PMC Web_Wing

Box Office : ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ पहले दिन कमा सकती है सिर्फ इतना, ये है बड़ी दिक्कत

'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' की रिलीज शुक्रवार को तय है। इस फिल्म को संजय दत्त के जन्मदिन पर रिलीज किया जा रहा है। 27 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी। 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' की इस तीसरी कड़ी से कमाई की खासी उम्मीद है क्योंकि पिछली दो फिल्में सफल रही थीं। इस तीसरी कड़ी में संजय दत्त की एंट्री से मामला वजनदार हो गया है। दीपक तिजोरी और चित्रांगदा भी इसकी स्टारकास्ट का हिस्सा हैं। माही गिल और जिम्मी शेरगिल तो हैं ही। संजय दत्त हमेशा ही अपने फैन्स को अपनी फिल्मों की पसंद से चौंकाते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में अपना रोल चुनकर हैरान किया है। प्रोमोज से खासा माहौल बन चुका है। 'संजू' की सफलता से संजय दत्त इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। ऐसे में पहले दिन इस फिल्म को अच्छी कमाई करना चाहिए लेकिन लग रहा है कि इसे तीन करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। बड़ी दिक्कत टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' की ताजा कड़ी देने वाली है। बड़े पैमाने पर ये रिलीज हो रही है और बड़ी कमाई भी कर सकती है। बता दें कि 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज के तीसरे हिस्से की घोषणा पिछले साल मई में हुई थी। फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्में बनाई थीं और दोनों की बेहद पसंद की गई थीं। इस बार इसे पोंटी चड्ढा अपनी कंपनी 'वेव फिल्म्स' के बैनर तले इस प्रोड्यूस कर रहे हैं। पिछली फिल्मों के निर्माता अलग थे। इस बार इसकी तीसरी कड़ी बनने में जो देरी हुई है वो इसी कारण हुई। इस सीरीज की दोनों पिछली फिल्मों में माही गिल का खास रोल था। इस बार भी वे खास ही हैं। वैसे वे लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। यह हाल इसके निर्देशक का भी है। तिग्मांशु धूलिया ने श्रुति हासन और रणदीप हुडा को लेकर एक फिल्म 'यारा' शुरू की थी, जो अरसे से रिलीज नहीं हो पाई है।

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की रिलीज शुक्रवार को तय है। इस फिल्म को संजय दत्त के जन्मदिन पर रिलीज किया जा रहा है। 27 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी। ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ की इस तीसरी कड़ी से …

Read More »

साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 में रोमांटिक सीन करते वक्त शरमाते थे संजय दत्त

27 जुलाई को मल्टीस्टारर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 रिलीज होने वाली है. तीसरे पार्ट में जिम्मी शेरगिल और माही गिल के अलावा पहली बार संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान दिखेंगे. साहेब बीवी और गैंगस्टर में चित्रांगदा और संजय दत्त के बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं. जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मीडिया से बातचीत में चित्रांगदा ने बताया, ''शुरुआत में मैं ओरिजनल रॉकस्टार के साथ रोमांस करने को लेकर नर्वस थी. लेकिन जब वे सेट पर पहुंचते और रोमांटिक सीन की शूटिंग शुरू करते तो वे खुद ही शरमा जाते थे. उन्होंने कभी मेरी तरफ नहीं देखा.'' साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 में रीक्रिएट हुआ लता मंगेशकर का क्लासिकल गाना लग जा गले फिल्म में अपने गैंगस्टर रोल पर संजय दत्त ने कहा, ''इससे पहले मैंने जिन गैंगस्टर के रोल प्ले किए हैं, ये उससे बिल्कुल अलग है. मेरा रोल फिल्म वास्तव के किरदार से हटके है.'' साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर आया, फिर खलनायक के रोल में संजय बताते चलें कि मूवी में लता मंगेशकर के क्लासिक गाने ''लग जा गले'' को रीक्रिएट किया गया है. इसे जोनिता गांधी ने गाया है. गाने में चित्रांगदा सिंह और माही गिल नजर आ रही हैं. गाने के रीमिक्स वर्जन को अच्छे रिव्यूज नहीं मिल रहे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए वर्जन में वो क्लासिक टच नजर नहीं आ रहा.

