PMC Web_Wing

यहां 14 पब्लिक टॉयलेट में वेंडिंग मशीन से मिलेंगे सैनेटरी पैड्स, कीमत 5 रुपए

क्षेत्र के नागरिक निकाय ने दक्षिण दिल्ली बाजारों में स्थित 14 सार्वजनिक शौचालयों में सैनेटरी पैड्स वाली वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इनसे सब्सिडी में सैनिटरी नैपकिन महिलाएं हासिल कर सकती हैं। इन पैड्स की कीमत पांच रुपए है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने कहा कि इन शौचालयों में से तीन 'पिंक टॉयलेट्स' हैं। यानी वे विशेष रूप से महिलाओं के लिए ही बनाए गए हैं। विभिन्न बाजारों में स्थित 14 शौचालयों पर लगाई गई सैनेटरी वेंडिंग मशीनों ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। सीलिंग तोड़ने के मामले में SC ने मनोज तिवारी को लगाई फटकार, हफ्ते भर में मांगा जवाब यह भी पढ़ें एसडीएमसी ने एक बयान में कहा कि शेष 11 शौचालयों को आंशिक रूप से पिंक टॉयलेट्स में बदला जा रहा है। नेपकिंस वेंडिंग मशीनों से 5 रुपए की सब्सिडी दर पर आसानी से सैनेटरी पैड्स मिल सकेंगे। उपयोग किए गए नैपकिन को खत्म करने के लिए शौचालयों में इंकिनेटर मशीनें भी लगाई जा रही हैं। यह शौचालयों के आस-पास और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था। पिंक टॉयलेट्स को महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से विकसित किया गया था। यहां बच्चों को स्तनपान कराने के लिए और कपड़े बदलने के लिए परिसर में जगह है। इन टॉयलेट्स में सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ही, बिजली, पानी और उचित देखरेख की जाती है। हर किसी ने कानून अपने हाथों में ले लिया है : सुप्रीम कोर्ट यह भी पढ़ें नगर निकाय ने कहा कि पिंक टॉयलेट्स वर्तमान में पीवीआर विकासपुरी, लाजपत नगर और जीके पार्ट-1 के बाजारों में चल रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के हिस्से के रूप में वेंडिंग मशीनों को चालू किया गया है। एसडीएमसी ने यह भी कहा कि प्लास्टिक के बैग को हटाने के लिए एक ड्राइव सभी चार जोन में चल रही है। बयान में कहा गया है कि ड्राइव के पहले नौ दिनों के दौरान करीब 700 किलो प्लास्टिक बैग जब्त किए गए हैं।

क्षेत्र के नागरिक निकाय ने दक्षिण दिल्ली बाजारों में स्थित 14 सार्वजनिक शौचालयों में सैनेटरी पैड्स वाली वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इनसे सब्सिडी में सैनिटरी नैपकिन महिलाएं हासिल कर सकती हैं। इन पैड्स की कीमत पांच रुपए है। दक्षिण दिल्ली …

Read More »

सुशील मोदी के बयान पर लालू का पलटवार जानिये क्या बोला लालू ने

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गया में अपराधियों को लेकर जो बयान दिया उसपर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है और कहा है कि हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो, अरे शर्म करो... लालू ने अागे लिखा कि "क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है.... तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.." सुशील मोदी का बयान अब उनकी गले की फांस बनता जा रहा है। पितृ पक्ष मेले के उद्घाटन के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि वो हाथ जोड़ कर अपराधियों से 15-16 दिन शांति बनाए रखने का अनुरोध करते हैं। अब सुशील मोदी से सवाल पूछा जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार सरकार अपराध पर लगाम लगाने में विफल हो गई है। लालू यादव ने ट्वीट के जरिए यहां तक कह दिया कि आने वाले समय में शायद अपराधियों का चरणामृत पीने की नौबत न आ जाए। दरअसल, मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की एके-47 से हत्या के ठीक दो दिन बाद सुशील मोदी के इस बयान को राजनीतिक हलको में शासकीय कमजोरी के तौर पर देखा जा रहा है। पटना में मंगलवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने सुशील मोदी से उनके बयान पर सवाल दागे लेकिन वो बचते हुए निकल गए।

