खेल

ICC ने ठुकराई चांदीमल की अर्जी, लकमल को कप्तानी

बाल टेम्परिंग में फ़सने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को कप्तानी सौपी गई है. टेस्ट गुलाबी गेंद डे-नाइट कंडीशन में होगा. चंडीमल ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी पर उसे अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ठुकरा दिया. बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा,'श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से शुरू होने जा रही तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल टीम के कप्तान होंगे. लकमल को चमल की अनुपस्थिति में कप्तान नियुक्त किया गया है.' इस बीच ICC से मिली जानकारी के अनुसार चंडीमल द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने के बाद उनका उनका प्रतिबंध लंबे समय तक के लिए बढ़ सकता है. अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में दोनों टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं.

बाल टेम्परिंग में फ़सने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को कप्तानी सौपी गई है. …

Read More »

24 जून : भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बुरा और शर्मनाक दिन

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय लगातार बुलंदियों को छू रही है. भारतीय क्रिकेट टीम जहां इस समय वनडे की सबसे सफल टीम है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी भारत का सिक्का चल रहा है. लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा दिन भी आया जब भारतीय टीम मात्र 42 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी. यह दिन था 24 जून 1974 का. यानी कि आज से ठीक 44 साल पहले का. भारत के लिए 24 जून 1974 का दिन सबसे बुरा और शर्मनाक दिन माना जाता है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम 1974 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेल रहे थी. इस दौरान 24 जून को भारतीय टीम ने अपने सभी विकेट मात्र 50 रन के भीतर 42 रनों पर ही खो दिए थे. भारतीय टीम का यह शर्मनाक हश्र मैच की दूसरी पारी में हुआ था. भारतीय टेस्ट इतिहास का यह अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले और न ही इसके बाद में भारत का ऐसा हश्र कभी नहीं हुआ. भारतीय टीम इससे पहले 58 रनों पर ढ़ेर हुई थी. ख़ास बात यह है कि 58 रनों पर भारतीय टीम दो बार सिमट गई थी. पहली बार भारतीय टीम 58 रनों पर 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑल आउट हो गई थी. वहीं इसके बाद भारतीय टीम इसी स्कोर पर 5 साल बाद यानी कि 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में ढ़ेर हुई थी. जबकि भारत ने अपना न्यूनतम चौथा स्कोर 1996 में अफ्रीका के ख़िलाफ़ बनाया था. जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के आगे 66 रनों पर ही घुटने टेक बैठी थी.

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय लगातार बुलंदियों को छू रही है. भारतीय क्रिकेट टीम जहां इस समय वनडे की सबसे सफल टीम है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी भारत का सिक्का चल रहा है. लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में …

Read More »

केरल: अर्जेंटीना की हार के बाद जान देने निकले मेसी के भारतीय फैन की तलाश जारी

केरल: अर्जेंटीना की हार के बाद जान देने निकले मेसी के भारतीय फैन की तलाश जारी

मौजूदा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खराब प्रदर्शन से दुखी होकर एक प्रशंसक ने यह नोट लिखकर घर छोड़ दिया कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी. सुसाइड नोट लिखकर घर से …

Read More »

कबड्डी मास्टर्स: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराया

प्रबल दावेदार भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर शानदार आगाज किया. भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा. ठाकुर ने 15 रेड अंक बनाये और वह टैकल करने में भी इतने ही मजबूत रहे जिससे टीम ने 12 और अंक जुटाए. भारत ने हाफ टाइम तक 13 अंक की बढ़त बना ली थी. ठाकुर को पूरा श्रेय देते हुए भारतीय कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा , ‘‘ उसने उनके दोनों कार्नर पर कब्जा किया और उनके डिफेंस को तोड़ दिया. ’’ पाकिस्तानी टीम कहीं भी भारत के खिलाफ लय में नहीं दिखी और उनके कोच नबील अहमद ने वीजा परेशानियों के कारण टीम के देरी से आने की बात कही. उन्होंने कहा , ‘‘ हम आज यहां सुबह सात बजे पहुंचे और अभ्यास करने का हमें जरा भी समय नहीं मिला. हमें आगामी मैचों में सुधार की उम्मीद है.

