PMC Web_Wing

तनुश्री-नाना विवाद: आमिर और अमिताभ बोले इसकी पूरी जांच कि जाये

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों ने बॉलीवुड गलियारों में बहस छेड़ दी है. एक्ट्रेस ने नाना पर जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. मुंबई में ठग्स... की ट्रेलर लॉन्चिंग पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन से इस बारे में सवाल किया गया. आमिर ने जहां इस मुद्दे पर राय रखी वहीं अमिताभ बच्चन ने पल्ला झाड़ा. अमिताभ बच्चन ने तनुश्री की ओर से लगाए आरोप पर पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा, ''मैं ना तनुश्री दत्ता हूं ना ही नाना पाटेकर. तो इस मुद्दे पर मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता.'' वहीं आमिर खान भी सवाल पर बचते नजर आए. उन्होंने कहा, ''जब तक किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी ना हो, उस पर बोलना मुश्किल है. ऐसा अगर हुआ है तो दुखद है. मैं इस बारे में कुछ कमेंट नहीं कर सकता. इसकी पड़ताल होनी चाहिए.'' ठग्स की रिलीज से पहले विवाद नहीं चाहते आमिर इवेंट में आमिर से राजनीतिक और सोशल मुद्दे पर कई सवाल किए गए. आमिर, ऐसे सवालों को टालते रहे. उन्होंने कहा, ''मैं अभी ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता हूं. अगर मैं कुछ बोलूंगा तो मेरी फिल्म की रिलीज पर विवाद खड़ा हो सकता है. इसलिए मैं 8 नवंबर के बाद आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा.'' ठग्स के लुक को मिस कर रहे हैं आमिर आमिर ने कहा, ''मैं अपने लंबे बालों और पीयर्सिंग को मिस कर रहा हूं. 2 साल से मैं उस लुक में था. कभी-कभी आपका किरदार आपके दिल के करीब हो जाता है.'' लगान, मंगल पांडे के बाद ये आमिर की तीसरी पीरियड फिल्म है. उन्होंने कहा, "मेरे लिए कहानी अहम होती है, किस जमाने की है ये नहीं. ठग्स जैसी फिल्म मैंने नहीं देखी है हिंदुस्तानी पर्दे पर. ये एक एक्शन एडवेंचर्स मूवी है. पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन और इसकी कहानी अलग है.'' क्या कभी आमिर को ठगा गया? आमिर ने कहा, "ठग अलग-अलग रूप में होते हैं. सभी ने अलग-अलग जगहों पर ठग्स को पाया है." हां आमिर ने यह जरूर कबूला, "मैंने कई लोगों को ठगा है." क्यों गधे पर सवार हैं आमिर? आमिर बोले, मुश्किल था गधे पर बैठना. लेखक विक्टर ने कहा, ''इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी. अब तक हीरो को हवाई जहाज, महंगी गाड़ी में एंट्री करते देखा होगा, लेकिन ये हीरो गधे पर आता है और सबको ठग के जाता है.'' बता दें कि मल्टीस्टारर मूवी ठग्स.. का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म पीरियड ड्रामा है. इसमें उस दौर के सीन को बहुत दिलचस्पी से फिल्माया गया है. समुद्री जहाज में कई खतरनाक स्टंट हैं. अमिताभ बच्चन भी लंबे वक्त बाद ऐसे स्टंट करते नजर आते हैं. फातिमा सना शेख को देखना दिलचस्प है. एक सीन में उन्हें तीरंदाजी करते देखना बेहद शानदार है.

