भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को एशियाई खेलों में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा, क्योंकि बाईं पलक पर चोट लगने के कारण उन्हें सेमीफाइनल खेलने से अयोग्य करार दिया गया.
विकास को कजाखस्तान के अमानकुल अबिलखान से खेलना था, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर रहना होगा. वह हालांकि लगातार तीन एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं.
उन्होंने ग्वांग्झू में 2010 में लाइटवेट 60 किलो में स्वर्ण जीता था. इसके बाद 2014 में इंचियोन में मिडिलवेट में कांस्य पदक जीता. उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में चोट लगी थी और क्वार्टर फाइनल में उनका घाव गंभीर हो गया.