PMC Web_Wing

इस डर से ‘धड़क’ के निर्माता ने बदली रिलीज़ डेट

बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं और अब जल्दी ही फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर 'धड़क' से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और दर्शकों को इन दोनों से काफी उम्मीदें हैं. यकीन हैं दोनों की डेब्यू दर्शकों को काफी पसंद आएगी. बता दें ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है जिसका प्रमोशन भी काफी ज़ोरों से चल रहा है. लेकिन इस फिल्म को लेकर फिल्म मेकर ने बड़ा फैसला लिया है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. निर्माता ने बताया कि 'धड़क' भारत के साथ-साथ यूएई में भी रिलीज की जाएगी. बताया जा रहा है यूएई में इसे पायरेसी से बचाने के लिए इस फिल्म की तारीख बदल दी गई है. आपको बता दें दुबई में फिल्म गुरुवार को रिलीज़ की जाती है लेकिन सुरक्षा को देखते हुए इस फिल्म को वहां पर भी शुक्रवार को रिलीज़ किया जायेगा. इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ट्विटर पर दी है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'संजू' के मेकर्स ने भी फिल्म को गुरुवार की जगह शुक्रवार को रिलीज़ किया था जैसा बाकि जगहों पर होता है. इससे तो यही लगता है कि पैरासी वहां पर भी होती है. 'धड़क' के मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है जिसे करण जौहर ने निर्देशित किया है. सैराट की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी जिसको देखते हुए ये फिल्म हिंदी में भी बनाई गई है. अब उम्मीद करते हैं जितना सैराट को पसंद किया गया था उतना ही धड़क को भी पसंद किया जायेगा. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होनी है.

बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं और अब जल्दी ही फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ‘धड़क’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और दर्शकों को …

Read More »

इन दो कलाकारों को फिर साथ लेकर आएंगे लव रंजन

फिल्म मेकर लव रंजन अपनी अगली फिल्म पर जल्दी ही काम शुरू करने वाले हैं जिसकी जानकारी हाल ही में उन्होंने दी है. इसी के साथ लव ने ये भी बताया कि इस बार वो अपनी फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर को एक साथ लेकर आने वाले हैं. अजय-रणबीर दोनों एक साथ करीब 8 साल पहले नज़र आये थे जिसमें दोनों का साथ में कुछ खास रोल नहीं था. लेकिन इस बार वो दोनों एक साथ दिखाई देने वाले हैं. दरअसल, निर्माता लव रंजन अजय और रणबीर को एक साथ अपनी अगली फिल्म में लाना चाहते हैं. इसी के साथ बताया जा रहा है ये फिल्म दो साल बाद यानी 2020 में क्रिसमस पर रिलीज़ की जाएगी. इस फिल्म का अभी तक कोई नाम भी तय नहीं हुआ है जिससे ये बताया जाये कि कौनसी फिल्म आने वाली है. रणबीर और अजय को एक साथ 2010 में पोलिटिकल ड्रामा फिल्म 'राजनीती' में देखा गया था लेकिन दोनों के साथ के कम ही सीन थे. लेकिन आने वाली फिल्म इन दोनों पर ही आधारित होगी. इस फिल्म के बारे में एक सूत्र ने बताया कि, इन दोनों को एक साथ देखने के लिए टीम भी बेताब है. ये दोनों अपने आप में ही कमाल के कलाकार है. अजय और रणबीर पिछली फिल्म में साथ काम जरूर किया था लेकिन काफी समय के लिए स्क्रीन शेयर की थी. लेकिन इस बार दोनों को साथ ही देखा जायेगा. इसके अलावा लव बताते हैं कि वो इस फिल्म के लिए 2020 के क्रिसमस पर रिलीज़ करेंगे जिस पर काम फ़िलहाल शुरू नहीं हुआ है. बताया जा रहा है इस फिल्म के लिए काम भी अगले साल से ही शुरू किया जायेगा जिसमे अजय और रणबीर की धमाकेदार जोड़ी देखने को मिलेगी.

