खेल

FIFA 2018 : इंग्लैंड और क्रोएशिया सेमीफाइनल में होंगे आमने-सामने

दो ऐसे देश जो विश्व कप में वर्षों से सेमीफाइनल से आगे बढऩे का प्रयास कर रहे हैं, अब फीफा विश्व कप 2018 में एक दूसरे से अंतिम चार में भिडऩे जा रहे हैं। पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिडऩे जा रही है, जहां दोनों टीमों की नजर वर्षों से चली आ रही सेमीफाइनल की बाधा को तोडऩे पर होगी। इंग्लैंड की टीम आखिरी बार 1990 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसे जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त मिली थी। वहीं उसके आठ साल बाद क्रोएशिया की टीम एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर अपना पहला विश्व कप खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसे फ्रांस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। क्रोएशिया ने अंतिम चार में जगह बनाकर सबको चौंकाया है। स्थिति यह है कि ना तो इंग्लैंड और ना ही क्रोएशिया की टीम अपने अतीत को मनोबल बढ़ाने के रूप में लेना चाहती हैं। 1990 में इंग्लैंड की हार पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी थी। 1966 में विश्व कप जीतने के बाद से पिछले 52 वर्षों में इंग्लैंड ने बहुत दर्द झेला है। फिलहाल हैरी केन की कुशल कप्तानी और कोच गेरेथ साउथगेट की युवा टीम ने अपने दमदार खेल की बदौलत इंग्लैंड को दूसरी बार चैंपियन बनाने की उम्मीदें जगाई है। हल्के में लेना पड़ा महंगा : रूस पहुंची दोनों टीमों में से किसी को विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन इंग्लैंड और क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन से फुटबॉल पंडितों को गलत साबित किया। ग्र्रुप स्टेज पर अर्जेंटीना को 3-0 से हराकर लुका मॉड्रिक की टीम ने अपनी पासिंग और तेज खेल से प्रभावित किया। वहीं, रूस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया एक बदली हुई टीम नजर आई, जहां उसने मेजबान टीम का 120 मिनट तक डटकर मुकाबला किया और फिर पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की। वहीं इंग्लैंड की टीम ने ग्र्रुप स्टेज पर पनामा को 6-1 से हराकर अपनी दबंगई दिखाई और फिर कोलंबिया के खिलाफ अंतिम-16 में पेनाल्टी शूटआउट का भूत भगाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और यहां पर स्वीडन के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज की। इस दौरान इंग्लैंड एक रचनात्मक और परिपक्व टीम नजर आई। सेट पीसेस से मालामाल : इंग्लैंड की टीम ने मौजूदा विश्व कप में कुल 11 गोल किए हैं जिसमें से उसने सेट पीसेस (फ्री किक, कॉर्नर किक और पेनाल्टी) के जरिये आठ गोल किए हैं। यानी ओपन प्ले में बेशक इंग्लैंड को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी हो लेकिन सेट पीसेस में गोल करने के मामले में यह टीम अव्वल साबित हुई है। इतना ही नहीं, इंग्लैंड की टीम ने 1966 विश्व कप में किए गए अपने सर्वाधिक 11 गोल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है जिसे वह आसानी से इस विश्व कप में तोड़ सकती है। वहीं, क्रोएशिया ने इस विश्व कप में कुल नौ गोल किए हैं लेकिन इसमें से आठ गोल उसने ओपन प्ले में किए हैं। लगातार तीसरे विश्व खिताब