वर्ष 2021 जनवरी महीने में इन 16 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, आपके लिए जानना है जरूरी

विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं के डिजिटल माध्यम पर उपलब्ध होने के बावजूद चेक क्लियरेंस, लोन से जुड़ी तमाम तरीके की सेवाओं और अन्य कई तरह के कार्यों के लिए हमें अक्सर बैंक शाखा जाना पड़ जाता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि जिस दिन आपको अपने बैंकिंग कार्य निपटाने हैं, उस दिन बैंकों की छुट्टी ना हो।

जनवरी, 2021 में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इसमें पांच रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार भी शामिल है। जनवरी महीने में प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आरबीआई ने साल 2015 में इस तरह की घोषणा की थी। आइए जानते हैं कि जनवरी में छुट्टियां कौन-कौनसी तारीख को रहने वाली हैं।

1 जनवरी 2021: नववर्ष के मौके पर मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु व मिजोरम में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com