फिल्म मेकर लव रंजन अपनी अगली फिल्म पर जल्दी ही काम शुरू करने वाले हैं जिसकी जानकारी हाल ही में उन्होंने दी है. इसी के साथ लव ने ये भी बताया कि इस बार वो अपनी फिल्म में अजय देवगन …

Read More »

क्रोएशिया 20 साल बाद फुटबॉल विश्व कप सेमीफाइनल में, रूस को हराया

क्रोएशिया ने शनिवार को फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। क्रोएशिया के रेकिटिच ने पेनल्टी शूटआउट में टीम का विजयी गोल दागा। क्रोएशिया ने 20 साल बाद अंतिम चार में प्रवेश किया। वह दूसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचा है। अब बुधवार को उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। डेनिस चेरिशेव ने 31वें मिनट में रूस को बढ़त दिलाई। इसके बाद 39वें मिनट में आंद्रेज क्रेमरिच ने क्रो‍एशिया को बराबरी दिलाई। डोमागेज विडा ने 101वें मिनट में गोल दागकर क्रोएशिया को बढ़त दिलाई। मारियो फर्नांडिस ने 115वें मिनट में रूस को 2-2 की बराबरी दिलाई। पेनल्टी शूटआउट रूस के स्मोलोव के प्रयास को सुबासिच ने विफल किया। 0-0 क्रोएशिया के ब्रोजोविच ने गोल किया। 1-0 रूस के जेगोव ने पेनल्टी दागी और टीम को बराबरी दिलाई। 1-1 क्रोएशिया के कोवासिच के प्रयास को अकिनफीव ने बचाया। 1-1 रूस के मारियो फर्नांडिस ने गेंद बाहर मार दी। 1-1 क्रोएशिया के मॉडरिच ने गोल दागा। 2-1 रूस के इग्नेसेविच ने गोल दाग रूस को बराबरी दिलाई। 2-2 क्रोएशिया के विडा ने गोल दागा। 3-2 रूस के कुजेव ने गोल दाग रूस को बराबरी दिलाई। 3-3 क्रोएशिया के रेकिटिच ने गोल दागा। 4-3 खेल के शुरुआती पांच मिनटों में रूस ने लगातार आक्रमण किया और गेंद क्रो‍एशियाई हाफ में मंडराती रही। इसके बाद अगले 8 मिनटों तक क्रो‍एशिया का वर्चस्व रहा। क्रोएशियाई खिलाड़ी छोटे-छोटे पासेस से खेल रहे थे, इसलिए बॉल पजेशन उनका ज्यादा रहा। World Cup @FIFAWCGoals WHAT A GOAL WOOOOOOOOW! AN ABSOLUTE STUNNER 😱😱😱 #RUSCRO #worldcup 12:05 AM - Jul 8, 2018 301 190 people are talking about this Twitter Ads info and privacy डेनिस चेरिशेव ने खेल के 31वें मिनट में रूस को 1-0 की बढ़त दिलाई, जब उन्होंने 25 गज की दूरी से क्रोएशियाई डिफेंडरों के बीच से जबर्दस्त लेफ्ट फुटर के जरिए गोल दागा। क्रोएशियाई गोलकीपर तो कुछ समझ भी नहीं पाए और गेंद को गोल पोस्ट के अंदर जाते हुए देखते रह गए। चेरिशेव का यह इस विश्व कप में चौथा गोल है, उनके गोल करते ही पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। वैसे रूस की बढ़त ज्यादा समय तक कायम नहीं रह पाई, मेंडुकिच के पास पर आंद्रेज क्रेमरिच ने हैडर के जरिए गोल करते हुए क्रोएशिया को 1-1 की बराबरी दिलाई। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। #RUSCRO Croatia reply to Russia's opening goal pic.twitter.com/Ujckq7jgGp — LOST IN WESTEROS (@cutler2306) July 7, 2018 60वें मिनट में रूस भाग्यशाली रहा जब क्रोएशियाई खिलाड़ी रेकिटिच के पास पर पेरिसिच ने रूसी गोलकीपर ‍अकिनफिव को चकमा दिया, लेकिन गेंद गोलपोस्ट से टकराकर वापस लौट गई। इसके बाद कोई टीम गोल नहीं कर पाई और फुल टाइम के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही। क्रोएशिया को 101वें मिनट में कॉर्नर मिला और मॉडरिक द्वारा लिए गए कॉर्नर पर विडा ने हैडर के जरिए गोल दागते हुए क्रोएशिया को 2-1 की बढ़त दिलाई। रूस को 115वें मिनट में क्रोएशियाई बॉक्स के ठीक बाहर फ्रीकिक मिली। जेगोव द्वारा ली गई किक पर मारियो फर्नांडिस ने हैडर के जरिए गोल दागते हुए रूस को 2-2 की बराबरी दिलाई।