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों ने बॉलीवुड गलियारों में बहस छेड़ दी है. एक्ट्रेस ने नाना पर जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. मुंबई में ठग्स… की ट्रेलर लॉन्चिंग पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन से इस बारे …

Read More »

पकिस्तान कि हार पर एक बार फिर से ट्रोल हुई यह पाकिस्तानी ‘ब्यूटीफुल गर्ल’

मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (26 सितंबर) को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम आसान से लक्ष्य के सामने पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 240 रनों का लक्ष्य दिया था.  बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करने के साथ पाकिस्तानी 'ब्यूटीफुल गर्ल' को भी एक बार फिर से जमकर ट्रोल किया जा रहा है. मजेदार बात यह है कि यह पाकिस्तानी फैन इस मैच को देखने के लिए मौजूद भी नहीं थी, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी फैन की तस्वीरें शेयर कर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस खूबसूरत पाकिस्तानी फैन की तस्वीरें शेयर कर लिख रहे हैं कि एशिया कप 2018 में पाकिस्तानी टीम का सिर्फ यही योगदान रहा है.  वहीं, एक यूजर ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि- सोशल मीडिया पर इस लड़की को पनौती कहा जा रहा था. कहा जा रहा था कि यह लड़की जिस टीम को सपोर्ट करती है वह हार जाती है. बताओ अब पाकिस्तान कैसे हार गई. इसलिए यह लड़की नहीं, पूरी पाकिस्तानी टीम पनौती है. इससे पहले जब पाकिस्तान एशिया कप में भारत से दूसरा मैच 9 विकेट से हारी थी. तब भी सोशल मीडिया पर एक दूसरी महिला फैन की फोटो वायरल हुई थी. तब भी फैन्स ने पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया था.  फैन्स का कहना था कि पाकिस्तानी टीम से अच्छा तो कैमरामैन खेल रहा है. भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान भी कैमरामैन ने कई लड़कियों की तस्वीरों को कैमरे में कैद करने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे. सोशल मीडिया पर एशिया कप 2018 में कैमरामैन को ट्रोल करते हुए एक फैन ने लिखा- एशिया कप के सबसे जरूरी लम्हों को कैमरामैन ने कैद कर लिया है.  इसके साथ ही इस पाकिस्तानी फैन की तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स ने अपील की है कि वह इस फैन को भारत और बांग्लादेश के फाइनल मैच में भी देखना चाहते हैं. बता दें कि बांग्लादेश ने इससे पहले 2012 और फिर 2016 में एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में बांग्लादेश का सामना शुक्रवार (28 सितंबर) को भारत से होगा. 

मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (26 सितंबर) …

Read More »

‘फाइनल में दिखाएंगे बेहतरीन खेल’ बंगलादेश के कप्तान ने बोला तब सब हैरान हो गये.

मुश्फीकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की शानदार पारियों की मदद से रख गए 240 रनों के लक्ष्य का बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सफलता पूर्वक बचाव किया और पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में अब भारत की टक्कर बांग्लादेश से होगी. जबकि कई क्रिकेट फैंस का ये सपना भी टूट गया कि एक बार फिर से फाइनल में भारत और पाकिस्तान की जंग देखने को मिलेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम और उनके कप्तान मशरफे मुर्तज़ा इस जीत से आत्मविश्वास से भरे हैं और उन्हें उम्मीह है कि उनकी टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपना कमाल दिखाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद मुर्तज़ा ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि भारत एक मजबूत टीम है. ऐसे में हमारे पास शाकिब उल हसन और तमीम भी नहीं हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे लड़के फाइनल में अपना बेहतरीन खेल दिखाएंगे.' फाइनल से पहले भारत को चुनौती देने के साथ ही बांग्लादेशी कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपने खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझा लगा कि हमें अपने कॉम्बिनेशन में बदलाव करना चाहिए. अमूमन मैं गेंदबाज़ी की शुरुआत करता हूं लेकिन आज हमने मिराज़ से शुरुआत करवाई. गेंदबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया.' साथ ही मुर्तज़ा ने अपनी टीम की फील्डिंग की भी तारीफ की और कहा, 'आज की हमारी फील्डिंग पर हमें गर्व होना चाहिए. पिछले लंब समय से हमने इस स्तर की फील्डिंग नहीं देखी थी. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी समझ गए हैं कि फील्डिंग कितनी अहम है. हालांकि हमें अभी भी अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में और सुधार की ज़रूरत है.'

