मंत्री जी व अंजू की सालगिरह पर बधाइयों का तांता
-सुरेश गांधी
वाराणसी। सूबे के स्टांप शुल्क पंजीयन मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं शहर उत्तरी विधायक रवीन्द्र जायसवाल के शादी सालगिरह के मौके पर गुरुवार को उनके चहेतों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शुभचिंतकों ने मंत्री रवीन्द्र जायसवाल एवं पत्नी अंजू जायसवाल की फोटो फेसबुक, वाट्स्प, इंस्टग्राम, टेलीग्राम व ट्वीटर पर खूब शेयर की और दोनों की सफलता की कामना की। इस खास मौके पर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने पत्नी अंजू संग बेहद प्यारा सा मैसेज शेयर किया है। कहा, आज के ही दिन 21 जनवरी को हम सिंगल से डबल हुए, यानी शादी के अटूट बंधन में अंजु के साथ बंधा। मेरा मानना है कि शादी एक प्यार ,विश्वास और समर्पण के भावना पर आधारित है। माता -पिता, बाबा विश्वनाथ, माँ अन्नपूर्णा की असीम अनुकम्पा और आप सबका आशीर्वाद, शुभकामनाएं बनी रहे और हम ऐसे ही वैवाहिक जीवन में प्रशन्नचित्त और मस्ती से आगे बढ़ते रहे।
इस अवसर पर मंत्री ने फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया के जरिए लोगों का आभार भी जताया। इस मौके पर जायसवाल क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संस्थापक सदस्य विजय प्रकाश जायसवाल, भगवानदास जायसवाल, नीरज जायसवाल, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, नगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, पार्षद अमित जायसवाल, मदन मोहन दुबे, अरविन्द सिंह, अजीत सिंह, वर्षारानी जायसवाल, नवीन चौधरी, कृति चौधरी, दीपचंद्र जायसवाल, सीनियर एडवोकेट मुन्नूलाल, दयाशंकर मिश्र, टीबी सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, पत्रकार अरुण मिश्रा, हसीन सिद्दीकी, भदोही के कटरा सभासद गिरधारीलाल जायसवाल, गोपीनाथ खत्री, सुधीर जायसवाल, आदित्य जायसवाल, सपन भगत, जयप्रकाश श्रीवास्तव, वरुणा होटल के प्रबंधक संजय जायसवाल सहित हजारों लोगों ने बधाई दी है।