PMC Web_Wing

बरेली में लगातार दूसरे दिन लापरवाही, टूटी पटरी पर जाने से बची पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

बरेली जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही जारी है। अमरनाथ एक्सप्रेस के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की अभी जांच शुरू ही हुई है कि आज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी पर जाने से बच गई। बरेली के मीरगंज नगरिया सादात के पास आज बड़ा रेल हादसा बच गया। यहां पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजरने से बाल-बाल बच गई। यहां अगर केबिनमैन ट्रैक पर लाल झंडी लेकर नहीं दौड़ता तो शायद गाड़ी डिरेल हो जाती। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। क्लिप प्लेट बांधकर गाड़ी को गुजारा गया। आज बरेली में सुबह करीब साढ़े सात बजे चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आ रही थी। नगरिया सादात के पास केबिनमैन ने एक जगह पर ट्रैक को टूटे देखा। इतनी देर में गाड़ी टूटे ट्रैक से करीब 500 मीटर दूर पहुंच गई। इसके बाद केबिनमैन ने स्टेशन मास्टर को दौड़ते-दौड़ते सूचना दी। खुद लाल झंडी लेकर एक्सप्रेस की ओर डाउन लाइन पर दौड़ा। लाल झंडी देखते ही लोको पायलट ने गाड़ी की रफ्तार को नियंत्रित कर लिया। इसके बाद भी ट्रेन टूटे ट्रैक तक पहुंच गई। पीडब्ल्यूआई और रेलपथ निरीक्षक आदि मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रैक पर क्लिप प्लेट को लगवाया। करीब एक घंटे के बाद गाड़ी को गुजारा गया। दिल्ली की ओर से आने वाले तीन गाडिय़ों को मिलक, रामपुर में रोका गया। डीआरएम ने मामले की जांच को आदेश दिए हैं।

बरेली जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही जारी है। अमरनाथ एक्सप्रेस के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की अभी जांच शुरू ही हुई है कि आज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी पर जाने से बच गई।  बरेली के मीरगंज नगरिया सादात …

Read More »

यमुनोत्री में बादल फटा, पांच दुकानें और धर्मशाला बही

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश आफत लेकर आ रही है। यमुनोत्री धाम में बादल फटने से यमुना नदी उफान पर आ गई। इस दौरान पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। मौसम विभाग ने अभी उत्तराखंड में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, भूस्खलन से चलते चारधाम यात्रा मार्ग विभिन्न स्थानों पर बंद हैं। घटना आधी रात के बाद करीब ढाई बजे की है। तेज बारिश के साथ ही बादल फटने से यमुनोत्री धाम के निकट पांच दुकानें यमुना के उफान में बह गईं। वहीं, काली कमली धर्मशाला का एक हिस्सा भी बह गया। हालांकि मंदिर परिसर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों के साथ ही यमुनोत्री में रुके लोगों ने सुरक्षित स्थान पर भागकर जान बचाई। इससे जनहानी की कोई सूचना नहीं है। वहीं, मंदिर को जाने वाली अस्थायी पुलिया भी बह गई। एसडीआरएफ की टीम जानकी चट्टी से यमुनोत्री पहुंच गई। वहीं, भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग के पास नौ घंटे तक बंद रहा। जबकि यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन होने से सात घंटे बंद रहा। चमोली में आधी रात को बादल फटा, घर छोड़कर भागे लोग यह भी पढ़ें यमुनोत्री धाम में सोमवार की रात को 11 यात्री सहित 40 तीर्थ पुरोहित, दुकानदार, साधु संत व कर्मचारी थे। 11 यात्रियों को एसडीआरएफ की टीम जानकी चट्टी पहुंचा रही है। वहीं, मनेरी के सिलकुरा में भूस्खलन का मलबा आने से नारायण होटल की कैंटीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दून में बादल फटा, नदियां उफनाई; सात की मौत यह भी पढ़ें पर्वतीय क्षेत्र में केदारघाटी में भी रात्रि करीब ढाई बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड मार्ग फाटा, बांसवाड़ा व डोलिया देवी मंदिर के पास भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया। कई स्थानों में सड़क पर पत्थर गिर रहे हैं। वहीं, पौड़ी जिले में 11 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट; यमुनोत्री हाईवे बंद यह भी पढ़ें चमोली जिले में मध्य रात्रि से चल रही बारिश सुबह सात बजे थमी। बदरीनाथ हाइवे लामबगड़, रडांग बैंड, हनुमानचट्टी में भूस्खलन से बंद है। वहीं, हेमकुंड यात्रा सुचारु है। कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच 66 केवी की विद्युत लाइन का एक तार टूटने से गोपेश्वर जोशीमठ और घाट क्षेत्र में रात से विद्युत आपूर्ति ठप है। वहीं, भूस्खलन से चमोली जिले के रोली गांव मे दो और गौचर में एक गोशाला को क्षति पहुंची है। थल-मुनस्यारी और जौलजीवी-मुनस्यारी मार्ग बंद उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, भूस्खलन से बंद यमुनोत्री हाईवे खुला; मकान ध्वस्त यह भी पढ़ें पिथौरागढ़ में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से थल-मुनस्यारी और जौलजीवी मुनस्यारी मार्ग बंद हो गए। गोरी नदी फिर ऊफान पर आ गई। छोरीबगड़ में तटबंद से बाहर नदी बह रही है। मदकोट और मुनस्यारी के मध्य दरकोट के पास भारी मलबा आने से सड़क बंद है। दरकोट बैंड के पास पत्थर गिरने से एक पिकअप वाहन छतिग्रस्त हो गया। इसमे बैठे एक व्यक्ति को भी चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम के मिजाज फिलहाल नरम पड़ने के आसार नहीं हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे में पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश आफत लेकर आ रही है। यमुनोत्री धाम में बादल फटने से यमुना नदी उफान पर आ गई। इस दौरान पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। …

