PMC Web_Wing

 इम्प्रेस करने में असफल रही ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, मिले इतने स्टार आप भी जानिए:

अंशुमन महाले की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को दर्शनीय बनाती है। निर्देशक नारायण सिंह एडिटर नारायण सिंह पर हावी रहे इसलिए एडिटिंग में थोड़ी कमजोरी नज़र आती है। हालांकि, अनु मलिक, रोचक कोहली और सचित-परंपरा के गीत कर्णप्रिय बन गए हैं। कुल मिलाकर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ईमानदार विचार का असफल प्रयास है। ईमानदार नीयत और कलाकारों के अभिनय के लिए चाहें तो आप यह फिल्म देख सकते हैं। नहीं भी देखेंगे तो आप ज्यादा कुछ खोने नहीं वाले हैं।

कई सारी फिल्में नेक इरादे से बनती हैं और उनमें बात कहने में एक ईमानदारी भी होती है मगर वह असफल इसलिए हो जाती हैं क्योंकि सिर्फ एक मुद्दा दिखाने का ईमानदार जज्बा एक अच्छी फिल्म बना सके यह जरूरी …

Read More »

भारतीय अर्थव्यवस्था होगी 5000 अरब डॉलर कि प्रधानमंत्री मोदी, ‘वर्ष 2022 तक’…  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2022 तक दोगुनी होकर 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी। पीएम मोदी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्स्पो सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा 'भारत की योजना 2022 तक अपनी जीडीपी बढ़ाकर पांच ट्रिलियन डॉलर (5,000 अरब डॉलर) करने की है जिसमें विनिर्माण और कृषि का योगदान एक-एक ट्रिलियन डॉलर (1,000 डॉलर) होगा।' प्रधानमंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है। पीएम ने कहा सरकार का प्रयास है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निर्यात का हिस्सा बढ़ाकर 40 फीसद किया जाए। इस दौरान मोदी ने सरकारी क्षेत्र के तीन बैंकों- देना बैंक, विजया बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की घोषणा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 8 फीसद से अधिक दर से वृद्धि कर रही है। नौकरी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और खुदरा (रिटेल) क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने (जीएसटी) के क्रियान्वयन के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदम का भी जिक्र किया। ईरान से तेल खरीद का भारत रुपये में करेगा भुगतान यह भी पढ़ें पीएम ने कहा कि सरकार के मेक इन इंडिया लाने के बाद से 80 फीसद मोबाइल फोन देश में बन रहे हैं। इससे विदेशी मुद्रा खर्च में तीन लाख करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2022 तक दोगुनी होकर 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी। पीएम मोदी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्स्पो सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा ‘भारत …

Read More »

शेयर बाजार में भारी गिरावट , 1000 से ज्यादा अंक गिरा सेंसेक्स, और निफ्टी भी 11000 के नीचे आया…

दोपहर एक बजे के बाद शेयर मार्केट में इतनी भारी गिरावट थी कि चार्ट V शेप की स्थिति में आ गया था. एक समय ऐसा आया कि सेंसेक्स एक दम से 1000 अंक तक गिर गया. हालांकि बाद में धीरे-धीरे इसमें सुधार आया और ये आंकड़ा 300 अंक तक पहुंचा. सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं बल्कि निफ्टी ने भी गोते लगाए. निफ्टी इस दौरान करीब 149 प्वाइंट तक नीचे गया. आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही Yes Bank के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. दोपहर को आए बड़े भूचाल में ये भी एक कारण रहा था.

शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक हजार अंक तक गिरा. हालांकि, बाद में लगातार सुधार आता गया. सिर्फ सेंसेक्स हीं नहीं बल्कि निफ्टी ने भी शुक्रवार दोपहर गोते …

Read More »

