खेल

जब धोनी ने कुलदीप से कहा- बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर कभी गुस्सा दिखाया हो या अपना आपा खोया हो, शायद ही ऐसा नजारा कभी देखने को मिला हो. मैदान पर हार हो या जीत धोनी अपने कूल अंदाज के लिए हमेशा जाने जाते हैं. मैदान पर खिलाड़ियों को निर्देश देने का काम हो या कप्तान को सलाह, धोनी क्रिकेट के मैदान पर काफी सजग रहते हैं और साथी खिलाड़ियों की मदद भी करते रहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी को खिलाड़ियों की मदद करने के साथ-साथ विकेट के पीछे मजेदार कमेंट्स करने के लिए भी जाना जाता है. कप्तान को सलाह देने के अलावा धोनी मजेदार अंदाज में गेंदबाजों को नसीहत देते हैं. एशिया कप 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक बार फिर से विकेट के पीछे धोनी की आवाज माइक में कैद हुई है.  रोहित शर्मा और शिखर धवन को इस मैच के लिए आराम दिया गया था और धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली.  घटना उस समय हुई, जब कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए. यह 'चाइनामैन' गेंदबाज फील्ड सजा रहा था और इसमें बहुत ज्यादा समय ले रहा था. तब धोनी इससे नाराज हुए और स्पिनर को मजाकिया अंदाज में वार्निंग दी.  महेंद्र सिंह धोनी की यह वार्निंग स्टंप्स के माइक में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे मजेदार अंदाज में शेयर किया है और कमेंट्स भी कर रहे हैं.  महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के रूप में यह 200वां मैच था. उन्होंने अंतिम बार वन-डे में न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की कप्तानी संभाली थी. वह दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 200 वन-डे में कप्तानी की है. रिकी पोंटिंग ने 230 वन-डे में और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लैमिंग ने 218 वन-डे में टीम की कप्तानी की है. मंगलवार को अफगानिस्तान व भारत के बीच खेला गया मैच टाई रहा. दोनों टीमों ने 50 ओवरों में 252-252 रन बनाए.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर कभी गुस्सा दिखाया हो या अपना आपा खोया हो, शायद ही ऐसा नजारा कभी देखने को मिला हो. मैदान पर हार हो या जीत धोनी अपने कूल अंदाज के लिए हमेशा …

Read More »

आखिरी ओवर में अफगानिस्तान से मैच हुआ टाई, जडेजा आखिरी ओवर में मैच नही जीता पाए.  

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा. अफगानिस्तान के 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रनों पर आउट हो गई. और इसके साथ ही जडेजा एक बार फिर 'विलेन' साबित हुए. चार साल पहले भी उनकी वजह से टीम इंडिया का मैच टाई हो गया था. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जडेजा की पारी की वजह से भारत अफगानिस्तान के स्कोर की बराबरी कर पाया. राशिद खान के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे. जडेजा ने राशिद की दूसरी गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत के करीब पहुंचाया. जडेजा ने अगली गेंद पर एक रन लिया. इसके बाद खलील अहमद भी एक रन के लिए दौड़े. जिससे भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर एक रन बनाना था. जडेजा ने हालांकि पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर नजीबुल्लाह जादरान को कैच थमा दिया और मैच टाई हो गया. यह पहला मौका नहीं, जब जडेजा ने मैच टाई करवाया. इससे पहले जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था. तब कीवियों के खिलाफ जीतने के लिए भारत को आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी. लेकिन कोरी एंडरसन की उस गेंद पर जडेजा एक रन ही ले पाए और मैच टाई हो गया था. तब जडेजा 45 गेंदों में 66 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे. उन्होंने मैच में दो विकेट भी झटके थे. दिलचस्प यह है कि वह मैन ऑफ द मैच रहे. उस मैच में न्यूजीलैंड ने 314 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 314/9 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 14 महीने बाद वनडे में वापसी की है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा एशिया कप में 10 ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. उस मैच में वह ऑफ द मैच रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन जब बल्लेबाजी से मैच जिताने की बारी आई, तो वे आउट हो गए और मैच टाई हो गया.

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा. अफगानिस्तान के 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रनों …

Read More »

अफगानी खिलाड़ी ने की ये शिकायत, शुरू हुई जांच ‘भारत’ के खिलाफ मैच से पहले हुई यह घटना. 

