खेल

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी करारी हार, अब फाइनल में भारत होगा सामने.

मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों द्वारा रख गए 240 रनों के लक्ष्य का बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बचाव किया और पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम आसान से लक्ष्य के सामने पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने इससे पहले 2012 और फिर 2016 में एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में उसका सामना शुक्रवार को भारत से होगा. पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज 50 के आंकड़े को छू नहीं सका. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफीजुर रहमान ने चार विकेट लिए. मेहंदी हसन मिराज के हिस्से दो विकेट आए. रुबेल हुसैन, महामुदुल्लाह, सौम्य सरकार को एक-एक सफलता मिली. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट महज 18 रनों पर खो दिए थे. फखर जमां (1), बाबर आजम (1) और कप्तान सरफराज अहमद (10) तीन अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और सलामी बल्लेबाज इमाम को अकेला छोड़ गए. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक (30) ने इमाम का साथ दिया और टीम का स्कोर 85 रनों तक पहुंचाया. यहां मलिक को बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा ने रूबेल की गेंद पर शानदार कैच पकड़ कर पवेलियन की राह दिखाई. शादाब खान (4) को सरकार ने पवेलियन भेजा, यहां आसिफ अली (31) ने इमाम का साथ दिया. दोनों के बीच अच्छा साझेदारी हो रही थी और इसी जोड़ी के ऊपर पाकिस्तान की सारी उम्मीदें टिकी हुई थीं, लेकिन आसिफ, मिराज की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के प्रयास में लिट्टन दास के हाथों स्टम्प कर दिए गए. उनका विकेट 165 के कुल स्कोर पर गिरा. दो रन बाद इमाम भी महामुदुल्लाह की गेंद पर लिटन के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. यहां से पाकिस्तान की हार तय हो गई थी. अंत में मोहम्मद नवाज (8), हसन अली (8) जल्दी पवेलियन लौट लिए. शाहीन शाह अफरीदी 14 और जुनैद खान तीन रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 239 रन बनाए थे. टीम को यहां तक पहुंचाने में रहीम और मिथुन का योगदान रहा. इन्होंने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर दिया. बांग्लादेश ने 12 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. सौम्य सरकार (0), मोमिनुल हक (5) और लिटन दास (6) पवेलियन लौट लिए थे. यहां से रहीम और मिथुन ने चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इस साझेदारी को हसन अली ने मिथुन को 156 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर तोड़ा. मिथुन ने 84 गेंदें में चार चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. इमरुल कायेस (9) को शादाब खान ने अपना शिकार बनाया. रहीम अपने शतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि शाहीन की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर सरफराज अहमद के दस्तानों में चली गई और रहीम शतक से चूक गए. रहीम इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 99 के निजी स्कोर पर आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए. अंत में महमुदुल्ला (25), मुर्तजा (13) और मिराज (12) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. पाकिस्तान के लिए जुनैद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. शाहीन और हसन ने दो-दो विकेट लिए. शादाब के हिस्से एक विकेट आया.

मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों द्वारा रख गए 240 रनों के लक्ष्य का बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बचाव किया और पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल …

Read More »

पाकिस्तान-बांग्लादेश की भिड़ंत आज, फाइनल में पहुँचने के लिए होगी भिड़ंत:

चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों लगातार दो करारी हार से आहत पाकिस्तान अब इस निराशा से उभरकर बुधवार को यहां एशिया कप के 'वास्तविक सेमीफाइनल' में बांग्लादेश का सामना करेगा। सुपर फोर के इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने का हक पाएगी जबकि दूसरी टीम को स्वदेश रवाना होना पड़ेगा। भारत से हार के बाद आलोचनाएं झेल रहा पूर्व विश्व और एशियाई चैंपियन पाकिस्तान अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। अगले मैच में उसकी बल्लेबाजी में सुधार दिखा, लेकिन फिर भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए उसे इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।  उसके संघर्षरत बल्लेबाज अनुभवी शोएब मलिक से सीख ले सकते हैं जिन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के लिए भी राह अब तक आसान नहीं रही है। भारत केहाथों उसे भी करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि अफगानिस्तान को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों लगातार दो करारी हार से आहत पाकिस्तान अब इस निराशा से उभरकर बुधवार को यहां एशिया कप के 'वास्तविक सेमीफाइनल' में बांग्लादेश का सामना करेगा। सुपर फोर के इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने का हक पाएगी जबकि दूसरी टीम को स्वदेश रवाना होना पड़ेगा। भारत से हार के बाद आलोचनाएं झेल रहा पूर्व विश्व और एशियाई चैंपियन पाकिस्तान अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। अगले मैच में उसकी बल्लेबाजी में सुधार दिखा, लेकिन फिर भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए उसे इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।  उसके संघर्षरत बल्लेबाज अनुभवी शोएब मलिक से सीख ले सकते हैं जिन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के लिए भी राह अब तक आसान नहीं रही है। भारत केहाथों उसे भी करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि अफगानिस्तान को उसने बेहद करीबी अंतर से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। वह पाकिस्तान के खिलाफ मौकों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा। आमिर की फॉर्म पाक के लिए चिंता का सबब पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर की खराब फार्म है जो विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान सरफराज अहमद ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आमिर का विकेट लेना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसके बाद यह तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया। भारत से सुपर फोर मैच में नौ विकेट से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि उनकी टीम के लिए अब चुनौती बेहद कड़ी है।      'यह अब सेमीफाइनल है। हम अभी जिस स्थिति में हैं हमें उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना होगा। हम इससे वापसी करेंगे। हम करो या मरो वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है।'-मिकी आर्थर, पाक कोच  पाकिस्तान : फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, शान मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन आफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर। बांग्लादेश: मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन कुमार दास, मुशफिकर रहीम, आरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन सैकत, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मेराज, नजमुल इस्लाम अपू, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी। उसने बेहद करीबी अंतर से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। वह पाकिस्तान के खिलाफ मौकों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा। आमिर की फॉर्म पाक के लिए चिंता का सबब पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर की खराब फार्म है जो विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान सरफराज अहमद ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आमिर का विकेट लेना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसके बाद यह तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया। भारत से सुपर फोर मैच में नौ विकेट से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि उनकी टीम के लिए अब चुनौती बेहद कड़ी है।   'यह अब सेमीफाइनल है। हम अभी जिस स्थिति में हैं हमें उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना होगा। हम इससे वापसी करेंगे। हम करो या मरो वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है।'-मिकी आर्थर, पाक कोच  पाकिस्तान : फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, शान मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन आफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर। बांग्लादेश: मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन कुमार दास, मुशफिकर रहीम, आरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन सैकत, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मेराज, नजमुल इस्लाम अपू, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी।

चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों लगातार दो करारी हार से आहत पाकिस्तान अब इस निराशा से उभरकर बुधवार को यहां एशिया कप के ‘वास्तविक सेमीफाइनल’ में बांग्लादेश का सामना करेगा। सुपर फोर के इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम …

Read More »

आज होगा टेस्ट टीम का चयन, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए:

