लखनऊ : बुधवार को को सी.एस.डी. सहारा क्रिकेट एकेडमी, बक्शी का तालाब, लखनऊ स्थित कैम्पस में ‘भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम’ एवं ‘सी.एस.डी. सहारा क्रिकेट एकेडमी‘, के बीच दो दिवसीय मैत्री क्रिकेट सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। दां दिवसीय मैत्री क्रिकेट सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। विशेष रूप से भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के अदभुत प्रदर्शन से सभी प्रभावित हुये एवं सभी दर्शकों ने सभी मैंचों को पूरे उत्साह से देखा एवं खिलाड़ियों का जोश भरी तालियों से उत्साह बढ़ाया। ये सीरीज एक-एक की बराबरी पर सम्पन्न हुई। मैच में उम्दा प्रर्दषन के लिए सीएसडी के कप्तान श्री सूर्यांश राय एवं ‘भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम’ से श्री जीत भौमिक को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। सीरीज में बेहतरीन प्रर्दषन के लिये ‘भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम’ के चिराग गॉधी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस सीरीज में अंर्तराष्ट्रीय अंपायर मो.रफी ने अंपायरिंग की।
इसी दौरान विश्वभर में खेलों एवं खिलाड़ियों के प्रति समर्पित सहारा इण्डिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहाराश्री की पहल पर दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड ऑफ इण्डिया के साथ दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्थान एवं मनोबल बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण करार भी किया गया। इस करार के बाद दिव्यांग क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ इण्डिया की भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम, भारतीय व्हील चेयर क्रिकेट टीम एवं भारतीय दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम अपने सभी अर्न्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मैचों में अपनी जर्सी पर सीएसडी सहारा इण्डिया लिख सकेंगे। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी की फाउण्डर डायरेक्टर श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी जी ने इस करार को सहाराश्री जी द्वारा देश के होनहार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये नये साल का दिया गया तोहफा बताया।
‘दो दिवसीय क्रिकेट सीरीज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रियासत अली (चेयरमैन, रिफॉम कमेटी, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ इण्डिया के संस्थापक एवं जरनल सेक्रेटरी हारून राशिद एवं सहारा इण्डिया परिवार के अधिशासी निदेशक सुमित रॉय, बीएम त्रिपाठी के साथ क्रिकेट एसोसिएसन लखनऊ के सचिव केएम खान भी उपस्थित रहें। अतिथियों का स्वागत फैसल अल्वी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी) द्वारा किया गया। फाउण्डर डायरेक्टर श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी जी द्वारा सभी सम्मानित अतिथिगणों, खिलाड़ियों, आयोजक टीम एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया गया।