महापौर ने 13 करोड़ की बकायेदारी पर सील किया जेड स्क्वॉयर मॉल
कानपुर। महानगर की महापौर प्रमिला पांडेय फुल एक्शन मूड में नजर आई। नए साल के पहले दिन वो अपने लॉव—लश्कर के साथ बड़ा चौराहा पहुंची और वहां पर बने जेड स्क्वॉयर शापिंग मॉल में 13 करोड़ों की बकायेदारी के चलते सभी गेटों पर ताला लगाकर सील कर दिया। काफी बातचीत के बाद महापौर ने एक करोड़ की धनराशि का चेक मिलने के बाद मॉल की सील खोली गई। शहर में साफ सफाई और विकास कार्यों की जिम्मेदारी नगर निगम के कंधों पर है और यह सारे विकास कार्य टैक्स के जरिये पूरे किए जाते है लेकिन तमाम कई कामर्शियल कॉम्प्लेक्स ऐसे है जो टैक्स अदा नहीं कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही जेड स्कॉयर शापिंग माल के मालिक ने किया। टैक्स जमा करने के बजाय लगातार टैक्स जमा करने का समय मांगते रहे। जिससे शॉपिंग माल का टैक्स 13 करोड़ 57 लाख पहुंच गया।
महापौर प्रमिला पांडेय ने पहले उनको टैक्स जमा करने की सलाह दी, लेकिन जब शापिंग माल का टैक्स जमा नहीं हुआ तब शुक्रवार को वो नगर निगम के अधिकारियों और प्रवर्तन दस्ते के साथ जेड स्क्वॉयर पहुंची और माल के प्रमुख चार दरवाजो में से तीन को ताला लगाकर सील लगा दी। जिससे मॉल में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन—फानन में वहां मौजूद सभी कर्मचारीयों को बाहर निकाला गया। वहीं लगभग तीन घंटे चले ड्रामें के बाद मॉल मालिक ने टैक्स जमा करने की एक करोड़ की चेक महापौर को सौंपी, जिसके बाद महापौर और नगर निगम के अधिकारियों ने सभी गेटों को खुलवाया।