Read More »

दो बार बचाया, लेकिन बेटा बाज न आया आैर हार गई बेबस मां

यह बेबस मां आखिरकार हार गई। वैसे, मां कभी हारती नहीं, लेकिन नशे के सौदागर मां की ममता पर भी भारी पड़े। इस मां ने नशे के चंगुल में फंसे इकलाैते के बेटे को बचाने के लिए काफी जद्दोजिहद की, ले‍किन बचा नहीं सकी। जंडियाला गुरु के गहरी मंडी इलाके में रहने वाली मोनिका रानी ने प‍ति को पहले ख‍ो दिया था और बेटा हिमांशु भी नशा सौदागरों के चक्‍कर में पड़ गया। मां ने दो बार इलाज करा कर उसे ठीक कर लिया, लेकिन नशे के कारोबारियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा अौर अाखिर मां की उम्‍मीदों का चिराग बुझ गया। मोनिका को लगा कि उसके कलेजे का टुकड़ा अब नशे के दलदल से निेकल चुका है, लेकिन बेटे के बेजान पड़े शरीर को देख टूट गई। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि पति राजिंदर टांगरी की मौत के कुछ समय बाद ही उसे बेटे की चिता देखनी पड़ सकती है। मां ने बेटे को ठीक करने के लिए उसे दो बार नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवाया था। दोनों बार वह नशा छोड़कर निरोग होकर घर पहुंचा, लेकिन वह जहां काम करने के लिए पहुंचता,वहां नशे के चंगुल में फंस जाता। 23 वर्ष बाद मां से मिला बेटा, आंसुओं से भीगा दामन यह भी पढ़ें हिमांशु की फाइल फोटो। जीना इसी का नाम है: आंखों में नहीं नूर तो क्या, हैं कोहिनूर यह भी पढ़ें मोनिका रानी ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पति राजिंदर टांगरी की मौत हो गई थी। घर चलाने के लिए बेटे हिमांशु टांगरी ने खाद की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। वहां काला नाम के करियाने वाले ने उसे नशे की दवाओं की लत लगा दी। बेटा ज्यादातर नशे की हालत में रहने लगा। जब उन्हें इस बाबत पता चला तो वह पति के बाद किसी भी कीमत पर हिमांशु को नहीं गंवाना चाहती थी। उसने किसी तरह से अमृतसर के एक नशा छुड़ाओ केंद्र में बेटे का इलाज करवाया। बेटा वहां से ठीक होकर घर लौटा।