27 जुलाई को मल्टीस्टारर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 रिलीज होने वाली है. तीसरे पार्ट में जिम्मी शेरगिल और माही गिल के अलावा पहली बार संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान दिखेंगे. साहेब बीवी और गैंगस्टर में चित्रांगदा और …

Read More »

जब शिल्पा ने खोल दिए सलमान की शर्ट के बटन, बाद में कहा- बंद करो

सलमान खान के रियलिटी शो 'दस का दम' में इस बार दो खूबसूरत मेहमान नजर आएंगे. ये हैं श‍िल्पा शेट्टी और फराह खान. हाल ही में रिलीज हुए एक प्रोमो में दोनों सलमान के साथ ये गेम खेलती नजर आईं. साथ ही शो में अनिल कपूर भी होंगे. ये शो अब वीकेंड्स पर रात 9.30 पर आएगा. इस हफ्ते शो में अनिल कपूर अपनी फिल्म 'फन्ने खां' का प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे. साथ ही होंगी, फराह खान और शिल्पा शेट्टी. प्रोमो वीडियो में द‍िखाई दे रहा है कि श‍िल्पा जैसे ही एंट्री करती हैं, वे सलमान के पास जाकर उनकी शर्ट के बटन खोलने लगती हैं, बाद में कहती हैं "बंद ही रहने दो." श‍िल्पा की ये शरारत देखकर सब हंसने लगते हैं. इस दिन होगा बिग बॉस-12 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान करेंगे होस्ट! शो के दौरान फराह खान शिकायत करती हैं कि जैसे सलमान खान ने शिल्पा शेट्टी को गले लगाया, वैसे उन्हें नहीं लगाया जाए. ये ए‍पिसोड मस्ती और मजाक से भरपूर है.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘दस का दम’ में इस बार दो खूबसूरत मेहमान नजर आएंगे. ये हैं श‍िल्पा शेट्टी और फराह खान. हाल ही में रिलीज हुए एक प्रोमो में दोनों सलमान के साथ ये गेम खेलती नजर आईं. …

Read More »

धड़क के बाद एक दूसरे के इतने करीब दिखे ईशान-जाह्नवी

बॉलीवुड की हिट फिल्म साबित हो रही 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर और लोगों के दिलों को छा रही है. जाह्नवी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पंसद आ रही है. फिल्म के बाद से ही ईशान और जाह्नवी की जोड़ी पसंद किया जा रहा है. इसके बाद धीरे-धीरे वो काफी चर्चा में भी बने हुए हैं. अभी हाल ही में उनका एक फोटोशूट सामने आया है जिसमें दोनों काफी सेक्सी लग रहे हैं. आइये दिखा देते हैं ये फोटो. एक्टिंग छोड़ ये काम कर सकती हैं आलिया भट्ट कन्फ्यूजन से भरा हुआ 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर दरअसल, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं इसी के बाद उन्होंने फिल्मफेयर मैगज़ीन के लिए एक शूट करवाया है जो काफी सिज़लिंग लग रहा है. इस फोटो में आप देख सकते हैं दोनों की केमिस्ट्री ऐसी लग रही है जैसे वाकई दोनों एक दूसरे के लिए ही हैं. इस फोटो में वो फिल्मफेयर मैगज़ीन के कवर पर नज़र आ रहे हैं जो अगस्त में इशू होने वाली है. इसी फोटो को धड़क फैंस ने फोटो को शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ कैप्शन दिया है - As #Dhadak wins hearts across the nation, we present the current heartthrobs @ishaan95 and @janhvikapoor on our latest cover. इशांत खट्टर धड़क के पहले भी एक बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुके हैं और धड़क उनकी दूसरी फिल्म रही हैं वहीं जाह्नवी की ये पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने कमाल का काम किया है. अब वो चाहती हैं कि अपने पिता बोनी कपूर की फिल्म में काम कारें.

बॉलीवुड की हिट फिल्म साबित हो रही ‘धड़क’ बॉक्स ऑफिस पर और लोगों के दिलों को छा रही है. जाह्नवी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पंसद आ रही है. फिल्म के बाद से ही ईशान और …

Read More »

रोजर फेडरर ने रोजर्स कप से वापस लिया नाम, जानिए क्या है इसकी वजह

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मैचों के बढ़ते बोझ के चलते अगले महीने से यहां शुरू होने वाले रोजर्स कप से अपना नाम वापस ले लिया है। 36 साल के फेडरर ने इस वर्ष अब तक केवल सात एकल मैच ही खेले हैं। उन्होंने जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। विंबलडन में उन्हें क्वार्टर फाइनल में केविन एंडरसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फेडरर ने कहा, 'दुर्भाग्यवश, लंबे होते कार्यक्रम के चलते मैंने टोरंटो से नाम वापस लेने के फैसला किया है'। वर्ल्ड नंबर-2 फेडरर को पिछले साल इस टूर्नामेंट में फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से शिकस्त खानी पड़ी थी। चार अगस्त से शुरू होने जा रहे रोजर्स कप में शीर्ष-10 में से नौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें राफेल नडाल तथा विंबलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविक भी शामिल हैं।