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गया में अपराधियों को लेकर जो बयान दिया उसपर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है और कहा है कि हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका …

Read More »

महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद, कातिल हुआ फरार, जानिये पूरी घटना: 

रायवाला थाना क्षेत्र के वैदिक नगर में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को महिला के पति पर शक है, जो फरार है। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। रुकमा देवी (45 वर्ष) बेटी और दामाद के साथ वैदिक नगर में रहती थी। महिला का ससुराल जोगथ गांव चिन्यालीसौंड उत्तरकाशी और मायका रावत गांव टिहरी गढ़वाल में है। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि साक्ष्य व बयानों के आधार पर प्रथमदृष्टया महिला के पति द्वारा उसकी गला घोंटकर हत्या की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि बीती रविवार रात रुकमा का पति उससे मिलने वैदिक नगर आया था। सोमवार सुबह दामाद मुकेश लाल अपने काम पर और बेटी प्रमिला सिलाई केंद्र चली गई। इस दौरान पति और रुकमा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने रुकमा से मारपीट की और बाद में गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान आरोपित ने दोनों नाबालिग बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया। दोपहर को जब प्रमिला सिलाई सेंटर से घर लौटी तो उसे घटना का पता चला। प्रमिला पड़ोसियों की मदद से मां को लेकर अस्पताल पहुंची। लेकिन चिकित्सकों ने रुकमा देवी को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।

रायवाला थाना क्षेत्र के वैदिक नगर में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को महिला के पति पर शक है, जो फरार है। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।  रुकमा देवी (45 …

Read More »

निफ्टी की 11000 के पार क्लोजिंग और सेंसेक्स भी करीब 350 अंक चढ़कर हुआ बंद,

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 347 अंक चढ़कर 36652 के स्तर पर और निफ्टी 100 अंक की तेजी के साथ 11067 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी हिंदुस्तान यूनिलिवर और एक्सिस बैंक के शेयर्स में है। हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 2.97 फीसद की बढ़त के साथ 1638 के स्तर पर और एक्सिस बैंक 2.96 फीसद की बढ़त के साथ 615.25 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स पर 0.09 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 1.19 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ है। फार्मा शेयर्स में खरीदारी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.44 फीसद), ऑटो (0.99 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.90 फीसद), एफएमसीजी (1.26 फीसद), आईटी (0.37 फीसद), फार्मा (2.51 फीसद), पीएसयू बैंक (1.62 फीसद) और प्राइवेट बैंक (1.36 फीसद) के शेयर्स में तेजी हुई है। कोटक बैंक टॉप गेनर निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 35 हरे निशान और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी कोटक बैंक, एचडीएउसी, एसबीआईएन, हिंदुस्तान यूनिलिवर और ल्यूपिन के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंफ्राटेल, गेल, येस बैंक और पावर ग्रिड के शेयर्स में हुई है। शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। करीब 12.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 224 अंक चढ़कर 364539 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंक चढ़कर 11024 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी एक्सिस बैंक और सनफार्मा के शेयर्स में है। एक्सिस बैंक का काउंटर 3.26 फीसद की तेजी के साथ 617.05 के स्तर पर और सनफार्मा 3.01 फीसद की बढ़त के साथ 642.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। करीब 9.30 बजे लगातार छठे सत्र में भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शूरुआत हुई है। करीब 9.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 36124 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 62 अंक गिरकर 10904 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गिरावट का मुख्य कारण फाइनेंशियल स्टॉक्स में लिक्विडिटी की कमी की आशंका से बिकवाली है। सबसे ज्यादा गिरावट एमएंडएम और भारती एयरटेल के शेयर्स में है। एमएंडएम का काउंटर 2.17 फीसद की गिरावट के साथ 874.65 के स्तर पर और भारतीएयरटेल 3.50 फीसद की कमजोरी के साथ 345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.82 फीसद और स्मॉलकैप में 1.48 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार का हाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे है। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर और चार वर्ष के उच्चतम स्तर पर तेल कीमतों से वैश्विक ग्रोथ के चिंताएं खड़ी कर दी हैं। साथ ही मंगलवार शाम से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय पॉलिसी बैठक शुरू होने वाली है। जापान का निक्केई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 23911 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.76 फीसद की गिरावट के साथ 2776 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.62 फीसद की गिरावट के साथ 27499 के स्तर पर और ताइवान कोस्पी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 2339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 26562 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 2919 के स्तर पर और नैस्डैक 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 7993 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बोर्ड मीटिंग से पहले येस बैंक के शेयर्स में खरीदारी येस बैंक की बोर्ड मीटिंग से पहले येस बैंक का शेयर 3.49 फीसद की बढ़त के साथ 233.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि आरबीआई की ओर से राणा कपूर के कार्यकाल को घटाने के बाद आगे की रणनीति क्या होगी। रियल्टी शेयर्स में बिकवाली सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली रियल्टी (2.14 फीसद) शेयर्स में है। बैंक (0.95 फीसद), ऑटो (0.83 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.87 फीसद), एफएमसीजी (0.99 फीसद), आईटी (0.12 फीसद), मेटल (0.70 फीसद), पीएसयू बैंक (0.95 फीसद) और प्राइवेट बैंक (1.07 फीसद) की गिरावट है। इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस टॉप लूजर निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 15 हरे निशान और 35 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, एचसीएलटेक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एमएंडएम और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 347 अंक चढ़कर 36652 के स्तर पर और निफ्टी 100 अंक की तेजी के साथ 11067 के स्तर पर कारोबार कर …

