कैबिनेट विस्तार : विधायकों ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर लगाया आरोप

कर्नाटक सरकार में विधायकों ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर कैबिनेट में जगह नहीं देने का आरोप लगाया है। अब मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमने कल कैबिनेट का विस्तार कर लिया।

हाईकमान के मुताबिक, हमने एक सीट खाली रखी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने देखा कि कुछ विधायक आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें मंत्री पद नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने सीमित साधनों के होने के बावजूद ही बेहतर काम किया है। कुछ लोग निराधार आरोप लगा रहे हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं आरोप लगा रहे उन सभी विधायकों से अपील करता हूं कि वो हमारे हाईकमान से बात करें, उन्हें कोई रोक नहीं रहा है। इधर-उधर प्रतिक्रियाएं देने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टी फोरम में अच्छा नहीं होगा और इससे भ्रम पैदा होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com