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मैचों के बढ़ते बोझ के चलते अगले महीने से यहां शुरू होने वाले रोजर्स कप से अपना नाम वापस ले लिया है। 36 साल के फेडरर ने इस वर्ष अब तक केवल …

Read More »

इंग्लिश क्रिकेट क्लब 18 रनों पर ही हो गई ऑलआउट, 12 मिनट में ही विरोधी टीम ने कर लिया चेस

मार्डन क्रिकेट में सबकुछ बल्लेबाजों पर निर्भर करता है जहां गेंदबाजो की धुनाई कर पूरे मैच का रूख बदला जा सकता है. इससे अगर किसी को सबस ज्यादा दिक्कत होती है तो वो होते हैं फैंस जिनके गर्दन को आराम नहीं मिलता और गेंद हमेशा हवा में ही रहती है. हालांकि इससे उलट एक लो स्कोरिंग मैच में देखा गया जहां इंग्लिश क्रिकेट क्लब की एक टीम सिर्फ एक घंटे ही मैदन पर टिक पाई. बेकेनहैम सीसी एक क्रिकेट साइड है जो शेफर्ड केंट क्रिकेट लीग में खेल रही थी. पूरी टीम मात्र 18 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. ये इस लीग के 152 सालों के इतिहास में सबसे कम स्कोर है. बेक्ल्से सीसी और बेकेनहैम सीसी के बीच मैच चला रहा था. जहां बेक्स्ले सीसी को चेस करने में सिर्फ 12 मिनट का ही समय लगा. दो गेंदबाजों ने पूरी टीम को मात्र 18 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. जहां पहले गेंदबाज ने छह विकेट लिए तो वहीं दूसरे ने 4 विकेट.

मार्डन क्रिकेट में सबकुछ बल्लेबाजों पर निर्भर करता है जहां गेंदबाजो की धुनाई कर पूरे मैच का रूख बदला जा सकता है. इससे अगर किसी को सबस ज्यादा दिक्कत होती है तो वो होते हैं फैंस जिनके गर्दन को आराम …

Read More »

अभ्यास मैच: खराब शुरुआत के बाद भारत ने की वापसी, 4 बल्लेबाजों ने जड़ी फीफ्टी

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम वहां पर अभ्यास मैच खेल रही है. एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में खराब शुरुआत के बाद भारत ने बुधवार को विराट कोहली की अगुआई में चार अर्धशतकों की बदौलत अच्छी वापसी की. भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती तीन ओवरों में ही पांच रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 84 ओवर में छह विकेट पर 322 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान कोहली और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर भारत को खराब शुरुआत से उबारा. विराट ने 68 और मुरली विजय ने 53 रन बनाए. इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद लोकेश राहुल के 58 और दिनेश कार्तिक (82 नाबाद) ने छठे विकेट के लिए 114 रन की अटूट साझेदारी की. वहीं हार्दिक पंड्या अभी 33 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. भारत की शुरूआत बेहद खराब रही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पारी की तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर जेम्स फास्टर को कैच दे बैठे. उन्हें मैट कोल्स ने आउट किया. कोल्स ने अपने अगले ओवर में खराब फार्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को भी पवेलियन की राह दिखा दी. उनका कैच भी फास्टर ने लपका. इसके बाद लगभग 15 ओवर में एसेक्स के गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली. लेकिन रहाणे भी 17 रन बनाकर मैथ्यू क्विन की गेंद पर फास्टर को कैच दे पवेलियन चलते बने. विजय को कप्तान कोहली के रूप में इसके बाद उम्दा जोड़ीदार मिला. विजय ने जहां विकेट पर टिक कर बल्लेबाजी की वहीं कोहली ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए आकर्षक शाट खेले. विजय ने क्विन की गेंद पर चौके के साथ 104 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि कोहली ने पाल वाल्टर की गेंद पर लगातार दो चौकों के साथ 67 गेंद में 50 रन पूरे किए. विजय हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वाल्टर की गेंद पर बोल्ड हो गए. कप्तान कोहली भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और वाल्टर की ही गेंद पर वरूण चोपड़ा को कैच देकर पवेलियन लौट गए. राहुल और कार्तिक ने इसके बाद तेजी से बल्लेबाजी की. दोनों ने कमजोर गेंदों पर शॉट्स खेले और बल्लेबाजी के लिए आसान हो चुके हालात का पूरा फायदा उठाया. राहुल ने 77 जबकि कार्तिक ने 51 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. राहुल हालांकि जब काफी अच्छी लय में दिख रहे थे तब बायें हाथ के स्पिनर आरोन निज्जर की गेंद पर मैट डिक्सन को कैच दे बैठे. उन्होंने 92 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके मारे.