मुश्फीकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की शानदार पारियों की मदद से रख गए 240 रनों के लक्ष्य का बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सफलता पूर्वक बचाव किया और पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 …

Read More »

जिसने भी सुना हो गया हैरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐसा काम.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पहली बार एक ऐसा काम किया है जो उसने पहले कभी भी नहीं किया था। सीए ने पहली बार अपनी टेस्ट टीम में दो खिलाड़ियों ऑलराउंडर मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उप कप्तान चुना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इन दोनों को टीम के सदस्यों के मतदान से कप्तान टिम पेन के सहायक के रूप में चुना गया लेकिन इस पर अंतिम फैसला चयन पैनल ने किया जिसमें कोच जस्टिन लैंगर और चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स शामिल हैं। हान्स ने पहली बार एक से अधिक उप कप्तान नियुक्त किये जाने के फैसले के बारे में कहा, ‘हमारा मानना है कि नेतृत्व के इस मॉडल से कप्तान को सर्वश्रेष्ठ मदद मिलेगी। यह एक सफल मॉडल है जिसे दुनिया भर के खेलों में उपयोग किया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य बेहतरीन क्रिकेटरों और अच्छे इंसानों को तैयार करना है और हम बेहद भाग्यशाली हैं जो हमारे पास इतने अच्छे युवा खिलाड़ी हैं।’ 26 वर्षीय पेन पाकिस्तान के खिलाफ सात अक्तूबर से दुबई में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान अकेले ही उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे क्योंकि 27 वर्षीय हेजलवुड चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा होगा। इस घटना के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पहली बार एक ऐसा काम किया है जो उसने पहले कभी भी नहीं किया था। सीए ने पहली बार अपनी टेस्ट टीम में दो खिलाड़ियों ऑलराउंडर मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उप कप्तान चुना है। …

Read More »

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी करारी हार, अब फाइनल में भारत होगा सामने.

मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों द्वारा रख गए 240 रनों के लक्ष्य का बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बचाव किया और पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम आसान से लक्ष्य के सामने पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने इससे पहले 2012 और फिर 2016 में एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में उसका सामना शुक्रवार को भारत से होगा. पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज 50 के आंकड़े को छू नहीं सका. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफीजुर रहमान ने चार विकेट लिए. मेहंदी हसन मिराज के हिस्से दो विकेट आए. रुबेल हुसैन, महामुदुल्लाह, सौम्य सरकार को एक-एक सफलता मिली. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट महज 18 रनों पर खो दिए थे. फखर जमां (1), बाबर आजम (1) और कप्तान सरफराज अहमद (10) तीन अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और सलामी बल्लेबाज इमाम को अकेला छोड़ गए. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक (30) ने इमाम का साथ दिया और टीम का स्कोर 85 रनों तक पहुंचाया. यहां मलिक को बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा ने रूबेल की गेंद पर शानदार कैच पकड़ कर पवेलियन की राह दिखाई. शादाब खान (4) को सरकार ने पवेलियन भेजा, यहां आसिफ अली (31) ने इमाम का साथ दिया. दोनों के बीच अच्छा साझेदारी हो रही थी और इसी जोड़ी के ऊपर पाकिस्तान की सारी उम्मीदें टिकी हुई थीं, लेकिन आसिफ, मिराज की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के प्रयास में लिट्टन दास के हाथों स्टम्प कर दिए गए. उनका विकेट 165 के कुल स्कोर पर गिरा. दो रन बाद इमाम भी महामुदुल्लाह की गेंद पर लिटन के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. यहां से पाकिस्तान की हार तय हो गई थी. अंत में मोहम्मद नवाज (8), हसन अली (8) जल्दी पवेलियन लौट लिए. शाहीन शाह अफरीदी 14 और जुनैद खान तीन रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 239 रन बनाए थे. टीम को यहां तक पहुंचाने में रहीम और मिथुन का योगदान रहा. इन्होंने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर दिया. बांग्लादेश ने 12 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. सौम्य सरकार (0), मोमिनुल हक (5) और लिटन दास (6) पवेलियन लौट लिए थे. यहां से रहीम और मिथुन ने चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इस साझेदारी को हसन अली ने मिथुन को 156 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर तोड़ा. मिथुन ने 84 गेंदें में चार चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. इमरुल कायेस (9) को शादाब खान ने अपना शिकार बनाया. रहीम अपने शतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि शाहीन की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर सरफराज अहमद के दस्तानों में चली गई और रहीम शतक से चूक गए. रहीम इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 99 के निजी स्कोर पर आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए. अंत में महमुदुल्ला (25), मुर्तजा (13) और मिराज (12) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. पाकिस्तान के लिए जुनैद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. शाहीन और हसन ने दो-दो विकेट लिए. शादाब के हिस्से एक विकेट आया.

मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों द्वारा रख गए 240 रनों के लक्ष्य का बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बचाव किया और पाकिस्तान को एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल …

Read More »

ग्रीन कार्ड नीति में अमेरिका बदलाव की तैयारी में लगा है, भारतीयों मुश्किलें बढ़ सकती है…

ट्रंप प्रशासन अमेरिका की ग्रीन कार्ड नीति में बड़े बदलाव की तैयारी में है। इससे अमेरिका में स्थायी तौर पर बसने की चाह रखने वाले दक्षिण एशियाई देशों खासतौर से भारत के नागरिकों को बड़ा झटका लग सकता है। अमेरिका में दक्षिण एशियाई लोगों के संगठन साउथ एशियन अमेरिकन लीडिंग टुगेदर (एसएएएलटी) ने मंगलवार को यहां कहा कि नए नियमों का सबसे प्रतिकूल असर दक्षिण एशियाई समुदाय पर पड़ सकता है। ट्रंप प्रशासन के प्रस्तावित नियमों के तहत उन आप्रवासियों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाने से इन्कार किया जा सकता है जो सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा चुके हैं या उठाने वाले हैं। एसएएएलटी ने डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) के इस प्रस्ताव की निंदा की है। प्यू रिसर्च सेंटर के हालिया अध्ययन के अनुसार, अमेरिका में हर चार में एक आप्रवासी बांग्लादेश या नेपाल का है जो पहले से ही गरीबी से जूझ रहे हैं। इनके अलावा हर तीन में एक आप्रवासी भूटान मूल का है। उनका भी यही हाल है। ऐसे में नए नियमों से इन लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एसएएएलटी की कार्यकारी निदेशक सुमन रघुनाथन ने कहा, 'यह उन आप्रवासियों को दंडित करना होगा जो सही तरीके से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसके वे हकदार हैं। नए नियम ऐसे आप्रवासी परिवारों को नागरिकता और बुनियादी जरूरतों में से किसी एक के चुनाव के लिए विवश करने जैसा होगा।' क्या है ग्रीन कार्ड ग्रीन कार्ड पाने वाले को अमेरिका में स्थायी रूप से बसने और काम करने का अधिकार मिल जाता है। यह कार्ड पाने के लिए गत अप्रैल तक छह लाख से ज्यादा भारतीय आप्रवासियों ने आवेदन कर रखा था।

ट्रंप प्रशासन अमेरिका की ग्रीन कार्ड नीति में बड़े बदलाव की तैयारी में है। इससे अमेरिका में स्थायी तौर पर बसने की चाह रखने वाले दक्षिण एशियाई देशों खासतौर से भारत के नागरिकों को बड़ा झटका लग सकता है। अमेरिका …

Read More »

