पदोंं वृद्धि करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर ईटीटी कोर्स कर टेट पास कर चुके बेरोजगारों ने पटियाला में शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पहले सीएम की कोठी के घेराव का एलान किया था, लेकिन बाद में चकमा देकर वह शिक्षा मंत्री की कोठी घेरने पहुंच गए। इस दौरान जब आगे बढ़ने लगे पुलिस ने 200 बेरोजगारों को हिरासत में ले लिया।
बता दें, ईटीटी कोर्स करके टेट पास कर चुके बेरोजगार पहले भी पटियाला में प्रदर्शन कर चुके हैं। गत माह भी वह सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आवास तक पहुंच गए थे। जिन्हें बाद में पुलिस ने खदेड़ दिया था। इसके बाद वे आवास से कुछ दूर धरने पर बैठ गए थे। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
ये हैं इन बेरोजगारों की मांगें
- ईटीटी अध्यापकों की पोस्टों के लिए पहल के आधार पर ईटीटी टेट पास उम्मीदवारों को मौका जाए।
- 10 हजार ईटीटी अध्यापकों की असामियों की नई भरती का विज्ञापन जारी किया जाए।
- शिक्षा प्रोवाइडर और वालंटियरों को दिए गए फाल्तू अंकों की शर्त हटाई जाए।
- हायर एजुकेशन के नंबरों की शर्त हटाई जाए।
- आयु सीमा में छूट दी जाए।