प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को शाम लगभग 6:30 बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दुकान बन्द कर घर जा रहे सराफा व्यवसाई सगे भाईयों को गोली मार दिया और लगभग पचास लाख के गहनों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लूट की सूचना पर हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक एसपी मीणा ने घटना स्थल का जायजा लिया। तीन दिन के अन्दर दूसरी बड़ी हत्या कर लूट की वारदात से सनसनी फैल गई है।
पट्टी थाना क्षेत्र रायपुर निवासी मुस्तकीम और अहमद दोनों सगे भाई सराफा व्यवसायी हैं। शनिवार को देर शाम दोनों भाई दुकान से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों घर से महज 100 मीटर पहले पहुचे थे कि घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर लूटपाट शुरू कर दी। इस बीच विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। इस लूटकांड में गोली लगने से अहमद (45) की जिला अस्पताल में मौत हो गई, वही मुस्तकीम को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया है। सराफा व्यवसाई के बैग को लेकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। बैग में लगभग 50 लाख की ज्वैलरी और नगद रुपये था। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पट्टी नरेंद्र सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां बदमाशों की तलाश में जुट गए।