एशिया कप के बाद भारतीय टीम अपने घर में वेस्टइंडीज का सामना करेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को टीम का चयन किया जाएगा. चयन के दौरान कई खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस को लेकर समीक्षा होगी जिनमें शिखर धवन,ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट चार से आठ अक्तूबर तक राजकोट जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 अक्तूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि यहां होने वाली बैठक को लेकर कोई मीडिया सलाह जारी नहीं की है जबकि वह पहले ऐसा करता रहा है बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार पांच सदस्यीय समिति कल टीम का चयन कर सकती है लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा के लिए 28 सितंबर तक का इंतजार किया जा सकता है जिस दिन एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इसका एक मुख्य कारण टेस्ट टीम में धवन का चयन है जबकि ईशांत (टखने में चोट) और अश्विन (ग्रोइन की चोट) के पास चोटों से उबरने के लिए अधिक समय नहीं है. दो टेस्ट की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पूर्वाभ्यास माना जा रहा है और चयनकर्ता उन सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे जिन्हें वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अहम मान रहे हैं. मुरली विजय ने काउंटी क्रिकेट में रन जुटाए हैं लेकिन हाल में उन्हें बाहर किए जाने के कारण उनके लिए वापसी करना मुश्किल है. ओवल में लोकेश राहुल की 149 रन की पारी ने सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी जगह लगभग पक्की कर दी है लेकिन चिंता धवन को लेकर है. सपाट पिचों पर धवन की क्षमता से सभी वाकिफ हैं और मौजूदा एशिया कप में उन्होंने इसे एक बार फिर साबित किया है. लेकिन तेज गति से गेंद स्विंग या सीम लेती है तो उनकी तकनीक पर सवाल उठते हैं और यही कारण है कि वह उपमहाद्वीप के बाहर विफल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज की आठ पारियों में वह एक भी अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे थे. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे युवाओं ने ढेरों रन बनाए हैं और उन्हें मौका मिलने का इंतजार है. पृथ्वी को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था और वह उम्मीद कर रहे होंगे कि राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा. तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद कप्तान विराट कोहली के टीम में वापसी करने की उम्मीद है जबकि अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत का चुना जाना लगभग तय है. हनुमा विहारी और करूण नायर मध्यक्रम में बैकअप खिलाड़ी होंगे जबकि भुवनेश्वर कुमार के टीम में वापसी करने की उम्मीद है. अश्विन के कूल्हे की चोट और इशांत का टखना हालांकि चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं. ये दोनों विजय हजारे ट्रॉफी से हट गए हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे टेस्ट सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं. स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का चयन तय है. अगर अश्विन फिट नहीं होते हैं और विहारी की पार्ट टाइम स्पिन विकल्प हो सकती है या कृष्णप्पा गौतम और जयंत यादव में से एक को मौका मिल सकता है. जडेजा और कुलदीप के टीम में होने के कारण शाहबाज नदीम के लिए बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. लेग स्पिन विभाग में अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल विकल्प हो सकते हैं

एशिया कप के बाद भारतीय टीम अपने घर में वेस्टइंडीज का सामना करेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को टीम का चयन किया जाएगा. चयन के दौरान कई खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस को लेकर समीक्षा होगी …

Read More »

जब धोनी ने कुलदीप से कहा- बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर कभी गुस्सा दिखाया हो या अपना आपा खोया हो, शायद ही ऐसा नजारा कभी देखने को मिला हो. मैदान पर हार हो या जीत धोनी अपने कूल अंदाज के लिए हमेशा जाने जाते हैं. मैदान पर खिलाड़ियों को निर्देश देने का काम हो या कप्तान को सलाह, धोनी क्रिकेट के मैदान पर काफी सजग रहते हैं और साथी खिलाड़ियों की मदद भी करते रहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी को खिलाड़ियों की मदद करने के साथ-साथ विकेट के पीछे मजेदार कमेंट्स करने के लिए भी जाना जाता है. कप्तान को सलाह देने के अलावा धोनी मजेदार अंदाज में गेंदबाजों को नसीहत देते हैं. एशिया कप 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक बार फिर से विकेट के पीछे धोनी की आवाज माइक में कैद हुई है.  रोहित शर्मा और शिखर धवन को इस मैच के लिए आराम दिया गया था और धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली.  घटना उस समय हुई, जब कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए. यह 'चाइनामैन' गेंदबाज फील्ड सजा रहा था और इसमें बहुत ज्यादा समय ले रहा था. तब धोनी इससे नाराज हुए और स्पिनर को मजाकिया अंदाज में वार्निंग दी.  महेंद्र सिंह धोनी की यह वार्निंग स्टंप्स के माइक में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे मजेदार अंदाज में शेयर किया है और कमेंट्स भी कर रहे हैं.  महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के रूप में यह 200वां मैच था. उन्होंने अंतिम बार वन-डे में न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की कप्तानी संभाली थी. वह दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 200 वन-डे में कप्तानी की है. रिकी पोंटिंग ने 230 वन-डे में और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लैमिंग ने 218 वन-डे में टीम की कप्तानी की है. मंगलवार को अफगानिस्तान व भारत के बीच खेला गया मैच टाई रहा. दोनों टीमों ने 50 ओवरों में 252-252 रन बनाए.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर कभी गुस्सा दिखाया हो या अपना आपा खोया हो, शायद ही ऐसा नजारा कभी देखने को मिला हो. मैदान पर हार हो या जीत धोनी अपने कूल अंदाज के लिए हमेशा …