प्रबल दावेदार भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर शानदार आगाज किया. भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप: शकीरी के गोल से सर्बिया पर स्विट्जरलैंड की रोमांचक जीत

शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों (90वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विस टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. शुक्रवार देर रात इस सफलता के बाद स्विट्जरलैंड ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि सर्बिया तीन अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है. View image on Twitter View image on Twitter FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup So, Group E... 1) #BRA 2) #SUI 3) #SRB 4) #CRC #WorldCup 1:32 AM - Jun 23, 2018 2,097 1,070 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इस मुकाबले का पहला गोल सर्बिया ने मैच शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही कर दिया. इंग्लिश क्लब साउथेम्पटन से खेलने वाले दूसान टेडिक ने दाएं फ्लैंक से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया, जिसपर हेडर लगाकर स्ट्राइकर एलेक्जेंडर मिट्रोविक ने अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. एक गोल की बढ़त बनाने के बाद सर्बिया के खेल में निखार आया और मिट्रोविक ने 14वें मिनट में बॉक्स के पास से हेडर लगाकर मैच का दूसरा गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. स्विट्जरलैंड को मैच के 26वें मिनट में पहला कॉर्नर मिला. शेरडान शकीरी ने बाईं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया, जिसपर मैनुएल अकांजी ने हेडर लगाया और गेंद मैदान से बाहर चली गई. चार मिनट बाद मिडफील्डर स्टीवन जुबेर ने बॉक्स के अंदर मौजूद बेलरिम जेमाली को पास दिया. जेमाली के गोल करने के प्रयास पर सर्बियो के गोलकीपर व्लादिमीर स्टोज्कोविक ने शानदार बचाव किया और अपने टीम की बढ़त को बनाए रखा. स्विट्जरलैंड के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहतरीन रही. 52 वें मिनट में इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले मिडफील्डर ग्रानिट शाका को बॉक्स के बाहर थोड़ी सी जगह मिली, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. बराबरी का गोल दागने के बाद स्विट्जरलैंड के फॉरवर्ड अपने खेल में अधिक आक्रामकता लेकर आए. 58वें मिनट में शकीरी ने बॉक्स के बाहर दाईं छोर पर सर्बिया के डिफेंडर को छकाते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर लगकर बाहर चली गई. View image on Twitter View image on Twitter FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup ANOTHER late strike in Group E! #SRBSUI 1:21 AM - Jun 23, 2018 1,202 403 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इसके बाद, दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. 68वें मिनट में सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने बाएं फ्लैंक से सुंदर पास दिया, लेकिन मिट्रोविक बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. शकीरी ने 83वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया और गेंद को गोल के ऊपर से मार बैठे. सात मिनट बाद शकीरी को हाफ लाइन के पास गेंद मिली और उन्होंने अकेले अपने दम पर सर्बिया के डिफेंडर एवं गोलकीपर को छकाते हुए स्विट्जरलैंड के लिए विजयी गोल दागा.

शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों (90वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विस टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. …

Read More »

FIFA WC 2018 : भारत की नतानिया बनीं विश्व कप में बॉल गर्ल

FIFA WC 2018 : भारत की नतानिया बनीं विश्व कप में बॉल गर्ल

तमिलनाडु की 11 साल की नतानिया जॉन ने शुक्रवार को फीफा विश्व कप 2018 में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। नतानिया ने कोस्टा रिका के खिलाफ मुकाबले में स्टार फुटबॉलर नेमार की टीम ब्राजील के लिए आधिकारिक तौर …

Read More »