विराट कोहली और मीराबाई चानू को खेल रत्न पर उठे सवाल…

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विवादों में छा गया है. जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने खेल मंत्रालय और पुरस्कार समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए जब उनके अंक ज्यादा थे, तो उन्हें कैसे इस पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया. सरकार ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (शून्य अंक) और वर्ल्ड चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू (44 अंक) को संयुक्त रूप खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है. 11 सदस्यीय सलेक्शन पैनल ने दोनों को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार के लिए चुना है. दरअसल, विराट कोहली के खाते में अंक इस वजह से नहीं है, क्योंकि क्रिकेट में इसके लिए कोई मापदंड तय नहीं किया गया है. यह ओलंपिक स्पोर्ट्स नहीं है. पुरस्कार समिति के एक सदस्य ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि क्रिकेट के लिए कोई मापदंड नहीं रहने की वजह से क्रिकेटर का नाम आपसी सहमति से चुन लिया जाता है और इसके बाद यह विवाद का कारण बन जाता है. एक नजर खेल रत्न के लिए स्कोर पर- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट दोनों के 80-80 अंक रहे. दूसरी तरफ इस बार खेल रत्न के लिए कई ऐसे दावेदार हैं, जिनके पास मीराबाई चानू से ज्यादा अंक हैं. बजरंग पूनिया (कुश्ती) अंक- 80 विनेश फोगाट (कुश्ती) अंक- 80 दीपा मलिक (पैरा-एथलीट) अंक- 78.4 मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) अंक- 65 विकास कृष्ण (बॉक्सिंग) अंक- 52 मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग) अंक- 44 विराट कोहली (क्रिकेट) अंक- 0 (ये स्कोर फॉर्मेट के अनुसार तय हैं, जिसमें कमेटी का विवेकाधीन अंक शामिल नहीं है. क्रिकेट इससे बाहर है, विराट को इस वजह से शून्य) बजरंग इस फैसले से खफा हैं. अब यह पहलवान इस मामले पर बात करने के लिए शुक्रवार को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करेगा. बजरंग ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं निराश और हैरान हूं. मैं खेल मंत्री से मिलूंगा. मेरे मेंटर योगी भाई (योगेश्वर दत्त) ने उनसे बात की है और मिलने के लिए समय लिया. मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि मेरी अनदेखी क्यों की गई.’ ओलंपिक खेलों में प्वाइट सिस्टम ऐसे तय होता है- ओलंपिक/ पैरालंपिक- गोल्ड के लिए 80, सिल्वर के लिए 70, ब्रॉन्ज के लिए 55 अंक वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप- गोल्ड के लिए 40, सिल्वर के लिए 30, ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक एशियन गेम्स- गोल्ड के लिए 30, सिल्वर के लिए 25, ब्रॉन्ज के लिए 20 अंक कॉमनवेल्थ गेम्स- गोल्ड के लिए 25, सिल्वर के लिए 20, ब्रॉन्ज के लिए 15 अंक बताया जाता है कि 11 सदस्यों में से 8 पुरस्कार के लिए कोहली के नाम पर सहमत थे. मजे की बात है कि यह कमेटी अपनी तरफ से भी अंक (विवेकाधीन अंक- अधिकतम 20) दे सकती है, जो ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों की उपलब्धियों के आधार पर निर्धारित अंक से इतर है. बजरंग पूनिया का अंक निर्धारण ऐसे- सिल्वर मेडल- 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स (20 प्वाइंट), सिल्वर- 2014 इंचियोन एशियाई खेल (25 प्वाइंट), गोल्ड- 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स (25 प्वाइंट) और गोल्ड- 2018 जकार्ता एशियन गेम्स (30 प्वाइंट). यानी कुल अंक 100 हुए और कमेटी ने बजरंग के लिए कनवर्टेड स्कोर (फाइनल प्वाइंट) 80 माना.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विवादों में छा गया है. जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने खेल मंत्रालय और पुरस्कार समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए जब उनके …

Read More »

आपस में भिड़ी बीजेपी और कांग्रेस इस बार कारण बना केदार जाधव का ‘बॉलिंग एक्शन’…

बता दें कि भारत की यह गेंदें शेष रहने के लिहाज से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 2006 में मुल्तान में 105 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी. भारत ने इस तरह से ग्रुप ए से शीर्ष पर रहकर सुपर फोर में जगह बनाई, जहां उसे रविवार को फिर से पाकिस्तान का सामना करना है.

