तो प्रेमिका को फंसाने के लिए कातिल ने खुर्शीद को दी थी खौफनाक मौत!

कॉल डिटेल से सामने आया सच, पुलिस ने दबोचा

मुरादाबाद : जिले के सिविल लाइंस निवासी बीमा कंपनी सर्वेयर लाखन हत्याकांड और मझोला में दरोगा की पत्नी पुष्पा की हत्या में आरोपी रहे हिस्ट्रीशीटर चांदबाबू ने अपने दोस्त पिंटू के साथ मिलकर ट्रैक्टर चालक खुर्शीद की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने दावा किया है कि हिस्ट्रीशीटर ने खुर्शीद की हत्या करने के बाद उसके जूते और मफलर अपनी प्रेमिका के घर के पास डाल दिए थे, ताकी इस हत्याकांड में प्रेमिका और उसके परिजन फंस जाएं। पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार आनंद ने गुरुवार दोपहर को पुलिस लाइन में खुर्शीद हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाला ट्रैक्टर खुर्शीद 25 दिसंबर की रात से लापता था। रविवार सुबह मझोला थानाक्षेत्र के सोनकपुर कांशीराम आवास के आगे जंगल में बोरी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान खुर्शीद के रूप में की गई थी। मुरादाबाद के सिविल लाइंस निवासी बीमा कंपनी सर्वेयर लाखन हत्याकांड और मझोला में दरोगा की पत्नी पुष्पा की हत्या में आरोपी रहे हिस्ट्रीशीटर चांदबाबू ने अपने दोस्त पिंटू के साथ मिलकर ट्रैक्टर चालक खुर्शीद की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने दावा किया है कि हिस्ट्रीशीटर ने खुर्शीद की हत्या करने के बाद उसके जूते और मफलर अपनी प्रेमिका के घर के पास डाल दिए थे, ताकी इस हत्याकांड में प्रेमिका और उसके परिजन फंस जाएं।

पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार आनंद ने गुरुवार दोपहर को पुलिस लाइन में खुर्शीद हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाला ट्रैक्टर खुर्शीद 25 दिसंबर की रात से लापता था। रविवार सुबह मझोला थानाक्षेत्र के सोनकपुर कांशीराम आवास के आगे जंगल में बोरी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान खुर्शीद के रूप में की गई थी। पोस्टमार्टम से गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। खुर्शीद की पत्नी नसीमा ने कांशीराम आवास में रहने वाली एक युवती, उसके भाई, बहन और जीजा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो नामजद आरोपियों की भूमिका सामने नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें पता चला जिस वक्त खुर्शीद अपने घर से निकला था, तब उसके मोबाइल पर चक्कर की मिलक निवासी चांद बाबू ने कॉल की थी। जबकि चांदबाबू के मोबाइल नंबर से ही चक्कर की मिलक निवासी पिंटू के नंबर पर भी कॉल की गई थी। पुलिस ने पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com