कूल एवम पूर्वजों के लोक कल्याण हेतु निधि संग्रह कर मन्दिर निर्माण में योगदान पुण्य कर्म : परमेश्वर

देवरिया। लोक परलोक के कल्याण हेतु सर्व समाज के योगदान से किया गया सेवा कार्य सदैव ब्रह्माण्ड में अंकित हो जाता है। 500 वर्षों से प्रतीक्षित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अब सर्व समाज के योगदान से पूर्ण होगा, जिससे इस देश के सभी महान व्यक्ति साक्षी बन सके। उक्त उदगार विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त सह संगठन मंत्री व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के प्रांतीय संयोजक परमेश्वर द्वारा कहा गया। वह देवरिया जिले के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाअभियान के कार्यालय सम्बन्ध लान के उदघाटन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते थे। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि संग्रह अभियान हेतु कार्यालय सम्बन्ध लान में आज विधि विधान से पूजन कर शुभारम्भ किया गया। पूजन विवेक सिंह बंटी द्वारा सपत्नीक किया गया। राष्टीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा के प्रांतीय, क्षेत्रीय व स्थानीय सभी कार्यकर्ता सुबह 09 बजे रुद्रपुर मोड़ स्थित सम्बन्ध लान में एकत्रित हुए। वहां विधि विधान से पूजन कर कार्यालय का उद्घघाटन किया गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री परमेश्वर ने कहा कि प्रभु श्रीराम सृष्टि के नियंता, व नायक के रूप में पूरे ब्रह्मांड में विद्यमान हैं। और उन्हीं के कुटुंब को बनाने का सौभाग्य आज हम सभी प्राणियों को प्रभु ने दिया है। सभी जगह उत्साह का संचार है, पूरे देश में इसकी योजना रचना बन रही है। और इससे भी बड़ा धर्म, कर्म, सौभाग्य की इसमें प्रत्येक प्राणी का, आप सभी का अंश विद्यमान हो। आप सभी के सहयोग और दान पुण्य से मंदिर का निर्माण अपने आप में अलौकिक होगा। इस संदर्भ उन्होंने केवट का प्रसंग भी कार्यकर्ताओं को सुनाया। परमेश्वर ने कहा कि देवरिया जिले के प्रत्येक परिवार संकल्प ले, की वह अपने कुल, पूर्वजों और लोक परलोक में श्रीराम के सामने साक्षी बनकर मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देव, योगदान दें। गांव गांव और नगर में टोलियां बनाई जा चुकी है जो निधि संग्रह का कार्य करेंगे। स्वयं के ग्राम एवं उनका योगदान कैसे होगा इसकी चिंता प्रत्येक व्यक्ति को करनी होगी तभी लक्ष्य प्राप्ति हो पाएगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से निधि संग्रह अभियान समिति के सदस्यों का परिचय भी हुआ। जिसमे तारकेश्वर शाही जिला संयोजक, सह संयोजक क्रमशः डॉ.अशोक, रामेश्वर तिवारी, शैल मिश्रा, हिसाब किताब प्रमुख श्रीराम चौरसिया, मुन्नी लाल, कार्यालय प्रमुख अनिल, शैलेश, सदस्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, संजय राव, प्रेमशीला शुक्ला, विवेक सिंह, बनाए गए। शुभारंभ के अवसर पर विभाग प्रचारक अजय नारायण, वीरेंद्र, अजय, विष्णु गोयल, मकसूदन मिश्रा, विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, डॉ संजीव शुक्ला, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, अंबिकेश पाण्डेय, रामदास मिश्रा, रमेश वर्मा, प्रेम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com