FIFA World Cup : नेमार का खुलासा, जीत के बाद इसलिए रोए

FIFA World Cup : नेमार का खुलासा, जीत के बाद इसलिए रोए

ब्राजील ने शुक्रवार को फुटबॉल विश्व कप में कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच के अंतिम क्षणों में गोल दागने के बाद स्टार खिलाड़ी नेमार मैदान पर ही रोने लगे …

Read More »

फीफा वर्ल्ड कप : वर्ल्ड कप जीतने का मेसी का सपना टूटा, क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया

क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को गुरुवार देर रात ग्रुप डी के मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ क्रोएशिया की टीम 1998 फीफा वर्ल्ड कप के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है जबकि अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है. ग्रुप डी में दो मैच के बाद अर्जेंटीना एक अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. तालिका में दूसरे पायादान पर काबिज आइसलैंड के पास भी केवल एक अंक है लेकिन उसने दो ग्रुप मुकाबले और खेलने हैं. निझनी नोवगोरोड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने तेज शुरुआत करने का प्रयास किया. हालांकि, क्रोएशिया के डिफेंस ने अपना संयम नहीं खोया और काउंटर अटैक करके गोल दागने की कोशिश की. मिडफील्डर इवान पेरीसिक ने चौथे मिनट में अर्जेंटीना के डिफेंस को छकाते हुए गोल पर निशाना दागा जिसे गोलकीपर विल्फ्रेडो काबालेरो ने रोक कर अपनी टीम को शुरुआती झटके से बचा लिया. नहीं चला मेसी का जादू अर्जेंटीना के दिग्गज फारवर्ड लियोनेल मेसी को 12वें मिनट में बॉक्स के अंदर पास मिला. मेसी गेंद को अपने कब्जे में नहीं ले पाए और गेंद सीधे गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के हाथों में चली गई. इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. 30वें मिनट में अर्जेंटीना के मिडफील्डर एंजो पेरेज को बॉक्स के अंदर से गोल करने का शानदार मौका मिला. पेरेज को खाली पड़े गोल के सामने गेंद मिली, हालांकि इस आसान मौके पर भी वह अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए. क्रोएशिया ने भी गोल करने की कोशिश जारी रखी और 33वें मिनट में सिमे वसाल्जको ने दाएं फ्लेंक से बॉक्स के भीतर बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर मारियो मांजुकिक छह गज की दूरी से हेडर नहीं लगा पाए. 53वें मिनट पर आया पहला गोला अर्जेंटीना के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत किसी डरावने सपने की तरह हुई. 53वें मिनट में गोलकीपर काबालेरो ने बॉक्स में अपने खिलाड़ी को पास देने का प्रयास किया और गलती से गेंद को हवा में उछाल बैठे जिस पर रेबिक ने शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. एक गोल से पिछड़ने के बाद अर्जेंटीना ने गोल करने के प्रयास तेज कर दिए. 64वें मिनट में मिडफील्डर मैक्सीमिलियानो मेजा और मेसी को गोल लाइन के गेंद मिली लेकिन वह क्रोएशिया के गोलकीपर को भेद नहीं पाए. गोल करने के आसान मौकों को जाया होते देख कोच जॉर्ज सांपाओली मिडफील्डर पाउलो डेबाला को मैदान में लेकर आए. डेबाला के मैदान पर आने से भी अर्जेंटीना का खेल बेहतर नहीं हुआ. स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने 80वें मिनट में अर्जेंटीना के बॉक्स के बाहर मिली जगह का लाभ उठाते हुए 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागकर क्रोएशिया की बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके बाद, मिडफील्डर इवान रेकिटिक ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में गोल करके क्रोएशिया की जीत सुनिश्चित कर दी. अर्जेंटीना अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को नाइजीरिया से भिड़ेगा जबकि क्रोएशिया का सामना आइसलैंड से होगा.