Read More »

ITR भरने के लिए मिला 15 अक्टूबर तक समय, कंपनियों को बड़ी राहत

आय कर विभाग ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. विभाग ने इन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की खातिर और समय दिया है. आय कर विभाग ने बिजनेसेस के लिए डेडलाइन 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. टैक्स अथॉरिटी सीबीडीटी ने कहा कि अलग-अलग हिस्सेदारों की तरफ से डेडलाइन बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी. उनकी मांग को देखते हुए डेडलाइन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कंपनियों और पार्टनरश‍िप्स के लिए यह एक बड़ी राहत का फैसला है. क्योंकि इससे उन्हें अपने बिक्री के आंकड़े और अप्रत्यक्ष कर की देनदारी का हिसाब लगाने के लिए समय मिल जाएगा.  हालांकि 15 दिन की ये मोहल्लत उनके लिए नहीं है. जिन्हें आउटस्टैंडिंग टैक्स भरना है. ऐसे भुगतान की खातिर आपके पास समय 30 सितंबर तक ही है. अगर आप इसके बाद भुगतान करते हैं, तो आपको इस पर तय ब्याज भी चुकाना  होगा. बता दें कि इससे पहले आय कर विभाग ने वेतनभोगियों के लिए टैक्स फाइल करने की तारीख आगे बढ़ाई थी. आय कर विभाग ने इसे 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया था. इससे उन लोगों को आय कर रिटर्न भरने का समय मिल गया, जिन्होंने 31 जुलाई की डेडलाइन मिस कर दी थी. जिन लोगों ने 31 अगस्त तक भी आईटीआर नहीं भरा है, तो वे अभी भी भर सकते हैं. हालांकि अब उन्हें इसके साथ लेट फीस का भुगतान भी करना होगा.

आय कर विभाग ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. विभाग ने इन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की खातिर और समय दिया है. आय कर विभाग ने बिजनेसेस के लिए डेडलाइन 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. टैक्स अथॉरिटी सीबीडीटी ने कहा कि अलग-अलग हिस्सेदारों …

Read More »