शहजाद के टीम प्रबंधन से शिकायत करने के बाद टीम प्रबंधन ने इस संबंध में सभी नियमों का पालन करते हुए आइसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (एसीयू) को सूचित किया। शहजाद को पाखित्या फ्रेंचाइजी ने खरीदा है जिसमें ब्रेंडन मैकुलम, शाहीद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी हैं। आइसीसी अधिकारियों ने कहा कि, एशिया कप के दौरान उनसे संपर्क किया गया, लेकिन यह उनकी टी-20 लीग के लिए था। इस मामले को सही तरीके से शनिवार को आइसीसी को सुपुर्द कर दिया गया है जिसे एसीयू देख रही है। यहां एक मीडिया इवेंट में बात करते हुए आइसीसी की एसीयू के मुखिया एलेक्स मार्शल ने माना कि बीते एक साल में पांच अंतरराष्ट्रीय टीमों के कप्तानों से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया। इनमें से पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पिछले साल श्रीलंका सीरीज के दौरान इस बात को सामने रखा था और वह ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि बीते 12 महीनों में 32 जांचें चल रही हैं, जिनमें आठ खिलाड़ी शक के घेरे में हैं। इनमें से तीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। पांच अंतरराष्ट्रीय कप्तानों से भी स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया है।

एशिया कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले ही अफगानिस्तान के विकेटकीपर मुहम्मद शहजाद से एक बुकी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया, जिसकी शिकायत इस खिलाड़ी ने तुरंत टीम …

Read More »

श्री लंका टीम के एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन के एंजेलो मैथ्यूज छिनी कप्तानी, यह होंगे नए कप्तान…  

एशिया कप में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और ये टीम पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैथ्यूज के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह दिनेश चंडीमल को कप्तान बनाया गया है। चंडीमल अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी टीम की कमान संभालेंगे। 31 वर्ष के मैथ्यूज को इस वर्ष जनवरी में फिर से श्रीलंका के सिमित ओवरों के प्रारूप वाले टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।  मैथ्यूज ने कहा कि टीम की हार का ठिकरा मेरे उपर फोड़ा जा रहा है जबकि खिलाड़ियों का चुनाव आपसी समझ के साथ सेलेक्टर्स और हेड कोच करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सेलेक्टर्स और कोच के लगता है कि मैं वनडे और टी20 टीम में खेलने के लायक नहीं हूं तो मैं खुद क्रिकेट के इस दोनों प्रारूपों से रिटायरमेंट के बारे में सोच सकता हूं। मैं अपनी टीम पर बोझ नहीं बनना चाहता।  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा कि सेलेक्टर्स ने फैसला किया है कि दिनेश चंडीमल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज में श्रीलंका वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। बोर्ड ने एंजेलो मैथ्यूज से आग्रह किया कि वो वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी तुरंत प्रभाव से छोड़ दें। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पिछले 18 महीने से कोई सही कप्तान नहीं मिल पा रहा है। इस बीच उपुल थरंगा, लासिथ मलिंगा, कपुदेगरा, थिसारा परेरा को वनडे कप्तान के तौर पर आजमाया जा चुका है लेकिन किसी का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।  अब श्रीलंका क्रिकेट टीम 10 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अपनी धरती पर खेलेगा।

एशिया कप में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और ये टीम पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैथ्यूज के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से …

Read More »

