देश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और मध्य प्रदेश में बारिश की आशंका है। यानी फिर से दिल्लीवासियोंं को बारिश का सामना करना पड़ेगा। राजाधानी में पिछले दिनों से पहले ही रुक-रुक हो रही बारिश से लोग परेशान हैं। वहीं आज सुबह उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा रहा। उधर, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, धीरे-धीरे मौसम में और बदलाव होगा। जारी किए बारिश के अलर्ट के बाद ज्यादातर राज्यों में शीतलहर बढ़ेगी, जिसके चलते फिर से ठंड में इजाफा होगा। 2-3 दिनों देश के कई राज्यों में तापमान गिरने की आशंका जताई गई है।
उत्तराखंड में मौसम की ताजा स्थिति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में मौसम भले ही साफ हो गया हो, लेकिन उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी बनी हुई है। उत्तरकाशी जिले में गंगा घाटी के तीन दर्जन गांव बर्फ की चादर में लिपटे हुए हैं। इन गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित है। हालांकि चमोली और रुद्रप्रयाग में हालात सामान्य हैं। वहीं, शुक्रवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा।
यूपी के मेरठ में शीतलहर का अलर्ट
उधर यूपी के मेरठ में आज सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। बताया जा रहा है कि अभी कोहरे के और छाए रहने उम्मीद है। बीते दिन यहां पर दिनभर बारिश का मौसम ही बना रहा। गुरुवार को न्यूनतम पारा 8 डिग्री और अधिकतम पारा 22 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर के अभी और जारी रहने की संभावना है।
बात अगर हरियाणा की करें तो यहां पर भी प्रत्येक दिन मौसम बदल रहा है। हरियाण में स्थित जालंधर में पिछले कई दिनों से आसमान में खेल रहे बादल तथा रोजाना हो रही बूंदाबांदी से शुक्रवार को लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है। आज यहां पर दिन के समय धूप खिलेगी। हालांकि सुबह के समय कोहरे की चादर बिछी रहने के चलते ठंड से फिलहाल निजात मिलने वाली नहीं है।