थाना-तीन की पुलिस बुधवार को 120 ग्राम अफीम के साथ शहर के अमित नाम के युवक को पकड़ा था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह अफीम कहा से लेकर आया था और कहां सप्लाई करने जाना था। पुलिस यह भी पता कर रही है कि क्या अमित खुद नशा करता था या फिर किसी ग्राहक को देने के लिए आया था। अब पुलिस अमित को रिमांड में लेकर इन सारे सवालों के जवाब तलाशेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इसके बाद कई खुलासे हो सकते हैं। गौर हो कि मंगलवार रात को दोमोरिया पुल के पास थाना तीन की पुलिस ने 120 ग्राम अफीम सहित आरोपित अमित को हिरासत में लिया था।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार पुलिस पार्टी की तरफ से दोमोरिया पुल के पास गश्त की जा रही थी, तभी किशनपुरा की तरफ से अमित पैदल आ रहा था। पुलिस को देख कर वो घबरा गया और उसने अपनी जेब से एक लिफाफा निकाल कर सड़क के एक तरफ फेंक दिया। इससे उस पर टीम को शक हुआ। जब उसे पकड़ लिया गया और उसके फेंके लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमें से 120 ग्राम अफीम निकली। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था और जांच जारी है।