अफगानिस्तान की चाहत जीत के साथ हो विदाई, भारतीय टीम कि नजरे होंगी अपनी 5 जीत पर… 

एशिया कप-2018 के अंतिम सुपर-4 मैच में मंगलवार को टीम इंडिया अफगानिस्तान से मुकाबला करेगी.  अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगी. भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. इस मैच में हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानिसकता के साथ जाए.  अफगानिस्तान के लिए साख की लड़ाई वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है. वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी. इसी दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अबु धाबी में भिड़ेंगी. अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में अपने दोनों मैच हार कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे है. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के दो-दो अंक हैं. ऐसे में अगर अफगास्तिान जीत भी जाती है तो उसकी फाइनल में जाने की एक संभावना नहीं है. क्योंकि उधर पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में होगी और अगर मैच रद्द भी हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और फिर नेट रन रेट के आधार पर जो टीम आगे होगी वो फाइनल खेलेगी. इस पिक्चर में अफगानिस्तान मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस में नहीं है टीम इंडिया है बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन भारत के लिए अभी तक उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी चल रही हैं, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि अफगानिस्तान के पास इस समय का सबसे अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है. उसके पास मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी की तिगड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है. यह तीनों मिलकर न सिर्फ विकेट निकालते हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाते हैं. इसी तिगड़ी के दम पर अफगास्तिान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी.  पिछले दो मुकाबलों में नजदीकी हार हुई थी अफगानिस्तान की पिछले दो मैचों में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों ने अपनी टीम को मौच जीता ही दिया था हालांकि अंत में अनुभव की कमी के कारण अफगानिस्तान दोनों मैच हार गई. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इन तीनों के खिलाफ सावधान रहना होगा और विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा.  रोहित- धवन हैं फॉर्म में भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शिखर धवन दोनों के बल्ले जमकर बोल रहा हैं. दोनों ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाए हैं. यह दोनों लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. इन दोनों के अलावा हालांकि किसी और बल्लेबाज को क्रिज पर समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला है.  अंबाती रायडू जरूर तीसरे नंबर पर आकर अच्छा योगदान दे रहे हैं. वहीं चौथे नंबर के साथ रोहित लगातार प्रयोग कर रहे हैं. इस नंबर पर रोहित ने दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी को भी उतारा है. बाकी बल्लेबाजों का ज्यादा बल्लेबाजी न करना अफगानिस्तान के खिलाफ एक भारत का एक नकारात्मक पहलू हो सकता है. अगर रोहित और धवन जल्दी आउट हो जाते हैं तो पूरा दारोमदार मध्यक्रम और निचले क्रम पर आ जाएगा. हालांकि रायडू, धोनी, कार्तिक और केदार जाधव सभी टीम को संकट में से उबारने का माद्दा रखते हैं.  भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती नहीं वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो उसके लिए अफगास्तिान के कुछ ही बल्लेबाज चिंता का सबब बन सकते हैं. हसमतुल्लाह शाहिदी, कप्तान असगर अफगान, इहसानउल्लाह और मोहम्मद शाहजाद अफगनिस्तान के मुख्य बल्लेबाज हैं. इन चारों को अगर भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट कर लेते हैं तो अफगानिस्तान को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने से रोका जा सकता है. बीते कुछ मैचों में राशिद खान ने बल्ले से भी अच्छी पारियां खेलीं हैं और वह भी भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं.  भारत के लिए पास हालांकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं जो टीम को अधिकतर मौकों पर शुरुआती सफलता दिलाते आए हैं. वहीं मध्य के ओवरों में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिगड़ी अफगानिस्तान को एक अच्छा स्कोर बनाने से रोक सकती है.  अफगानिस्तान की यह है ताकत भारत को एक बात ध्यान रखनी होगी कि अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 250 तक नहीं पहुंचने दे क्योंकि अफगानिस्तान ने कई मौकों पर इस लक्ष्य का मजबूती से बचाव किया है. बेशक भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात पर ध्यान दिया होगा और यह सलाह दी होगी कि अफगास्तिान को 200 के तकरीबन रोका जाए.

एशिया कप-2018 के अंतिम सुपर-4 मैच में मंगलवार को टीम इंडिया अफगानिस्तान से मुकाबला करेगी.  अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगी. …

Read More »

भारत अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पक्की जगह को और मजबूत करेगा  