यह बेबस मां आखिरकार हार गई। वैसे, मां कभी हारती नहीं, लेकिन नशे के सौदागर मां की ममता पर भी भारी पड़े। इस मां ने नशे के चंगुल में फंसे इकलाैते के बेटे को बचाने के लिए काफी जद्दोजिहद की, …

Read More »

दिवाली से पहले दिल्ली-यूपी को बड़ा तोहफा, हिंडन एयरबेस से शुरू होगी घरेलू उड़ान

हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने का करार प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच हो गया है। लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एमओयू साइन हुआ। करार के अनुसार अथॉरिटी हर साल 44 लाख रुपये किसानों को जमीन का किराया देगी। दिवाली 7 नवंबर को है। वहीं, प्रशासन का दावा है कि इससे पहले उड़ान शुरू हो जाएगी। इससे पूर्वी दिल्ली के साथ गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के एक दर्जन जिले के लोगों के लिए उड़ान सेवा आसान हो जाएगी। अब कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव बताया जा रहा है कि हिंडन टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क के लिए करीब 9 हजार वर्ग गज भूमि की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए किसानों की भी कुछ जमीन ली जानी है, बची भूमि आवास विकास परिषद की होगी। इसके लिए इसी महीने यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। रीजनल कनेक्टीविटी के तहत केंद्र सरकार देश के कई जिलों में घरेलू उड़ान के लिए एयरपोर्ट बना रही है। इसी कड़ी में पिछले साल नवंबर में हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा की कवायद शुरू हुई थी। हिंडन एयरबेस कीन ओर से अपने रनवे का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के बाद सिविलियन टर्मिनल बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई। जमीन सिकंदरपुर गांव में मिल गई। गांव के करीब 29 किसानों से जमीन लीज पर लेने के लिए प्रशासन के अधिकारियों की वार्ता होने के बाद लीज प्रारूप तैयार कर शासन को भेज दिया गया। करीब 200 रुपये वर्गमीटर का रेट तय होने के बाद प्रारूप को शासन ने हरी झंडी दे दी। लीज तीन साल के लिए ली जा रही है। जमीन का किराया एयरपोर्ट अथॉरिटी सालाना देगी।

हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने का करार प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच हो गया है। लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एमओयू साइन हुआ। …

Read More »

सीएम ने की नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की दी सौगात

सीएम शिवराज सिंह ने आष्टा में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की सौगात दी, इसके साथ ही उन्होंने कृषि फसल बीमा वितरण भी किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। सभा स्थल पर बारिश की वजह से कीचड़ हो गया था, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोग पहुंचे थे। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना से सीहोर जिले की आष्टा,जावर,इछावर तहसील के 187 ग्रामो का 1 लाख हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। इस योजना के प्रथम- द्वितीय चरण की अनुमानित लागत 3415 करोड़ 50 लाख है।

सीएम शिवराज सिंह ने आष्टा में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की सौगात दी, इसके साथ ही उन्होंने कृषि फसल बीमा वितरण भी किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। सभा स्थल …

Read More »

RAJASTHAN POLICE EXAM : परीक्षा समाप्त अब रिजल्ट की तैयारी

राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 14 और 15 जुलाई को आयोजित की गई थी. वहीं अब इसके परिणाम को लेकर भी चर्चा होने लगी हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, तो आपको बता दे कि इस भर्ती परीक्षा के परिणाम 15 अगस्त 2018 तक जारी किए जा सकते हैं. राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में इस वर्ष कुल 14 लाख उम्मीदवार शामिल रहे थे. राजस्थान पुलिस द्वारा 13142 खाली पड़े पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी. बता दे 15 जुलाई को परीक्षा की समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को जांच के लिए रवाना कर दिया गया था. साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चीटिंग न हो इसके लिए भी काफी सख्ती बरती गई थी. जहां प्रवेश के दौरान लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए और कपड़े काट दिए गए. जिस पर लोग अब तक काफी आक्रोशित हैं, और वे इसका विरोध कर रहे हैं. उम्मीदवार इस तरह आसानी से चेक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम... - सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं. - इसके बाद आप मांगी गई जानकारी दर्ज करें. - जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा.

राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 14 और 15 जुलाई को आयोजित की गई थी. वहीं अब इसके परिणाम को लेकर भी चर्चा होने लगी हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, तो आपको बता दे कि इस भर्ती …

Read More »

भारतीय सेना में चाहते हैं नौकरी तो करे यह काम 56000 रु मिलेगा वेतन

इंडियन आर्मी 2018 में ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव रखता हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार 09/08/2018 से पहले इंडियन आर्मी में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम का नाम: लघु सेवा आयोग पाठ्यक्रम शिक्षा की आवश्यकता: B.Tech/B.E वेतन रुपये: 56100 अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/08/2018 चयन प्रक्रिया:चयन इंडियन आर्मी, मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा। अप्लाई कैसे करें? इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित आवेदन पत्र भरें और इसे 09/08/2018 से पहले निम्नलिखित पते पर भेज दें. अभ्यर्थी को अंतिम तिथि से पहले उपर्युक्त पते पर पासपोर्ट आकार की तस्वीर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की संलग्न प्रतियों के साथ आवेदन भेजना होगा. आवेदन प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, वेतन, प्राथमिकता, आराम और अन्य प्रासंगिक जानकारी जैसे विस्तृत जानकारी के बारे में और जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. नौकरी के लिए पता : Rtg- A(WE) section, Dte Gen of Rtg, AG's Branch, Integrated HQ, Ministry of Defence (Army), West Block-Ill, R K Puram, New Delhi- 110066, महत्वपूर्ण तिथियाँ : इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/08/2018

इंडियन आर्मी 2018 में ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव रखता हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार 09/08/2018 से पहले इंडियन आर्मी में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे …

Read More »

MP: विदिशा में 14 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी बच्ची का रिश्तेदार है और उसकी पहचान गजराज भील के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब आरोपी ताजपुरा गांव के लातेरी तहसील में स्थित पीड़िता के घर गया और उसके साथ खेलने के बहाने उसे अपने घर ले आया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी का 13 वर्षीय बेटा बच्ची के घर यह कहते हुए आया कि बच्ची उसके घर में कंटीले तार पर गिर गई थी और उसे चोटें आई हैं. बच्ची के निजी अंग पर जख्म देखकर उसकी मां उसे अस्पताल ले गई , जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की बात कही. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में इसके पहले मंदसौर में एक नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था. बच्ची इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मामले में चार्जशीट दाखिल हाल ही में पुलिस ने मंदसौर मामले में जांच पूरी कर कोर्ट के सामने चार्जशीट दाखिल कर दिया. पुलिस ने बताया कि चार्जशीट में दोनों आरोपियों के खिलाफ 100 साक्ष्य और 92 गवाहों के बयान दर्ज किए गए. इस मामले की जांच के लिए गठित SIT का नेतृत्व करने वाले सिटी सुपरिंटेंडेंट राकेश मोहन शुक्ला के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 363, 376(2) और 307 के तहत और POCSO ऐक्ट की धाराओं 5 और 6 के तहत चार्जशीट दाखिल किया गया है. उन्होंने बताया कि मंदसौर गैंगरेप मामले में 350 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है.

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी बच्ची का रिश्तेदार है और उसकी पहचान  गजराज भील के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. …

Read More »

टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन

टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन

टीवी और फिल्मों में कई शानदार किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस रिता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। रीता कई दिनों से बीमार थीं। किडनी की बीमारी के चलते रीता पिछले 10 दिनों से मुंबई के …

Read More »

कटरीना को दीपिका पादुकोण ने किया बर्थडे विश को लोग कहने लगे ‘चमत्कार’

कटरीना को दीपिका पादुकोण ने किया बर्थडे विश को लोग कहने लगे 'चमत्कार'

16 जुलाई को कटरीना कैफ का बर्थडे था। कटरीना इस बार अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया। कटरीना अपने काम से ब्रेक लेकर छुट्टियों पर थीं। उनके बर्थडे पर एक ऐसी घटना हुई जिसे ‘बर्थडे मिरेकल’ बोला गया। दरअसल …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com