पर नजर : इंग्लैंड की टीम लगातार तीन फुटबॉल विश्व कप खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनने के बेहद करीब है। इंग्लैंड ने पिछले साल फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप का खिताब जीता था। यानी अगर इंग्लैंड की सीनियर टीम फीफा विश्व कप 2018 का खिताब भी अपने नाम कर लेती है, तो इंग्लैंड यह खास उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। हाल के वर्षों में इंग्लैंड ने फुटबॉल में हर स्तर पर उम्दा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड ने वेनेजुएला को 1-0 से हराकर जीता फीफा अंडर-20 विश्व कप का खिताब जीता था। यह 1966 फीफा विश्व कप के बाद इंग्लैंड की दूसरी बड़ी खिताबी जीत थी। वहीं भारत में पिछले साल अक्टूबर में हुए अंडर-17 फीफा विश्व कप में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 0-2 से पिछडऩे केबाद वापसी करते हुए स्पेन को 5-2 से हराया था। इतना ही नहीं, इंग्लैंड ने साल 2017 में पुर्तगाल को हराकर अंडर-19 यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था। नंबर गेम- -1990 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। तब उसे जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में हार मिली थी। -1966 में इंग्लैंड ने इकलौता विश्व कप खिताब अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए जीता था। -06 गोल सर्वाधिक इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन मौजूदा विश्व कप में कर चुके हैं। वह इंग्लैंड की ओर से एक विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले गैरी लिंकर के बराबरी पर हैं। -02 गोल लुका मॉड्रिक कर चुके हैं और वह क्रोएशिया की ओर से विश्व कप में दो गोल दागने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। -01 बार विश्व कप में आमने-सामने होंगी इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें। आमने-सामने कुल मैच : 07 इंग्लैंड जीता : 04 क्रोएशिया जीता : 02 ड्रॉ : 01 फीफा विश्व रैंकिंग इंग्लैंड - 12 क्रोएशिया - 20 2018 विश्व कप में इंग्लैंड बनाम ट्यूनीशिया, ग्र्रुप स्टेज, 2-1, जीते बनाम पनामा, ग्र्रुप स्टेज, 6-1, जीते बनाम बेल्जियम, ग्र्रुप स्टेज, 0-1, हारे बनाम कोलंबिया, अंतिम-16, 4-3(शूटआउट), जीते बनाम स्वीडन, अंतिम-8, 2-0, जीते 2018 विश्व कप में क्रोएशिया बनाम नाइजीरिया, ग्र्रुप स्टेज, 2-0, जीते बनाम अर्जेंटीना, ग्र्रुप स्टेज, 3-0, जीते बनाम आइसलैंड, ग्र्रुप स्टेज, 2-1, जीते बनाम डेनमार्क, अंतिम-16, 3-2 (शूटआउट), जीते बनाम रूस, अंतिम-8, 4-3 (शूटआउट), जीते नतीजे की संभावना इंग्लैंड- 54 फीसद क्रोएशिया - 46 फीसद शैली इंग्लैंड : 3-5-2 क्रोएशिया : 4-2-3-1 संभावित टीम इंग्लैंड : गोलकीपर : पिकफोर्ड (1), डिफेंडर-वॉकर (2), स्टोंस (5), मैग्यूरे (6), ट्रिपयर (12), मिडफील्डर-डेले (20), हैंडर्सन (8), लिंगार्ड (7), यंग (18), स्ट्राइकर-स्टर्लिंग (10), केन (9) कोच : गेरेथ साउथगेट क्रोएशिया : गोलकीपर : सुबासिक (1), डिफेंडर : वर्सलजको (2), लोवरेन (6), विडा (21), स्ट्रिनिक (3), पेरिसिक (4), मिडफील्डर : रेकेटिक (7), ब्रोजोविक (11), मॉड्रिक (10), स्ट्राइकर : रेबिक (18), मांड्ज्यूकिक (17)