फॉर्म में है टीम इंडिया  भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस मैच में हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकता. क्योंकि भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगा ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानसिकता के साथ जाए. वहीं, अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है. वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगा. 26 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अबु धाबी में भिड़ेंगी. अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में अपने दोनों मैच हार कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे है. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के दो-दो अंक हैं. ऐसे में अगर अफगानिस्तान जीत भी जाता है तो उसकी फाइनल में जाने की संभावना नहीं है. क्योंकि उधर पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में होगी और अगर मैच रद्द भी हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और फिर नेट रन रेट के आधार पर जो टीम आगे होगी वो फाइनल खेलेगी. इस पिक्चर में अफगानिस्तान मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस में नहीं है. भारत के लिए अभी तक उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी चल रही हैं, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि अफगानिस्तान के पास इस समय का सबसे अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है. उसके पास मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी की तिगड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है. यह तीनों मिलकर न सिर्फ विकेट निकालते हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाते हैं. इसी तिगड़ी के दम पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी. पिछले दो मैचों में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों ने अपनी टीम को मैच जिता ही दिया था. हालांकि अंत में अनुभव की कमी के कारण अफगानिस्तान दोनों मैच हार गई. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इन तीनों के खिलाफ सावधान रहना होगा और विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन दोनों का बल्ला जमकर बोल रहा है. दोनों ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाए हैं. यह दोनों लगातार अच्छी पारियां खेल रहे है. इन दोनों के अलावा हालांकि किसी और बल्लेबाज को क्रीज पर समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. अंबति रायडू जरूर तीसरे नंबर पर आकर अच्छा योगदान दे रहे हैं. वहीं चौथे नंबर के साथ रोहित लगातार प्रयोग कर रहे हैं. इस नंबर पर रोहित ने दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी को भी उतारा है. बाकी बल्लेबाजों का ज्यादा बल्लेबाजी न करना अफगानिस्तान के खिलाफ एक भारत का एक नकारात्मक पहलू हो सकता है. अगर रोहित और धवन जल्दी आउट हो जाते हैं, तो पूरा दारोमदार मध्यक्रम और निचले क्रम पर आ जाएगा. हालांकि रायडू, धोनी, कार्तिक और केदार जाधव सभी टीम को संकट से उबारने का माद्दा रखते हैं. अफगानिस्तान के लिए राह आसान नहीं वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो उसके लिए अफगानिस्तान के कुछ ही बल्लेबाज चिंता का सबब बन सकते हैं. हसमतुल्लाह शाहिदी, कप्तान असगर अफगान, इहसानउल्लाह और मोहम्मद शाहजाद अफगानिस्तान के मुख्य बल्लेबाज हैं. इन चारों को अगर भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट कर लेते हैं, तो अफगानिस्तान को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने से रोका जा सकता है. बीते कुछ मैचों में राशिद खान ने बल्ले से भी अच्छी पारियां खेलीं हैं और वह भी भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं. भारत के लिए पास हालांकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं जो टीम को अधिकतर मौकों पर शुरुआती सफलता दिलाते आए हैं. वहीं मध्य के ओवरों में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिगड़ी अफगानिस्तान को एक अच्छा स्कोर बनाने से रोक सकती है. भारत को एक बात ध्यान रखनी होगी कि अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 250 तक नहीं पहुंचने दे क्योंकि अफगानिस्तान ने कई मौकों पर इस लक्ष्य का मजबूती से बचाव किया है. बेशक भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात पर ध्यान दिया होगा और यह सलाह दी होगी कि अफगानिस्तान को 200 के तकरीबन रोका जाए. दोनों टीमें- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद. अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, मुनीर अहमद, नजीबुल्लाह जादरान, सायेद शिरजाद, वफादार और शमिउल्लाह शेनवारी

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का सुपर-4 मुकाबला आज शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक लगातार 4 मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर …

Read More »

सहवाग और सचिन का सबसे पुराना रिकॉर्ड तोड़कर, हासिल की ये बड़ी कामयाबी, रोहित और शिखर ने…

इन दोनों के बीच 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई जो भारत की ओर से रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी है, इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी के नाम था जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में नॉटआउट 201 रनों की साझेदारी की थी, इस मामले में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी है, जिन्होंने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शारजाह में नॉटआउट 197 रनों की साझेदारी की थी. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी वनडे में भारत की दूसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी बन गई है, इन दोनों ने ओपनिंग करते हुए अब तक 13 बार शतकीय साझेदारी निभाई है, भारत की वनडे में सबसे सफल जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है, इन दोनों ने ओपनिंग करते हुए 21 बार शतकीय साझेदारी की है. सचिन और सौरव ने 136 पारियों में कुल 6609 रन बनाए ते तो वहीं इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के नाम था जिन्होंने पार्टनरशिप के दौरान कुल 16 शतक ठोके तो वहीं 172 पारियों में कुल 5372 रन बनाए. अब रोहित और धवन का टारगेट वेस्टइंडीज के ओपनर्स पर होगी जो डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनिज की ओेपनिंग जोड़ी है. ये जोड़ी 15 शतकीय साझेदारी के साथ वनडे क्रिकेट की तीसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी है.

