वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में नव वर्ष-2021 में विकास की गंगा बहेगी। नए साल में शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने के साथ ही सड़क, फ्लाईओवर एवं पुल के रूप में बेहतर बुनियादी सुविधाओं की सौगात मिलेगी। 6049.27 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे होेंगे। इनमें पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सुरक्षा, नगरीय सुविधा, ग्रामीण व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा। सारे कार्य जनवरी से दिसंबर के बीच पूरे होंगे। इस दौरान विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की प्रतिमाह रिपोर्ट जिला प्रशासन के जरिए पीएमओ को भेजी जाएगी। एनएचएआई की 3814.14 करोड़ की लागत से पांच सड़कें बनेंगी।इनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण, रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1, रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 का निर्माण होगा। इनमें से एनएच-56 सुल्तानपुर- वाराणसी सेक्शन जून, 2021 तक, एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन मार्च, 2021 तक, एनएच.-29 वाराणसी गाजीपुर सेक्शन मार्च 2021 तक पूरा कराया जाएगा।
सेतु निगम की ओर से आठ पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिनकी लागत 338.03 करोड़ है। इनमें शिवपुर-फुलवरिया- लहरतारा मार्ग पर प्रस्तावित कॉसिंग (सम्पार) संख्या चार पर निर्माणाधीन चार लेन फ्लाईओवर 54.37 करोड़ से दिसंबर तक पूरा कराया जाएगा। कॉसिंग संख्या 5सी पर निर्माणाधीन चार लेन फ्लाईओवर के निर्माण 52.61 करोड़ से दिसंबर तक पूरा कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिवपुर-फुलवरिया मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु 34.65 करोड़ से मार्च 2021 तक पूरा होगा। कोनियां घाट वरुणा पर सेतु 26.21 करोड़ से मार्च, कॉसिंग संख्या-20 स्पेशल सारनाथ 3 लेन फ्लाईओवर 50.17 करोड़ से फरवरी तक पूरा किया जाना है। कॉसिंग संख्या 21ए/2टी बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर 4 लेन फ्लाईओवर की निर्माण 38.10 करोड़ से जून तक पूरा होगा। बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरुणा पर 2 लेन पुल का निर्माण 19.13 करोड़ से जून तक पूरा होगा।