Bird Flu : जांच रिपोर्ट में पुष्टि के बिना नहीं मारे जाएंगे कानपुर प्राणी उद्यान के दुर्लभ पक्षी

कानपुर। कानपुर प्राणी उद्यान के पक्षियों में बर्ड फ्लू निकलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया। जू के निदेशक ने रविवार को इसकी रोकथाम और वन्य जीव-जंतुओं की जान बचाने की कवायद तेज कर दी है। बर्ड फ्लू से दुर्लभ व विदेशी पक्षियों को सुरक्षित करने के लिए निदेशक ने पशु चिकित्सकों व वन रेंजर्स के अफसरों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। उधर, साढ़ क्षेत्र में मृत पक्षियों के मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मृत पक्षियों को रेंजर्स की टीम ने नष्ट कराते हुए कार्यवाही की है। प्राणी उद्यान के निदेशक सुनील चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवाबगंज व लाख बहोसी, कन्नौज के वन क्षेत्राधिकारी व कानपुर व कन्नौज के डीएफओ तथा चीफ कंसर्वटर, कानपुर ने भाग लिया।

बैठक में तय किया गया कि एक टीम आसपास की वाटर बॉडीज में प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगाह रखते हुए पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित रखेगी। प्राणी उद्यान के आवासित पक्षियों व झील के पक्षियों पर दिन में तीन बार निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बताया रविवार को जांच में किसी भी पक्षी में कोई भी बर्ड फ्लू या अन्य कोई लक्षण नहीं मिला है। फ्लू के प्रकोप को खत्म करने ले लिए प्राणी उद्यान परिसर को विरसाइड स्प्रे कर सनेटाइज किया गया है व नियमित किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जू में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर सख्तत से पालन कराया जाए है। उद्यान में बिना पीपीई किट के किसी को भी प्रवेश बर्ड फ्लू का खतरा टलने तक ना दिया जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com