शिप्रा चन्द्रा के अवधी लोकगीतों ने श्रोताओं को झुमाया-नचाया

यूपी महोत्सव की पांचवी सांस्कृतिक संध्या

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव-2020 की पांचवी सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन डॉ प्रीति वर्मा पाण्डेय मेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश कमिशन और प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह, हेमा खत्री और हीरेन्द्र सिंह ने डॉ प्रीति वर्मा पाण्डेय मेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेष कमिषन को पुष्प गुच्छ, अंग वस़़्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी महोत्सव में आज की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या का आरम्भ पर्णिका श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना पर भावपूर्ण नृत्य से कर दर्शकों को विद्या की देवी सरस्वती जी के चरणों में अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की। भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त ललित मिश्रा ने चैती रूठ गइली हमसे सजनीया, कजरी झीर झीर बरसे सावन रस बुंदिया, भजन राम भजो आराम तजो, दादरा मोरे काले दुपटवा भंवरा को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

इस पेशकश के उपरान्त जूही ने अपनी पुरकषिष आवाज में आज मिथिला नगरिया निहाल और अंगने में कुइयां, ज्योति ने रामजी पूछे जनकपुर के नारी और सीया सजना के घर में, शशिकान्त यादव ने बड़ा निक लागा और धरती पहिने चुनर धानी और अष्वनी षुक्ला ने तेरी आंखों के सिवा, अवीनाश शुक्ला ने का सखि आपन बताइ बलम अंग्रेजी में बोले गीत को सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा। आज के कार्यक्रम का आकर्षण रहा शिप्रा चन्द्रा के अवधी गीत। उन्होंने अपने कार्यक्रम का आरम्भ मोरे रामा अवध घर आये से कर श्रोताओं को भगवान श्रीराम की भक्ति के सागर में आकण्ठ डुबोया। इसी क्रम में शिप्रा चन्द्रा ने अपनी खनकती हुई आवाज में सइयां बड़ा रे बेइमान, झुलनिया झोकेदार हमके, हम गौने न जइबे बलम रसिया और ना मनिह कहना बलम सखी अवधी गीत को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त रेनोवेट डांस गु्रप के कलाकारों वीरू, रोहित, आकांक्षा, अभिषेक,अनुराग, देवा, प्रांशु, आराधना, प्राची, गीतिका, दिव्यांशी, सुजीत और सौरभ ने डिस्को दीवाने गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्ण शुक्ला और अरविन्द सक्सेना ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com