नें नवाज शरीफ के बेटों- हसन नवाज और हुसैन नवाज की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया हुआ है. फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी 14 जून से लंदन में हैं जहां नवाज की पूर्व पत्नी कुलसूम नवाज के कैंसर का इलाज चल रहा है.

पाकिस्तान में आम चुनावों से ठीक पहले पनामा पेपर्स कांड में गिरफ्तारी के खतरों के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि वह और उनके पिता 13 जुलाई को पाकिस्तान वापस आ …

Read More »

जापान में बाढ़ से तबाही, 48 लोगों की मौत, लगभग 48 लापता

जापान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है. अभी तक बारिश से 48 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है, जबकि 48 लोग लापता हैं. एक वीडियो फुटेज में ओकायामा में एक आवासीय क्षेत्र दिखाया गया है जो भूरे रंग के पानी में एक विशाल झील की तरह नजर आ रहा है. कुछ लोग घरों की छतों और बालकनी में चले गये है. यहां भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता है. 3,60,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाये जाने के आदेश जारी किये गये थे. एनएचके टीवी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में खड़ी कारें जलमग्न हो गई है और प्रभावित क्षेत्रों में पानी पांच मीटर (16 फुट) की ऊंचाई तक पहुंच गया है. हिरोशिमा में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाढ़ग्रस्त इलाके से एक बच्चे का शव भी बरामद हुआ है. एनएचके ने राहत का इंतजार कर रहे लोगों से उम्मीद नहीं खोने का आग्रह किया है. क्योटो प्रांत में विभिन्न बांधों पर बाढ़ को नियंत्रित करने का कार्य जारी है। 52 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. क्योडो के अनुसार 47.2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाये जाने के आदेश या परामर्श भेजे गये थे और आत्मरक्षा बलों, पुलिस और अग्निशमन के 48,000 सदस्य तलाशी अभियान में लगे हुए हैं.

जापान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है. अभी तक बारिश से 48 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है, जबकि 48 लोग लापता हैं. …

Read More »

अमेरिका: कंसास के रेस्‍तरां में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अमेरिका के कंसास शहर में डकैतों ने एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार 6 जुलाई शाम की है. मारे गए छात्र की पहचान तेलंगाना शरत कापू के रूप में हुई है. जिसके बाद कंसास शहर के प्रशासन ने अब हत्यारे का सुराग देने वाले के लिए 10 हजार डॉलर के इनाम की घोषणा की है. शरत तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले थे और अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे. 26 साल का शरथ कोप्पू अमेरिका के मिसौरी विश्वविद्यालय में साॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहा था. घटना के वक्त ये शख्स कंसास शहर के जे फिश एंड चिकन मार्केट के पास मौजूद था. तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. यहाँ पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल शख्स को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने रेस्टोरेंट से 5 गोलियां चलने की आवाज सुनी थी. पुलिस के मुताबिक जब उनकी टीम घटनास्थल पहुंची हत्यारे फरार हो चुके थे.

अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अमेरिका के कंसास शहर में डकैतों ने एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार 6 जुलाई …

Read More »

जापान में बारिश का कहर बाढ़ और बारिश से 49 मौत

जापान के पश्चिमी और और मध्य क्षेत्रों में जारी मूसलधार बारिश से 49 लोगों की मौत हो गई है और 48 लापता हैं. साथ ही जापान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है. यहाँ की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है. 16 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घरों से निकाला गया है. टेलीविजन फुटेज में साफ देखा जा सकता है एक आवासीय क्षेत्र जो भूरे रंग के पानी में एक विशाल झील में तब्दील हो चूका है. जापान के मौसम विभाग ने मुख्य द्वीप होनशु में तीन प्रांतों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढ़ने और तेज हवा चलने की आशंका जताई है. कुछ लोग घरों की छतों और बालकनी में चले गये है. फुटेज में कुराशिकी में लोगों को अपने छत पर होने और मदद मांगते हुए देखा गया है. जापान की राजधानी टोक्यो से करीब 600 किलोमीटर की दूरी पर शिकोकु द्वीप पर स्थित मोटोयामा शहर में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 583 मिमी वर्षा हुई है. मौसम का यह रुख हालांकि पश्चिम और पूर्वी जापान के बीच बना हुआ है फिर भी भारी बारिश जारी रहने का खतरा है. इसका कारण यह है कि आगे की ओर गर्म हवा चल रही है. प्रभावित क्षेत्रों में पानी पांच मीटर (16 फुट) की ऊंचाई तक पहुंच गया है. हिरोशिमा में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाढग़्रस्त इलाके से एक बच्चे का शव भी बरामद हुआ है. शनिवार सुबह तक 16 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घरों से निकाल सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

