मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की

पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

मुख्यमंत्री ने जम्मू में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद सहारनपुर निवासी सेना के जवान श्री निशान्त शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रु0 की
आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की

शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री निशान्त शर्मा के नाम पर करने की भी घोषणा

प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी

लखनऊ:  जनवरी, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद सहारनपुर निवासी सेना के जवान श्री निशान्त शर्मा के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री निशान्त शर्मा के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री निशान्त शर्मा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
——-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com