क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को गुरुवार देर रात ग्रुप डी के मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ क्रोएशिया की टीम …

Read More »

FIFA WC : पनामा के खिलाफ मैच के पहले ही इंग्लैंड का शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक

फुटबॉल विश्व कप में पनामा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड का शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक हो गया है। यह मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इंग्लैंह के सहायक मैनेजर स्टीव हॉलैंड से संभवत: यह जानकारी लीक हुई है। मैनेजर गैरेथ साउथगेट के असिस्टेंट हॉलैंड को रेपिनो में ट्रेनिंग सेशन के दौरान हाथ में यह लिस्ट पकड़े हुए देखा गया था। इस लिस्ट के अनुसार कप्तान हैरी केन के साथ स्ट्राइकर मार्कस रशफोर्ड मैच की शुरुआत करेंगे। रहीम स्टर्लिंग को शुरू में बेंच पर बैठना होगा और चोटिल डेले अली की जगह रूबेन लोफ्टस चीक मैच में उतर सकते हैं। इंग्लैंड टीम प्रबंधन इस बात को लेकर असहज महसूस कर रहा है कि सहायक मैनेजर हॉलैंड से शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक हो गया है। फुटबॉल में प्लेइंग इलेवन का लीक होना बेहद खराब माना जाता है क्योंकि इससे विपक्षी टीम को रणनीति बनाने का मौका मिल जाता है। इस लिस्ट में चोटिल अली को अलग से दिखाया गया है। टॉटेनहैम के इस खिलाड़ी को सोमवार को ट्‍यूनिशिया पर मिली 2-1 की जीत के दौरान जांघ में चोट लग गई थी। इंग्लैंड के डिफेंडर ट्रेंट ‍एलेक्झेंडर अर्नाल्ड ने कहा, हम तो सिर्फ टीम मैनेजर की बात पर विश्वास करते हैं। हमें अभी तक कुछ बताया नहीं गया है कि कौनसी पोजीशन पर कौन खेलेगा, इसलिए अभी तो सभी स्पॉट खाली है। हमें इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्या लीक हुआ है। मैनेजर साउथगेट जब शुरुआती प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगे तब ही हम इस पर विश्वास करेंगे। रहीम स्टर्लिंग इंग्लैंड के पिछले 21 मैचों में कोई गोल नहीं कर पाए हैं।वैसे मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रशफोर्ड के लिए यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

फुटबॉल विश्व कप में पनामा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड का शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक हो गया है। यह मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इंग्लैंह के सहायक मैनेजर स्टीव हॉलैंड से संभवत: यह जानकारी लीक हुई …

Read More »

अगले 5 साल 51 टेस्ट, 83 वनडे और 69 टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 वनडे और 69 टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की संभावना है. भारत के मैचों की संख्या दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज (186 मैचों) और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड (175 मैच) से कहीं अधिक है. लोकप्रिय धारणा के विपरीत भारतीय टीम इस दौरान टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर है. इस अवधि में इंग्लैंड के 59 टेस्ट खेलने की संभावना है जबकि ऑस्ट्रेलिया 47 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है. वनडे और टी -20 के मामले में भारत वेस्टइंडीज (75 वनडे और 68 टी-20) से आगे है. क्रिकेटरों को नहीं मिली है बढ़ी हुई सैलरी, सचिव को आमसभा की मंजूरी का इंतजार बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘अब एफटीपी द्विपक्षीय समझौते की तरह है, लेकिन कैलेंडर (एफटीपी) निर्माण में आईसीसी ने भी अपना सुझाव दिया हैं. जो लोग ऐसा सोचते हैं कि बीसीसीआई टेस्ट मैचों को नजरअंदाज कर रही है, उन्हें राहत की सांस लेनी चाहिए कि हम अगले पांच साल में 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल रहे है.’ भारतीय टीम के मैचों के बोझ (आईपीएल के कारण) को देखते हूए हर साल इसकी संख्या कम होती जाएगी. टीम को 2018-19 सत्र में 54 मैच खेलने हैं, जबकि इसके बाद अगले चार सत्र में क्रमश: 41, 33, 40 और 35 मैच खेलने हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com