गन्ना किसानों का भुगतान करेंगी चीनी मिल, योगी सरकार देगी 4 हजार करोड़ का ‘सॉफ्ट लोन’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान के लिए चीनी मिलों को चार हजार करोड़ रुपये का 'सॉफ्ट लोन' देने का फैसला लिया गया. सरकार ने इस ऋण के साथ शर्त रखी है की चीनी मिलों को सारा पैसा सीधे किसानों के खातों में भेजना होगा. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के बाद से ही हम लगातार किसानों के हित में फैसले ले रहे हैं.  मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले सरकार ने किसानों के लिए कर्ज माफी का बड़ा फैसला लिया था. उस समय भी लाखों किसानों को फायदा हुआ था. इसके बाद सरकार ने गेहूं और धान की खरीद में कीर्तिमान स्थापित किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चीनी मिलों को 30 नवंबर तक हर हाल में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान के लिए कहा गया है. इसके लिए सरकार उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उनकी मदद करेगी. ऐसी चीनी मिल जिन्होंने कम से कम 30 फीसदी तक गन्ने के बकाए का भुगतान किया है, उन्हें सॉफ्ट लोन देने की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऋण चीनी मिलों को पांच साल के लिए दिया जाएगा, जिस पर पांच फीसदी का ब्याज लिया जाएगा. ऋण के लिए चीनी मिलों के सामने शर्त रखी गई है कि उन्हें यह ऋण तभी मिलेगा, जब वे किसानों के बकाए का भुगतान सीधे किसानों के खाते में भेजने के लिए राजी होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 63 चीनी मिले ऐसी हैं, जिन्होंने 80 फीसदी से अधिक बकाए का भुगतान कर दिया है. 42 चीनी मिलें ऐसी हैं जिन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक बकाए का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीनी का दाम काफी कम है. उस कमी को पूरा करने के लिए सरकार चीनी मिलों को साढ़े चार रुपये प्रति कुंतल की वित्तीय मदद मुहैया कराएगी. सरकार के इस फैसले से लगभग 500 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. यह पैसा भी चीनी मिलों को सीधे किसानों के खातों में भेजना होगा. कैबिनेट बैठक में हुए अन्य फैसलों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ में करैती-सिराथू मार्ग पर 248 करोड़ रुपए की लागत से एक पुल का निर्माण किया जाएगा. इसकी धनराशि के अनुमोदन को लेकर प्रस्ताव आया था जिसे कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया. इसके अलावा सीतापुर में सधौली-मिश्रिख-विश्वा मार्ग पर नैमिषारण्या तक दो लेन के मार्ग के लिए 72 करोड़ रुपए के अनुमोदन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसकी लंबाई 42 किलोमीटर होगी और इसे दो वर्ष के भीतर बनाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान के लिए चीनी मिलों को चार हजार करोड़ रुपये का ‘सॉफ्ट लोन’ देने का फैसला लिया गया. सरकार ने इस ऋण के साथ शर्त रखी …

Read More »