पाकिस्तान विदेश मंत्री कुरैशी के दावे की एक बार फिर धज्जियाँ उडाई अमेरिका ने…

व्हाइट हाउस का कहना है कि न्यूयार्क में आयोजित एक भोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ केवल हाथ मिलाया था. हालांकि, कुरैशी ने दावा किया कि दोनों नेताओं के बीच ‘अनौपचारिक भेंट’’ हुई जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. यह घटना मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोपहर में आयोजित एक भोज के दौरान हुई. पाकिस्तानी मीडिया से एक अधिकारिक साक्षात्कार के दौरान कुरैशी ने उसे ट्रंप के साथ एक ‘अनौपचारिक मुलाकात’ बताते हुए कहा कि दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. कुरैशी ने पाकिस्तान टेलीविजन से कहा, ‘मैंने स्वागत भोज में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की, जहां मेरे पास उनके साथ पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करने का अवसर था. मैंने उनसे अतीत की तरह दोबारा दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने का अनुरोध किया.’ पीटीवी की रिपोर्ट का हवाला देते हुये डॉन और पाकिस्तान ट्रिब्यून सहित कई मीडिया संगठनों ने ‘अनौपचारिक मुलाकात’ की खबर प्रकाशित की है. सरकारी संवाद एजेंसी एसोसिएट प्रेस पाकिस्तान के मुताबिक, कुरैशी को ट्रंप से एक ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ मिली. ट्रंप ने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों का ‘‘पुनर्निर्माण’’ करना चाहते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस का कहना है कि दोपहर के भोज के दौरान दोनों नेताओं ने सिर्फ हाथ मिलाया था. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘अन्य विश्व नेताओं के साथ दोपहर के एक भोज के दौरान दोनों ने सिर्फ हाथ मिलाये थे.’ ट्रंप के कार्यक्रम पर नजर रखने वाले सूत्रों ने न्यूयार्क में पुष्टि की कि ट्रंप का कुरैशी के साथ कोई बैठक नहीं हुई थी और इसकी कभी कोई योजना निर्धारित नहीं थी.

व्हाइट हाउस का कहना है कि न्यूयार्क में आयोजित एक भोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ केवल हाथ मिलाया था. हालांकि, कुरैशी ने दावा किया कि दोनों नेताओं के बीच ‘अनौपचारिक …

Read More »

संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी तारीफों के पुल बांधते दिखे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में अपनी तारीफों के पुल बांधते दिखे. उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिनमें वो बिना रुके खुद के बारे में अच्छा-अच्छा बोले जा रहे थे. ट्रंप ने कहा, "आज, मैं यूएन जनरल असेंबली के सामने उस अभूतपूर्व विकास की बात करने के लिए  खड़ा हूं जो हमने हासिल किया है. मेरे शासनकाल में वो चीजें की गई हैं जो अमेरिका के इतिहास में पहले कभी नहीं की गईं." ट्रंप ने बताया फेक न्यूज़ ऐसी बातें सुनने के बाद हॉल ठहाकों से गूंज उठा जिसके बाद ट्रंप ने झेंपते हुए कहा कि उन्हें ऐसा प्रतीक्रिया की उम्मीद नहीं थी. घटना की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में तमाम देशों के शासनाध्यक्षों की जो हंसी पूरी दुनिया ने सुनी, वो उनके लिए नहीं थी. वो सभी लोग उनपर नहीं बल्कि उनके साथ हंस रहे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने शासनाध्यक्षों के उनपर हंसने की खबर को झूठ बताया है. एक बार फिर बता दें कि महासभा में जैसे ही ट्रंप ने अपने शासनकाल में हुई अमेरिकी की ऐतिहासिक आर्थिक प्रगति की बात की, सभी हंस पड़े. बुधवार को ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लोग मुझपर नहीं हंस रहे थे. वे लोग मेरे साथ हॅंस रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें मजा आया. वो मेरे ऊपर नहीं हंस रहे थे.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘फेक न्यूज़ में कहा गया कि लोग राष्ट्रपति ट्रंप पर हंस रहे थे. वो मेरे ऊपर नहीं हंस रहे थे. लोगों को मेरे साथ मजा आया. हम साथ में हंस रहे थे. हमें मजा आया. मैंने जो किया है, वह उसका सम्मान करते हैं.’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में अपनी तारीफों के पुल बांधते दिखे. उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिनमें वो बिना रुके खुद के बारे में अच्छा-अच्छा बोले जा रहे थे. ट्रंप ने कहा, “आज, …