Read More »

आखिरी ओवर में अफगानिस्तान से मैच हुआ टाई, जडेजा आखिरी ओवर में मैच नही जीता पाए.  

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा. अफगानिस्तान के 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रनों पर आउट हो गई. और इसके साथ ही जडेजा एक बार फिर 'विलेन' साबित हुए. चार साल पहले भी उनकी वजह से टीम इंडिया का मैच टाई हो गया था. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जडेजा की पारी की वजह से भारत अफगानिस्तान के स्कोर की बराबरी कर पाया. राशिद खान के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे. जडेजा ने राशिद की दूसरी गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत के करीब पहुंचाया. जडेजा ने अगली गेंद पर एक रन लिया. इसके बाद खलील अहमद भी एक रन के लिए दौड़े. जिससे भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर एक रन बनाना था. जडेजा ने हालांकि पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर नजीबुल्लाह जादरान को कैच थमा दिया और मैच टाई हो गया. यह पहला मौका नहीं, जब जडेजा ने मैच टाई करवाया. इससे पहले जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था. तब कीवियों के खिलाफ जीतने के लिए भारत को आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी. लेकिन कोरी एंडरसन की उस गेंद पर जडेजा एक रन ही ले पाए और मैच टाई हो गया था. तब जडेजा 45 गेंदों में 66 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे. उन्होंने मैच में दो विकेट भी झटके थे. दिलचस्प यह है कि वह मैन ऑफ द मैच रहे. उस मैच में न्यूजीलैंड ने 314 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 314/9 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 14 महीने बाद वनडे में वापसी की है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा एशिया कप में 10 ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. उस मैच में वह ऑफ द मैच रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन जब बल्लेबाजी से मैच जिताने की बारी आई, तो वे आउट हो गए और मैच टाई हो गया.

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा. अफगानिस्तान के 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रनों …

Read More »

अफगानी खिलाड़ी ने की ये शिकायत, शुरू हुई जांच ‘भारत’ के खिलाफ मैच से पहले हुई यह घटना. 

शहजाद के टीम प्रबंधन से शिकायत करने के बाद टीम प्रबंधन ने इस संबंध में सभी नियमों का पालन करते हुए आइसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (एसीयू) को सूचित किया। शहजाद को पाखित्या फ्रेंचाइजी ने खरीदा है जिसमें ब्रेंडन मैकुलम, शाहीद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी हैं। आइसीसी अधिकारियों ने कहा कि, एशिया कप के दौरान उनसे संपर्क किया गया, लेकिन यह उनकी टी-20 लीग के लिए था। इस मामले को सही तरीके से शनिवार को आइसीसी को सुपुर्द कर दिया गया है जिसे एसीयू देख रही है। यहां एक मीडिया इवेंट में बात करते हुए आइसीसी की एसीयू के मुखिया एलेक्स मार्शल ने माना कि बीते एक साल में पांच अंतरराष्ट्रीय टीमों के कप्तानों से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया। इनमें से पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पिछले साल श्रीलंका सीरीज के दौरान इस बात को सामने रखा था और वह ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि बीते 12 महीनों में 32 जांचें चल रही हैं, जिनमें आठ खिलाड़ी शक के घेरे में हैं। इनमें से तीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। पांच अंतरराष्ट्रीय कप्तानों से भी स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया है।