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में रोहित- धवन ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जहां वो …

Read More »

शेयर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर, अनुष्का संग विरात कोहली नजर आये अपने रेस्तरां में… 

तस्वीरों में विराट और अनुष्का रेस्तरां में लंच करते हुए अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि उनके लिए इससे बेहतर कोई पल नहीं हो सकता. विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, न्यूएवा वर्ल्ड पर आज बेहतरीन लंच रहा, खाना शानदार था और कंपनी इससे बेहतर नहीं हो सकता था. हमारे जैसे भोजन प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है. प्लीज चिमीचुरू मशरूम्स मिस न करें.  गौरतलब है कि विराट कोहली केरेस्तरांका नाम ‘न्यूएवा’ है, जो साउथ दिल्ली में हैं. विराट कोहली ने कुछ वक्त पहले ही  दिल्ली के लोकप्रिय फूड हब-आर के पुरम में यहरेस्तरांखोला था. फूड लवर को यह रेस्तरां बेहद पसंद आता है. खासतौर पर इसका एलीगेंट एबीएंस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहरेस्तरांसाउथ अमेरिकन सहित कई अन्य प्रकार के फूड सर्व करता हैं. फूड लवर और स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिएरेस्तरांबहुत ही खास है. मशहूर शेफ माइकल स्वामी के आइडिया पर आधारित है न्यूएवा न्यूएवा मशहूर शेफ, फूड स्टाइलिस्ट, राइटर और ट्रेवल फोटोग्राफर शैफ माइकल स्वामी के आइडिया पर आधारित रेस्तरां हैं. माइकल स्वामी देश के टॉप 50 शैफ में से एक चुने जा चुके हैं. इसरेस्तरांके मेन्यू में हर फूड आइटम को आर्ट पीस पर लिखा गया है. कप्तान विराट कोहली का यह रेस्तरां आथेंटिक साउथ अमेरिकन फूड सर्व करने के लिए जाना जाता है. इस रेस्तरां में आपको स्पेन, इटली, पुर्तगाल, फ्रांस, जापान और एशिया का फूड भी मिलेगा. लेमन चिली नूडल्स के अलावा रेस्तरां में अनेक सिग्नेचर फूड्स उपलब्ध हैं. अगले चार महीने बहुत व्यस्त है विराट का शेड्यूल विराट कोहली ने हाल ही में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाई है. इस मैच में वे सबसे ज्यादा  रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और उन्हें इंग्लैंड के सैम कुरैन के साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था. विराट की तैयारी अब वेस्टइंडीज के भारत दौरे की होगी जो कि 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक होने वाला है. उसके बाद नवंबर में ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आराम कर रहे हैं. इस समय टीम इंडिया एशिया कप में खेल रही है और विराट कोहली को टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए आराम दिया गया है. विराट कोहली भले ही इस समय क्रिकेट …

Read More »

asia cup- शतक लगाने के साथ साथ रोहित और शिखर ने मिलकर बना डाले कई दिलचस्प रिकार्ड्स  

