दुनिया के सबसे बड़े और अहम कोरल रीफ (मूंगा चट्टानें) ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्से में मौजूद हैं. लेकिन दुनिया में तेजी से घटते कोरल रीफ पर्यावरणविदों के लिए बड़ी चिंता का विषय हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इन कोरल रीफ को बचाने के लिए एक खास तरह का रोबोट बनाया गया है. ये स्टार फिश से इन रीफ की रक्षा करेगा. इस रोबोट को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सामने लाया गया. क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (QUT) ने इस रोबोट को तैयार किया है. इसे उन्होंने रेंजरबोट नाम दिया है. इसे तैयार करने में गूगल ने सहायता की है.
ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपूर्वी तटों पर मौजूद कोरल रीफ को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया गया है. ‘रोबो रीफ प्रोटेक्टर’ इसकी रक्षा करेगा. ये रेंजरबोट में लगी बैटरी 8 घंटे तक चलती है. इसमें लगे कंप्यूटर के माध्यम से पानी के अंदर रीफ के विभिन्न हिस्सों को देखा जा सकेगा. जो इससे पहले संभव नहीं था.