त्वचा सुंदर और जवां दिखे, इसके लिए महिलाएं कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेता हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह प्रोडक्ट्स अधिकतर केमिकल के बने होते हैं और त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद आसान घरेलु उपाय, जिससे आप अपनी स्किन को सुन्दर और जवां रख सकती हैं। आज हम आपको चावल के पानी से फेस टोनर बनाने की आसान विधि बता रहे हैं।
सामग्री
1/4 कप राइस वाटर
2 छोटे चम्मच एलोवेरा जैल
10 ड्रॉप्स लेवेंडर एसेंशियल ऑयल
1 बड़ा चम्मच जोजोबा ऑयल
1 छोटा चम्मच ग्रीन टी
विधि :-
सबसे पहले एक बाउल लें। इस बाउल में राइस वाटर डालें। चावल का पानी तैयार करने के लिए आपको लगभग आधा घंटा चावल को पानी में भिगो कर रखना होगा। इसके बाद यही पानी आपके टोनर बनाने के काम आएगा। अब आप चावल के पानी में एलोवेरा जैल और लेवेंडर एसेंशियल ऑयल अच्छे से मिलाएं। इसके बाद एक बाउल में पानी लें और उसमें ग्रीन-टी बैग को डिप करके 5 मिनट के लिए रख दें। फिर इसी पानी को टोनर के मिश्रण में मिला दें। सबसे आखिर में टोनर में जोजोबा ऑयल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एक स्प्र बॉटल में भर कर रख लें। इस टोनर का उपयोग आप दिन में 2 बार नियमित रूप से करें। आपकी त्वचा में ग्लो, कसाव और निखार आ जाएगा।