CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा-पत्थरबाजों को भी दिलाई जाएगी आजीवन कारावास की सजा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते बुधवार को इंदौर प्रवास के दौरान सांवेर विधानसभा क्षेत्र के निरंजनपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। इस दौरान सम्बोधन में उन्होंने ड्रग और भू माफिया को चेतावनी दे डाली है। जी दरअसल चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘गुंडे और माफिया को मैं अपने राज्य में सुरक्षित नहीं रहने दूंगा।’ अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि, ‘गुंडे, बदमाश, माफिया, जनता की जिंदगी में जहर घोलने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर सलामत नहीं रहने दूंगा। मैं उनकी आर्थिक कमर तोड़ कर सबको बर्बाद कर दूंगा।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘जनता मेरी भगवान है और मैं इनके सामने लाख बार प्रणाम करूंगा लेकिन गुंडों और माफियाओं को अपने राज्य में सुरक्षित नहीं रहने दूंगा। वे आर्थिक रूप से नष्ट कर दिये जाएंगे।’ वहीं इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिया और कहा कि, ‘वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे माफिया जेल से बाहर न आ पाएं। ये समाज के दुश्मन हैं।’ वैसे हम आपको यह भी बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने पथराव करने वाल उपद्रवियों को भी कड़ी सजा देने की बात कही है। उन्होंने सभा के दौरान कहा कि, ‘हम पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ा कानून बना रहे हैं। (प्रस्तावित कानून के तहत) पत्थर से वार करने वाले और अशांति फैलाने वाले पत्थरबाजों को भी आजीवन कारावास की सजा दिलाई जाएगी। उन्हें जेल से छूटने नहीं दिया जाएगा। ये पत्थरबाज कहीं भी पत्थर चला देते हैं। वे जनता में आतंक फैलाने की कोशिश करते हैं और उसे डराते-धमकाते हैं।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि राज्य की लड़कियां सुरक्षित रहें और जो लोग महिलाओं को परेशान करने की कोशिश करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com