जापान के पश्चिमी और और मध्य क्षेत्रों में जारी मूसलधार बारिश से 49 लोगों की मौत हो गई है और 48 लापता हैं. साथ ही जापान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है. …

Read More »

सजा के बाद नवाज़ शरीफ ने कहा, मैं वादा करता हूं…

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल और उनकी बेटी को सात साल की सजा और भारी जुर्माना कल अदालत में सुनाया. नवाज ने इसके बाद पाक से भावुक अपील की है. शरीफ ने कहा, "मैं लौट रहा हूं. मुझे अकेला मत छोड़ना." फिलहाल नवाज शरीफ अपनी बीवी और बेटी के साथ लंदन में रह रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने लंदन के एवेनफील्ड करप्शन केस में शुक्रवार को नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सज़ा के साथ नवाज शरीफ पर करीब 73 करोड़ और मरियम पर 18 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. कोर्ट ने नवाज़ शरीफ के दोनों बेटे हुसैन और हसन को भगोड़ा करार दिया और उनके खिलाफ आजीवन अरेस्ट वॉरेंट जारी किया है. पाकिस्तानी लोगों के लिए अपना संघर्ष याद करते हुए नवाज़ ने कहा, इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अकेला न छोड़ा जाए. नवाज़ ने कहा, "मैं वादा करता हूं कि ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक कि पाकिस्तानी आज़ाद नहीं हो जाता. उन बेड़ियों से आज़ाद नहीं हो जाता, जिनमें उसे सच कहने के लिए जकड़ा गया."

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल और उनकी बेटी को सात साल की सजा और भारी जुर्माना कल अदालत में सुनाया. नवाज ने इसके बाद पाक से भावुक अपील की है. शरीफ ने …

Read More »

थाइलैंड: दो नावों के पलटने से 40 पर्यटकों की मौत

थाइलैंड के पर्यटन द्वीप फुकेट जा रहीं दो नावों के समुद्र में पलटने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं. सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. थाई प्रधानमंत्री के कार्यालय ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रॉयल थाई सरकार लापता लोगों को तलाशने का हर संभव प्रयास करेगी और इस दर्दनाक दुर्घटना में बचे सभी लोगों को सहयोग देगी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 93 पर्यटकों, टूरिस्ट गाइडों, चालक दल के सदस्यों सहित कुल 105 सवारों वाला द फीनिक्स पीसी डाइविंग शिप गुरुवार को खराब मौसम के कारण डूब गया. जहाज में ज्यादातर चीनी पर्यटक थे. थाइलैंड स्थित चीनी दूतावास ने कहा कि दुर्घटनाओं में 16 चीनी नागरिकों की मौत हो गई, 78 को बचा लिया गया जबकि 33 चीनी पर्यटक अभी भी लापता हैं. थाइलैंड के मौसम विभाग ने कहा कि दोनों जहाज खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद गए थे. देश के दक्षिणी तट के ज्यादातर भाग पर शुक्रवार को भी मौसम खराब बना हुआ है. अन्य खबरों के अनुसार, 39 लोगों को बचा लिया गया जब एक दूसरी नाव जिसमें ज्यादातर यूरोपीय पर्यटक सवार थे, भी उसी समय पलटी. इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद नावें क्यों गईं. थाइलैंड में मानसून आने वाला है. इस मौसम में यहां भारी बारिश और तूफान आना सामान्य है.

थाइलैंड के पर्यटन द्वीप फुकेट जा रहीं दो नावों के समुद्र में पलटने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं. सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. थाई प्रधानमंत्री के …

Read More »