दो ऐसे देश जो विश्व कप में वर्षों से सेमीफाइनल से आगे बढऩे का प्रयास कर रहे हैं, अब फीफा विश्व कप 2018 में एक दूसरे से अंतिम चार में भिडऩे जा रहे हैं। पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम दूसरे …

Read More »

…जब गुस्से में बोले धोनी- पागल हूं जो 300 वनडे खेल चुका हूं

टीम इंडिया के नए कलाई के जादूगर कुलदीप यादव इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बाएं हाथ का ये चाइनामैन गेंदबाज लगातार विरोधी टीम की हालत पतली करने में लगा हुआ है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी उनकी काफी मदद करते हैं, लगातार वह इनपुट देते रहते हैं जिससे विकेट मिलने में आसानी मिलती है. यूट्यूब पर आने वाले एक टॉकशो पर कुलदीप यादव ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं लगातार चौके-छक्के खा रहा था, तब माही भाई मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि कवर हटा कर, प्वाइंट को आगे बढ़ा लो. तो मैंने माही भाई को कहा नहीं ऐसा ही ठीक है. कुलदीप ने बताया कि इतने में ही माही भाई गुस्सा हो गए और कहा कि मैं पागल हूं जो 300 वनडे खेल चुका हूं. तो मैं भी डर गया. तो मैंने तुरंत फील्डिंग को वैसा ही कर दिया और तुरंत बाद में विकेट भी मिल गया. तो माही भाई ने मेरे कहा कि मैं यही समझाने की कोशिश कर रहा था. इसी इंटरव्यू में कुलदीप के साथ युजवेंद्र चहल भी थे. उन्होंने कहा कि जब मैं डेब्यू कर रहा था तो धोनी को लगातार माही सर कह रहा था. लेकिन 2 ही ओवर के बाद उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि सर, मत कहो. माही, एमएसडी या फिर माही भाई. तब से मैं उन्हें माही भाई ही कहता हूं. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी गेंदबाज ने धोनी के लगातार इनपुट्स की मदद की है. इससे पहले भी कुलदीप यादव कह चुके हैं कि ‘मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं. मेरे लिए यह नया अनुभव था. मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो. वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है.' माही जैसा कोई नहीं..! आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्टंप करने वालों की सूची में धोनी नंबर-1 पर आ गए हैं. धोनी ने 33 स्टंप कर पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल (32 स्टंप) का रिकॉर्ड तोड़ डाला. टी-20 इंटरनेशनलः सर्वाधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड एमएस धोनी (भारत): 91 मैच, 33 स्टंप कामरान अकमल (पाकिस्तान): 58 मैच, 32 स्टंप मो. शहजाद (अफगानिस्तान): 63 मैच, 28 स्टंप टी-20 इंटरनेशनल में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार (कैच+स्टंप) के मामले में भी धोनी सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 82 शिकार (49+33) किए हैं. कामरान अकमल (60 शिकार) दूसरे और मो. शहजाद (54 शिकार) तीसरे नंबर पर हैं.

टीम इंडिया के नए कलाई के जादूगर कुलदीप यादव इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बाएं हाथ का ये चाइनामैन गेंदबाज लगातार विरोधी टीम की हालत पतली करने में लगा हुआ है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान …

Read More »

फीफा: बेल्जियम को हराकर फ्रांस फाइनल में

फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह पक्की कर . इसी के साथ फ्रांस कुल तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. फ्रांस ने इससे पहले 1998 और 2006 में फाइनल में जगह बनाई थी और 1998 में वह कप जितने में भी सफल रहा था. बेल्जियम की मजबूत मानी जाने वाली टीम पहली बार फाइनल में जाने का मौका गवा बैठी. इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच आज बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल का विजेता फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगा. बेल्जियम का 24 मैचों का अजेय अभियान फ़्रांस के हाथों रुका और वो भी तब जब टीम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश के द्वार पर खड़ी थी. 51वें मिनट में सैम्युएल उमटिटी हेडर से मैच का एक मात्र गोल किया . उमटिटी ने हेडर के जरिए किये गए इस गोल ने टीम को 1-0 से जीता कर फाइनल का टिकिट पक्का कर दिया . फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस ने इस मैच में कड़ी मेहनत की और मजबूत बेल्जियम को दोनों हाफों में गोल नहीं करने दिया और कई शानदार बचाव से कई मौकों पर उसे गोल से दूर रखा. मैच के 22वें मिनट में बेल्जियम के टोबी एल्डरवीरेल्ड ने बॉक्स के बाहर से गोल करना चाहा मगर लोरिस मुस्तैद थे.ऐसा ही एक मौका 40वें मिनट में एम्बाप्पे ने गवाया. 45वें मिनट में लुकाकु ने बेल्जियम के लिए चांस गवाया. टूर्नामेंट का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाना है.

फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह पक्की कर . इसी के साथ फ्रांस कुल तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. फ्रांस ने इससे पहले …

Read More »

भारत के टी-20 सीरीज जीतते ही अनुष्का ने बीच मैदान में विराट को लगाया गले,

अनुष्का विराट

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में विराट की सेना ने इंग्लैंड को हराकर टी-20 सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया. एक तरफ जहां टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही थी …

Read More »

विंबलडन: डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी

विंबलडन: डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी

भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक की जोड़ी विंबलडन पुरुष युगल वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. इस जोड़ी ने लगातार दूसरी बार पांच सेटों का मुकाबला जीतकर अंतिम आठ में जगह बनाई. शरण और सिटाक …

Read More »

टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई-मोर्गन

भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज़ के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने निराशा जतायी कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उन्होंने कहा कि वे 20 या 30 रन और अधिक बना सकते थे. मोर्गन ने कहा, ‘‘राॅय और बटलर ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलायी लेकिन उन्होंने जो बेस तैयार किया था हम उसके साथ आगे नहीं बढ़ पाए. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत से टी20 सीरीज हारने के बाद यह भी बोला कि रोहित शर्मा के शतक और हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. साथ ही कहा कही न कही हमारी गेंदबाजी में भी कमी रह गई है. मोर्गन ने कहा जो शुरुआत हमें मिली थी उसके बाद हम बाद में अच्छी तरह से शाट नहीं लगा पाए हम छोटे मैदान पर इससे अधिक स्कोर की उम्मीद कर रहे थे।.उम्मीद है इससे हम सबक लेंगे और सुधार करेंगे’’ ज्ञात हो कि भारत ने सीरीज के तीसरे मैच में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद इंग्लैंड की और से राॅय ने 67, बटलर ने 34, एलेक्स हेल्स ने 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए. निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज़ के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने निराशा जतायी कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उन्होंने कहा कि वे  20 या 30 रन और अधिक बना …

Read More »

केएल राहुल को मिला इनाम, कोहली हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट के नए उभरते हुए सितारे धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नौ पायदान की लंबी जम्प लगाकर आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच आ चुके है. वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो चुके हैं. यहाँ पर राहुल पहले मैच में शतक के बाद 854 अंकों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गये थे लेकिन अगले दो मैचों में कुछ ख़ास ना कर पाने के कारण उनके 812 अंक रह गये हैं. राहुल ने चार स्थान का सुधार किया है और वह सातवें से तीसरे नंबर पर आकर भारत के नंबर एक टी 20 बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं भारत के कप्तान विराट ने सीरीज के अंतिम दो मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस दिया. लेकिन वह दोनों मैचों में ही अर्धशतक बनाने से चूक गये. उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ और वह 12वें नंबर पर आ गए है. आपको बता दें कि आखिरी मैच में टीम से बाहर बैठने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 19 स्थान की छलांग लगाई है और वह 53वें से 34 वें नंबर पर आ गए है. आखिरी मैच में चार विकेट लेने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीन स्थान के सुधार के साथ 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती जो भारत की लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीत है.

भारतीय क्रिकेट के नए उभरते हुए सितारे धाकड़ बल्लेबाज  केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नौ पायदान की लंबी जम्प लगाकर आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच …

Read More »

VIDEO: धोनी का यह कैच 25 लाख रुपये का पड़ा, जानें कैसे

VIDEO: धोनी का यह कैच 25 लाख रुपये का पड़ा, जानें कैसे

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में …

Read More »

जीत के बाद कोहली बोले- पंड्या वास्तव में अच्छा ऑलराउंडर

जीत के बाद कोहली बोले- पंड्या वास्तव में अच्छा ऑलराउंडर

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन वापसी करके दबाव बनाया जिसका टीम ने आखिर में पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत करके …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में फ्रांस के लिए खतरा बन सकते हैं हेजार्ड

FIFA वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में फ्रांस के लिए खतरा बन सकते हैं हेजार्ड

एडन हेजार्ड पिछले एक दशक में फ्रांस की अकादमी प्रणाली के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन वह दिदिएर डेसचैम्प्स की टीम के विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ सकते हैं. फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com