लखनऊ : आलमबाग बस टर्मिनल पर यू.पी. रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने सड़क सुरक्षा माह मनाया तथा चालक व परिचालक और यात्रियों को शपथ दिलाई गई। हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलायेंगे। कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल बात नही करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेगें न देखेंगे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों को पालन करायेंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ित की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। एस. पी.सोनकर, वसीम सिद्धिकी, एन.एन. पांडे, शीतल प्रसाद, सौरभ कालिया, अशोक कुमार, ओम नरायन, गुरमीत सिंह, विजय कुमार, तालिब हाश्मी आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।