नई दिल्ली. राजस्थान को 6 विकेट से रौंदकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पर क्या आप जानते हैं कि कोलकाता की इस कामयाबी में किसका हाथ है. दरअसल, इसके पीछे है DK बॉस की नवाबी. DK यानी कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक. और, उनकी नवाबी यानी IPL-11 में धूम मचाता उनका बल्ला. दिनेश कार्तिक का बल्ला बेशक अब तक कोई खास बड़ा स्कोर नहीं कर सका हो लेकिन इस सीजन KKR को अब तक मिली 7 जीत में उसकी भूमिका निर्णायक रही है. यकीन नहीं हो रहा तो जरा एक नजर IPL-11 में KKR के जीते और हारे हुए मैचों में दिनेश कार्तिक का रिपोर्ट कार्ड देख लीजिए, फिर सारा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
KKR की जीत-हार में DK बॉस
इस सीजन जिन 7 मैचों में KKR को जीत मिली है उनमें दिनेश कार्तिक ने 85 की औसत से 144 गेंदों पर 255 रन बनाए हैं. यानी, उनका रनरेट 10.62 रन प्रति ओवर रहा है. वहीं हारे हुए 6 मुकाबलों में उनके बल्ले से 127 गेंदों पर 39.25 की औसत से सिर्फ 157 रन निकले हैं और प्रति ओवर उनका रनरेट 7.41 का रहा है.
5 पारियों में 4 में नाबाद
जीते हुए 7 मुकाबलों में से 5 में KKR ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज किए हैं और इनमें भी कोलकाता के DK बॉस का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. रन चेज करते हुए खेली 5 पारियों में कार्तिक ने 186 की धांसू औसत से 186 रन ठोके हैं. खास बात ये है कि इन 5 पारियों में से 4 बार वो नॉट आउट रहे हैं. यानी, टारगेट का सफल पीछा करते हुए उन्होंने 35*, 42*, 23, 45* और 41* रन बनाए हैं.
20+ स्कोर बनाते हैं तो हारती है RR
ईडन गार्डन्स पर राजस्थान के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे. IPL में राजस्थान के खिलाफ कार्तिक ने जब भी 20 प्लस रन बनाए हैं उनकी टीम ने 80 फीसदी मैच जीते हैं. और, ईडन गार्डन्स पर खेले मैच में भी वही हुआ. इससे पहले राजस्थान के खिलाफ जयपुर में हुई पहली भिड़ंत में भी उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
2018 में 9 T20 पारी खेली, 7 में नाबाद
सफल रन चेज में इस साल कार्तिक का प्रदर्शन सिर्फ IPL में ही झक्कास नहीं दिख रहा है बल्कि इंटरनेशनल और घरेलू T20 में भी कुछ ऐसा ही आंकड़ा देखने को मिला है. टीम इंडिया के लिए वे इस साल अब तक 3 T20 पारियां खेल चुके हैं और सभी में नाबाद रहे हैं. वहीं, तमिलनाडू के लिए एक पारी में रन चेज करते हुए उन्होंने 32 गेंदों पर 57 रन बनाए थे. कुल मिलाकर देखें तो इस साल अब तक दिनेश कार्तिक रन चेज करते हुए T20 क्रिकेट में 9 पारी खेल चुके हैं, जिनमें वो सिर्फ 2 ही बार आउट हुए हैं यानी कि 7 बार नाबाद रहे हैं.