एशिया कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले ही अफगानिस्तान के विकेटकीपर मुहम्मद शहजाद से एक बुकी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया, जिसकी शिकायत इस खिलाड़ी ने तुरंत टीम …

Read More »

श्री लंका टीम के एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन के एंजेलो मैथ्यूज छिनी कप्तानी, यह होंगे नए कप्तान…  

एशिया कप में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और ये टीम पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैथ्यूज के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह दिनेश चंडीमल को कप्तान बनाया गया है। चंडीमल अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी टीम की कमान संभालेंगे। 31 वर्ष के मैथ्यूज को इस वर्ष जनवरी में फिर से श्रीलंका के सिमित ओवरों के प्रारूप वाले टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।  मैथ्यूज ने कहा कि टीम की हार का ठिकरा मेरे उपर फोड़ा जा रहा है जबकि खिलाड़ियों का चुनाव आपसी समझ के साथ सेलेक्टर्स और हेड कोच करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सेलेक्टर्स और कोच के लगता है कि मैं वनडे और टी20 टीम में खेलने के लायक नहीं हूं तो मैं खुद क्रिकेट के इस दोनों प्रारूपों से रिटायरमेंट के बारे में सोच सकता हूं। मैं अपनी टीम पर बोझ नहीं बनना चाहता।  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा कि सेलेक्टर्स ने फैसला किया है कि दिनेश चंडीमल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज में श्रीलंका वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। बोर्ड ने एंजेलो मैथ्यूज से आग्रह किया कि वो वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी तुरंत प्रभाव से छोड़ दें। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पिछले 18 महीने से कोई सही कप्तान नहीं मिल पा रहा है। इस बीच उपुल थरंगा, लासिथ मलिंगा, कपुदेगरा, थिसारा परेरा को वनडे कप्तान के तौर पर आजमाया जा चुका है लेकिन किसी का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।  अब श्रीलंका क्रिकेट टीम 10 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अपनी धरती पर खेलेगा।

एशिया कप में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और ये टीम पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैथ्यूज के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से …

Read More »