नई दिल्ली: एशिया कप 2018 टूर्नामेंट में भारत ने दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेला. इस मैच में भारत ने शानदार तरीके से पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी. पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के तीन विकेट लिए. उन्होंने …

Read More »

भारतीय खिलाड़ी से खौफ खा रहा है बांग्लादेश, जाने क्या है वो कारण और कौन है खिलाडी…

इसी तरह रोहित ने 2015 में मेलबर्न में हुए विश्व कप क्वार्टर फाइनल में भी बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। रोहित के शतक से भारत ने यह मुकाबला 109 रनों से जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। रोहित के तूफानी शतक (137) से भारत ने 6 विकेट पर 302 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेशी पारी 193 रनों पर सिमटी थी। रोहित इस बार एशिया कप में टीम इंडिया की कमान संभाले हुए हैं जिसके चलते वे हर हाल में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाकर लय में आ चुके रोहित बांग्लादेश के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके चलते बांग्लादेशी टीम उनके खिलाफ किसी विशेष रणनीति के साथ ही उतरना चाहेगी।

एशिया कप में शुक्रवार को सुपर-4 राउंड में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इस मैच से पहले बांग्लादेेश की पूरी टीम एक भारतीय खिलाड़ी से खौफ खा रही है। इस भारतीय बल्लेबाज़ की बांग्लादेेश पर दहशत की एक खास वजह …

Read More »

एशिया कप: अफगानिस्तान ने दी बांग्लादेश को करारी शिकस्त, 136 रनों से दर्ज कि बहुत बड़ी जीत 

एशिया कप में गुरुवार को खेले गए ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में अफगान टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर राशिद खान( (नाबाद 57) और शाहिदी (58) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट पर 255 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश टीम 42.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन बना सकी. 57 रन की नाबाद पारी और 2 विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बांग्लादेश की पारी 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही. उसके 4 विकेट सिर्फ 43 रनों पर गिर गए. शुरुआती 4 विकेट गिरने के बाद शाकिब अल हसन (32 रन, 55 गेंद) और महमुदुल्लाह ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 36 रन जोड़े. इस जोड़ी को बर्थडे बॉय राशिद खान ने तोड़ा. उन्होंने शाकिब को पगबाधा आउट किया. राशिद ने मैच में अपना दूसरा शिकार महमुदुल्लाह (54 गेंद में 27 रन) को बनाया. इसके बाद मेहदी हसन (4), मशरफे मुर्तजा (0), अबु हैदर (1) और रुबेल (0) भी सस्ते में आउट हो गए. अफगानिस्तान की पारी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले अफगानिस्तान टीम की भी शुरुआत बेहद खराब रही. उसके 2 विकेट 28 रन पर ही गिर गए. उसने शुरू से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. अफगान की ओर से राशिद खान(57) , गुलबादिन नैब(42) और हशमतुल्लाह शाहिदी (58) ने अच्छी पारियां खेली. अपना 20वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान और गुलबादिन नैब के बीच 8वें विकेट के लिए 95 रन की अटूट साझेदारी. दोनों की साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 42 रन देकर चार विकेट झटके.

एशिया कप में गुरुवार को खेले गए ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में अफगान टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. अफगान …

Read More »

 रूसी विमान खरीदने के लिए चीन के ऊपर लगाए अमेरिका ने कई  प्रतिबंध…

अमेरिका सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-25 लड़ाकू विमान और जमीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक अहम इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने कहा है कि चीन के रक्षा मंत्रालय के उपकरण विकास विभाग की खरीद ने रूस पर उसके प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है. अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कार्रवाई का मकसद रूस की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों के जवाब में उस पर हर्जाना लगाना है.’’ पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत को भी ऐसे ही मामले में आगाह किया था कि रूस से हथियारों की खरीदने पर उसे अमेरिका से विशेष छूट मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी. वॉशिंगटन इस बात को लेकर चिंतित है कि भारत अपने पुराने सहयोगी देश रूस से जमीन से हवा में लंबी दूरी की मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल-रोधी प्रणाली एस-400 सहित अन्य हथियारों की खरीद कर रहा है. बताते चलें कि हाल के सालों में भारत अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी बनकर उभरा है. ट्रंप ने बदले हथियार खरीद के नियम रूस के खिलाफ अमेरिका के मौजूदा नियमों के तहत अगर कोई देश रूस से रक्षा या खुफिया विभाग के क्षेत्रों में कोई लेन-देन या सौदे करता है तो उसे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. इसी के तहत चीन पर ये प्रतिबंध लगाए गए हैं. लेकिन, रक्षा मंत्री जिम मैटिस के प्रयासों के बाद अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री को रूस के साथ सौदा करने वाले सहयोगी देशों को प्रतिबंधों से छूट देने का अधिकार दे दिया. भारत को मिलेगी छूट पेंटागन में एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक मंत्री रैंडल स्रीवर ने कहा था कि छूट देने वालों ने एक ऐसा माहौल बनाया है जिससे लगता है कि भारत को इस संबंध में छूट प्राप्त होगी ही, फिर चाहे वह कुछ भी करता रहे. उन्होंने कल कहा था, ‘‘मैं बताना चाहूंगा कि यह थोड़ी भ्रमित करने वाली बात है. हमें अभी भी इसकी चिंता है कि भारत रूस के साथ बड़े सौदे कर सकता है. यहां बैठकर मैं आपसे यह नहीं कह सकता कि उन्हें छूट मिलेगी ही और उनके लिए प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी." आपको बता दें भारत ने रूस से S- 400 की खरीद को अमली जामा पहना दिया है. ये डील 40,000 करोड़ रुपए की है. भारत की एयरफोर्स में नई जान फूंकने के लिहाज़ से की गई इस डील को लेकर दोनों देश अमेरिका के उन प्रतिबंधों से बचने के उपाए खोज रहे हैं जो रूस से हथियार खरीद पर लगाए जाते हैं.