Read More »

चीन नही चाहता था, मैं चुनाव जीतूं ” डोनाल्‍ड ट्रंप बोले” जानिए पूरी खबर…

अमेरिकी चुनाव में रूस की दखलंदाजी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने अब चीन पर चुनाव प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगा दिया है। ट्रंप का मानना है कि चीन नहीं चाहता कि आने वाले चुनाव में वह जीत हासिल करें। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि वह पहले राष्‍ट्रपति हैं जिसने चीन को ट्रेड पर चैलेंज दिया है। यूनाइटेड नेशन सिक्यॉरिटी काउंसिल के सत्र में डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को चीन पर अगामी मध्यावधि चुनाव में अपनी पार्टी रिपब्लिकन के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच चल रहे 'ट्रेड वॉर' की वजह से चीन चुनाव में उन्हें हारते हुए देखना चाहता है। ट्रंप ने कहा कि ये बेहद अफसोसजनक है कि 2018 में होने वाले चुनाव में चीन हस्तक्षेप कर मेरे प्रशासन के खिलाफ काम कर रहा है।' ट्रंप यहीं नहीं रुके, आगे उन्‍होंने कहा, 'दरअसल, चीन मुझे या मेरी पार्टी को अब जीतते हुए नहीं देखना चाहता, इसकी वजह चीन को ट्रेड पर चुनौती देने वाला मैं पहला राष्ट्रपति हूं। आज से पहले चीन को किसी राष्‍ट्रपति से ऐसी चुनौती नहीं मिली है।' हालांकिे चीन किन हथकंडों से अमेरिका के चुनाव प्रभावित कर रहा है या कर सकता है, इसके बारे में ट्रंप ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का पूरे विश्‍व पर प्रभाव पड़ रहा है। इस हफ्ते अमेरिका ने चीन पर नए टैरिफ लगाए हैं। ऐसे में नहीं लगता कि अभी ये ट्रेड वॉर थमेगा। इस बीच चीन के डिप्‍टी नेगोशिएटर वांग शोवेन ने हाल ही में कहा कि किसी ऐसे देश के साथ कैसे बातचीत हो सकती है जो हमारी गर्दन पर चाकू रखे हुए हो। उन्‍होंने यह बात बीजिंग में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही है। इस दौरान उन्‍होंने चीन को अमेरिका से पीडि़त के तौर पर बताया है। लेकिन अमेरिका अब उल्‍टे चीन पर गंभीर आरोप लगा रहा है।

अमेरिकी चुनाव में रूस की दखलंदाजी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने अब चीन पर चुनाव प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगा दिया है। ट्रंप का मानना है कि चीन नहीं चाहता कि आने वाले …

Read More »

