अखिलेश के बयान का भाजपा प्रवक्ता का करारा पलटवार
लखनऊ। एक वर्ग को खुश करने के लिए कभी देवताओं का नाम तक लेने में कतराने वाले लोग आज हिन्दू वोट बैंक के लालच में कभी अयोध्या तो कभी कृष्ण को याद कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन पर ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ वाली कहावत चरितार्थ होती है। ऐसे जनेऊधारियों के साथ ही अयोध्या में साल भर दीपावली मनवाने वाले लोगों को जनता अच्छी तरह पहचानती है। ये बातें रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण पांडेय ने रविवार को कही। वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शनिवार को दिये गये बयान “सपा सरकार बनी तो अयोध्या में किसी पर टैक्स नहीं लगेगा और सरकार ऐसा काम करेगी कि वहां 365 दिन दीपावली मनती रहे।” का जवाब दे रहे थे। चंद्रभूषण पांडेय ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों को आज राम का नाम याद आ रहा है। कभी परशुराम सपने आ जाते हैं तो कभी कृष्ण। अब राम की याद आयी है। ये ऐसे सिद्धांत विहीन लोग हैं, जिन्हें सिर्फ कुर्सी प्यारी है। विपक्ष की बौखलाहट का नतीजा है कि कभी कांग्रेस के युवराज भी चुनाव आते ही जनेऊ दिखाने लगते हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के सुशासन के आगे विपक्ष के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है। वे लोग किसी तरह झूठ का सहारा लेकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन, जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा कि यदि वह राम की शरण में आ ही गये होते और उनके शासन में अराजकता न फैली होती तो फिर जनता भाजपा को इतना प्रचंड बहुमत ही क्यों देती। समाजवादी पार्टी की सरकार जब भी आयी है। प्रदेश अराजकता से कांप उठा है। चारों तरफ लोग सपाई गुंडों से कांपने लगते हैं।
वहीं उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के शनिवार को दिये गये बयान ‘भय, भूख, बीमारी व भ्रष्टाचार से यूपी की जनता कराह रही है’ के जवाब में कहा कि जनता नहीं कराह रही। वह तो सुशासन से खुश है। लेकिन, कांग्रेस के युवराज के विदेश में चले जाने से कांग्रेसी जरूर कराह रहे हैं। जब पार्टी की स्थापना दिवस से पूर्व पार्टी के युवराज छुट्टी मनाने चले जाते हैं। ऐसे युवराज से जनता भला क्या उम्मीद कर सकती है। प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के राज में किसान, गरीब, मजदूर वर्ग सबके लिये काम हो रहा है। शासन से कल्याणकारी योजनाओं के लिए चला हर एक पैसा नीचे तक पहुंच रहा है। इससे आमजन खुशहाल है। इसी खुशहाली से विपक्ष में बौखलाहट है, जिससे लोग जनता को भड़काने के लिए तमाम झूठ का सहारा ले रहे हैं।