अमेरिका सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-25 लड़ाकू विमान और जमीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक अहम इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने कहा है कि चीन के …

Read More »

भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत से अमेरिका हुआ खुश, कहा उम्मीद है रिश्ते होंगे पहले से बेहतर…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच संवाद की बहाली के लिए पत्र लिखा है। सबसे महत्वपूर्ण वह चाहते हैं कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी के बीच वार्ता हो। खासतौर से यह वार्ता इसी महीने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा (यूएनजीए) के दौरान हो। दोनों देशों के बीच वार्ता आगे बढ़ने का अमेरिका ने स्वागत किया है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि यह अच्छी खबर है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ बैठकर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हमें रिपोर्ट्स मिली हैं कि पाकिस्तानी पीएम और भारतीय पीएम के बीच सकारात्मक संदेश भेजे गए हैं। नेताजी के अवशेषों को भारत लाने में सहयोग करेंगे ब्रिटिश सांसद यह भी पढ़ें नोर्ट ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में स्थितियां सुधरेंगे, संबंध मजबूत होंगे और दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनेंगे। बताते चलें कि इमरान खान का यह पत्र पीएम मोदी के उस पत्र के जवाब में था, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच सार्थक और रचनात्मक बातचीत की बात कही थी। पाकिस्तान चुनाव में जीत मिलने के बाद इमरान खान ने कहा था कि यदि भारत रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएगा, तो वह दो कदम आगे बढ़ाएंगे। पिछले कुछ हफ्तों से इस बात को लेकर अटकलें जताई जा रही थी कि यूएनजीए में स्वराज और कुरैशी मुलाकात करेंगे या नहीं। खान का यह पत्र दोनों देशों के बीच मौलिक बातचीत का आधिकारिक प्रस्ताव है। पाकिस्तान : नवाज शरीफ की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी NAB यह भी पढ़ें राजनयिक सूत्रों के अनुसार, अपने पत्र में खान ने दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता बहाली की बात कही है। द्वीपक्षीय वार्ता 2015 में होने वाली थी, लेकिन पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की वजह से यह रद्द हो गई थी। इस संदर्भ में खान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान मिलकर बातचीत से सभी मुद्दों को हल कर लेंगे, जिसमें आतंकवाद और कश्मीर का मसला शामिल है। भारत सरकार चाहती है कि पाकिस्तान बातचीत के लिए एक अर्थपूर्ण माहौल बनाए और उन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, जो उसकी धरती से भारत को अपना निशाना बनाते हैं। खान का पत्र ऐसे समय में आया है जब कुछ मंत्रियों का कहना है कि खान के नेतृत्व में पड़ोसी देश में कुछ भी बदलने वाला नहीं है क्योंकि उन्हें पाकिस्तानी सेना का समर्थन प्राप्त है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच संवाद की बहाली के लिए पत्र लिखा है। सबसे महत्वपूर्ण वह चाहते हैं कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी के बीच …

Read More »