थाईलैंड: गुफा में ऑक्सीजन की कमी, खतरे में 13 जिंदगियां, 7 दिन तक बारिश का अलर्ट

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉलर बच्चों और उनके कोच की जान मिनट-दर मिनट मुश्किल में फंसती जा रही है. रेस्क्यू टीम लगातार इन्हें बचाने के प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है. अब बिगड़े मौसम ने इस महारेस्क्यू ऑपरेशन पर ग्रहण लगा दिया है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. एक तरफ खराब मौसम के चलते शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा तो दूसरी तरफ गुफा में ऑक्सीजन का स्तर खतरे के निशान तक गिर आया है. एक और बड़ी मुसीबत भारी बारिश का अलर्ट भी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिन बारिश का अनुमान है. ऐसे में बारिश के कारण गुफा में जलस्तर बढ़ने की भी आशंका है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना और मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि पहले से ही गुफा में पानी भरा है, जिसे निकाला जा रहा है. रेस्क्यू टीम का बयान चीनी रेस्क्यू टीम के प्रमुख वांग यिंगी ने बताया कि शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा है. जिसके बाद अब दूसरे विकल्प तलाशे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अब तक यह योजना थी कि धीरे-धीरे आगे बढ़कर बच्चों को बाहर निकाल लिया जाएगा. लेकिन अब हमें प्लान में बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि अगर ऑक्सीजन का स्तर 13 फीसदी से कम रहता है तो बच्चों की जान पर खतरा मंडरा सकता है.' इन विकल्पों पर विचार रेस्क्यू टीम प्रमुख ने बताया कि बच्चों को निकाल पाने में फिलहाल समस्या आ रही है, जिसके चलते दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. अब रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि गुफा के अंदर ही बच्चों को किसी सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए. इसके अलावा गुफा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पाइप के इस्तेमाल पर भी विचार किया जा रहा है. बताया गया कि गुफा के अंदर पांच किलोमीटर लंबा पाइप भेजने की योजना है, जिसके जरिए गुफा के ऑक्सीजन लेवल को नियंत्रित किया जा सके ताकि टीम के पहुंचने तक बच्चे और उनके कोच ऑक्सीजन की कमी का शिकार न हो सकें. रेस्क्यू के दौरान एक जवान की मौत बच्चों को बचाने में मदद करते हुए ऑक्सीजन की कमी के कारण सेना के एक पूर्व नेवी सील की मौत हो चुकी है. चिआंग राय के डिप्टी गवर्नर पास्साकोर्न बूनयालक ने कहा, 'स्वेच्छा से मदद करने वाले एक पूर्व नेवी सील की गुरुवार रात करीब 2 बजे मौत हो गई.' गोताखोर की पहचान समन कुनोंत के तौर पर हुई है. कुनोंत थाम लुआंग गुफा के भीतर एक स्थान से वापस आ रहे थे. पानी के बीच गुफा में फंसे हैं बच्चे यह सभी बच्चे चिआंग राय प्रांत के थाम लुआंग गुफा में फंसे हुए हैं, वहां से निकलना बेहद मुश्किल है क्योंकि वहां चारों तरफ पानी फैला हुआ है, रास्ता बेहद संकरा है, वहां अंधेरा है और कीचड़ होने के कारण वहां से बाहर आने के लिए उन्हें बेहद मशक्कत करनी पड़ेगी. भारत ने भी राज्य सरकार को मदद करने की है. गुफा के प्रवेश द्वारा से लेकर जिस स्थान पर बच्चों और उनके कोच ने शरण ली है, उस स्थान तक पहुंचने में 11 घंटे का समय लगता है, इसमें छह घंटे जाने और पांच घंटे लौटने में लगते हैं. थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से लापता हैं. ऐसा अनुमान है कि उन्होंने भारी बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा अवरुद्ध हो गया. इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है.

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉलर बच्चों और उनके कोच की जान मिनट-दर मिनट मुश्किल में फंसती जा रही है. रेस्क्यू टीम लगातार इन्हें बचाने के प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है. …

Read More »