हाशिम अमला- 86 पारी विराट कोहली- 106 पारी शिखर धवन- 108 पारी सईद अनवर- 143 पारी सौरव गांगुली- 144 पारी क्रिस गेल व एबी डिविलियर्स- 147 पारी ओपनर के तौर पर धवन और रोहित के बीच पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस मैच में भारतीय ओपनर के तौर पर पहले विकेट से लिए पाकिस्तान के  खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी की और 210 रन बनाए। उन्होंने गांगुली और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड इन दोनों के नाम पर था। सचिन और गांगुली ने वर्ष 1998 में 159 रन की साझेदारी की थी। अब ये रिकॉर्ड धवन और रोहित शर्मा ने तोड़ दिया। भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने की है।  धवन व रोहित- 210 रन- 2018 गांगुली व सचिन- 159 रन- 1998 गंभीर व सहवाग- 155 रन- 2008 गावस्कर व प्रभाकर- 154 रन- 1987 द्रविड़ व सहवाग- 138 रन- 2006 धवन व रोहित- 136रन- 2017 भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भारत व पाकिस्तान के बीच किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से वर्ष 1996 में तेंदुलकर और सिद्धू के बीच की गई थी। शारजाद में सचिन और सिद्धू ने पाकिस्तान के खिलाफ 231 रनों की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की थी। अब इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में रोहित और धवन दूसरे नंबर पर आ गए। भारत व पाकिस्तान के बीच किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज ये हैं। सचिन तेंदुलकर व नवजोत सिंह सिद्धू- 231 रन, शारजाह, 1996 (दूसरे विकेट के लिए) रोहित शर्मा व शिखर धवन- 210 रन, दुबई, 2018 (पहले विकेट के लिए) सहवाग व राहुल द्रविड़- 201 रन, कोच्चि, 2005 (तीसरे विकेट के लिए) पाकिस्तान के खिलाफ एक ही वनडे में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन (118) व सिद्धू (101), शारजाह, 1996 सहवाग (108) व राहुल द्रविड़ (104), कोच्चि, 2005 धवन (114) व रोहित शर्मा (100*), दुबई, 2018 लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित व धवन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित व धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सबसे बड़ी साझेदारी कर दी। भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज ये हैं।  रोहित व धवन- 210 रन विरुद्ध पाकिस्तान- दुबई- 2018 गंभीर व सहवाग- 201*रन विरुद्ध न्यूजीलैंड- हैमिल्टन- 2009 गांगुली व सचिन- 197* रन विरुद्ध जिम्बाब्वे- शारजाह- 1998 गांगुली व सहवाग- 196 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज- राजकोट- 2002 गांगुली व सहवाग- 192 रन विरुद्ध इंग्लैंड- कोलंबो- 2002 रोहित व धवन के बीच पहले विकेट के लिए हुई 13वीं शतकीय साझेदारी रोहित शर्मा व शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के इस मैच में पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की। ये इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 13वीं शतकीय साझेदारी थी। पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के मामले में ये दोनों बल्लेबाज चौथे नंबर पर आ गए हैं। वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा साझेदारी सबसे ज्यादा बार इन बल्लेबाजों ने की है।  सचिन तेंदुलकर व सौरव गांगुली- 21 बार एडम गिलक्रिस्ट व मैथ्यू हेडेन- 16 बार गार्डेन ग्रीनिज व डेसमन हे्ंस- 15 बार रोहित शर्मा व शिखर धवन- 13 बार सचिन तेंदुलकर व सहवाग- 12 बार एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना- 372 रन- 2008 विराट कोहली- 357 रन- 2012 वीरेंद्र सहवाग- 348 रन- 2008 महेंद्र सिंह धौनी- 327 रन- 2008 शिखर धवन- 320 रन- 2018 (अब तक खेले चार मैचों में) रोहित व धवन के बीच वनडे में सबसे बड़ी साझेदारियां 210 रन विरुद्ध पाकिस्तान, दुबई, 2018 178 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013 176 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013 174 रन विरुद्ध आयरलैंड, हैमिल्टन, 2015

एशिया कप में शिखर धवन के बल्ले का धमाल जारी है। सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धवन का बल्ला फिर से गरजा और उन्होंने शतक लगा दिया। धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ शतक …

Read More »

 asia cup- नाराज हुए पाकिस्तानी प्रशंशक, वसीम अकरम को काफी भारी पड़ गयी धोनी की तारीफ…

'आजतक' से बातचीत में रविवार को अकरम ने बताया कि उन्होंने सिर्फ धोनी जैसा मैच फिनिश करने के लिए मलिक की पारी की सरहाना की थी, लेकिन इसके लिए ट्विटर पर उनपर हमले शुरू हो गए. पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद वसीम ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अच्छे खिलाड़ियों से सीखना चाहिए, चाहे वो किसी भी मुल्क के क्यों न हों. अकरम ने भारतीय खेमे के जमकर तारीफ भी की. दरअसल शुक्रवार को पाकिस्तान के जीत के बाद अकरम ने ट्वीट किया, 'अनुभव का कोई विकल्प नहीं है, शोएब ने यह साबित कर दिया. क्या यह धोनी जैसा फिनिश था, जब मलिक गेंदबाजी को सामना कर रहे थे तब उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था और यह एक गेंदबाज को हताश करता है. शानदार पारी मलिक.' इस ट्वीट के बाद शोएब मलिक ने वसीम अकरम का शुक्रिया अदा किया लेकिन पाकिस्तानी फैंस ने वसीम को जमकर कोसा. ट्विटर पर पाकिस्तानी फैंस को आपत्ति इस बात पर थी कि वसीम ने किसी पाक खिलाड़ी से मलिक की तुलना क्यों नहीं की. क्यों भारतीय बल्लेबाज धोनी की सराहना की. इसके लिए यूजर्स उन्हें देशद्रोही तक बताने पर आमादा हो गए. यहां तक कि कुछ लोग इसके लिए भारत और टीम इंडिया को भी कोसने लगे. एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उनको इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने शोएब मलिक की शानदारी 51 रनों की नाबाद पारी के बदौलत रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया दिया था. इस मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने मलिक की तुलना महेंद्र …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com