महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) भर्ती रैली
लखनऊ : छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में 18 जनवरी 2021 से आरओ(मुख्यालय) लखनऊ /मुख्यालय भर्ती जोन (यूपी और यूके) द्वारा आयोजित महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) भर्ती रैली के तीसरे दिन 20 जनवरी को उत्तराखंड के सभी सेना भर्ती कार्यालयों – अल्मोड़ा, लैंसडाउन, पिथौरागढ़ तथा उत्तर प्रदेश के शेष बचे सेना भर्ती कार्यालयों जैसे बरेली और वाराणसी के अंतर्गत आनेवाले सभी जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के सभी सैन्य भर्ती कार्यालयों के अन्तर्गत आनेवाले जिलों के सभी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट पूरा हो चुका है। अब फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यार्थियों की 21 जनवरी 2021 से मेडिकल जांच की जाएगी और मेडिकल जांच में सफल अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा आगामी 25 अप्रैल 2021 को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा और फिर उनकी सैन्य स्टेशनों में तैनाती कर दी जाएगी।