28 सितंबर तक विवि में अवकाश घोषित कर खाली कराए जा रहे छात्रावास

देश के शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में शुमार बीएचयू दूसरे दिन सोमवार को भी रणक्षेत्र बन गया। रात नौ बजे सर्जरी वार्ड में जूनियर रेजिडेंट व महिला मरीज के बीच नोक-झोंक से शुरू बवाल देर रात में हिंसक हो गया। मामला थाने पहुंचा और वहां भी मारपीट हो गई। प्रभारी निरीक्षक के साथ गालीगलौज और धक्कामुक्की की गई। बवाल फिर बीएचयू परिसर में फैल गया। सुबह विवि प्रशासन की ओर से एलबीएस, रुइया एनेक्सी और धन्वंतरि हॉस्टल खाली कराने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके लिए छात्रों को 24 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया गया है। सुलग रहा है अभी भी बीएचयू हॉस्टल पर हमला, तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटना से परिसर में दहशत का आलम रहा। पथराव और मारपीट में कई छात्र घायल भी हुए हैं। बीएचयू प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। आरोप यह भी है कि चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। पिटते रेजिडेंट्स ने मदद की गुहार लगानी चाही। लेकिन उनका फोन नहीं उठा। आरोप यह भी है कि दो छात्राें को रात भर हास्‍टल में बंधक बनाया गया जिनको सुबह पुलिस ने छुड़ाया। हालांकि दोपहर तक बवाल की आशंका बनी रही मगर छात्रावास खाली कराने के आदेश के बाद छात्रों में बैठक का दौर शुरू हो गया है। बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची चंदौली निवासी महिला का आरोप था कि डॉक्टर की शह पर रेजिडेंट ने उनके साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि, उसके भतीजे को भी जमकर पीटा। बचाव करने पहुंचे कुछ छात्रों को भी पीटा गया। इस बीच धनवंतरि छात्रावास के बाहर दो बाइक से आए चार अज्ञात लोगों ने एक जूनियर रेजिडेंट विश्वजीत पटेल को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। महिला के साथ विवि के छात्र लंका थाने तहरीर देने पहुंचे। साथ ही रेजिडेंट भी मुकदमा कायम कराने पहुंचे। पास के रेस्तरां में रेजिडेंट के बैठकर खाना खाने की जानकारी मिलने पर छात्रों ने वहां जाकर मारपीट कर दी। सूचना पर दर्जनों बाइक सवार रेजिडेंट लंका के पास पहुंचे और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। छात्रों के जान बचाकर थाने के अंदर भागने के बाद भी उन्हें बख्शा नहीं गया। थाने में घुसकर उन्हें मारने की कोशिश पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर व एसीएम-प्रथम ने रोका। पुलिस का रुख देख रेजिडेंट पीछे हटे। इसके बाद बीएचयू सिंह द्वार बंद कर रेजिडेंट धरने पर बैठ गए। कुछ ही देर बाद एक बार फिर माहौल बिगडऩे लगा और बिड़ला छात्रावास पर बवाल हो गया। एलडी गेस्ट हाउस चैराहे पर पुलिस पिकेट फूंक दी गई। एसबीआइ के एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई और जमकर  ईंट-पत्थर चले, जिसमें आठ से ज्यादा छात्र घायल हो गए।  उत्पाती छात्र रुइया छात्रावास में घुस गए और मेडिकल के छात्रों को बुरी तरह पीटने लगे। छात्रावास में बाइक फूंक दी। मेडिकल छात्रों की चीख-पुकार सुनकर रुइया के पीछे मौजूद न्यू गल्र्स हास्टल की छात्राएं दहशत में आ गईं। बवालियों ने वहां भी पथराव किया, जिससे छात्राएं रोने लगी। चीफ प्राक्टर से लेकर बीएचयू के अन्य अधिकारियों को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान रात भर अफरातफरी बनी रही। पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता के चलते छात्रों की जान पर बन आई। उत्पाती छात्रों के बवाल के चलते भयभीत छात्र-छात्राएं लगातार पुलिस को 100 नंबर पर डायल करके सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे। इतना ही नहीं छात्रों ने कई पुलिस अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर भी संपर्क किया। लेकिन उन लोगों ने बीएचयू प्रशासन द्वारा परिसर में दाखिल होने की अनुमति नहीं मिलने का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए। दरअसल, मामला अनुमति का नहीं था, बल्कि लंका थाने में मेडिकल के छात्रों द्वारा थाना प्रमुख से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ की गई गालीगलौज व दुव्र्यवहार का था। छात्रों के दुर्व्‍यवहार से पुलिस परिसर में दाखिल नहीं हो रही थी। पुलिस का रुख देखकर दर्जनों छात्र छिपते - छिपाते किसी तरह परिसर से बाहर निकले। देर रात लगभग डेढ़ बजे फोर्स अंदर घुसी जब छात्रों ने परिसर में कई जगह तोडफ़ोड़, मारपीट करने के साथ ही आगजनी हो चुकी थी। दर्जनभर से अधिक रेजिडेंट डॉक्टरों को पीटकर जख्मी करने के खिलाफ कई जूनियर डॉक्टर सुबह से ही काम से विरत रहे। मंगलवार की सुबह घूम- घूमकर कुछ ओपीडी बंद कराने का प्रयास किया गया। इसके कारण सुबह मरीजों को थोड़ी देर के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि इस दौरान सीनियर डाक्‍टर मरीजों को देखते रहे, मगर मरीजों की भीड़ फ‍िर भी काफी रही। छात्राें का अरोप है कि मेडिकल के अधिकारी के इशारे पर सारे बवाल हो रहे हैं। आरोप यह भी है कि कुलपति और चीफ प्रॉक्टर को हटाने तक बवाल को हवा दी जा रही है। ताकि बवाली छात्रों की फिर से वापसी के रास्ते साफ हो सकें। यह वहीं छात्र हैं जिनपर रंगदारी, मारपीट, लूटपाट, आगजनी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। रात को वीसी आवास पर पथराव के दौरान डिबार बवाली छात्र यह भी चेतावनी दे रहे थे कि अगर उनकी वापसी नहीं हुई तो वे और आतंक मचाएंगे। घटनाओं के पीछे बीएचयू के ही कुछ शिक्षक, सेंट्रल ऑफिस के आसपास के अधिकारी और कथित छात्र नेताओं का भी हाथ बताया जा रहा है। लंका पुलिस ने बताया कि रात में धन्वंतरि हॉस्टल में कुछ छात्र मेडिकल छात्रों को पीटने के लिए घुसे थे। इस दौरान बाकी तो भाग निकले लेकिन दो- तीन छात्रों को मेडिकोज ने पकड़ कर बंधक बना लिया। आरोप है कि रात भर उनसे मारपीट की गई और सूचना पर सुबह फोर्स ने भीतर घुस कर मेडिकोज को पीटा और छात्रों को मुक्‍त कराया। दैनिक जागरण को मौके से मिली तस्‍वीर में एक का चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहा है। पुलिस हालांकि घटना की बाबत बंधक बनाए गए छात्रों से भी पूछताछ कर रही है।

