पूरी दुनिया कर रही भारत की प्रशंसा लेकिन अखिलेश को सपने में दिख रही भाजपा : मनीष शुक्ला

कहा, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की आदत छोड़ दें सपा सुप्रीमो

लखनऊ। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की आदत उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को छोड़ देना चाहिए। वैक्सिन के खिलाफ लोगों को भड़का कर वे कोरोना को बनाये रखने पर आमादा हैं। इस तरह की घटिया राजनीति करने वालों को जनता जवाब देगी। ऐसी सोच रखने वाले पार्टी के मुखिया को अपनी सीट भी निकालनी मुश्किल हो जाएगी। ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कही। वे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा गुरुवार को दिये गये बयान “पूर्ण सुरक्षित टीका अभी शोध परिक्षण में है, फिर भी कोरोना और इसकी वैक्सीन जैसे संवेदनशील मामले में भी भाजपा राजनीति करने पर उतारू है।” का शुक्रवार को जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक तरफ डब्ल्यूएचओ कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बधाई दे रहे हैं। 144 देश वैक्सिन बनाने की लाइन में हैं लेकिन कुछ देश ही इसे बना पाए, जिसमें भारत भी है। इसके लिए पूरा विश्व आज भारत की प्रशंसा कर रहा है लेकिन सपा मुखिया को वैक्सिन में ही खामी दिख रही है। जहां यूपी की बात है, टाइम्स मैगजीन ने यहां के मैंनेजमेंट सिस्टम की सराहना की है। यहां कोरोना काल में कैसे लोगों की रक्षा के लिए सरकार ने दिन-रात एक कर दिया। हर कोई इसको देखकर ताज्जूब कर रहा है। पूरे देश की जनता सरकार के मैनेजमेंट और वैज्ञानिकों के अथक प्रयास की सराहना कर रही है। यही कारण है कि अखिलेश इस सराहना को देख-सुनकर बौखला गये हैं।

मनीष शुक्ला ने कहा कि सपा मुखिया सहित पूरा विपक्ष इस पर आश्चर्य चकित रह गया कि विश्व में सबसे ज्यादा नियंत्रण भारत में कैसे कर लिया गया। यहां इतनी कम मौतें कैसे हुई, जबकि विपक्ष तमाम तरह के प्रोपगंडा फैलाने में जुटा रहा, जिससे लोग काल के गाल में समा जाएं और उसे राजनीति करने का मौका मिले। मनीष शुक्ला ने हिन्दुस्थान समाचार से विशेष वार्ता में कहा कि विपक्ष लोगों की लाशों पर राजनीति करना चाहता है। व्यवस्थाओं में असहयोग कर हर समय अराजकता फैलाने की नाकाम कोशिश कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com