क्रोएशिया ने शनिवार को फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। क्रोएशिया के रेकिटिच ने …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप: मेजबान रूस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा क्रोएशिया

क्रोएशिया ने पेानल्टी शूटआउट तक गए फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में मेजबान रूस को 4-3 (2-2) में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रूस के फिश्ट स्टेडियम में देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा और अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया. जिसके बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआट द्वारा किया गया. पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया के चार खिलाड़ियों ने गोल दागे जबकि रूस के तीन खिलाड़ी ही गोल कर पाए. शूटआउट से पहले क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक (39वें मिनट) और डोमागोज विदा (101 मिनट) ने गोल दागा. जबकि रूस के लिए डेनिस चेरीशेव (31वें मिनट) और मारियो फनार्डेज (115वें मिनट) ने गोल किया. बता दें कि सेमीफाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड से होगा. गौरतलब है कि क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. क्रोएशिया ग्रुप चरण में तीन मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक लेकर अंतिम-16 में पहुंचा था जहां उसने डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 (1-1) से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा था. क्रोएशिया 1998 में पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और 20 साल बाद एक बार फिर उसकी कोशिश अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रही.

क्रोएशिया ने पेानल्टी शूटआउट तक गए फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में मेजबान रूस को 4-3 (2-2) में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रूस के फिश्ट स्टेडियम में देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय …

Read More »

फीफा 2018: सेमीफाइनल में पंहुचा इंग्लैंड

इंग्लैंड ने स्वीडन को हराकर फीफा विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सामरा एरीना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से करारी मात दी. आैर स्वीडन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. यह स्वीडन का पांचवां विश्व कप क्वार्टर फाइनल रहा और वह 1938, 1954 और 1994 में सेमीफाइनल में पहुंचा जबकि 1934 में अंतिम आठ में हार गया था. पहले हाॅफ के समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाई. मैच के 30वें मिनट में हैरी मैग्यूरे ने इंग्लैंड के लिए पहला गोल दागा. इसके बाद दूसरे हाॅफ के 58वें मिनट में देले अली ने दूसरा गोल कर स्वीडन पर आैर दवाब डाल इंग्लैंड को और बढ़त दिल दी. स्वीडन वापसी करने की कोशिश करती रही लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें गोल करने का एक भी माैका नहीं दिया. फीफा विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड तीसरी बार सेमीफाइनल का टिकट कटवाया है. इससे पहले इंग्लैंड ने 1966 में खिताब पर कब्जा किया था, जबकि 1990 में चाैथा स्थान हासिल किया था. इसके साथ ही स्वीडन का सफर फीफा विश्व कप 2018 से समाप्त हो गया, जबकि इंग्लैंड को 28 साल बाद सेमीफाइनल में जगह मिली. इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से पहला गोल पहले हाफ में अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला रूस या क्रोएशिया से होगा.

इंग्लैंड ने स्वीडन को हराकर फीफा विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सामरा एरीना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से करारी मात दी. आैर …

Read More »

भारत बनाम इंग्लैंड T-20 : निर्णायक मैच आज, इतिहास रचने उतरेगा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह टीम इस सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी. बता दे कि सीरीज में अभी दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. जबकि आज का मैच इस सीरीज का विजेता तय करेगा. भारत ने मैनचेस्टर में पहला मैच जीता था, वहीं दूसरा मैच कार्डिफ में खेला गया था जिसमे इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. आज का मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. सीरीज का अंतिम मैच ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेला जाना है. इस मैदान पर 6 साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जाएगा. इससे पहले यहां 2 टी-20 मुकाबले खेले गए थे. और इन दोनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें... भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव. इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले.

भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह टीम इस सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी. बता दे …

Read More »

भारी बारिश से गुफा में फंसे बच्चों का बचाव अभियान प्रभावित

उत्तरी थाइलैंड में शनिवार देर शाम भारी बारिश होने से बचाव अभियान प्रभावित हो गया है। चियांग राय प्रांत की तंग गुफा में 23 जून से फंसे 12 स्कूली बच्चे और उनका कोच को निकालने में जुटे बचाव दल को पानी और समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। बचाव अभियान के अगुआ ने शनिवार को बताया कि अगले तीन से चार दिनों में बचाव का रास्ता खुल सकता है। गुफा के बाहर मौजूद शाही थाई सेना के जवानों ने कहा कि वरिष्ठों ने रविवार या एक दिन बाद अभियान शुरू होने की उम्मीद जताई है। बच्चों के लिए 13 मेडिकल टीमें तैयार बच्चों और उनके कोच के लिए 13 मेडिकल टीमें गठित की गई हैं। हर टीम के पास अपना हेलीकॉप्टर और एंबुलेंस है। गुफा में ऑक्सीजन का स्तर गिरने और तूफानी बारिश होने की आशंका के बाद बच्चों को तैराकी सिखाने के लिए समय नहीं रह गया है। 11 से 16 साल के बच्चे न तो अच्छे तैराक हैं और न ही तंग गुफा से गोता लगाकर निकलने में समर्थ हैं। ऑक्सीजन की कमी के कारण शुक्रवार को नौसेना के एक रिटायर कमांडो की मौत हो चुकी है। गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं बच्चे अभियान में शामिल एक चिकित्साकर्मी ने बताया कि उनका ध्यान सबसे पहले बच्चों के सांस लेने पर रहेगा। हाइपोथर्मिया और वायु जनित फेफड़े के संक्रमण के लक्षण को केव डिजीज के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी चमगादड़ और चिड़ियों के मल से पैदा होती है। यदि समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो शरीर के दूसरे हिस्से इसकी चपेट में आ जाएंगे। ऑक्सीजन लाइन बिछाई जा सकती है अधिकारियों ने ऑक्सीजन लाइन बिछाने की संभावना से इन्कार नहीं किया। यदि अगले कुछ दिनों में प्रयास सफल नहीं हो पाया तो उस स्थिति में यह कदम उठाया जाएगा और मानसून खत्म होने तक बच्चों को गुफा में रखा जाएगा। कैसी हैं मेडिकल टीमें म्यांमार से सटी थाइलैंड की उत्तरी सीमा के पास जिस थाम लुआंग गुफा में बच्चे फंसे हैं उसमें भेजी जा रही हर मेडिकल टीम में एक डॉक्टर, दो नर्स, एक पारामेडिकल और एक एंबुलेंस शामिल है। अभियान के प्रभारी और सेना की चिकित्सा विभाग की मेजर जनरल प्रमोटे इमवाट्टना ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक आकलन के बाद समूह एंबुलेंस के माध्यम से अस्थायी हेलीपैड तक पहुंचेगा। वहां से करीब 70 किलोमीटर दूर चियांग राय अस्पताल लाया जाएगा।

उत्तरी थाइलैंड में शनिवार देर शाम भारी बारिश होने से बचाव अभियान प्रभावित हो गया है। चियांग राय प्रांत की तंग गुफा में 23 जून से फंसे 12 स्कूली बच्चे और उनका कोच को निकालने में जुटे बचाव दल को …

Read More »

बेटी मरियम के साथ पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, हुई है 10 साल की सजा