देश के शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में शुमार बीएचयू दूसरे दिन सोमवार को भी रणक्षेत्र बन गया। रात नौ बजे सर्जरी वार्ड में जूनियर रेजिडेंट व महिला मरीज के बीच नोक-झोंक से शुरू बवाल देर रात में हिंसक हो गया। मामला …

Read More »

जिम में बहाएं पसीना, दिमाग तेज़ होगा अपने आप 

अगर आप सोचते हैं कि जिम में पसीना बहाने से सिर्फ आपकी शारीरिक शक्ति बढ़ती है तो आपको सोचने की जरूरत है. जी हां, हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, जिम में पसीना बहाने से आपका दिमाग भी तेज हो सकता है. जानिए, क्या  कहती है रिसर्च. क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, शक्तिशाली लोग यानि जो शारीरिक रूप से मजबूत हैं, ऐसे लोग दिमाग संबंधी कामकाज में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. शोध में कहा गया है कि आपकी मांसपेशीय शक्ति भुजा की ताकत से आंकी जाती है, जो आपके स्वस्थ दिमाग का संकेत देता है. क्या कहते हैं एक्सपर्ट- करीब पांच लाख लोगों पर किए गए शोध को 'सिजोफ्रेनिया बुलेटिन' नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया. जिसके बारे में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जोसेफ फिर्थ का कहना है कि हमारा शोध इस बात की पुष्टि करता है कि मजबूत लोग वास्तव में बेहतर कामकाजी दिमाग रखते हैं. किन पर किया गया शोध- ब्रिटेन के 475,397 प्रतिभागियों पर ये रिसर्च की गई. रिसर्च के आंकड़ों का उपयोग करते हुए इस शोध से पता चलता है कि औसत रूप से बलवान लोगों ने दिमागी कामकाज परीक्षणों में बेहतर प्रदर्शन किया. इन परीक्षणों में प्रतिक्रिया की गति, तर्क संबंधी समस्याओं का हल और स्मृति से जुड़े अलग-अगल तरह के प्रशिक्षण शामिल थे.

अगर आप सोचते हैं कि जिम में पसीना बहाने से सिर्फ आपकी शारीरिक शक्ति बढ़ती है तो आपको सोचने की जरूरत है. जी हां, हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, जिम में पसीना बहाने से आपका दिमाग भी …

Read More »

