बैंक लूट में शामिल 50 हजार का था इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बाइक और तमंचा के साथ 6 लाख रुपए बरामद

आगरा। इंडियन ओवरसीज बैंक लूट में शामिल बदमाश बंटी से सोमवार सुबह रोहता चौराहे पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसका साथी मौके से भाग गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद भी मुठभेड़ स्थल पहुंच गए। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पिछले महीने इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा सदर से तकरीबन 57 लाख रु की लूट हुई थी। लूट में बैंक के एक कर्मचारी के साथ अन्य पांच लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी लूट में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश नरेंद्र और बंटी की पुलिस तलाश कर रही थी। नरेंद्र को गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब बंटी वहां से भागने में सफल रहा था। आज सुबह रोहता चौराहे पर पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई। जिसमें बंटी के पैर में गोली लगी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान बदमाश का एक साथी भी फरार हो गया। घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बदमाश के पास से एक बैग, अवैध असला और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बैग में लगभग छह लाख की नगदी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com