पाकिस्तान में आम चुनावों से ठीक पहले पनामा पेपर्स कांड में गिरफ्तारी के खतरों के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि वह और उनके पिता 13 जुलाई को पाकिस्तान वापस आ जाएंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मरियम का बयान तब आया है जब पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान की एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की कैद की सजा सुनाई. जबकि इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की कैद की सजा सुनाई थी. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान मरियम ने कहा है कि कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए उचित प्रक्रिया के तहत न्यायिक सलाह ली जा रही है. उनके वकील कोर्ट के फैसले की विवेचना कर न्यायिक उपायों की संभावना तलाश रहे है. इसे पढ़ें: Exclusive: भुट्टो के बाद अब शरीफ को खत्म करना चाहती है पाक सेना: हक्कानी इसी बीच फ्री ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया, विकीपीडिया ने मरियम के प्रोफाइल पेज पर अपमानजनक एडिट के कारण मरियम के प्रोफाइल पेज को लॉक कर दिया है. इस संबंध में विकीपीडिया हेल्प डेस्क के सादिक कय्यूम का पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहना है कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब मरियम के पेज को लॉक किया गया है. लोगों ने उनकी प्रोफाइल में कई बार अपराध संबंधी एडिट किए और उनकी जन्म तिथि 1973 के बजाय 1960 कर दिया. मरियम के विकीपीडिया प्रोफाइल में जनवरी से 1000 यूनीक हिट्स मिले हैं जिनकी संख्या कोर्ट के फैसले के बाद बढ़कर 15000 हो गई. गौरतलब है कि मरियम को 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों में लड़ने से अयोग्य घोषित की जा चुकी हैं. वहीं इसी मामले में उनके पति कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद सफदर को एक साल की सज़ा सुनाई गई है. पाकिस्तान की एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत नें नवाज शरीफ के बेटों- हसन नवाज और हुसैन नवाज की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया हुआ है. फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी 14 जून से लंदन में हैं जहां नवाज की पूर्व पत्नी कुलसूम नवाज के कैंसर का इलाज चल रहा है.

पाकिस्तान में आम चुनावों से ठीक पहले पनामा पेपर्स कांड में गिरफ्तारी के खतरों के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि वह और उनके पिता 13 जुलाई को पाकिस्तान वापस आ …

Read More »

जापान में बाढ़ से तबाही, 48 लोगों की मौत, लगभग 48 लापता

जापान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है. अभी तक बारिश से 48 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है, जबकि 48 लोग लापता हैं. एक वीडियो फुटेज में ओकायामा में एक आवासीय क्षेत्र दिखाया गया है जो भूरे रंग के पानी में एक विशाल झील की तरह नजर आ रहा है. कुछ लोग घरों की छतों और बालकनी में चले गये है. यहां भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता है. 3,60,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाये जाने के आदेश जारी किये गये थे. एनएचके टीवी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में खड़ी कारें जलमग्न हो गई है और प्रभावित क्षेत्रों में पानी पांच मीटर (16 फुट) की ऊंचाई तक पहुंच गया है. हिरोशिमा में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाढ़ग्रस्त इलाके से एक बच्चे का शव भी बरामद हुआ है. एनएचके ने राहत का इंतजार कर रहे लोगों से उम्मीद नहीं खोने का आग्रह किया है. क्योटो प्रांत में विभिन्न बांधों पर बाढ़ को नियंत्रित करने का कार्य जारी है। 52 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. क्योडो के अनुसार 47.2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाये जाने के आदेश या परामर्श भेजे गये थे और आत्मरक्षा बलों, पुलिस और अग्निशमन के 48,000 सदस्य तलाशी अभियान में लगे हुए हैं.

जापान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है. अभी तक बारिश से 48 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है, जबकि 48 लोग लापता हैं. …

Read More »

अमेरिका: कंसास के रेस्‍तरां में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अमेरिका के कंसास शहर में डकैतों ने एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार 6 जुलाई शाम की है. मारे गए छात्र की पहचान तेलंगाना शरत कापू के रूप में हुई है. जिसके बाद कंसास शहर के प्रशासन ने अब हत्यारे का सुराग देने वाले के लिए 10 हजार डॉलर के इनाम की घोषणा की है. शरत तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले थे और अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे. 26 साल का शरथ कोप्पू अमेरिका के मिसौरी विश्वविद्यालय में साॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहा था. घटना के वक्त ये शख्स कंसास शहर के जे फिश एंड चिकन मार्केट के पास मौजूद था. तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. यहाँ पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल शख्स को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने रेस्टोरेंट से 5 गोलियां चलने की आवाज सुनी थी. पुलिस के मुताबिक जब उनकी टीम घटनास्थल पहुंची हत्यारे फरार हो चुके थे.

अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अमेरिका के कंसास शहर में डकैतों ने एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार 6 जुलाई …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com