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम वहां पर अभ्यास मैच खेल रही है. एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में खराब शुरुआत के बाद भारत ने बुधवार को विराट कोहली की अगुआई में चार अर्धशतकों …

Read More »

अभ्यास मैच में भारत की स्थति ख़राब

इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम वहां पर अभ्यास मैच खेल रही है. भारत और एसेक्स के बीच खेले जा रहे 3 दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं. दिनेश कार्तिक 82 रन और हार्दिक पांड्या 33 बनाकर नाबाद हैं और इनके बीच 61 रन की साझेदारी हो चुकी है. मैक्सवेल पर मंडराया मैच फिक्सिंग का साया यहाँ पर एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में खराब शुरुआत के बाद भारत ने बुधवार को विराट कोहली की अगुआई में चार अर्धशतकों की बदौलत अच्छी वापसी की. कप्तान कोहली के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती तीन ओवरों में ही पांच रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने वापसी कटे हुए 84 ओवर में छह विकेट पर 322 रन बनाए. जब इन 4 बल्लेबाजों ने एक ओवर में ठोंक दिए 6 चौके टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैच की तीसरी गेंद पर ही अपना विकेट गवां बैठे. जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत को बाद में एक और बडा झटका लगा जब अजिंक्य रहाणे 17 रन बनकर आउट हो गए. बाद में कोहली,कातिक और राहुल ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.

इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम वहां पर अभ्यास मैच खेल रही है. भारत और एसेक्स के बीच खेले जा रहे 3 दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 …

Read More »

सीरिया में आत्मघाती धमाकों में 220 से ज्यादा की मौत

सीरिया के स्वीदा शहर में बुधवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए सिलसिलेवार आत्मघाती धमाकों में 220 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक के मुताबिक मरने वालों में अधिकांश आम नागरिक हैं। सीरिया में इसे बीते कुछ महीनों में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। ये धमाके सात गांवों को निशाना बनाकर किए गए। इनमें से तीन पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया। इजरायल ने गिराया सीरियाई विमान इजरायल की सेना ने अपने हवाई क्षेत्र में आए एक सीरियाई विमान को मार गिराने का दावा किया है। लेकिन सीरिया का कहना है कि यह विमान आतंकियों पर हमला कर रहा था। सीरियाई सरकार ने इजरायल के इस कदम पर नाराजगी जताई है। सीरिया पहले भी इजरायल पर आइएस का साथ देने का आरोप लगाता रहा है।

सीरिया के स्वीदा शहर में बुधवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए सिलसिलेवार आत्मघाती धमाकों में 220 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक के मुताबिक मरने वालों में अधिकांश आम नागरिक हैं। …

Read More »

मंगल पर मिली पानी की झील, जीवन की जगी उम्मीद

अब वो दिन दूर नहीं जब इंसान मंगल ग्रह में अपना आशियाना बना लेगा. मंगल पर पहली बार विशाल भूमिगत झील का पता चला है. इससे वहां अधिक पानी होने और जीवन की मौजूदगी की संभावना दिखने लगी है. अमेरिकी जर्नल ‘साइंस’ में प्रकाशित रिसर्च में खोजकर्ताओं ने दावा किया कि मार्सियन हिम खण्ड के नीचे अवस्थित झील 20 किलोमीटर चौड़ी है. यह मंगल ग्रह पर पाया गया अब तक का सबसे बड़ा जल निकाय है. पहले के शोध में मंगल के धरातल पर तरल जल के संभावित चिन्ह मिले थे, लेकिन ये जल के पाए जाने का पहला ऐसा प्रमाण है, जो वर्तमान में मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया के स्विनबर्न विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एलन डफी ने इसे शानदार उपलब्धि करार देते हुए कहा कि इससे जीवन के अनुकूल परिस्थितियों की संभावनाएं खुलती हैं. इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की कि मंगल पर 2012 में उतरे खोजी रोबोट क्यूरियोसिटी को चट्टानों में तीन अरब साल पुराने कार्बनिक अणु मिले हैं. यह इस बात की ओर संकेत करती है कि उस जमाने में इस ग्रह पर जीवन रहा होगा. नासा के सौर प्रणाली अन्वेषण विभाग के निदेशक पॉल महाफी ने कहा कि यह एक रोमांचक खोज है.

अब वो दिन दूर नहीं जब इंसान मंगल ग्रह में अपना आशियाना बना लेगा. मंगल पर पहली बार विशाल भूमिगत झील का पता चला है. इससे वहां अधिक पानी होने और जीवन की मौजूदगी की संभावना दिखने लगी है. अमेरिकी …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com