अफगानिस्तान की चाहत जीत के साथ हो विदाई, भारतीय टीम कि नजरे होंगी अपनी 5 जीत पर… 

एशिया कप-2018 के अंतिम सुपर-4 मैच में मंगलवार को टीम इंडिया अफगानिस्तान से मुकाबला करेगी.  अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगी. भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. इस मैच में हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानिसकता के साथ जाए.  अफगानिस्तान के लिए साख की लड़ाई वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है. वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी. इसी दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अबु धाबी में भिड़ेंगी. अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में अपने दोनों मैच हार कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे है. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के दो-दो अंक हैं. ऐसे में अगर अफगास्तिान जीत भी जाती है तो उसकी फाइनल में जाने की एक संभावना नहीं है. क्योंकि उधर पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में होगी और अगर मैच रद्द भी हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और फिर नेट रन रेट के आधार पर जो टीम आगे होगी वो फाइनल खेलेगी. इस पिक्चर में अफगानिस्तान मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस में नहीं है टीम इंडिया है बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन भारत के लिए अभी तक उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी चल रही हैं, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि अफगानिस्तान के पास इस समय का सबसे अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है. उसके पास मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी की तिगड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है. यह तीनों मिलकर न सिर्फ विकेट निकालते हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाते हैं. इसी तिगड़ी के दम पर अफगास्तिान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी.  पिछले दो मुकाबलों में नजदीकी हार हुई थी अफगानिस्तान की पिछले दो मैचों में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों ने अपनी टीम को मौच जीता ही दिया था हालांकि अंत में अनुभव की कमी के कारण अफगानिस्तान दोनों मैच हार गई. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इन तीनों के खिलाफ सावधान रहना होगा और विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा.  रोहित- धवन हैं फॉर्म में भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शिखर धवन दोनों के बल्ले जमकर बोल रहा हैं. दोनों ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाए हैं. यह दोनों लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. इन दोनों के अलावा हालांकि किसी और बल्लेबाज को क्रिज पर समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला है.  अंबाती रायडू जरूर तीसरे नंबर पर आकर अच्छा योगदान दे रहे हैं. वहीं चौथे नंबर के साथ रोहित लगातार प्रयोग कर रहे हैं. इस नंबर पर रोहित ने दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी को भी उतारा है. बाकी बल्लेबाजों का ज्यादा बल्लेबाजी न करना अफगानिस्तान के खिलाफ एक भारत का एक नकारात्मक पहलू हो सकता है. अगर रोहित और धवन जल्दी आउट हो जाते हैं तो पूरा दारोमदार मध्यक्रम और निचले क्रम पर आ जाएगा. हालांकि रायडू, धोनी, कार्तिक और केदार जाधव सभी टीम को संकट में से उबारने का माद्दा रखते हैं.  भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती नहीं वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो उसके लिए अफगास्तिान के कुछ ही बल्लेबाज चिंता का सबब बन सकते हैं. हसमतुल्लाह शाहिदी, कप्तान असगर अफगान, इहसानउल्लाह और मोहम्मद शाहजाद अफगनिस्तान के मुख्य बल्लेबाज हैं. इन चारों को अगर भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट कर लेते हैं तो अफगानिस्तान को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने से रोका जा सकता है. बीते कुछ मैचों में राशिद खान ने बल्ले से भी अच्छी पारियां खेलीं हैं और वह भी भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं.  भारत के लिए पास हालांकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं जो टीम को अधिकतर मौकों पर शुरुआती सफलता दिलाते आए हैं. वहीं मध्य के ओवरों में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिगड़ी अफगानिस्तान को एक अच्छा स्कोर बनाने से रोक सकती है.  अफगानिस्तान की यह है ताकत भारत को एक बात ध्यान रखनी होगी कि अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 250 तक नहीं पहुंचने दे क्योंकि अफगानिस्तान ने कई मौकों पर इस लक्ष्य का मजबूती से बचाव किया है. बेशक भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात पर ध्यान दिया होगा और यह सलाह दी होगी कि अफगास्तिान को 200 के तकरीबन रोका जाए.

एशिया कप-2018 के अंतिम सुपर-4 मैच में मंगलवार को टीम इंडिया अफगानिस्तान से मुकाबला करेगी.  अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगी. …

Read More »

भारत अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पक्की जगह को और मजबूत करेगा  