राफेल डील के सौदे पर रक्षा मंत्रालय में थे मतभेद, हुआ बड़ा खुलासा… 

राफेल सौदे के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. सूत्रों ने दावा किया है कि मोदी सरकार का राफेल सौदा यूपीए से 1.6 अरब डॉलर सस्ता है. लेकिन साथ ही यह खबर भी मिली है कि रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीए सरकार के सौदे पर आपत्ति की थी और इसको लेकर रक्षा मंत्रालय में मतभेद थे. सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय में तत्कालीन संयुक्त सचिव ने 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए कैबिनेट नोट को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था और इस पर डिसेंट नोट यानी असंतोष की टिप्पणी की थी. लेकिन उनके इस नोट को खारिज करते हुए कैबिनेट नोट को आगे बढ़ा दिया गया. उनका यह डिसेंट नोट बेंचमार्क कीमत को लेकर था. एक वर्ग बेंचमार्क कीमत 500 करोड़ यूरो तय करना चाहता था, लेकिन इस बैठक में अंतत: सौदे की बेंचमार्क कीमत 820 करोड़ यूरो तय की गई. लेकिन जब इसके आधार पर विमान खरीदने को मंजूरी देते हुए कैबिनेट नोट को आगे बढ़ाया गया तो इसके विरोध में एक अफसर छुट्टी पर चले गए. सरकार ने फ्रांस के साथ हुए डील की शर्तों के मुताबिक इन आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन अब देश में इस पर काफी विवाद की स्थ‍िति को देखते हुए सरकार आंकड़ों को सार्वजनिक करने के लिए फ्रांस सरकार से आग्रह कर सकती है. कतर को सस्ता विमान मिलने पर वायु सेना का कहना है कि उसका फ्रांस के साथ कोई ऑफसेट समझौता नहीं है और उसने सिर्फ बेसिक एयरक्राफ्ट लेने का सौदा किया है. इस तरह हुआ मोलतोल सूत्रों के अनुसार, मुताबिक यूपीए सरकार को 18 फ्लाइवे कंडीशन वाले विमान 688 करोड़ रुपये प्रति विमान के दर से मिलने वाले थे. यूपीए सरकार ने 126 लड़ाकू विमानों के लिए सौदा किया था. इसमें से 18 फ्लाइवे यानी उड़ने के लिए तैयार विमान 688 करोड़ रुपये प्रति विमान कीमत से लिए जाने थे. 108 विमान एचएएल में बनने थे और यह प्रति विमान 911 करोड़ रुपये के हिसाब से मिलते, जिसमें ऑफसेट भी शामिल था. साल 2013 में यूरो फाइटर ने कुछ चीजों पर 20 फीसदी डिस्काउंट की बात की, लेकिन ऑर्डर में देरी और महंगाई आदि को जोड़ने की वजह से राफेल की कीमत कम नहीं की गई. इस बात पर हुआ फ्रांस से मतभेद साल 2014 में बातचीत का सिलसिला टूट गया, क्योंकि इस बात पर विवाद था कि भारत में 108 विमान बनाने के लिए कितने मानव घंटे श्रम की जरूरत होगी. फ्रांस की गुणना के मुताबिक इसमें 3.1 करोड़ मैन ऑवर लगने थे, जबकि एचएएल का दावा था कि इसमें 10 करोड़ मैन ऑवर लगेंगे. इसी साल भारत ने पुराने कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया और नए सिरे से बातचीत शुरू की. इस तरह से सस्ता साबित हुआ सौदा भारत ने 36 विमान खरीदने के लिए फ्रांस के साथ अंतर-सरकारी समझौता किया. यूपीए के दौर की 18 विमान खरीद के हिसाब से 36 विमानों की बेसिक कीमत 950.3 करोड़ यूरो होती थी, लेकिन मोदी सरकार ने बातचीत कर इसकी अंतिम कीमत सिर्फ 788.9 करोड़ यूरो तय की. इसमें से भी फ्रांस 50 फीसदी ऑफसेट के लिए निर्धारित करने पर राजी हुआ, यानी वह इसका 50 फीसदी भारत में निवेश करेगा. भारत सरकार का यह भी कहना है कि इस कीमत के भीतर ही भारत की जरूरतों के मुताबिक विमान में 13 बदलाव किए जाने हैं. इस तरह सरकार का दावा है कि यह सौदा यूपीए से 1.6 अरब डॉलर सस्ता है.

राफेल सौदे के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. सूत्रों ने दावा किया है कि मोदी सरकार का राफेल सौदा यूपीए से 1.6 अरब डॉलर सस्ता है. लेकिन साथ ही यह खबर भी मिली है कि रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com