टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऐसा शर्मनाकरिकॉर्ड बना दिया है जिसे कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा.
दरअसल, पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 29 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और उससे पहले ही आउट हो गए. ऋषभ पंत ने 47 मिनट तक पिच पर समय बिताया.
ऋषभ पंत ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद बगैर खाता खोले आउट होने के साथ ही इरफान पठान और सुरेश रैना की बराबरी कर ली. इरफान पठान साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 29 गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे थे.
इसके बाद साल 2011 में सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर यह कारनामा किया था. लेकिन अब इस सूची में पंत ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.
सबसे ज्यादा गेंदों का सामना कर खाता खोले बिना आउट होने वाले भारतीय
गेंद खिलाड़ी विरुद्ध जगह वर्ष
29 इरफान पठान पकिस्तान बेंगलुरु 2004/05
29 सुरेश रैना इंग्लैंड द ओवल 2011
29 ऋषभ पंत इंग्लैंड साउथम्प्टन 2018
28 मुनाफ पटेल वेस्टइंडीज सेंट जॉर्ज 2005/06
25 संजय मांजरेकर साउथ अफ्रीका डरबन 1992/93