लखनऊ। प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर योगी सरकार बेहद अलर्ट हो गई है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पशुधन विभाग के निर्देशक को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य के चारों कोनों से बर्ड फ्लू के नमूने लेकर टेस्ट करें। इस बीमारी की क्या उचित दवाई हो सकती है, इसके सम्बन्ध में चर्चा की जाए। हम प्रदेश में बर्ड फ्लू को नहीं फैलने देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग को राज्य में पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा है कि देश के कुछ राज्यों से बर्ड फ्लू को लेकर आ रही आशंकाओं के मद्देनजर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए।
प्रदेश से सटे दूसरे राज्यों में पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू के चलते यहां भी सतर्कता बढ़ायी जा रही है। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश से किसी प्रकार के पक्षियों के मरने का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन, सरकार पहले से अलर्ट हो गई है। पशुपालन विभाग के मुताबिक किसी भी जनपद से अभी ऐसा कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। हालांकि प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू मिलने के कारण स्थिति चिन्ताजनक जरूर है। पशुपालन विभाग के मुताबिक लगातार सैम्पलिंग करायी जाती है। किसी भी बीमारी के लिए लगातार मॉनीटरिंग जारी रहती है। वहीं वन विभाग भी बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर अलर्ट हो गया है। फील्ड स्टाफ को सचेत किया गया है कि विदेशी या स्थानीय पक्षी की मृत्यु होने पर वे इसकी जानकारी पशुपालन विभाग व शासन को अवश्य दें।