2017 में 59% आतंकी हमला भारत, पाकिस्तान सहित पांच एशियाई देशों में

पिछले साल दुनियाभर में हुए कुल आतंकी हमलों में 59 फीसद निशाना सिर्फ पांच एशियाई देश रहे। भारत और पाकिस्तान भी इसमें शामिल है। गुरुवार को आतंकवाद पर जारी अमेरिकी विदेश विभाग की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में वैश्विक आतंकी हमले 23 फीसद कम हुए हैं। वहीं आतंकी हमलों से होने वाली मौतों में भी 27 फीसद कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया कि आतंक के खात्मे में कुछ हद तक सफलता मिली है लेकिन 2017 में आइएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों ने कई नए ठिकाने बनाए हैं जिससे इन्हें चिन्हित करना मुश्किल हो गया है। आतंक समर्थक देश बढ़ा रहे खतरा आतंकवाद पैदा करने वाला ईरान सीरिया, यमन, इराक, बहरीन, अफगानिस्तान और लेबनान में इन देशों की आतंकियों को पोषित करने वाली नीतियों से आतंकवाद फल-फूल रहा है। ईरान के आतंक समर्थन से पैदा हो रहा खतरा न सिर्फ पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी बढ़ रहा है। यहां से आतंकवाद को पोषण देने धन इकट्ठा करने के लिए चलाया जा रहा नेटवर्क दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका तक फैला है। अमेरिका के मैरीलैंड शहर में शूटआउट, 3 की मौत, कई घायल यह भी पढ़ें आतंक से निपटने की तैयारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी ने मांगी हिंदू समुदाय से माफी, जानिए ये है कारण यह भी पढ़ें अमेरिका ने आतंकवादी और कट्टरपंथी संगठनों का मुकाबला करने के लिए वैश्विक तौर पर सहभागिता दिखाई है। इनमें कड़ी विमानन सुरक्षा, कानून और नियम को कड़ा करने, आंतकी जानकारी फैलाने और कट्टरपंथी समूहों में भर्ती रोकने जैसी गतिविधियों पर कड़ा रुख किया है। 27% हमलों में होने वाली मौतों में कमी अकबरुद्दीन ने कहा- यूएन मुख्यालय के सौर प्रोजेक्ट में भारत ने दिए सात करोड़ यह भी पढ़ें वजह: आतंकियों का निशाना रहे इराक में पिछले साल हमलों की संख्या कम रही। इस वजह से वैश्विक आतंकी हमलों और इनमें होने वाली मौतों में कमी आई। अमेरिका के मध्यावधि संसदीय चुनाव में 12 भारतवंशी मैदान में यह भी पढ़ें पांच देशों में 70 फीसद मौतें 2017 में 100 देशों में आतंकी हमले हुए जिनमें से 59 फीसद सिर्फ पांच एशियाई देशों में हुए। वहीं आतंकी हमलों में मरने वालों में से 70 फीसद दुनिया के सिर्फ पांच देशों में है जिसमें आतंक का गढ़ रहा अफगानिस्तान और सीरिया भी शामिल है। इस सूट को पहनकर बिना थके कर सकेंगे लंबी यात्रा, यह है खासियत यह भी पढ़ें आतंक के बदलते ठिकाने भारत की शांति के लिए खतरा हैं पाकिस्तान में स्थित जैश और लश्कर: अमेरिका यह भी पढ़ें रिपोर्ट के मुताबिक आइएस, अलकायदा और इनमें शामिल अन्य कट्टरपंथी संगठन 2017 में अपने ठिकानों तक सीमित न रहकर पूरी दुनिया खासकर बामाको, बार्सिलोना, बर्लिन, लंदन, मारवी, न्यूयॉर्क जैसे शहरों में फैले हैं। इस वजह से इन्हें खत्म करना कठिन हो गया है। आइएस का बढ़ता जाल 'चीन-पाक आर्थिक गलियारे का विरोध करने पर बलूचिस्‍तान के लोगों को बनाया जा रहा निशाना' यह भी पढ़ें रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया, इराक युद्ध में हिस्सा लेने और आइएस से जुड़ने गए विदेशी आतंकी लड़ाकों में से कुछ घरों को लौट गए और कुछ अन्य देशों में आइएस की शाखाओं से जुड़ने निकल पड़े। वहीं कुछ हमलावर सीरिया और इराक पहुंचे बिना आइएस के प्रभाव में आकर अपने ही देश र्में ंहसा फैला रहे हैं। ये हमलावर सार्वजनिक स्थान जैसे बाजार, होटल, पर्यटक स्थल को निशाना बनाते हैं।

पिछले साल दुनियाभर में हुए कुल आतंकी हमलों में 59 फीसद निशाना सिर्फ पांच एशियाई देश रहे। भारत और पाकिस्तान भी इसमें शामिल है। गुरुवार को आतंकवाद पर जारी अमेरिकी विदेश विभाग की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में वैश्विक आतंकी …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com