फॉर्म में है टीम इंडिया  भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस मैच में हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकता. क्योंकि भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगा ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानसिकता के साथ जाए. वहीं, अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है. वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगा. 26 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अबु धाबी में भिड़ेंगी. अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में अपने दोनों मैच हार कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे है. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के दो-दो अंक हैं. ऐसे में अगर अफगानिस्तान जीत भी जाता है तो उसकी फाइनल में जाने की संभावना नहीं है. क्योंकि उधर पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में होगी और अगर मैच रद्द भी हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और फिर नेट रन रेट के आधार पर जो टीम आगे होगी वो फाइनल खेलेगी. इस पिक्चर में अफगानिस्तान मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस में नहीं है. भारत के लिए अभी तक उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी चल रही हैं, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि अफगानिस्तान के पास इस समय का सबसे अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है. उसके पास मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी की तिगड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है. यह तीनों मिलकर न सिर्फ विकेट निकालते हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाते हैं. इसी तिगड़ी के दम पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी. पिछले दो मैचों में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों ने अपनी टीम को मैच जिता ही दिया था. हालांकि अंत में अनुभव की कमी के कारण अफगानिस्तान दोनों मैच हार गई. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इन तीनों के खिलाफ सावधान रहना होगा और विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन दोनों का बल्ला जमकर बोल रहा है. दोनों ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाए हैं. यह दोनों लगातार अच्छी पारियां खेल रहे है. इन दोनों के अलावा हालांकि किसी और बल्लेबाज को क्रीज पर समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. अंबति रायडू जरूर तीसरे नंबर पर आकर अच्छा योगदान दे रहे हैं. वहीं चौथे नंबर के साथ रोहित लगातार प्रयोग कर रहे हैं. इस नंबर पर रोहित ने दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी को भी उतारा है. बाकी बल्लेबाजों का ज्यादा बल्लेबाजी न करना अफगानिस्तान के खिलाफ एक भारत का एक नकारात्मक पहलू हो सकता है. अगर रोहित और धवन जल्दी आउट हो जाते हैं, तो पूरा दारोमदार मध्यक्रम और निचले क्रम पर आ जाएगा. हालांकि रायडू, धोनी, कार्तिक और केदार जाधव सभी टीम को संकट से उबारने का माद्दा रखते हैं. अफगानिस्तान के लिए राह आसान नहीं वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो उसके लिए अफगानिस्तान के कुछ ही बल्लेबाज चिंता का सबब बन सकते हैं. हसमतुल्लाह शाहिदी, कप्तान असगर अफगान, इहसानउल्लाह और मोहम्मद शाहजाद अफगानिस्तान के मुख्य बल्लेबाज हैं. इन चारों को अगर भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट कर लेते हैं, तो अफगानिस्तान को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने से रोका जा सकता है. बीते कुछ मैचों में राशिद खान ने बल्ले से भी अच्छी पारियां खेलीं हैं और वह भी भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं. भारत के लिए पास हालांकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं जो टीम को अधिकतर मौकों पर शुरुआती सफलता दिलाते आए हैं. वहीं मध्य के ओवरों में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिगड़ी अफगानिस्तान को एक अच्छा स्कोर बनाने से रोक सकती है. भारत को एक बात ध्यान रखनी होगी कि अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 250 तक नहीं पहुंचने दे क्योंकि अफगानिस्तान ने कई मौकों पर इस लक्ष्य का मजबूती से बचाव किया है. बेशक भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात पर ध्यान दिया होगा और यह सलाह दी होगी कि अफगानिस्तान को 200 के तकरीबन रोका जाए. दोनों टीमें- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद. अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, मुनीर अहमद, नजीबुल्लाह जादरान, सायेद शिरजाद, वफादार और शमिउल्लाह शेनवारी

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का सुपर-4 मुकाबला आज शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक लगातार 4 मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर …

Read More »

सहवाग और सचिन का सबसे पुराना रिकॉर्ड तोड़कर, हासिल की ये बड़ी कामयाबी, रोहित और शिखर ने…

इन दोनों के बीच 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई जो भारत की ओर से रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी है, इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी के नाम था जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में नॉटआउट 201 रनों की साझेदारी की थी, इस मामले में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी है, जिन्होंने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शारजाह में नॉटआउट 197 रनों की साझेदारी की थी. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी वनडे में भारत की दूसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी बन गई है, इन दोनों ने ओपनिंग करते हुए अब तक 13 बार शतकीय साझेदारी निभाई है, भारत की वनडे में सबसे सफल जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है, इन दोनों ने ओपनिंग करते हुए 21 बार शतकीय साझेदारी की है. सचिन और सौरव ने 136 पारियों में कुल 6609 रन बनाए ते तो वहीं इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के नाम था जिन्होंने पार्टनरशिप के दौरान कुल 16 शतक ठोके तो वहीं 172 पारियों में कुल 5372 रन बनाए. अब रोहित और धवन का टारगेट वेस्टइंडीज के ओपनर्स पर होगी जो डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनिज की ओेपनिंग जोड़ी है. ये जोड़ी 15 शतकीय साझेदारी के साथ वनडे क्रिकेट की तीसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी है.

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में रोहित- धवन ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जहां वो …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com