किसान मेले में कैबिनेट मंत्री ने किसानों को किया संबोधित
प्रयागराज। किसानों की उन्नति में ही देश की प्रगति है। किसान सीधे मंडी में अपनी फसल की उपज को बेच सकता है। मंडी में लगने वाला शुल्क ढाई प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है। इससे किसानों को फायदा होगा। ये बातें भगवतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित किसान मेले में किसानों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कृषि क्षेत्र में अव्वल है। उन्होंने कहा कि विधानसभा शहर पश्चिमी में एक भी एफपीओ नहीं है अगले 1 माह के अंदर एसपीओ का गठन हो जाएगा छोटे एवं 1 एकड़ से कम भूमि के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा नहीं कराता उसको सिर्फ एसपीओ के माध्यम से ही उपज का सही लाभ और बीमा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि एफपीओ से जुड़े हुए किसानों को ट्रैक्टर अनुदान में मिलता है पहले नहीं मिलता था। राइस मिल के लिए किसानों को नहीं जाना पड़ेगा अभी हमने राइस मल्टी क्रॉप थ्रेसर देखा है जो आप अपने घरों में ही चावल तैयार कर सकते हैं।
जनपद में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत बुधवार को 07 ब्लाकों में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत ग्राम विकास, पंचायतीराज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों के द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाॅल लगाये गये थे। कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला,गोष्ठी,प्रदर्शनी कार्यक्रम का मंत्री श्री सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
किसान मेले के आयोजन के अवसर पर फूलपुर विकास खण्ड में विधायक प्रवीण पटेल, होलागढ़ विकास खण्ड क्षेत्र में विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य, सोरांव विकास खण्ड में विधायकयमुना प्रसाद सरोज, कोरांव विकास खण्ड क्षेत्र में विधायक कोरांव राजमणि कोल, शंकरगढ़ विकास खण्ड क्षेत्र में विधायक बारा अजय भारती एवं माण्डा विकास खण्ड क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह की उपस्थिति किसान मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ। भगवतपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किसान मेला व गोष्ठी में मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मेले एवं प्रदर्शनी में लगे स्टाॅलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने किसानों को सरकार की योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। अपर निदेशक कृषि विनोद कुमार ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा और सम्मान हेतु कृषि विभाग कार्यरत है। उन्होंने जनपद में किसानों को मिलने वाले सभी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।