हफ्ते में एक बार जरूर ले स्टीम अपने आप दिखने लगेंगे खूबसूरत…

मार्केट में ऐसे बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो यह दावा करते हैं कि वह आपकी त्वचा को खूबसूरत और लंबे समय तक जवान बनाए रख सकते हैं ,पर इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जिसके कारण इनका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन डैमेज हो जाती है .अगर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाना चाहती है तो घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें .इन चीजों का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता और आपकी त्वचा नेचुरल रूप से खूबसूरत बनी रहती है . स्टीम लेना एक नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट है .स्टीम लेने से त्वचा में ग्लो आता है और त्वचा को ताजगी भी मिलती है. आज हम आपको स्टीम लेने के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं . 1- स्टीम लेने से त्वचा के रोम छिद्रों में जमी गंदगी साफ हो जाती है और रोम छिद्र खुल जाते हैं . 2- स्टीम लेने से ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं और आपकी त्वचा में निखार आता है.  3- स्टीम लेने से डेड स्किन भी आसानी से साफ हो जाती है. जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत दिखाई देती है. 4- अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स और झुर्रियों की समस्या है तो आप के लिए स्टीम लेना फायदेमंद साबित हो सकता है. स्टीम लेने से पिंपल्स और झुर्रियों की समस्या दूर हो जाती है.  5- स्टीम लेने से त्वचा का मॉश्चर बैलेंस में रहता है और आपकी त्वचा रूखी और बेजान नजर नहीं आती है

मार्केट में ऐसे बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो यह दावा करते हैं कि वह आपकी त्वचा को खूबसूरत और लंबे समय तक जवान बनाए रख सकते हैं ,पर इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल की भरपूर मात्रा मौजूद होती …

Read More »

झूठ बोलकर ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचा है खुद को किसान बताने वाला कंटेस्‍टेंट सौरभ पटेल!

बिग बॉस के 9 सीजन तक इस घर में सिर्फ सेलीब्रिटीज ही हिस्‍सा बनते थे. लेकिन 10वें सीजन में आए कॉमनर्स ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि अब बिग बॉस के हर सीजन में सेलीब्रिटीज को कॉमनर्स जबरदस्‍त टक्‍कर देते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 10 के विजेता रहे मनवीर गुर्जर एक कॉमनर थे और बिग बॉस के नए सीजन में आए मध्‍यप्रदेश के सौरभ पटेल उन्‍हें ही अपना आदर्श मानते हैं. लेकिन लगता है कि सौरभ, मनवीर की तरह ही कुछ सच छिपा कर घर में आए हैं. दरअसल सौरभ पटेल इस घर में इंदौर के बिजनेसमैन शिवाशीष मिश्रा के साथ जोड़ी बनाकर घर में आए हैं. सौरभ ने खुद को पेशे से एक किसान बताया है. यह दोनों एक-दूसरे को दोस्‍त बनकर इस घर में आए हैं. लेकिन हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की मानें तो सौरभ पटेल ने न सिर्फ अपने पेशे बल्कि अपने नाम के बारे में भी झूठ बोला है. सूत्र के हवाले से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 'उसका असली नाम सौरभ नहीं है और वह पेशे से एक कास्टिंग डायरेक्‍टर है.' इस रिपोर्ट के अनुसार पटेल एक स्‍ट्रगलिंग एक्‍टर है और वह एक्टिंग के श्रेत्र में कुछ बड़ा करना चाहता है. वह रश्मि शर्मा और बीएजी फिल्‍म्‍स जैसे प्रोडक्‍शन हाउस के साथ काम कर चुका है. एक दूसरे सूत्र ने अपना नाम छिपाने की शर्त पर बताया है, 'उसका असली नाम साहिल रामेश्‍वर पटेल है. मैं नहीं जानता कि वह अपने नाम और प्रोफेशन को लेकर झूठ क्‍यों बोल रहा है.' आपको याद ही होगा मनवीर गुर्जर, जिन्‍होंने घर में खुद को सिंगल बता कर एंट्री ली थी, विजेता बनते ही उनकी शादी की तस्‍वीरें और वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए थे. मनवीर शादीशुदा थे और यह बात उन्‍होंने किसी को नहीं बताई थी.

बिग बॉस के 9 सीजन तक इस घर में सिर्फ सेलीब्रिटीज ही हिस्‍सा बनते थे. लेकिन 10वें सीजन में आए कॉमनर्स ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि अब बिग बॉस के हर सीजन में सेलीब्रिटीज को कॉमनर्स जबरदस्‍त टक्‍कर देते …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com