मोदी तेरे लिए खतरा ना हो तो फिर बात ही क्या है-हाफिज सईद

अब वो दिन दूर नहीं जब पाक की सियासत पर आतंकी खुल कर राज करेंगे. आम चुनावों में गुनहगारों के आका और उसकी फौज जुटी हुई है. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसकी पार्टी के 200 से ज्यादा दहशतगर्द नुमाइंदे इस बार पाक के आम चुनाव में मैदान में है जो 25 जुलाई को अपना भाग्य आजमा रहे है. चुनावी रैलियों में भी वो भारत के खिलाफ बयानबाजियां कर रहा है. हाफिज सईद को वोट की भूख इतनी है कि उसने पाकिस्तानियों के बीच एक चुनावी रैली में भारत पर परमाणु बम हमले की धमकी दे दी. उसके संगठन जमात-उद दावा की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को चुनाव आयोग ने मंजूरी नहीं दी तो उसने अल्लाह-हू अकबर नाम की बंद पड़ी पार्टी जिसका पंजीयन था के जरिये चुनावी दाव खेला है जिसे पाक सरकार देखती ही रही. आतंकी हाफिज सईद पाक में खुलेआम लगातार रैलियां कर रहा है. शुक्रवार को फैसलाबाद में चुनावी रैली में सईद ने कहा कि पाकिस्तान को तोड़ने की साजिश की जा रही है और इस काम के लिए भारत किसी शेख मुजीबुर्रहमान के इंतजार में है. अपनी रैली में बलूचिस्तान के बारे में आतंकी हाफिज सईद ने कहा कि अमेरिका से लेकर भारत तक सभी गलत खबरें फैला कर बलूचिस्तान के लोगों को भड़का रहे हैं और बलूचिस्तान को बांग्लादेश की तर्ज पर पाकिस्तान से तोड़ने की साजिश रची जा रही है. उसने कहा कि पाकिस्तान के पास ऐसी तकनीकि है जो भारत के साथ-साथ अमेरिका और रूस तक पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दें. मिसाइल तकनीकि के मामले में पाकिस्तान के इस बड़बोले आतंकी ने यहां तक कह डाला कि भारत के साथ-साथ इजराइल हर देश पाकिस्तानी मिसाइल के निशाने पर है लेकिन ये मिसाइलें कहां हैं कोई भी पता नहीं लगा सकता. उसने कहा कि कश्मीर भारत के हाथ से निकल रहा है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. हाफिज सईद ने पीएम को धमकी देते हुए कहा कि मोदी तेरे लिए खतरा ना हो तो फिर बात ही क्या है.

अब वो दिन दूर नहीं जब पाक की सियासत पर आतंकी खुल कर राज करेंगे. आम चुनावों में गुनहगारों के आका और उसकी फौज जुटी हुई है. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसकी पार्टी के 200 से ज्यादा …

Read More »

थाईलैंड: गुफा में फ़से बच्चों में शामिल है एक विलक्षण बच्चा भी

फुटबाल टीम के 12 खिलाड़ी और उनके कोच 13 दिनों से थाईलैंड में एक गुफा में फ़स गए है. इनमे एक है एडुल सैम ऑन्स जो म्यांमार में जन्मे और थाईलैंड में एक ईसाई टीचर के यहाँ पले बड़े . 12 बच्चों में सिर्फ एडुल ही ऐसे है जिन्हे अंग्रेजी आती है. विनम्र स्वभाव के एडुल हर दिल अजीज है .23 जून से लापता 12 बच्चों का पता ९ दिन बाद सेना ने लगाया और 25 जून से बचाव कार्य शुरू हुआ. 14 साल के दुबले-पतले एडुल ने एक वीडियो में कहा "मैं एडुल हूं, मेरी तबीयत अभी ठीक है". बैन पा मोएड स्कूल में एडुल के इंस्ट्रक्टर फनी तिआप्रोम ने सामाचार एजेंसी एएफपी से कहा, ''उसका व्यवहार काफी काफी अच्छा है. वो हर टीचर का आदर करता है.'' अंग्रेजी जानने के चलते एडुल की उनके देश में काफी तारीफ होती है. यहां एक तिहाई से भी कम लोग अंग्रेजी बोलते हैं. ब्रिटिश गोताखोरों ने जब इन्हें गुफा में ढूंढा तो इन लोगों ने सिर्फ एडुल से बात की थी, क्योंकि सिर्फ उन्हें ही अंग्रेजी आती थी.. एडुल ने पूछा, ''आज दिन कौन सा है? 'हम भूखे हैं, क्या हम बाहर जा सकते हैं?' सात साल की उम्र से ही स्कूल में रहते हुए एडुल अंग्रेजी के अलावा थाई, बर्मी और चीनी में भी पारंगत हो गए . एडुल को फुटबॉल खेलना,पियानो और गिटार बजाना पसंद है. स्कूल के निदेशक फुनाविट थेप्सुरिन ने कहा, " वो पढ़ाई और खेल दोनों में अच्छा है ... उसने स्कूल के लिए कई मेडल जीता है.''

फुटबाल टीम के 12 खिलाड़ी और उनके कोच 13 दिनों से थाईलैंड में एक गुफा में फ़स गए है. इनमे एक है एडुल सैम ऑन्स जो म्यांमार में जन्मे और थाईलैंड में एक ईसाई टीचर के यहाँ पले बड़े . …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com