गोबर बेच कर इस शख्स ने कमाए 1 लाख रुपये, दो पहिया वाहन भी खरीदा; CM भूपेश बघेल को कहा शुक्रिया

छत्तीसगढ़ राज्य में इन दिनों गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) का भरपूर लाभ उठाया जा रहा है। प्रदेश में स्थित दंतेवाड़ा में एक शख्स ने इस योजना के तहत गाय के गोबर को बेचा। इसको बेचने के बाद उन्होंने 6 महीने में 1 लाख रुपये और दो पहिया वाहन खरीद लिया।

शख्स ने योजना के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गोधन न्याय योजना का मजाक उड़ाया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि युवाओं को पढ़ाई से दूर रहना चाहिए क्योंकि राज्य सरकार ने उनसे गाय-गोबर इकट्ठा कराने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जून 2020 में मवेशियों का गोबर खरीदने के लिए गोधन न्याय योजना बनाई थी। इसके अंतर्गत सरकार पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदती है। योजना की घोषणा के साथ इसका विरोध भी जमकर किया गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com